MP Board Class 8th General English Solutions Chapter 9 Kalpana: The Star
MP Board Class 8th General English Solutions Chapter 9 Kalpana: The Star
MP Board Class 8th General English Solutions Chapter 9 Kalpana: The Star
Kalpana: The Star Textual Exercise
Read and Lean
(पढ़ो और याद करो):
Answer:
Do Yourself.
Word Power
(शब्द सामर्थ्य):
(A) The words given in the table are miss pelt. Correct their spellings and also write their meanings with the help of dictionary.
(सारणी में दिए शब्द की वर्तनी गलत है। उनकी वर्तनी सही करें और शब्दकोष की सहायता से उनके अर्थ भी लिखें।)
Answer:
B. Match the columns:
(कॉलमों का मिलान करें:)
Answer:
(i) (c) Astronaut
(ii) (d) Scientist
(iii) (b) Law of gravitation
(iv) (a) Telephone.
Comprehension
(बोध प्रश्न):
A. Answer the following questions in one or two sentences:
(एक या दो वाक्यों में निम्न प्रश्नों के उत्तर दें:)
Question 1.
When and where was Kalpana Chawla born ?
(व्हेन एण्ड व्हेअर वॉज़ कल्पना चावला बॉर्न ?)
कल्पना चावला का जन्म कब और कहाँ हुआ ?
Answer:
Kalpana Chawla was born on 1 July, 1961 in Karnal, Haryana.
(कल्पना चावला वॉज़ बॉर्न ऑन 1 जुलाई, 1961 इन करनाल, हरियाणा.)
कल्पना चावला का जन्म करनाल, हरियाणा में 1 जुलाई, 1961 को हुआ।
Question 2.
What were her hobbies ?
(व्हॉट वर हर हॉबीज ?)
उसके प्रिय शौक क्या थे ?
Answer:
Her hobbies were reading, flying, hiking, and bird – watching.
(हर हॉबीज़ वर रीडिंग, फ्लाइंग, हाइकिंग एण्ड बर्ड वॉचिंग.)
उसके शौक थे पढ़ना, उड़ना, लम्बी सैर करना व पक्षियों को देखना।
Question 3.
Who inspired her to fly ?
(हू इन्सपायर्ड हर टू फ्लाइ ?)
उसे उड़ने की प्रेरणा किसने दी ?
Answer:
The Indian pilot, J.R:D. Tata inspired her to fly.
(द इण्डियन पायलट जे. आर. डी. टाटा इन्स्पायर्ड हर टू फ्लाई.)
भारतीय विमान चालक जे. आर. डी. टाटा ने उसे उड़ने की प्रेरणा दी।
Question 4.
When did she first fly into space ?
(व्हेन डिड शी फर्स्ट फ्लाई इन्टू स्पेस ?)
उसने अपनी पहली अन्तरिक्ष उड़ान कब भरी ?
Answer:
She first flied into space on 19 November, 1997.
(शी फर्स्ट फ्लाइड इन्टू स्पेस ऑन 19 नवम्बर, 1997.)
उसने अपनी पहली उड़ान 19 नवम्बर, 1997 में भरी।
Question 5.
How many experiments did the crew of flight STS – 107 perform ?
(हाउ मैनी ऐक्सपेरीमेन्ट्स डिड द क्रू ऑफ फ्लाइट एस टी एस-107 परफॉर्म ?)
फ्लाइट एस. टी. एस. 107 ने कितने प्रयोग किये ?
Answer:
The crew of flight STS – 107 performed eighty experiments in space successfully.
(द क्रू ऑफ फ्लाइट एस. टी. एस. 107 परफॉर्मड एटी ऐक्सपेरीमेन्ट्स इन स्पेस सक्सेसफुली.)
फ्लाइट एस. टी. एस. 107 ने अस्सी प्रयोग अंतरिक्ष में सफलतापूर्वक किये।
(B) Answer the following questions in three to five sentence.
(निम्न प्रश्नों के उत्तर 3 से 5 वाक्यों में दें।)
Question 1.
What courses did Kalpana Chawla have to go through to become an astronaut ?
(व्हॉट कोर्सिस डिड कल्पना चावला हैव टू गो श्रू टू बिकम एन ऐस्ट्रोनॉट ?)
कल्पना चावला को अंतरिक्ष यात्री बनने के लिए कौन से कोर्स करने पड़े ?
