फिल्म 'छत्रपति' का एक्शन से भरपूर धमाकेदार ट्रेलर हुआ रिलीज, जानिए कब सिनेमाघरों देगी दस्तक

तेलुगु एक्टर बेलमकोंडा साई सिनिवास की आने वाली फिल्म छत्रपति का एक्शन से भरपूर धमाकेदार ट्रेलर रिलीज हो गया है।

बेल्लमकोंडा साई श्रीनिवास इस फिल्म से अपना बॉलीवुड डेब्यू करने जा रहे हैं।

यह फिल्म सुपरस्टार प्रभास की इसी नाम से ब्लॉकबस्टर फिल्म का रीमेक है, जिसे एसएस राजामौली ने डायरेक्ट किया था।

प्रभास की ब्लॉकबस्टर तेलुगु फिल्म छत्रपति को इसी नाम के साथ एक्टर बेल्लमकोंडा साईं श्रीनिवास हिंदी दर्शकों के लिए लेकर आ रहे हैं।

छत्रपति का आधिकारिक ट्रेलर लॉन्च किया गया और यूट्यूब पर इसे रिलीज किया गया है। ट्रेलर में बेलमकोंडा श्रीनिवास जबरदस्त एक्शन देखने को मिल रहा है।

यह फिल्म 12 मई 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। फिल्म में बेलमकोंडा श्रीनिवास के अलावा नुसरत भरुचा और शरद केलकर भी हैं।

हिंदी में छत्रपति का निर्देशन वीवी विनायक कर रहे हैं। विनायक ने साउथ की कई हिट फिल्मों का निर्देशन किया है।