1st Year

शिक्षण के प्रमुख कार्यों का उल्लेख कीजिए । Describe the functions and importance of teaching.

प्रश्न  – शिक्षण के प्रमुख कार्यों का उल्लेख कीजिए । Describe the functions and importance of teaching.
या
शिक्षण की आवश्यकता एवं महत्त्व को स्पष्ट कीजिए। Define the need and importance of teaching.
उत्तर- शिक्षण के कार्य (Functions of Teaching )
  1. अधिगम (सीखने) की परिस्थितियों का निर्माण करना ।
  2. सीखने के लिए विद्यार्थी को प्रेरित करना ।
  3. बच्चों के शारीरिक एवं मानसिक विकास में सहायक परिस्थितियों का प्रबंध करना ।
  4. बच्चों के सीखने में सहायक पहलू एवं खेल इच्छाओं को उपयोगी बनाना।
  5. बच्चों को सामान्य से सृजनात्मक प्राणी के रूप विकसित करना ।
  6. बच्चों को महान विचारों, अनुभवों एवं कार्यों से प्रेरित करना ।
  7. सूचनाएँ प्रदान करना एवं उनकी व्याख्या करना ।
  8. अधिगम सम्बन्धी समस्याओं का निदान करना ।
  9. पाठ्यक्रम सामग्री तैयार करना ।
  10. मूल्यांकन करना ।
शिक्षण की आवश्यकता एवं महत्त्व
  1. शिक्षण एक कौशल युक्त प्रक्रिया है। शिक्षण का तात्पर्य ज्ञान प्रदान करना है।
  2. छात्रों के व्यवहारों एवं मनोवृत्तियों में शिक्षण द्वारा परिवर्तन लाया जाता है।
  3. वर्तमान तथा भावी जीवन की सफलता के लिए शिक्षण . एक महत्त्वपूर्ण साधन के रूप में है।
  4. अनुदेशन प्रारूप तैयार करने के लिए शिक्षण वैज्ञानिक  आधार प्रदान करता है ।
  5. छात्रों को ज्ञान प्रदान करने हेतु शिक्षण आवश्यक है।
  6. शिक्षण छात्रों को सूचनाएँ प्रदान करता है।
  7. छात्रों में विभिन्न योग्यताओं एवं क्षमताओं को विकसित करने के लिए शिक्षण आवश्यक है।
  8. शिक्षण छात्रों को जीवन के अनुभवों से अवगत कराता है।

The Complete Educational Website

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *