HR 9 Maths

Haryana Board 9th Class Maths Solutions Chapter 4 दो चरों वाले रैखिक समीकरण Exercise 4.4

Haryana Board 9th Class Maths Solutions Chapter 4 दो चरों वाले रैखिक समीकरण Exercise 4.4

HBSE 9th Class Maths Solutions Chapter 4 दो चरों वाले रैखिक समीकरण Ex 4.4

प्रश्न 1. (i) एक चर वाले
(ii) दो चर वाले समीकरण के रूप में y = 3 का ज्यामितीय निरूपण कीजिए।
हल :
(i) y = 3 के लिए ज्यामितीय निरूपण :

संख्या रेखा पर बिंदु A एक घर में रैखिक समीकरण y = 3 को प्रदर्शित करता है।

(ii) y = 3
⇒ (0) x + y = 3
या y = 3 – (0)x

x 1 3 5 – 1
y 3 3 3 3


आलेख में रेखा l, y = 3 को प्रदर्शित करती है।

प्रश्न 2.
(i) एक चर वाले
(ii) दो चर वाले समीकरण के रूप में 2x + 9 = 0 का ज्यामितीय निरूपण कीजिए।
हल :
(i) यहां पर,
2x + 9 = 0
या 2x = – 9
या x = 9/2

संख्या रेखा पर बिंदु A एक चर में रैखिक समीकरण 2x + 9 = 0 को प्रदर्शित करता है।

(ii) यहां पर,
2x + 9 = 0
⇒ 2x + (0)y + 9 = 0
(दो चर में समीकरण)
या 2x = -9 – (0)y
x = 9(0)y/2=9/2

x 9/2 9/2 9/2 9/2
y 1 3 5 -3

आलेख में रेखा l, 2x + 9 = 0 को प्रदर्शित करती है।

The Complete Educational Website

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *