General knowledge in hindi | भारत के प्रमुख पर्व-त्योहार एवं मेले
General knowledge in hindi | भारत के प्रमुख पर्व-त्योहार एवं मेले
● एशिया का सबसे बड़ा पशु मेला है ?
―हरिहर क्षेत्र का मेला (सोनपुर मेला)
● प्राचीन पौराणिक और विश्वविख्यात हरिहर क्षेत्र का मेला कहाँ लगता
है?
―बिहार में
● बिहार का प्रमुख त्योहार कौन-सी है?
―छठ
● सरहुल पर्व का सम्बन्ध किस प्रदेश से है ?
―झारखण्ड से
● कर्मा पर्व किस राज्य में मनाया जाता है?
―बिहार-झारखण्ड
● ‘ओणम’ किस राज्य का प्रमुख त्योहार है ?
―केरल का
● ‘पोंगल’ किस राज्य का प्रमुख त्योहार है ?
―तमिलनाडु का
● ‘भोगाली बिहू’ किस राज्य का प्रमुख त्योहार है ?
―असम का
● ‘रंगोली बिहु’ किस राज्य का प्रमुख त्योहार है?
―असम का
● ‘वैशाखी’ किस राज्य में मनाया जाने वाला प्रमुख त्योहार है?
―पंजाब में
● गुडी पर्व किस राज्य में मनाया जाता है ?
―महाराष्ट्र में
● उगादी पर्व मनाया जाता है?
―कर्नाटक में
● कहाँ ‘लोसांग’ उत्सव मनाया जाता है?
―सिक्कम में
● कहाँ ‘लट्टमार’ होली खेली जाती है?
―मथुरा में
● रथ यात्रा उत्सव कहाँ मनाया जाता है?
―पुरी में
● विशु पर्व भारत में अधिकतर कहाँ मनाया जाता है?
―केरल में
● नौरोज त्योहार किस धर्म से सम्बन्धित है?
―पारसी
● ‘सागादावा’ किस धर्म का प्रमुख पर्व है ?
―बौद्ध
● ‘कालचक्र उत्सव’ किस धर्म से सम्बन्धित है ?
―बौद्ध
● ‘छठ’ पर्व में किस देवता की पूजा होती है ?
―सूर्य
● बसंत का स्वागत करता भारतीय त्योहार कौन है ?
―बसंत पंचमी
● किस माह में दुर्गापूजा त्योहार मनाया जाता है?
―आश्विन माह में
● ‘छऊ’ त्योहार किस राज्य में मनाया जाता है ?
―झारखण्ड में
● किस स्थान समूह में हर बारहवें वर्ष कुम्भ मेला आयोजित होता है।
―प्रयाग-हरिद्वार-उज्जैन-नासिक
● एक ही स्थान पर लगने वाले दो महाकुम्भ मेलों के बीच कितना अन्तराल
होता है?
―बारह वर्ष
● पुष्कर मेला का आयोजन कहाँ किया जाता है ?
―अजमेर में
● कंस मेला कहाँ लगता है?
―मथुरा में
● ‘रथ यात्रा’ का वृहत उत्सव कहाँ आयोजित होता है?
―पुरी में
● हाथी उत्सव कहाँ मनाया जाता है?
―जयपुर में
● दुमका का हिजला मेला किस नदी के किनारे आयोजित होता है ?
―मयूराक्षी
● पुरी की रथ यात्रा किनके सम्मान में निकाली जाती है ?
―कृष्ण, सुभद्रा व बलराम के
● जन्माष्टमी के दिन किसका जन्मोत्सव मनाया जाता है ?
―श्रीकृष्ण
● महाराष्ट्र में ‘शिवाजी उत्सव’ एवं ‘गणेश चतुर्थी’ किसने शुरू कराया
था?
―बी. जी. तिलक ने
● कौन-सा त्योहार इस्लाम धर्म में रमजान महीने का अन्त प्रदर्शित करता
है?
―ईद-उल-फितर
● पैगम्बर मुहम्मद के जन्म दिन के उपलक्ष्य में कौन-सा त्योहार मनाया
जाता है?
―मिलादुलनवी
● ईद-उल-जुहा किसकी याद में मनाया जाता है?
―हजरत इब्राहिम
● सूफी संत ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती का उर्स मनाया जाता है?
―अजमेर में
● ईसामसीह के जन्म दिन के रूप में मनाया जाने वाला त्योहार है?
