General knowledge in hindi | भारत के मंदिर, मस्जिद एवं गुरूद्वारे
General knowledge in hindi | भारत के मंदिर, मस्जिद एवं गुरूद्वारे
● कोणार्क का सूर्य मंदिर किस राज्य में स्थित है ?
―उड़ीसा में
● कोणार्क मंदिर का निर्माण किस वंश के शासकों द्वारा कराया गया था ?
―पूर्वी गंगा वंश
● ब्लैक पैगेडा के नाम से कौन-सा मंदिर प्रसिद्ध है?
―कोणार्क का सूर्य मंदिर
● कोणार्क का ब्लैक पैगेडा किस देवता को समर्पित है ?
―सूर्य
● खजुराहो के मंदिर किस राज्य में स्थित है ?
―मध्य प्रदेश में
● खजुराहो के मंदिर का सम्बन्ध किस धर्म से है ?
―हिन्दू धर्म तथा जैन धर्म से
● खजुराहो स्थित मंदिर के निर्माण का श्रेय किसको जाता है ?
―चन्देलों को
● खजुराहो का कन्दारिया महादेव मंदिर का निर्माण किसने करवाया ?
―चन्देल ने
● एलोरा स्थित गुफाएँ एवं शैलकृत मंदिर किससे सम्बन्धित है ?
―बौद्धों, जैनों एवं हिन्दुओं से
● एलोरा स्थित कैलाश मंदिर का श्रेय किसे है?
―राष्ट्रकूटों को
● एलोरा के पहाड़ी मंदिर किसने बनवाए ?
―राष्ट्रकूटों ने
● ज्योतिष्पीठ कहाँ अवस्थित है?
―बद्रीनाथ में
● शृंगेरी पीठ कहाँ अवस्थित है?
―मैसूर में
● गोवर्द्धन पीठ कहाँ अवस्थित है?
―पुरी में
● शारदा पीठ कहाँ अवस्थित है ?
―द्वारिका में
● उत्तरी धाम कहलाता है?
―बद्रीनाथ
● पूर्वी धाम कहलाता है ?
―पुरी
● बद्रीनाथ धाम कहाँ अवस्थित है?
―उत्तराखंड में
● बद्रीनाथ धाम किस देवता को समर्पित है?
―विष्णु के
● बैद्यनाथ धाम किस राज्य में स्थित है?
―झारखण्ड में
● देवघर स्थित प्रसिद्ध शिव मंदिर का निर्माण किस शासक द्वारा करवाया
गया था?
―राजा पूरनमल द्वारा
● अढ़ाई दिन का झोपड़ा कहाँ स्थित है ?
―अजमेर में
● अढ़ाई दिन का झोपड़ा का निर्माण किसने कराया ?
―कुतुबुद्दीन ऐबक
● सप्तरथ मंदिर कहाँ अवस्थित है ?
―महाबलीपुरम्
● स्वामीनारायण मंदिर (अक्षरधाम) कहाँ स्थित है?
―गांँधीनगर
● तिरूपति मंदिर किस राज्य में स्थित है?
―आन्ध्र प्रदेश में
● दिलवाड़ा मंदिर कहाँ स्थित है?
―माउण्ट आबु
● होयसलेश्वर का प्रसिद्ध मंदिर कहाँ स्थित है?
―हेलविड
● कौन-सा मंदिर चूहों के मंदिर के नाम से विख्यात है ?
―करणीमाता का मंदिर
● किस नगर में ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती की दरगाह है?
―अजमेर
● शेख सलीम चिश्ती की दरगाह कहाँ पर है?
―फतेहपुर सिकरी
● भारत का सबसे बड़ा हिन्दू मंदिर ‘श्रीरंगा मंदिर’ कहाँ स्थित है?
―खजुराहो
● मार्तण्ड सूर्य मंदिर किस प्रदेश में स्थित है ?
―जम्मू कश्मीर
● दिलवाड़ा का जैन मंदिर किस राज्य में स्थित है ?
―राजस्थान में
● ‘कामख्या’ तीर्थ स्थल कहाँ स्थित है?
―असम में
● द्वारिकाधीश मंदिर स्थित है ?
