Difference between Mass and Weight in Hindi
द्रव्यमान को अंग्रेजी में Mass कहा जाता है और भार को Weight.
द्रव्यमान और भार में क्या अंतर है ? (What is the difference between Mass and Weight in hindi )
द्रव्यमान ( Mass ) मतलब किसी भी वस्तु में उसमें पदार्थ (Matter) की मात्रा का माप है।
भार (Weight ) मतलब किसी भी वस्तु पर गुरुत्वाकर्षण (Gravity) द्वारा लगाया गया बल (Force)।
द्रव्यमान (mass) का क्या मतलब है? (what is mean by mass in hindi)
द्रव्यमान ( Mass ) मतलब किसी भी वस्तु में उसमें पदार्थ (Matter) की मात्रा का माप है।
भार (Weight) का क्या मतलब है? (what is mean by weight in hindi)
भार (Weight ) मतलब किसी भी वस्तु पर गुरुत्वाकर्षण (Gravity) द्वारा लगाया गया बल (Force)।
द्रव्यमान का अर्थ और परिभाषा क्या है ?
किसी वस्तु का द्रव्यमान, उस वस्तु में उपस्थित द्रव्य का मापक है. किसी भी द्रव्यमान वाली वस्तु में जड़ता का गुण होता है. अगर हम किसी पत्थर को हाथ में लेकर हिलाते हैं या गति प्रदान करते हैं तो हमें उसे एक झटका देना होगा, यही बात उसे रोकते हुए भी होगी. अगर वह पत्थर विराम की स्थिति में है तो वह वैसे ही रहना चाहेगा और अगर गतिशील है तो वह गतिशील अवस्था में ही रहना चाहेगा. किसी वस्तु का यह आराम का गुण ही उसकी ‘जड़ता’ कहलाता है. द्रव्यमान इसी बात का मापक है कि किसी वस्तु में कितनी जड़ता है.
यदि आप इसे इंग्लिश में डिफाइन करना चाहे तो, आप बोल सकते हैं:-
Mass is the amount of matter that a body contains.
Note : हर बॉडी का मास फिक्स्ड रहता है, इसलिए हम मैटर को फिक्स अमाउंट भी बोलते हैं|
भार परिभाषा क्या है ?
जिस बल से पृथ्वी किसी वस्तु को अपनी ओर आकर्षित करती है। उसे उस वस्तु का भार कहते हैं। इस का मान पृथ्वी के विभिन्न स्थानों पर भिन्न-भिन्न होता है।
भार का सूत्र
भार का सूत्र – W = mg जहां w = भार, m = द्रव्यमान, g = गुरुत्वीय त्वरण
भार का मात्रक
भार का मात्रक न्यूटन होता है।
भार का प्रतीक
भार का प्रतीक यानी इसे W से प्रदर्शित किया जाता है।