General knowledge in hindi | तरंग (WAVE)
General knowledge in hindi | तरंग (WAVE)
● ध्वनि की उत्पत्ति होती है?
―वस्तुओं के कंपन्न से
● किसी माध्यम में विक्षोभ के संचरण को कहा जाता है ?
―तरंग
● जो तरंगें सुनने की संवेदना उत्पन्न करती है, कहलाती है?
―ध्वनि
● ध्वनि किसका एक रूप है?
―ऊर्जा का
● ध्वनि किसमें गमन नहीं कर सकती है?
―निर्वात अर्थात् शून्य में
● वायु में ध्वनि-तरंगें होती है ?
―अनुदैर्ध्य
● अनुदैर्ध्य तरंगें उत्पन्न की जा सकती है ?
―ठोस, द्रव तथा गैस तीनों में
● आवृत्ति का S.I. मात्रक है?
―हर्ट्ज (Hz)
● एक हर्ट्ज बराबर होता है ?
―1 कंपन/सेकण्ड
● तरंगदैर्ध्य का S.I. मात्रक है ?
―मीटर एंगस्ट्रम
● एक एंगस्ट्रम बराबर होता है ?
―10-¹⁰ मीटर
● एक नैनोमीटर बराबर होता है ?
—10-⁹ मीटर
● ध्वनि का वायु में वेग होता है ?
—332 मी./से.
● ध्वनि का हाइड्रोजन में वेग होता है ?
—1269 मी./से.
● ध्वनि का कार्बन डाइऑक्साइड में वेग होता है ?
—260 मी./से.
● ध्वनि का भाप 100°C में वेग होता है ?
—405 मी./से.
● ध्वनि का अल्कोहल में वेग होता है?
—1213 मी. से.
● ध्वनि का लोहा में वेग होता है ?
—5130 मी./से.
● ध्वनि का जल में वेग होता है ?
—1483 मी./से.
● कुछ माध्यमों में ध्वनि की चाल
माध्यम ध्वनि की चाल (मी/से. 0°C पर)
कार्बन डाइऑक्साइड — 260
वायु — 332
भाप (100°C) — 405
एल्कोहल — 1213
हाइड्रोजन — 1269
पारा — 1450
जल — 1493
समुद्री जल — 1533
लोहा — 1530
काँच — 5640
एल्युमिनियम — 6420
● कुछ ध्वनि स्रोतों की तीव्रताएँ
ध्वनि के स्रोत तीव्रता (dB में)
साधारण बातचीत — 30-40
जोर से बातचीत — 50-60
ट्रक, ट्रैक्टर — 90-100
आरर्केस्टा — 100
विद्युत मोटर — 110
मोटर साइकिल — 110
साइरन — 110-120
जेट विमान — 140-150
मशीन गन — 170
मिसाइल — 180
● समुद्र जल में ध्वनि का वेग होता है ?
―1533 मी./से.
● पारा में ध्वनि का वेग होता है ?
―1450 मी./से.
● काँच में ध्वनि का वेग होता है?
―5640 मी./से.
● ध्वनि तरंगें होती है ?
―प्रत्यास्थ तरंगें
● ध्वनि तरंगें किसके कारण प्रतिध्वनि उत्पन्न करते हैं?
―परावर्तन के
● ध्वनि का वेग सबसे ज्यादा होता है ?
―इस्पात में (ठोस में)
● पराश्रव्य तरंगों की आवृत्ति होती है ?
―20000 हर्ट्स से अधिक
● अवश्रव्य तरंगों की आवृत्ति होती है ?
―20 हर्ट्स से कम
● 3000 A° तरंगदैर्ध्य के प्रकाश की आवृत्ति होगी ?
―1×10¹⁵ Hz
● विभिन्न वर्गों के तरंगदैर्घ्य
वर्ण तरंगदैर्घ्य (नैनोमीटर में)
बैंगनी 400-440
जामुनी 440-460
नीला 460-500
हरा 500-570
पीला 570-590
नारंगी 590-620
लाल 620-700
● विद्युत चुम्बकीय तरंगें एवं उसके तरंगदैर्घ्य
तरंग तरंगदैर्घ्य (A° में)
कॉस्मिक किरणें 0 से 0.01
गामा किरणें 0.01 से 0.1
एक्स किरणें 0.1 से 150
दृश्य किरणें 3800 से 7600
रेडियो तरंगें 3×10⁹ से 3×10¹⁴
पराबैंगनी किरणें 150 से 3800
अवरक्त किरणें 7600 से 6×10⁶
सूक्ष्म तरंगें 6×10⁶ से 3×10⁹
● श्रव्य तरंग के वाहक तरंग पर अध्यारोपण की प्रक्रिया को कहा जाता है?
―मॉडुलन
● यदि मैक संख्या 1 से अधिक है, तो पिण्ड की चाल कहलाती है ?
―पराध्वनिक
● यदि मैक संख्या 5 से अधिक है, तो पिण्ड की चाल कहलाती है ?
―अतिपराध्वनिक
● मैक संख्या का उपयोग किसकी चाल निर्धारण में किया जाता है।
―विमान में
● डेसीबल इकाई है?
―ध्वनि तीव्रता की
● श्रेणी अनुनाद होने पर पॉवर फैक्टर का मान हो जाता है ?
―एक
● मनुष्यों के लिए शोर की सह-सीमा करीब-करीब होती है?
―85 डेसीबल
● जब दो लोग आपस में बात करते हैं, तब कितनी डेसिबल ध्वनि उत्पन्न
होती है?
―लगभग 30 डेसीबल
● दीर्घ रेडियो तरंगों पृथ्वी की किस सतह से परावर्तित होती है ?
―आयन मंडल से
● सोनोग्राफी में कौन-सी तरंगें काम आती है?
―पराश्रव्य तरंगें
● ध्वनि का सुरीला होना निर्भर करता है?
―ध्वनि का तारत्व पर
● दो उत्तरोत्तर अंग अथवा दो उत्तरोत्तर गर्त के बीच की दूरी कहलाती है?
―तरंगदैर्ध्य
● सर्वाधिक ऊर्जा वाली तरंगें हैं?
―दृश्य-प्रकाश तरंगें
● ध्वनि का प्रभाव कान में कितने समय तक रहता है?
―1/10 सेकण्ड तक
● जब ध्वनि एक माध्यम से दूसरे माध्यम में प्रवेश करती हो तो अपरिवर्तित
रहता है?
―आवृत्ति
● स्पष्ट प्रतिध्वनि सुनने के लिये परावर्तक तल व ध्वनि स्रोत के बीच
न्यूनतम दूरी कितनी चाहिए ?
―17 मीटर
● चमगादड़ अंधेरे में उड़ते हैं, क्योंकि
―चमगादड़ पराश्रव्य तरंगें उत्पन्न करते हैं
● कीड़ों तथा हानि पहुँचाने वाले तत्वों को घरों से दूर भगाने के लिए प्रयोग
में लाया जाता है?
—अल्ट्रासोनिक तरंग
● विमानों के आन्तरिक भागों की सफाई में किसका उपयोग किया जाता
है ?
―पराश्रव्य तरंग
● तरंग का वेग (V) आवृत्ति (n) तथा तरंगदैर्ध्य (लेम्डा)में सम्बन्ध है
―V= nलेम्डा
● चंद्रमा पर धरातल से दूर विस्फोट सुनाई नहीं पड़ता है
―वायुमण्डल के अनुपस्थिति के कारण
● वायु में ध्वनि की चाल 332 मी./सेकण्ड होती है, यदि दाब दुगुना कर
दिया जाय तो ध्वनि की चाल होगी?
―332 मी./सेकेण्ड
● बादलों की बिजली की चमक के काफी समय बाद बादलों की गर्जन
सुनायी देती है, इसका कारण है
―प्रकाश की चाल ध्वनि की चाल से अधिक है
● ध्वनि के वेग का मान सबसे कम होता है?
―गैस में
● वायु में ध्वनि का वेग तापमान के घटने से
―घटता है
● पराध्वनि विमान उड़ते हैं
―ध्वनि की चाल से अधिक
● वस्तु के वेग तथा उसी माध्यम में एवं उन्हीं परिस्थितियों में ध्वनि के वेग
के अनुपात को कहते हैं?
―मैक संख्या
● साधारण बातचीत के ध्वनि की तीव्रता होती है?
―30-40 डेसीबल
● ध्वनि के किस लक्षण के कारण कोई ध्वनि मोटी या पतली होती है ?
―तारत्वक के
● पुरुषों की अपेक्षा महिलाओं की आवाज अधिक तीक्ष्ण होती है क्योंकि
महिलाओं की आवाज का
―तारत्व अधिक होता है
● स्त्रियों की आवाज पुरुषों की अपेक्षा पतली होती है, क्योंकि स्त्रियों की
आवाज की
―आवृत्ति अधिक होती है
● कौन-सी प्रक्रिया और ध्वनि दोनों में घटित नहीं होती है?
―ध्रुवण
● रडार की कार्य प्रणाली किस सिद्धांत पर आधारित होती है?
―रेडियो तरंगों का परावर्तन
● एक व्यक्ति को अपनी प्रतिध्वनि सुनने के लिये परावर्तक तल से कितनी
दूर खड़ा रहना चाहिए?
―56 फीट
● स्टेथोस्कोप ध्वनि के किस सिद्धांत पर कार्य करता है?
―परावर्तन
● सोनार (Sonar) अधिकांशतः प्रयोग में लाया जाता है ?
―नौसंचालकों द्वारा
● गूंजहीन हॉल (Dead Hall) का अनुरणन काल होता है ?
―शून्य सेकेण्ड
● जब सेना पुल को पार करती है तो सैनिकों को कदम से कदम मिलाकर
न चलने का निर्देश दिया जाता है, क्योंकि
―पैरों से उत्पन्न ध्वनि
के अनुनाद के कारण पुल टूटने का खतरा रहता है
● रेडियो का समस्वरण स्टेशन उदाहरण है
―अनुनाद
● जब किसी स्थान पर दो लाउडस्पीकर साथ-साथ बजते हैं, तो किसी
स्थान विशेष पर बैठे श्रोता को इनकी ध्वनि नहीं सुनाई देती है, इसका
कारण है
―व्यतिकरण
● किसी ध्वनि स्रोत की आवृत्ति में होने वाले उतार-चढ़ाव को कहते हैं
―डॉप्लर प्रभाव
● डॉप्लर प्रभाव सम्बन्धित है
―ध्वनि से
● पास आती हुई रेलगाड़ी की सीटी की आवृत्ति बढ़ती जाती है, ऐसा किस
घटना के कारण होता है ?
―डॉप्लर प्रभाव के
◆