B.ED NOTES IN HINDI | B.ED SYLLABUS IN HINDI
B.ED NOTES IN HINDI | B.ED SYLLABUS IN HINDI
Q. नागरिकशास्त्र शिक्षण तथा कम्प्यूटर पर एक टिप्पणी लिखें।
(Write a note on Civics Teaching and Computer.)
Ans. कम्प्यूटर शब्द की उत्पत्ति अंग्रेजी के शब्द ‘कम्प्यूट’ (Coompute) से मानी जाती है जिसका अर्थ है-‘गणना करना’ । प्रारम्भ में इसका मुख्य कार्य मात्र गणना करना ही था परन्तु तकनीकी विकास के साथ-साथ इसके कार्यों में वृद्धि होती चली गई । कम्प्यूटर एक स्वचालित तथा असीम प्रयोजनों वाली ऐसी इलेक्ट्रॉनिक युक्ति है जो एक बार चालू किये जाने के बाद स्वत:
ही चलती रहती है और इससे अनेक कार्य एक साथ किये जा सकते हैं। पारिभाषिक शब्दों में, ‘कम्प्यूटर एक ऐसी इलेक्ट्रॉनिक युक्ति है, जो प्राप्त सूचनाओं को दिये गये निर्देशों के अनुरूप विश्लेषित कर, अत्यन्त सूक्ष्म समय में सत्य और विश्वसनीय परिणाम प्रस्तुत करती है।”
शिक्षा में कम्प्यूटर का उपयोग
(Use of Computer in Education)
आधुनिक युग में शिक्षा के क्षेत्र में कम्प्यूटर्स का उपयोग वृहद स्तर पर हो रहा है। आज कम्प्यूटर से शिक्षा का अर्थ अत्यन्त प्रभावी बन गया है। प्रारम्भिक शिक्षा से लेकर उच्च शिक्षा में कम्प्यूटर का उपयोग किया जा रहा है। शिक्षा के क्षेत्र में कम्प्यूटर का उपयोग निम्नांकित चार क्षेत्रों में अधिक हो रहा है-
1. शिक्षण तथा अनुदेशन प्रक्रिया में छात्रों के निदान के आधार पर उपचारात्मक शिक्षण करने के लिये।
2. शिक्षा के शोध कार्यों में अनुसंधानकर्ताओं द्वारा प्रदत्तों का विश्लेषण करने के लिये ।
3. शैक्षिक निर्देशन तथा परामर्श हेतु ।
4. परीक्षा प्रणाली में छात्रों का परीक्षाफल तैयार करने, अंक तालिका तैयार करने तथा प्रमाण-पत्र तैयार करने हेतु ।
कम्प्यूटर के उपयोग की आधुनिक तकनीक, कम्प्यूटर के सूचना-प्रणाली में उपयोग, अर्थात् इण्टरनेट का उपयोग भी शिक्षा के क्षेत्र में किया जा रहा है। आज गणित, भौतिकी, रसायन शास्त्र यहाँ तक कि जीव विज्ञान के वैज्ञानिक शोधों में इसका प्रयोग प्रमुखता से किया जा रहा है। पहले रोबोट यांत्रिक होते थे, अब उनमें कम्प्यूटर का उपयोग किया जाने लगा है। कृत्रिम बुद्धि का सबसे अधिक उपयोग रोबोटों में ही हुआ है। इससे रोबोटों की कार्यक्षमता और सोचने की शक्ति बहुत बढ़ गई है । टेलीविजन का Live Telecast एंव विभिन्न दूरदर्शन चैनलों के कार्यक्रमों के प्रसारण में कम्प्यूटर का प्रयोग होता है । इण्टरनेट, ई-मेल, फैक्स (Fax) आदि दूरसंचार के माध्यम भी कम्प्यूटर द्वारा ही संभव हो सकते हैं।
कम्प्यूटर तथा नागरिकशास्त्र
(Computer and Civics)
आज कम्प्यूटर मानव-जीवन को अनगिनत तरीकों से प्रभावित कर रहा है। इसके प्रयोग ने समाज को पूर्ण रूप से बदलने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है। इस बदलते तौर में सामाजिक एवं नागरिकशास्त्र का क्षेत्र भी इससे अछूता नहीं रहा है। इसका सबसे अधिक उपयोग नागरिकशास्त्र में अनुसंधान के क्षेत्र में हो रहा है। अब नागरिकशास्त्र के शिक्षण में भी इसका खुलकर प्रयोग होने लगा है। नागरिकशास्त्र के संसार में कम्प्यूटर का ज्ञान आवश्यक है।
नागरिकशास्त्र के छात्रों के लिये इसका अध्ययन अनिवार्य सा हो गया है । इस कारण नागरिकशास्त्र तथा कम्प्यूटर एक-दूसरे के पूरक हैं और इनमें एक अन्त:सह-सम्बन्ध है। जिन विद्यालयों में नागरिकशास्त्र के अध्ययन हेतु प्रयोगशालाएँ या विशेष कक्ष हैं, वहाँ पर कम्प्यूटर का उपयोग किया जाने लगा है। सभी उपकरण कम्प्यूटर नियंत्रित है। इसलिए शोध एवं प्रयोगशालाओं में कम्प्यूटर का उपयोग सामान्य रूप से किया जाने लगा है। इसके कुछ उपयोग निम्न हो सकते हैं-
1. नागरिकशास्त्र के क्षेत्र में शोध कार्य हेतु ।
2. नागरिकशास्त्र के अध्ययन के विभिन्न स्तरों पर कम्प्यूटर की ज्ञान जरूरी है।
3. सामाजिक तथा राजनैतिक प्रयोगशालाओं में रिकॉर्ड हेतु इसकी हेतु इसकी मदद ली जा सकती है।
4. प्रयोगशालाओं में माप-तौल एवं जाँच के साथ ही नागरिकशास्त्र के विभिन्न स्तरों पर गणना करने में भी इसका प्रयोग होता है।
5. सामाजिक कार्यों तथा उनसे सम्बन्धित प्रयोगों की सूची बनाने में कम्प्यूटर का महान योगदान है।
भारत में नागरिकशास्त्र के क्षेत्र में कम्प्यूटर की पहचान अभी प्रारम्भिक अवस्था कम्प्यूटर की आवश्यकता को देखते हुए हम कह सकते हैं कि छात्र, शिक्षक एवं अभिभावक कम्प्यूटर की शिक्षा के प्रति सचेत हैं । इस जागरूकता ने प्रत्येक क्षेत्र में कम्प्यूटर को अनिवार्य बना दिया है। अत: नागरिकशास्त्र में भी कम्प्यूटर आधारित शिक्षा को अपनाकर भविष्य को उज्जवल
बनाया जा सकता है।