―मथुरा में
● श्रीवर्दराजन का मंदिर (मांचीपुरम्) किस देवता को समर्पित है?
―विष्णु
● भोजशाला मंदिर की अधिष्ठात्री देवी है?
―भगवती सरस्वती
● चित्रगुप्त स्वामी मंदिर कहाँ स्थित है?
―उज्जैन में
● भारत में ब्रह्मा का केवल एक ही मंदिर है, वह मंदिर कहाँ स्थित है।
―पुष्कर (अजमेर)
● अंकोरवाट मंदिर में स्थापित मूर्तियाँ हैं ?
―हिन्दु देवताओं की
● जगन्नाथ मंदिर किस राज्य में स्थित है?
―उड़ीसा में
● वह त्रिमुर्ति जिसमें ब्रह्मा, विष्णु और महेष तीनों की मुखाकृति उत्कीर्ण है,
कहाँ स्थित है?
―एलीफेण्टा के गुफाओं में
● भारत के किस राज्य में पवित्र तीर्थस्थल ‘अमरनाथ’ एवं वैष्णो देवी
स्थित है?
―जम्मू कश्मीर
● विश्वप्रसिद्ध ‘दाँत का मंदिर’ कहाँ स्थित है?
―कैंडी
● धार्मिक स्थल बोधगया स्थित है?
―बिहार में
● अमरनाथ गुफा कहाँ स्थित है ?
―जम्मू कश्मीर में
● नटराज मंदिर अवस्थित है ?
―चिदम्बरम में
● विख्यात कन्दारिया महादेव मंदिर स्थित है ?
―खजुराहो में
● वृहदेश्वर मंदिर स्थित है?
―तंजावूर में
● महाबोधि मंदिर स्थित है ?
―बोधगया में
● रघुनाथ मंदिर कहाँ स्थित है?
―जम्मू में
● चौंसठ योगिनी मंदिर स्थित है ?
―खजुराहो में
● सास बहु मंदिर स्थित है?
―उदयपुर में
● महाकालेश्वर मंदिर कहाँ स्थित है?
―उज्जैन में
● जगन्नाथ मंदिर उडीसा राज्य के किस नगर में स्थित है ?
―पुरी में
● हरमंदिर अवस्थित है?
―आनन्दपुर साहिब
● हजरतबल दरगाह स्थित है?
―श्रीनगर में
● लिंगराज मंदिर कहाँ स्थित है?
―भुवनेश्वर में
● मीनाक्षी मंदिर स्थित है?
―मदुरै
● रामेश्वरम् किस राज्य में अवस्थित है?
―तमिलनाडु में
● द्वारिका पुरी किस राज्य में है ?
―गुजरात में
● सारनाथ मंदिर किस राज्य में स्थित है?
―उत्तर प्रदेश
● महाकाल मंदिर किस राज्य में अवस्थित है?
―उज्जैन (मध्य प्रदेश)
● गोमतेश्वर मूर्ति कहाँ स्थापित है?
―श्रवणबेलगोला
● अग्रनरसिंह मूर्ति स्थापित है?
―हम्पी में
● सम्मेद शिखर किस धर्म का तीर्थस्थल है?
―जैन का
● महाबलीपुरम् के सप्तरथ मंदिर का निर्माण किसने कराया ?
―पल्लव शासकों में
● महाबलीपुरम् का रथ मंदिर किसने बनवाया?
―नरसिंह वर्मन ने
● मैसूर के श्रवणबेलगोला में गोमतेश्वर की विशाल प्रतिमा किसने स्थापित
की?
―चामुण्ड राय ने
● कश्मीर का मार्तण्ड मंदिर का निर्माण किस शासक द्वारा कराया गया?
―ललितादित्य द्वारा
● हम्पी के विट्ठलस्वामी मंदिर का निर्माण किसने कराया ?
―कृष्णदेव राय ने
● किस मंदिर को द्रविड़ चोल शैली का उत्कृष्टतम उदाहरण माना जाता
है?
―वृहदेश्वर मंदिर को
● पंजाब स्थित अमृतसर में स्वर्ण मंदिर का निर्माण किसने करवाया ?
―गुरु अर्जुन देव ने