Answer:
After passing Higher Secondary she had to do Bachelor’s Degree in Aeronautical Engineering. Then she did Master’s degree in Aerospace Engineering and lastly she did her Ph.D in the same subject.
(ऑफ्टर पासिंग हायर सैकेण्डरी शी हैड टु डू बैचलर्स डिग्री इन एयरोनॉटिकल इन्जीनियरिंग. देन शी डिड मास्टर्स डिग्री इन एयरोस्पेस इन्जीनियिरिंग एण्ड लास्टली शी डिड हर पी-एच. डी. इन द सेम सब्जेक्ट.)
हायर सेकण्डरी के बाद उसने स्नातक की डिग्री वैमानिक इंजीनियरिंग में की, फिर स्नातकोत्तर व पी-एच. डी. की डिग्री ऐरोस्पेस इन्जीनियरिंग में की।
Question 2.
Describe the first space mission of Kalpana Chawla ?
(डिसक्राइब द फर्स्ट स्पेस मिशन ऑफ कल्पना चावला ?)
कल्पना चावला के पहले अंतरिक्ष अभियान के बारे में लिखो।
Answer:
She took her first space mission in the space shuttle Columbia on 19 November, 1997. The flight was called S.T.S. 87. She worked with six member crew as a mission specialist and as a prime robotic arm operator. She enjoyed it very much.
(शी टुक हर फर्स्ट स्पेस मिशन इन द स्पेस शटल कोलम्बिया ऑन 19 नवम्बर 1997. द फ्लाइट वॉज़ कॉल्ड एसटीएस 87. शी वक्ड विद सिक्स मेम्बर क्रू ऐज़ अ मिशन स्पेशलिस्ट ऐण्ड ऐज़ अ प्राइम रोबोटिक आर्म ऑपरेटर. शी इन्जॉएड इट व्हेरी मच.)
उसने अपनी पहली अंतरिक्ष यात्रा स्पेस शटल कोलम्बिया में 19 नवम्बर, 1997 को भरी। इस उड़ान को एसटी एस,87 का नाम दिया गया। उसने छः लोगों के साथ मिशन स्पेशलिस्ट और रोबोटिक ऑपरेटर की तरह काम किया। उसको उसमें बहुत आनन्द आया।
Question 3.
Describe her last space mission.
(डिस्क्राइब हर लास्ट स्पेश मिशन.)
उसकी आखिरी अंतरिक्ष यात्रा का वर्णन करें।
Answer:
Her last space mission was called STS 107. It took off on 16 Jan., 2003. The crew successfully performed eighty experiments. Unfortunately, 16 minutes before landing, the spacecraft developed a snag and it perished on 1 February, 2003
(हर लास्ट स्पेस मिशन वॉज़ कॉल्ड एसटीएस -107. इट टुक ऑफ ऑन 16 जनवरी, 2003. द क्रू सक्सेसफुली परफॉर्मड एटी ऐक्सपेरीमेन्ट्स. अनफॉर्म्युनेटली 16 मिनट्स बिफोर लैन्डिंग द स्पेसक्राफ्ट डिवेल्पड अ स्नैग एण्ड इट मेरिश्ड ऑन 1 फरवरी, 2003.)
उसकी अन्तिम अंतरिक्ष यात्रा को एसटीएस- 107 नाम दिया गया। उसने अपनी उड़ान 16 जनवरी, 2003 को भरी। समूह ने सफलतापूर्वक 80 प्रयोग किए। दुर्भाग्यवश उतरने से 16 मिनट पूर्व अंतरिक्षयान में एक अवरोध आया और वह 1 फरवरी, 2003 को नष्ट हो गया।
(d) Mention some of the honours awarded to Kalpana Chawla after her heroic death.
(मेन्शन सम ऑफ द ऑनर्स अवॉर्डिड टू कल्पना चावला ऑफ्टर हर हिरोइक डेथ.)
कल्पना चावला को मरणोपरान्त जो सम्मान दिए गए उनका वर्णन करें।
Answer:
The honors awarded to Kalpana after her death are:
- A heavenly body is renamed Kalpana Chawla.
- A hill on the planet Mars is also named after her.
- A dormitory was established in 2004 under the name ‘Kalpana Chawla Hall’at the University of Texas.
- A super computer was dedicated to Kalpana by NASA.
