Kerala Syllabus 8th Standard Hindi Solutions Unit 2 Chapter 4 उजाला
Kerala Syllabus 8th Standard Hindi Solutions Unit 2 Chapter 4 उजाला
Kerala State Syllabus 8th Standard Hindi Solutions Unit 2 Chapter 4 उजाला (कहानी)
उजाला Textbook Activities
8th Hindi Kerala Syllabus प्रश्ना 1.
कहानी का कौन-सा प्रसंग शीर्षक को सार्थक बनाने में अधिक संगत है?

उत्तर:
कहानी का यह अंतिम प्रसंग शीर्षक को सार्थक बनाने में अधिक संगत है। यहाँ लेखक के पूछने पर अंधा व्यक्ति कहता है कि रात में लोग प्रकाश के बिना निकलते हैं। वे आकर हमसे टक्कर लेते हैं। उनसे बचने तथा उन्हें प्रकाश देने के लिए हम लालटेन लेकर चलते हैं। मतलब स्वयं अंधे होते हुए भी वे लालटेन से दूसरों को राह दिखाते हैं। यह प्रसंग ‘उजाला’ शीर्षक को सार्थक बनाने योग्य है।
उजाला Summary in Malayalam and Translation

उजाला शब्दार्थ Word meanings



