कुतुब मीनार किसकी याद में बनाया गया - kutub minar को कुतुबुद्दीन ऐबक की याद में पूरा किया गया था।
– कुतुब मीनार की ऊंचाई 72.5 मीटर (238 फीट) है।
– कुतुब मीनार के अंदर गोल आकर की बनी हुई 379 सीढियाँ है।
– कुतुब मीनार कुल पांच मंजिल की मीनार है।
– कुतुब मीनार ईंट की बनी हुई विश्व के सबसे सबसे ऊँची मीनार है।
– कुतुब मीनार काम्प्लेक्स में स्थित लौह स्तम्भ 24 फीट ऊँचा और छह टन भारी है इसमें जंग नहीं लगती है।
– कुतुब मीनार को नमाज अदा करने की पुकार लगाने के उद्देश्य से बनाई गई थी।
– इसका कुल व्यास आधार पर 14.3 मीटर (47 फ़ीट) है और शीर्ष पर इसका इसका व्यास घटकर 2.7 मीटर(9 फ़ीट) हो जाता है।
– कुतुब मीनार के निर्माण से पहले यहाँ पर 27 हिन्दू और जैन मंदिर हुआ करते थे जिसे कुतुबुदीन ऐबक ने नष्ट करवा दिया था।
– कुतुब मीनार थोड़ा सा झुकी हुई है।
– कुतुब मीनार का निर्माण लाल बलुआ पत्थर और मार्बल से हुई है।
– वर्ष 1505 ईस्वी में भूकंप के कारण कुतुब मीनार डैमेज हो गई थी फिर इसे सिकंदर लोदी मरम्मत करवाया गया था।
– कुतुब मीनार का निर्माण पूरा होने में कुल 205 साल का समय लगा।