―क्रिसमस
● भारत के प्रमुख त्योहार एवं उसकी विशेषताएँ
पर्व/त्योहार विशेषताएँ
क्रिसमस ईसा मसीह के जन्मदिन के उपलक्ष्य में हर वर्ष 25
दिसम्बर को मनाया जाने वाला त्योहार ।
गुड फ्राइडे ईसा मसीह को सलीब पर लटकाये जाने की याद में
असीम वेदना का पर्व।
ईस्टर गुड फ्राइडे के ठीक पश्चात् रविवार को ईसा मसीह के
पुनर्जीवित हो जाने की स्मृति में।
पाम सण्डे सलीब पर चढ़ाने जाने के पाँच दिन पूर्व येरूसलम
पहुँचने पर ईसा मसीह के भव्य स्वागत की याद में।
ईद-उल-जुहा जिज हिजा महीने के 10वें दिन, जिस दिन बकरे की
(बकरीद) कुर्बानी दी जाती है।
ईद-उल-फितर (ईद) रमजान के महीने में 30 दिन रोजा रखने के बाद दूज
के चाँद देखने के अगले दिन मनाया जाने वाला
खुशियों का त्योहार।
मुहर्रम मुसलमानों का एक वेदना पर्व ।
नौरोज पारसियों का नव वर्ष का त्योहार ।
महावीर जयंती चैत महीने में 24वें तीर्थकर जैन धर्म वर्द्धमान महावीर
के जन्म दिवस पर।
बुद्ध जयंती बुद्ध जयंती वैशाखी पूर्णिमा को मनाया जाता है। इसी
दिन महात्मा बुद्ध का जन्म, ज्ञान प्राप्ति तथा निर्वाण
की घटनाएंँ घटित हुई थी।
शब-ए-बारात मुसलमानों की दीपावली के रूप में प्रचलित त्योहार ।
गुरु पर्व गुरुनानक जन्म दिवस के रूप में अक्टूबर-नवम्बर
महीने में वैशाख प्रथम तिथि को मनाया जाने वाला पर्व।
वैशाखी गुरु गोविन्द सिंह द्वारा खालसा पंथ की नींव रखने की
याद में अप्रैल-मई महीने में वैशाख प्रथमा तिथि को
मनाया जाने वाला पर्व ।
महाकुम्भ प्रति बारह वर्षों पर इलाहाबाद, हरिद्वार, उज्जैन और
नासिक स्थानों पर महाकुम्भ मेला लगता है।
मकर संक्रांति 14 जनवरी को मनाया जाने वाला फसल कटाई का
त्योहार।
बसंत पंचमी फाल्गुन माह के पांचवें दिन मनाया जाने वाला पर्व
जिस दिन ज्ञान की देवी सरस्वती की पूजा भी की
जाती है।
महाशिवरात्रि फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को भगवान
शिव और उनकी अर्धागिनी पार्वती के विवाहोत्सव की
याद में मनाया जाने वाला पर्व ।
होली फाल्गुन माह के अंतिम दिन होलिका दहन के रूप में
मनाया जाता है।
रामनवमी चैत मास के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को भगवान
राम के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में।
गणगौर पूजा उत्तरी भारत विशेषकर राजस्थान में कुंवारी लड़कियों
तथा विवाहिताओं द्वारा शिव की अद्धांगिनी पार्वती की
पूजा का त्योहार।
रक्षा-बंधन श्रावण पूर्णिमा को मनाया जाने वाला भाई-बहन की
पवित्र त्योहार।
गणेश चतुर्थी भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को गणेश
भगवान की अराधना का पर्व ।
कृष्ण जन्माष्टमी भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी को भगवान
कृष्ण के जन्म दिवस के रूप में।
दुर्गापूजा उत्तरी भारत में आश्विन मास के शुक्ल पक्ष के प्रथम
दस दिनों तक चलने वाला दशहरा का अंतिम दिन,
बुराई पर अच्छाई की विजय का प्रतीक ।
दीपावली कार्तिक अमावस्या को मनाया जाने वाला दीप पर्व,
इस दिन धन की देवी लक्ष्मी की पूजा भी की जाती
है।
पोंगल यह पर्व 14 जनवरी से आन्ध्र प्रदेश, तमिलनाडु तथा
कर्नाटक में सूर्य तथा पशुओं की अराधना हेतु तथा नई
फसलों के कटने के उपलक्ष्य में मनाया जाता है।
भगेली बिहू असम में नई फसल कटने के उपलक्ष्य में जनवरी
महीने में मनाया जाने वाला पर्व ।
छठ बिहार तथा उत्तर प्रदेश में कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष
की षष्ठी को सूर्य अराधना का पवित्र त्योहार ।
सरहुल चैत मास में झारखंड के आदिवासियों द्वारा मनाया जाने
वाला हर्षोल्लासपूर्ण त्योहार।
उगादी कर्नाटक में चैत मास में मनाया जाने वाला नव वर्ष पर्व।
गुडी पर्व महाराष्ट्र में चैत मास में मनाया जाने वाला नव वर्ष पर्व।
कार्नीवाल गोवा में मार्च-अप्रैल में रोमन कैथोलिकों द्वारा मनाया
जाने वाला तीन दिवसीय हर्षोल्लासपूर्ण त्योहार ।
बंगाली नववर्ष पश्चिम बंगाल में 14 अप्रैल को नव वर्ष के रूप में
मनाया जाने वाला त्योहार ।
रथ यात्रा ओड़िसा में पुरी में आषाढ़ मास में जगन्नाथ मंदिर से
भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और सुभद्रा की प्रतिमाओं
को विशाल रथ में रखकर गुडिचा मंदिर तक ले जाने |
हेतु निकाली गई जलूसनुमा यात्रा ।
ओणम केरल में राक्षस के सम्मान में मनाया जाने वाला त्योहार
जिसमें नौका-दौड़ का आयोजन होता है।
● ईसामसीह के पुनर्जीवित होने की स्मृति में मनाया जाने वाला त्योहार है ?
―ईस्टर
● ईसामसीह को सूली पर किस दिन चढ़ाया गया था ?
―गुड फ्राइडे
● ‘गुड फ्राइडे’ मनाया जाता है ?
―ईसामसीह का शहीदी दिवस
● पारसियों द्वारा प्रथम पारसी महीने ‘फरबरदीन’ के छठे दिन खोरदादसाल
का त्योहार किस उपलक्ष्य में मनाया जाता है ?
―जरथुष्ट्र का जन्म
● पारसी नववर्ष दिवस कहलाता है?
―नवरोज
● ‘युगादि’ नववर्ष पर्व है?
―गुजरातियों का
◆