शिक्षण के प्रमुख कार्यों का उल्लेख कीजिए । Describe the functions and importance of teaching.
प्रश्न – शिक्षण के प्रमुख कार्यों का उल्लेख कीजिए । Describe the functions and importance of teaching.
या
शिक्षण की आवश्यकता एवं महत्त्व को स्पष्ट कीजिए। Define the need and importance of teaching.
उत्तर- शिक्षण के कार्य (Functions of Teaching )
- अधिगम (सीखने) की परिस्थितियों का निर्माण करना ।
- सीखने के लिए विद्यार्थी को प्रेरित करना ।
- बच्चों के शारीरिक एवं मानसिक विकास में सहायक परिस्थितियों का प्रबंध करना ।
- बच्चों के सीखने में सहायक पहलू एवं खेल इच्छाओं को उपयोगी बनाना।
- बच्चों को सामान्य से सृजनात्मक प्राणी के रूप विकसित करना ।
- बच्चों को महान विचारों, अनुभवों एवं कार्यों से प्रेरित करना ।
- सूचनाएँ प्रदान करना एवं उनकी व्याख्या करना ।
- अधिगम सम्बन्धी समस्याओं का निदान करना ।
- पाठ्यक्रम सामग्री तैयार करना ।
- मूल्यांकन करना ।
शिक्षण की आवश्यकता एवं महत्त्व
- शिक्षण एक कौशल युक्त प्रक्रिया है। शिक्षण का तात्पर्य ज्ञान प्रदान करना है।
- छात्रों के व्यवहारों एवं मनोवृत्तियों में शिक्षण द्वारा परिवर्तन लाया जाता है।
- वर्तमान तथा भावी जीवन की सफलता के लिए शिक्षण . एक महत्त्वपूर्ण साधन के रूप में है।
- अनुदेशन प्रारूप तैयार करने के लिए शिक्षण वैज्ञानिक आधार प्रदान करता है ।
- छात्रों को ज्ञान प्रदान करने हेतु शिक्षण आवश्यक है।
- शिक्षण छात्रों को सूचनाएँ प्रदान करता है।
- छात्रों में विभिन्न योग्यताओं एवं क्षमताओं को विकसित करने के लिए शिक्षण आवश्यक है।
- शिक्षण छात्रों को जीवन के अनुभवों से अवगत कराता है।