(द ऑनर्स ऐवॉर्डिड टू कल्पना ऑफ्टर डैथ आर:)
- (अ हेवनली बॉडी इज रीनेम्ड कल्पना चावला.)
- (अ हिल ऑन द प्लैनिट मार्स इज़ ऑल्सो नेम्ड ऑफ्टर हर.)
- (अ डॉर्मिटरी वॉज़ ऐस्टेब्लिश्ड इन 2004 अन्डर द नेम ‘कल्पना चावला हॉल’ ऐट द यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्सास.)
- (अ सुपर कम्प्यूटर वॉज़ डेडीकेटिड टू कल्पना बाय नासा.)
कल्पना को मरणोपरान्त निम्नलिखित सम्मान प्रदान किये गये:
- एक नक्षत्र का नाम ‘कल्पना चावला’ रख दिया गया है।
- मार्स पर एक पहाड़ी का नाम उनके नाम पर रख दिया गया है।
- 2004 में टैक्सास यूनिवर्सिटी में एक विशाल छात्रावास बनाया गया जिसका नाम ‘कल्पना चावला हॉल’ रखा गया।
- नासा ने एक सुपर कम्प्यूटर कल्पना को समर्पित किया।
Let’s Learn
(आओ याद करें):
(A) Underline the adverbs in the following sentences:
(निम्न वाक्यों में क्रिया-विशेषणों को रेखांकित करें:)
Answer:
- She behaved foolishly.
- We looked for her everywhere.
- The children laughed loudly.
- The school will open tomorrow.
- The soldiers fought bravely.
- She wrote to me yesterday.
- He lives here.
- The old man walked slowly.
- She ran fast.
- The bus stops there.
(B) Tick the correct preposition to complete each sentence:
(प्रत्येक वाक्य को पूरा करने के लिए सही पूर्वसर्ग चिन्हित करें:)
Answer:
- Do not agree to his proposal.
- Rohan is popular among his classmates.
- They congratulated the team on its success.
- Hari takes interest in his studies.
- Beware of the dog.
- Mr. Das was late for his work by an hour.
- Jeetu is taller than Aslam.
- He is senior to me in service.
- Good health is necessary for success in life.
- I prefer milk to tea.
Let’s Talk
(आओ बात करें):
Talk to your partners. Complete the interview with the help of the clues given below:
(अपने साथी से बात करें। नीचे दिए गए संकेतों से साक्षात्कार को पूरा करें:)
Answer:
Reporter : Congratulations, Master Deepak. I am from the Daily Times. I would like to ask you a few questions on your brilliant success.
Deepak : Thank you, Sir. Please have a seat.
Reporter : How many hours did you study daily ?
Deepak : I used to study 6 to 8 hours.
Reporter : What is your aim in life ?
Deepak : I want to become a doctor.
Let’s Read
(आओ पढ़ें):
(A) Read the given passage carefully and answer the following questions:
(दिये गये उद्धरण को पढ़ें और नीचे दिए प्रश्नों के उत्तर लिखो:)
(1) When was the first computer built ?
Answer:
The first computer was built in the early nineteenth century.
(2) What is data ?
Answer:
The information that computer needs to do something is called data.
(3) What is a computer program me ?
Answer:
The information and the instructions together make up a computer programme.
(4) In what way is a computer, like a human brain ?
Answer:
The computer has a memory. It can store information and use it later. It is therefore like a human brain.
(5) In what way is the computer better than the human brain ?
Answer:
The computer can solve problems much faster and accurately than the human brain, thus it is better.
(6) In what way is the human brain better than the computer ?
Answer:
The computer cannot take decisions or think up new ideas. Thus it cannot compete with human brain.
(B) Match the words and phrases from column ‘A’ with their meanings in column ‘B’.
(कॉलम ‘A’ के शाब्दों समूहों को कॉलम ‘B’ में उनके अर्थ से मिलान करें:)
Answer:
(i)→(c) in a flash
(ii)→(a) accurately
(iii)→(b) complicated any mistake
(iv)→(e) expert
(v) →(d) accurate.
Let’s Write
(आओ लिखो):
You are Ashok, residing at 3 Ashok Vilas, Indore. Write a letter to your friend Vinit, telling him that you have been inspired by Kalpana Chawla and want toʻbe an astronaut like her. Take the help of the clues given.
Answer:
3. Ashok Vilas,
Indore.
