General knowledge in hindi | आपात काल व्यवस्था
General knowledge in hindi | आपात काल व्यवस्था
● संविधान के किस अनुच्छेद के अन्तर्गत राष्ट्रीय आपातकाल की उद्घोषणा
राष्ट्रपति करता है?
―अनुच्छेद 352
● भारत के संविधान के अन्तर्गत कितने प्रकार की आपातकालीन व्यवस्था
पर विचार किया जा सकता है?
―तीन प्रकार की
● भारत का राष्ट्रपति कौन-कौन-सी आपातकाल की उद्घोषणा कर सकता
है ?
―राष्ट्रीय आपातकाल, राज्यीय संवैधानिक आपातकाल एवं
वित्तीय आपातकाल
● भारत में अबतक कितनी बार राष्ट्रीय आपातकाल की उद्घोषणा राष्ट्रपति
द्वारा की जा चुकी है ?
―तीन बार
● राष्ट्रपति राष्ट्रीय आपातकाल की उद्घोषणा किन-किन परिस्थितियों में
कर सकता है?
―युद्ध, बाह्य आक्रमण एवं सशस्त्र विद्रोह
● बाह्य आक्रमण के आधार पर अब तक कितनी बार राष्ट्रीय आपातकाल
की उद्घोषणा राष्ट्रपति द्वारा की गयी है ?
―दो बार
● देश में पहली बार राष्ट्रीय आपातकाल की उद्घोषणा कब की गई थी?
―26 अक्टूबर, 1962 में
● देश में दूसरी बार राष्ट्रीय आपातकाल की उद्घोषणा कब की गई ?
―3 दिसम्बर, 1971 को
● देश में तीसरी बार राष्ट्रीय आपातकाल की उद्घोषणा कब की गई ?
―25 जून, 1975 को
● प्रथम राष्ट्रीय आपातकाल की उद्घोषणा के समय देश के राष्ट्रपति कौन
थे?
―डॉ. एस. राधाकृष्णन
● द्वितीय राष्ट्रीय आपातकाल की उद्घोषणा के समय देश के राष्ट्रपति थे ?
―वी. वी. गिरि
● तृतीय राष्ट्रीय आपातकाल की उद्घोषणा के समय देश के राष्ट्रपति कौन
थे?
―फखरूद्दीन अली अहमद
● तीसरी बार राष्ट्रीय आपातकाल की उद्घोषणा राष्ट्रपति ने किस आधार
पर की?
―आंतरिक अशान्ति
● राष्ट्रीय आपातकाल की उद्घोषणा को संसद के समक्ष उसकी स्वीकृति
हेतु रखा जाना आवश्यक है?
―एक माह के अन्दर
● राष्ट्रीय आपातकाल में संविधान की संघीय प्रकृति का क्या होता है?
―ज्यादा शक्तिशाली
● संविधान के किस अनुच्छेद के अन्तर्गत राज्यों में संवैधानिक तंत्र के
विफल होने पर राष्ट्रपति शासन लागू किया जाता है ?
―अनुच्छेद 356
● किसी राज्य में राष्ट्रपति शासन की उद्घोषणा किस व्यक्ति के प्रतिवेदन
मिलने पर राष्ट्रपति करता है?
―राज्य के राज्यपाल
● राज्य में राष्ट्रपति शासन से तात्पर्य राज्य में किसके शासन से है?
―राज्यपाल के
● राष्ट्रपति द्वारा राज्यों में राष्ट्रपति शासन उद्घोषणा के कितने दिनों के
भीतर संसद की स्वीकृति आवश्यक है?
―दो माह
● किसी राज्य में राष्ट्रपति शासन की प्रारम्भिक अवधि कितनी होती है?
―छः माह
● किसी राज्य में राष्ट्रपति शासन के लागू हो जाने पर किस कृत्यों के
अलावा राज्य प्रशासन के सभी कृत्य संघीय नियंत्रण में आ जाते हैं?
―न्यायिक
● किसी राज्य में राष्ट्रपति शासन किसी परिस्थिति में अधिकतम कितनी
अवधि तक लागू की जा सकती है?
―तीन वर्ष
● 42वें संविधान संशोधन अधिनियम 1976 द्वारा राष्ट्रपति शासन की छः
माह की अवधि को बढ़ाकर कितना कर दिया गया था?
―बारह माह
● भारत के किस राज्य में प्रथम बार राष्ट्रपति शासन लागू किया गया ?
―पंजाब में
● प्रथम बार राष्ट्रपति शासन कब लागू किया गया ?
―20 जून, 1951 को
● भारत के किस राज्य में अब तक सर्वाधिक लम्बी अवधि तक राष्ट्रपति
शासन लागू रहा?
―पंजाब में
● किस प्रधानमंत्री के शासन काल में सर्वाधिक बार राष्ट्रपति शासन की
घोषणा की गई?
―इन्दिरा गाँधी के
● संविधान के किस अनुच्छेद के आधार पर राष्ट्रपति देश में वित्तीय आपात
की घोषणा करता है?
―अनुच्छेद 360
● अब तक भारत में कितनी बार वित्तीय आपात की उद्घोषणा राष्ट्रपति
द्वारा की गई है?
―एक भी बार नहीं
● वित्तीय आपात स्थिति के दौरान राज्य विधानमंडलों द्वारा पारित सभी वित्त
विधेयकों को किसके विचारार्थ आरक्षित रखा जाता है?
―राष्ट्रपति के
● वित्तीय आपात के दौरान राष्ट्रपति राज्य के किस प्रकार के विधेयकों की
स्वीकृति के लिए प्रस्तुत किये जाने के लिए बाध्य कर सकता है ?
―वित्तीय विधेयक