Art

ब्रह्माण्ड (Universe)

ब्रह्माण्ड (Universe)

ब्रह्माण्ड (Universe)

ब्रह्माण्ड (Universe) 

◆ ब्रह्माण्ड (Universe) के तहत उन सभी आकाशीय पिण्डों. उल्काओं तथा समस्त सौर-परिवार, जिसमें सूर्य एवं चन्द्र आदि भी शामिल हैं. का अध्ययन किया जाता है। दूसरे शब्दों में, ब्रह्माण्ड उस अनंत आकाश को कहते हैं जिसमें अनंत तारे, ग्रह, चन्द्रमा एवं अन्य आकाशीय पिण्ड शामिल हैं।
◆ आधुनिक विचारधारा के अनुसार ब्रह्माण्ड के दो भाग हैं- (1) वायुमण्डल और (2) अंतरिक्ष।
1. भूगोल का जनक हिकेटियस
2. वर्तमान भूगोल का जनक अलेक्जेण्डर वॉन हम्बोल्ट
3. व्यवस्थित भूगोल का जनक इरैटॉस्थनीज
4. ज्योग्रैफिका शब्द का प्रथम प्रस्तावक इरैटॉस्थनीज
5. भौतिक भूगोल का जनक पोलीडोनियम
6. सांस्कृतिक भूगोल का जनक कार्ल-ओ-सावर
7. गणितीय भूगोल के संस्थापक थेल्स व एनेक्सीमीण्डर
8. विश्व ग्लोब का निर्माता मार्टिन बैहम
9. विश्व मानचित्र के निर्माणकर्त्ता अनेग्जी मेण्डर
10. भौगोलिक विश्वकोश का रचनाकार स्ट्राबो
ब्रह्माण्ड की उत्पत्ति से संबद्ध सिद्धान्त
1. बिग-बैंग सिद्धान्त (Big-Bang Theory) – जार्ज लैमेन्टर द्वारा प्रतिपादित।
2. साम्यावस्था सिद्धान्त (Steady State Theory) – थाम्स गोल्ड एवं हार्मन बॉण्डी द्वारा प्रतिपादित ।
3. दोलन सिद्धान्त ( Pulsating Theory ) – डॉ. ऐलन संडेज द्वारा प्रतिपादित ।
◆ ब्रह्माण्ड की उत्पत्ति से संबद्ध महाविस्फाट अर्थात् बिग-बैंग सिद्धान्त (Big-Bang Therory) सर्वाधिक मान्य सिद्धान्त है। इसका प्रतिपादन बेल्जियम के खगोलज्ञ एवं पादरी जार्ज लैमेन्टर ने 1960-1970 ई. में किया था।
◆ तारों का ऐसा समूह जो धुँधला-सा दिखायी पड़ता है तथा जो तारा निर्माण प्रक्रिया की शुरुआत का गैस पुंज है, मंदाकिनी (Galaxy) कहलाता है।
◆ ब्रह्माण्ड में असंख्य मंदाकिनियाँ हैं। वह मंदाकिनी जिसमें हमारा सूर्य, पृथ्वी ग्रह एवं उपग्रह आदि हैं, आकाशगंगा (Milkyway) कहलाती है। आकाशगंगा की आकृति सर्पिल (Spiral) है। इसमें लगभग दो खरब तारे हैं।
◆ एडविन पी. हब्बल (अमेरिका) ने सर्वप्रथम 1925 ई. में बताया कि आकाशगंगा के अलावा ब्रह्माण्ड में अन्य मंदाकिनियाँ भी हैं।
◆ आकाशगंगा की निकटतम मंदाकिनी देवयानी (Andromeda) मंदाकिनी है। यह 2.2X108 प्रकाशवर्ष दूर है।
◆ आकाशगंगा का सबसे चमकीला तारा (सौरमण्डल के बाहर) साइरस (Dogstar) है । इसे व्याध या लुब्धक भी कहा जाता है।
◆ प्रॉक्सिमा सेंचुरी (Proxima Century ) हमारे सौरमंडल का सबसे नजदीकी तारा है।
◆ ब्रह्माण्ड का व्यास 108 प्रकाशवर्ष है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *