General knowledge in hindi | विद्युत् (ELECTRICITY)
General knowledge in hindi | विद्युत् (ELECTRICITY)
● एक स्थिर विद्युत् आवेश किसे उत्पन्न करता है ?
―सिर्फ विद्युत् क्षेत्र को
● आवेश वितरण में होता है
―ऊर्जा का ह्रास
● प्लेटों के बीच की दूरी बढ़ाने से संचायकों की धारिता
―घटती है
● अनेक छोटे संचायकों को मिलाकर किस प्रकार जोड़ा जाए कि महत्तम
विद्युत् धारिता प्राप्त हो सके
―समान्तर क्रम में
● आविष्ट खोखले गोले के अन्दर विद्युत् तीव्रता होती है
―शून्य
● दो आवेशों के बीच की दूरी दुगुनी करने में उनके बीच का बल हो जाता
है
―चौथाई
● 1 कूलम्ब आवेश में होता है
―6.25 × 10¹⁸ इलेक्ट्रॉन
● धारिता का मात्रक है
—फैराड
● संधारित्र वह युक्ति है, जिसमें
—विद्युत् कर्जा एकत्र की जाती है
● धारिता का मान मापा जाता है ?
—शेइरिंग सेतु से
● जब कांच की छड़ को रेशम से रगड़ा जाता है तो छड़
—धनावेशित हो जाती है
● किसी आवेशित चालक का सम्पूर्ण आवेश उसके
—बाहरी पृष्ठ पर रहता है
● समान आवेशों में होता है
—प्रतिकर्षण
● जब एबोनाइट की छड़ को बिल्ली की खाल से रगड़ते हैं तो एबोनाइट
की छड़
—धनावेशित हो जाती है
● वस्तुओं का आवेशन किसके स्थानान्तरण के फलस्वरूप होता है
—इलेक्ट्रॉन के
● दो स्थिर आवेशों के बीच लगने वाला बल उनकी मात्राओं के गुणनफल
के अनुक्रमानुपाती तथा उनकी बीच की दूरी के वर्ग के व्युत्क्रमानुपाती
होता है, यह नियम है
—कूलॉम का नियम
● धातुएँ विद्युत की सुचालक होती है, क्योंकि
—उनमें मुक्त इलेक्ट्रॉन होते हैं
● कौन-सा पदार्थ विद्युत् का सबसे अच्छा चालक है?
—चाँदी
● अति चालक का लक्षण होता है
—उच्च पारगम्यता
● किरचॉफ का नियम लागू होता है
—AC और DC दोनों में
● एक कार बैट्री में प्रयुक्त विद्युत अपघट्य होता है
—सल्फ्यूरिक अम्ल
● फ्यूज का सिद्धांत है
—विद्युत का ऊष्मीय प्रभाव
● जलने पर एक किलोवाट बिजली खर्च होती है
—100 वाट का बल्ब 10 घंटे तक
● लेकलांशे सेल में विध्रुवक के लिए प्रयुक्त होता है
—मैगनीज डाइऑक्साइड
● एक ट्रांसफॉर्मर कार्य करता है
—वोल्टता बदलने का
● किसी तार का विशिष्ट प्रतिरोध निर्भर करता है
—तार के पदार्थ पर
● एम्पियर घंटा इकाई है
—आवेश की मात्रा की
● धारा की इकाई होती है
―एम्पियर
● बिजली के बल्ब का आविष्कार किसने किया?
―टॉमस अल्बा एडीसन ने
● किसके द्वारा विद्युत धारा का चुम्बकीय प्रभाव सर्वप्रथम अवलोकित किया
गया
―ओर्स्टेड द्वारा
● शुष्क सेल में कार्बन की छड़ कार्य करती है
―एनोड की
● विद्युत परिपथ में फ्यूज का उपयोग किया जाता है
―विद्युत् परिपथ की रक्षा करने के लिए
● एक फोटो विद्युत सेल परिवर्तन करता है
―प्रकाश ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में
● आर्क वेल्डिंग में आवश्यक dc वोल्टता है
―200 से 250 V
● वह उपकरण जो विद्युत ऊर्जा को यांत्रिक ऊर्जा में बदलता है, कहलाता
है
―विद्युत मोटर
● आमीटर से क्या मापा जाता है ?
―विद्युत धारा
● लेंज का नियम, कौन से संरक्षण नियम का परिणाम है?
―ऊर्जा
● वे पदार्थ जो अपने में से विद्युत् धारा को प्रवाहित नहीं होने देते, कहलाते
है
―विद्युतरोधी
● वे तत्व, जो बिजली प्रवाह अपने द्वारा प्रवाहित होने नहीं देते, क्या
कहलाते हैं
―कुचालक
● विभवान्तर मापने वाले यंत्र को कहते हैं?
