General knowledge in hindi | भारत का संवैधानिक विकास
General knowledge in hindi | भारत का संवैधानिक विकास
● भारतीय संविधान के ऐतिहासिक विकास का काल कब से प्रारम्भ माना
जाता है?
―1600 ई.से
● रेगुलेटिंग ऐक्ट कब पारित किया गया ?
―1773 ई. में
● सर्वप्रथम उच्चतम न्यायालय की स्थापना का प्रावधान किस अधिनियम
के द्वारा किया गया?
―रेग्युलेटिंग एक्ट 1773 द्वारा
● किस अधिनियम द्वारा भारत के गवर्नर जनरल को अध्यादेश जारी करने
की शक्ति प्रदान की गयी?
―भारतीय परिषद् अधिनियम, 1861
● भारत के गवर्नर जनरल को किस ऐक्ट के द्वारा अपनी समिति के निर्णय
को अस्वीकार करने का अधिकार मिला?
―1786 का एमेण्डमेंट ऐक्ट
● भारत के लिए ‘सेक्रेटरी ऑफ स्टेट’ की नियुक्ति किस अधिनियम के
अन्तर्गत की गयी?
―भारत सरकार अधिनियम, 1858
● किस अधिनियम के अधीन अप्रत्यक्ष निर्वाचन के सिद्धांत को मान्यता दी
गयी?
―भारतीय परिषद् अधिनियम, 1892
● द्वैध-शासन की प्रांतों में पद्धति का प्रारंभ कब किया गया ?
―1919 ई. में
● विधायी कार्यों को प्रशासनिक कार्यों से पृथक् करने की व्यवस्था किस
चार्टर ऐक्ट के द्वारा की गयी?
―चार्टर ऐक्ट, 1853
● भारत में ईस्ट इंडिया कम्पनी के शासन को किस अधिनियम के द्वारा
समाप्त किया गया?
―भारत सरकार अधिनियम, 1858
● ‘मिंटो-मार्ले सुधार’ किस अधिनियम को कहा जाता है ?
―भारतीय परिषद् अधिनियम, 1909
● ‘मिंटो-मार्ले सुधार बिल’ किस वर्ष में पारित किया गया ?
―1909 ई. में
● महारानी विक्टोरिया को भारत की सामाग्री कब नियुक्त किया गया ?
―1858 ई. को
● मिन्टो-मार्ले सुधार का उद्देश्य क्या था?
―पृथक निर्वाचन प्रणाली
● मुसलमानों के लिए अतिरिक्त निर्वाचक मण्डल प्रारम्भ में किसके द्वारा
लाया गया था?
―मिन्टो-मार्ले सुधार, 1909
● मॉन्टेग्यू-चेम्स फोर्ड सुधार में प्रावधानों का क्या सार था ?
―प्रांतों में दोहरा शासन
● भारत में संघीय व्यवस्था के लिए किस अधिनियम में पहली बार उल्लेख
किया गया ?
―भारत सरकार अधिनियम, 1935
● किस अधिनियम के तहत प्रत्यक्ष निर्वाचन सिद्धांत को मान्यता दी गयी?
―भारत सरकार अधिनियम, 1919
● सर्वप्रथम संविधान सभा के गठन का आश्वासन किस प्रस्ताव द्वारा दिया
गया था ?
―क्रिप्स योजना
● भारत सरकार द्वारा ‘अगस्त प्रस्ताव’ कब पारित किया गया ?
―8 अगस्त, 1940 ई. में
● राजगोपालाचारी फार्मूला कब प्रस्तुत किया गया ?
―10 जुलाई, 1944 को
● अधिशासी परिषद के गठन का प्रस्ताव किस योजना के अंतर्गत दिया गया?
―बेवेल योजना के
● “कैबिनेट मिशन’ की तीन सदस्य कौन-कौन थे?
―पैथिक लारेंस,
स्टेफोर्ड क्रिप्स, ए. वी. एलेक्जेंडार
● 1909 के इण्डियन कौंसिल ऐक्ट में किस बात की व्यवस्था की गयी
थी?
―साम्प्रदायिक प्रतिनिधित्व की
● वी. आर. अम्बेदकर और महात्मा गाँधी के मध्य 1932 में हस्ताक्षरित पूना
समझौता में प्रावधान था?
―हरिजनों के लिए आरक्षण एवं संयुक्त निर्वाचन क्षेत्र
● भारतीयों को वर्ष 1947 में सार्वभौम सत्ता सौंपने की योजना किस नाम
से जानी गयी?
―माउण्टबेटन योजना
● भारत की आजादी के समय इंग्लैंड में किस पार्टी की सरकार थी?
―लेबर पार्टी