KSEEB Solutions for Class 7 Hindi वल्लरी पूरक वचन
KSEEB Solutions for Class 7 Hindi वल्लरी पूरक वचन
Karnataka State Syllabus Class 7 Hindi वल्लरी पूरक वचन
पूरक वचन Questions and Answers, Summary, Notes
I. निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर लिखो :
प्रश्न 1.
प्रथम वचन में बसवण्णाजी क्या-क्या न करने के बारे में कहते हैं?
उत्तर :
पहले वचन का सारांश लिखो।
प्रश्न 2.
बसवण्णा जी के वचन किस प्रकार का संदेश देते हैं?
उत्तर :
बसवण्णाजी के वचन हमें हमेशा सच बोलने का और दूसरों को हानि न पहँचाने का संदेश देते वे मन को शुद्ध रखने का संदेश देते हैं।
प्रश्न 3.
बसवण्णाजी किनको मूढ़ भक्त कहते हैं?
उत्तर :
जो लोग नदी, तालाब या समुद्र में सिर्फ स्नान करते हैं और जिनके मन में प्रेम,दया, करुणा आदि गुण नहीं हैं, उन्हें मूढ़ भक्त कहते हैं।
पूरक वचन Summary in Hindi

आशय :
ये दोनों वचन कन्नड़ के बसवण्णाजी के द्वारा लिखे गये हैं। कवि ने इन वचनों में अच्छे गुण अपनाने का संदेश दिया है। उन्होंने अंधविश्वासों का खंडन किया है। उन्होंने सच्चाई पर बल दिया है।
सारांश :
बसवण्णा हमें यह सलाह देते हैं।
1. आप को चोरी नहीं करनी हैं, आप को झूठ नहीं बोलना चाहिए। ईर्ष्या-द्वेष नहीं करना चाहिए। दूसरों की निंदा नहीं करनी चाहिए, जो सच्चे दिल से, सच्चे काम करते हुए जीवन बिताता है, भगवान की कृपा उसे ही मिलती है।
2. तालाब, नदी, समुद्र में नहाने से हमारे पाप नहीं मिटते हैं। केवल पेड़ों का चक्कर लगाने से पुण्य नहीं मिलता। ऐसे काम करनेवालों को भगवान नहीं मिलते।
