KT 6 Hindi

KSEEB Solutions for Class 6 Hindi Chapter 19 हाथी मेरा साथी

KSEEB Solutions for Class 6 Hindi Chapter 19 हाथी मेरा साथी

Karnataka State Syllabus Class 6 Hindi Chapter 19 हाथी मेरा साथी

हाथी मेरा साथी Questions and Answers, Summary, Notes

अभ्यास

1. उत्तर लिखो

क. गिलहरी किसकी खोज में निकली?
उत्तर:
गिलहरी पानी की खोज में निकली

ख. हाथी गिलहरी को कहाँ ले गया?
उत्तर:
गिलहरी ने हाथी से कहा कि -” हाथी भैया, हाथी भैया, मैं बहुत प्यासी हूँ, मेरा गला सूख रहा हैं थोड़ा पानी पिला दो’

ग. हाथी ने गिलहरी को पानी कैसे पिलाया ?
उत्तर:
हाथी गिलहरी को कुएँ के पास ले गया

घ. अंत में गिलहरी ने क्या कहा ?
उत्तर:
अंत में गिलहरी ने कहा कि – “हाथी ‘मेरा साथी

2. नीचे दिये गए में सही या गलत लिखो

क. हाथी को प्यास लगी
उत्तर:
गलत

ख. गिलहरी ने हाथी को देखा’
उत्तर:
सही

ग. गिलहरी बहुत खुश हुई
उत्तर:
सही।

घ. हाथी का गला सूख रहा है
उत्तर:
गलत

3. कोष्टक की सहायता से शब्द बनाओ :

KSEEB Solutions for Class 6 Hindi Chapter 19 हाथी मेरा साथी 1
उत्तर:
1. हाथी
2. शेर
3. बंदर
4. भालू
5. गाय
6. मोर

4. चित्र देखकर नाम जड़ो :

KSEEB Solutions for Class 6 Hindi Chapter 19 हाथी मेरा साथी 2

हाथी मेरा साथी Summary In Hindi

सारांश:

एक गिलहरी थीं एक दिन उसे बहुत प्यास लगीं वह पानी के खोज में निकलीं उसे कही भी पानी नहीं मिलां उसी समय में वह एक हाथी को देखा, और कहा, – “हाथी भैया, हाथी भैया, मुझे बहुत प्यास लगी है, मेरा गला सुख रहा है, थोड़ा पानी पिला दों”

हाथी उसे एक कुएँ के पास ले गयां उस ने अपना सूंड कुएँ में उतारी, उस में पानी भर कर गिलहरी को पिलायां गिलहरी की प्यास बुझ गई वह बहुत खुश हुई उस ने कहा – ” हाथी मेरा साथी ”

 

हाथी मेरा साथी Summary In English

Once there was a Squirrel, which was very thirsty. It went in search of water. It won’t find water anywhere. It saw an elephant and requested for the water. Elephant took the squirrel to the nearest well. Elephant took the water from its trunk and gave it t the squirrel. Squirrel was very happy and told ‘Elephant is my friend’ – “Kathy Mere Saathi’.

 

The Complete Educational Website

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *