अधिगम के सिद्धान्त से आप क्या समझते हैं? परिभाषा दीजिए। What do you understand by learning theories ? Give defifnitions?
प्रश्न – अधिगम के सिद्धान्त से आप क्या समझते हैं? परिभाषा दीजिए। What do you understand by learning theories ? Give defifnitions?
उत्तर- किसी मनोवैज्ञानिक अथवा मनोवैज्ञानिक सम्प्रदाय के द्वारा अधिगम की अवधारणा का स्पष्टीकरण ही अधिगम सिद्धान्त है। इसके अन्तर्गत् अधिगम सम्बन्धी समस्याओं का व्यापक समाधान प्रस्तुत किया गया है। अधिगम सिद्धान्तों में एकरूपता आवश्यक नहीं है। अलग-अलग सिद्धान्तों में अधिगम के अलग-अलग उपागम (approach) हो सकते हैं । Hilgard ने अपनी पुस्तक ‘Theories of Learning ‘ में दस से भी अधिक सीखने के सिद्धान्तों का वर्णन किया है। इनके सम्बन्ध में यह निर्धारित करना कठिन है कि कौन-सा सिद्धान्त उचित है और कौन-सा अनुचित । इस सम्बन्ध में फ्रैण्डसेन (Frandsen) का कथन सराहनीय है कि “सिद्धान्त न तो ठीक होते हैं और न गलत । वे केवल कुछ विशेष कार्यों के लिए कम या अधिक लाभप्रद होते हैं ।
प्रो. चौहान के अनुसार, “अधिगम के सिद्धान्त अधिगम प्रक्रिया में सम्मिलित व्यवहार के यांत्रिकों की व्याख्या करने का प्रयास करते हैं। According to S.S. Chauhan, “Theories of learning attempt to explain the mechanisms of behaviour involed in learning process.”