―वोल्टमीटर
● बिजली के मिस्त्री हाथ में रबड़ के दस्ताने पहनते हैं, क्योंकि
―रबड़ विद्युत का कुचालक है
● टेलीविजन का आविष्कार किसने किया?
―जे. एल. बेयर्ड ने
● ट्रांसफॉर्मर किसको परिवर्तित करता है
―विभवान्तर को
● घरों में आने वाली विद्युत् की आवृत्ति कितने हर्ट्ज होती है ?
―50 Hz
● एक सेल की शुद्ध e.m.f. मापन का प्रमुख उपकरण है
―पोटेंसियोमीटर
● विभिन्न सेलों के विद्युतवाहक बल
सेल विद्युतवाहक बल
वोल्टीय सेल 1.08 वोल्ट
डेनियल सेल 1.08 वोल्ट
शुष्क सेल 1.50 वोल्ट
सीसा संचायक सेल 2.00 वोल्ट
छ: सेल वाली कार बैटरी 12.00 वोल्ट
● एक वाट घंटा बराबर होता है
―3.6 x 10³ जूल
● आमीटर को जोड़ा जाता है ?
―श्रेणीक्रम में
● DC जनरेटर में प्रवर्तक, आर्मेचर में लगाए जाते हैं
—समान्तर क्रम में
● दिष्ट धारा-जनित्र किस सिद्धांत पर कार्य करता है ?
—फैराडे का नियम पर
● DC मोटर की अधिकतम दक्षता होगी
―Eb= V/2
● आदर्श आमीटर के लिए प्रतिरोध का मान होता है ?
―शून्य
● किस स्थिति में ऊर्जा व्यय सबसे अधिक होगा, जब प्रतिरोध जुड़े होंगे
―समान्तर क्रम में
● मोटर जनित सैट की दक्षता होती है
―75 प्रतिशत
● जल-विद्युत संयंत्रों में और तापीय संयंत्रों में प्रत्यावर्तकों के ध्रुवों की
संख्या होती है
―तापीय संयंत्रों में ध्रुव ज्यादा होते हैं
● फीडर से सीधे तार होते हैं
―डिस्ट्रीब्यूटरस में
● कोरोना प्रभाव प्रदर्शित होता है
—संचरण लाइनों में
● इन्डक्शन वाटमीटर उपयोग किया जाता है
—AC में
● क्रोड को पटलित किया जाता है
—भँवर धाराओं और वोल्टता
हानियों को कम करने के लिए
● आदर्श धारा स्रोत में प्रतिरोध होता है
―अनन्त
● विद्युत सुरक्षा फ्यूज तार बना होता है
―सीसे और टिन की मिश्रधातु
● विद्युत बल्ब का तंतु बना होता है
―टंगस्टन का
● कौन निम्न वोल्टेज सप्लाई को उच्च वोल्टेज सप्लाई में बदल देता है
―स्टेप अप ट्रांसफार्मर
● परम शून्य तापमान पर अर्धचालकों में विद्युत् प्रतिरोध हो जाता है
―अनन्त
● 20°C पर कुछ पदार्थों की प्रतिरोधकता
पदार्थ प्रतिरोधकता (ओम × मीटर)
एलुमिनियम 2.63 × 10-⁸
ताँबा 1.62 × 10-⁸
टंग्सटन 5.2 × 10-⁸
पारा 94 × 10-⁸
चाँदी 16 × 10-⁸
कन्स्टेन्टन 49 × 10-⁶
मैगनीज 44 × 10-⁶
निक्रोम 100 × 10-⁶
हीरा 10¹²–10¹³
एबोनाइट 10¹⁵ – 10¹⁷
काँच 10¹⁴
कागज 10¹²
● अर्द्धचालक की चालकता OK ताप पर होती है।
―शून्य
● चालक की वैद्युत् प्रतिरोधकता की इकाई है
―ओम
● एक सूखे सेल में कौन-सी ऊर्जा पायी जाती है?
―रासायनिक
● सामान्य ट्यूब लाइट में कौन-सी गैस होती है?
―आर्गन के साथ मरकरी वेपर
● प्रतिदीप्ति बल्य में कौन-सी गैस भरी जाती है?
―मरक्यूरिक ऑक्साइड और निऑन
● डायनेमो का कार्य है
―यांत्रिक ऊर्जा को विद्युत् ऊर्जा में बदलना
● विद्युत उपकरण में अर्थ का उपयोग होता है
―सुरक्षा के लिए
● पम्प एक साधन है, जो परिवर्तित करता है
―विद्युत् ऊर्जा को यांत्रिक ऊर्जा में
● प्रतिदीप्ति नलिकाओं के साथ चोक आसंजित होता है
―चोक कुंडली लाइन वोल्टता बढ़ाती है
● विद्युत के सुचालकों की विशिष्ट प्रतिरोधों का परास है
―10-⁶ Ω सेमी. से 10-⁴ Ω सेमी.
● जब दो आवेशित चालकों को संयोजित किया जाता है, तो आवेश का
बहाव नहीं होता है, यदि
—विभव बराबर हो
● सड़कों को प्रकाशित करने के लिए प्रयुक्त बत्तियाँ संयोजित होती है
—समानान्तर में
● विद्युत धारा उत्पादित की जाती है
—डायनेमो द्वारा
● घरेलू वायरिंग में स्विच को हमेशा कहाँ स्थापित किया जाता है
—लाइन वायर में
● लेन्ज का नियम कहता है कि प्रेरित धारा
—गति का विरोध करती है
● फ्लेमिंग के बाम-हस्त नियम प्रयोज्य है
―जनित्र पर
● डायनेमों का आर्मेचर बना होता है
―लौह-चुम्बकीय पदार्थ से
● मुक्त आकाश के परावैद्युतांक (£o) का मान है
―8.854 × 10-¹²
● शार्ट सर्किट की स्थिति में ट्रांसफार्मर दक्षता होगी
—शून्य
● विद्युत् परिपथों को अतितापन से कैसे बचाया जा सकता है
―ताप वैद्युत युग्म से
● विभवान्तर, धारा तथा प्रतिरोध को मापने का एक सर्वाधिक उपयोगी
उपकरण है?
―मल्टीमीटर
● एक वोल्ट बराबर होता है ?
―एक जूल प्रति कूलॉम के
● विद्युत आवेशों के बीच बल के लिए कूलॉम नियम किसके समान होता
है ?
―न्यूटन के गुरुत्वाकर्षण नियम के
● यदि एक तार की लम्बाई एक अनुप्रस्थ काट को दुगुना कर दिया जाय,
तो इसका प्रतिरोध
―अपरिवर्तित रहेगा
● मैगर एक यंत्र है, जो नापने में प्रयोग होता है
―अति निम्न प्रतिरोध
● एमीटर वोल्टमीटर में बदला जा सकता है
―श्रेणी में एक उच्च प्रतिरोध को जोड़कर
● प्रेरकत्व प्रत्यावर्ती धारा-प्रवाह को प्रभावित करता है
―परिपथ बनते एवं टूटते समय
● घरों में पंखे एवं लैम्प किस प्रकार लगाये जाते हैं ?
―समान्तर क्रम में
● आदर्श वोल्टमीटर के लिए प्रतिरोध का मान होता है
―अनन्त
● किसी फ्यूज की फ्यूजक धारा किसके समानुपाती होती है ?
—(फ्यूज तार का व्यास)³
● वैद्युत ऊर्जा का सूत्र है
—शक्ति × समय
● चालकों में किसके गतिशील होने से विद्युत प्रवाह होता है ?
—इलेक्ट्रॉन के
● ट्रांसफार्मर की दक्षता व्यक्त की जाती है
—किलोवाट में
● जब एमीटर को शंटित करते हैं, तो इसकी दक्षता
—घटती है
● बल्ब में टंगस्टन का उपयोग फिलामेंट के रूप में होता है, टंगस्टन है
—धातु
● ट्रांसफार्मर की रेटिंग को किस यूनिट में व्यक्त किया जाता है ?
―KVA में
● एक स्टोरेज बैटरी का विद्युत् वाहक बल निर्भर करता है ?
―इलेक्ट्रोड की प्रकृति पर
● ईस्तिरी में अबरक का उपयोग होता है, अबरक है
―विद्युत् का कुचालक एवं ऊष्मा का सुचालक
● बैटरी में कौन-सी विद्युत् धारा होती है ?
―डी.सी.
● प्रत्यावर्ती धारा को दिष्ट धारा में परिवर्तित किया जाता है ?
―ऐक्टिफायर द्वारा
● किसी चालक के सिरों के बीच विभवान्तर उसमें बहने वाली धारा के
समानुपाती होता है यह नियम है
―ओम का
● शुष्क सेल है
―प्राथमिक सेल
● एक समान शुष्क सेल में विद्युत् अपघटय होता है
―अमोनिया क्लोराइड
● तड़ित चालक का आविष्कार किसने किया?
—बेंजामिन फ्रेंकलिन ने
● तड़ित चालक बनाये जाते हैं
―ताँबे के
◆