Dear Vinit,
Hello,
I have just read about Kalpana Chawla, the great astronaut. She was great. She worked very hard. I am very inspired by her and want to be like her. For this I will have to chose and study Maths and Science in Intermediate. Then complete engineering from a reputed institute. After becoming an engineer, I shall also fly high like her. Bye
Your friend
Ashok
Let’s do it
(आओ इसे करें):
Collect pictures and information about Kalpana Chawla and Rakesh Sharma from newspapers and magazines and paste them in your scrap book. Read the information in your class.
(कल्पना चावला और राकेश शर्मा के बारे में अख़बारों और पत्रिकाओं से चित्र एवं सूचना एकत्रित करें और उनको अपनी स्क्रेप – बुक में चिपकाएँ। जानकारी का अपनी कक्षा में वाचन करें।)
Answer:
Do yourself.
Kalpana: The Star Word Meanings
Astronaut (ऐस्ट्रोनौट) – अंतरिक्ष यात्री; Aeronautical (एअरोनॉटिकल) – वैमानिक; Inspiration (इस्पिरेशन) – प्रेरणा; Imaginary (इमैजिनरी) – काल्पनिक; vegetarian (वैजिटेरिअन) – शाकाहारी; Research (रिसर्च) – शोध; Pioneering (पाइअनीअरिंग) – अग्रगामी, पथप्रदर्शक; Dedicated (डैडिकटिड) – समर्पित; Perish (पैरिश) – नष्ट हो जाना; Grieve (ग्रीव) – दुखित होना, शोक मनाना; Immortal (इमॉर्टल) – अमर, अनश्वर; Hiking (हाइकिंग) – लम्बी सैर।
Kalpana: The Star Summary, Pronunciation & Translation
1. Kalpana Chawla, the first Indian woman astronaut, was bold enough to make her career in aeronautics. She was a source of inspiration to her friends and colleagues. She is a role model for many young Indian women. This is an imaginary interview conducted in her own school
कल्पना चावला, द फर्स्ट इंडियन वुमेन ऐस्ट्रोनॉट वॉज़ बोल्ड एनफ टु मेक हर कैरिअर इन एयरोनॉटिक्स. शी वॉज अ सोर्स ऑफ इन्सपिरेशन टु हर, फ्रेन्ड्स एण्ड क्लीग्स. शी इज़ अ रोल मॉडल फॉर मेनी यंग इण्डियन वुमेन. दिस इज़ ऐन इमैजिनरी इन्टरव्यू कन्डक्टिड इन हर ओन स्कूल.
अनुवाद:
कल्पना चावला, प्रथम भारतीय महिला अन्तरिक्ष यात्री ने वैमानिक विज्ञान को अपना पेशा बनाने का साहसिक कदम उठाया। वह अपने मित्रों तथा सहयोगियों के लिए प्रेरणा का स्रोत थी। बहुत सी युवा भारतीय महिलाओं के लिए एक आदर्श हैं। यह उनके स्वयं के विद्यालय में स्वचालित एक काल्पनिक साक्षात्कार है।
2. Children : Good morning madam. We are from Tagore School, Karnal. We would like to ask you a few questions before you leave for your space mission.
Kalpana : Good morning. Please make yourselves comfortable.
चिल्ड्रेन – गुड मॉर्निंग, मैडम, वी आर फ्रॉम टेगोर स्कूल, करनाल. वी वुड लाइक टु आस्क यू अ फ्यू क्वेश्चन्स बिफोर यू लीव फॉर योर स्पेस मिशन.
कल्पना – गुड मॉर्निंग. प्लीज मेक योरसेल्फ कम्फर्टेबल.
अनुवाद – बच्चे – नमस्ते मैडम, हम टैगोर स्कूल, करनाल से हैं। इससे पहले आप अपने अन्तरिक्ष मिशन के लिए जायें हम आपसे कुछ-प्रश्न पूछना चाहते हैं।
कल्पना – नमस्ते! कृपया आराम से बैठे।
3. Rohan : Please tell us about your childhood.
Kalpana : Well, I was born on 1 July 1961 in Karnal, Haryana. I had always dreamt about flying when I was a child. In fact, I thought of going farther than the pilots and wanted to become an astronaut at the age of thirteen.
Kavita : Do tell us more about yourself.
Kalpana : (Laughing) Well, I am a strict vegetarian. I respect my teachers. I like reading, flying, hiking and bird-watching.
रोहन – प्लीज टैल अस अबाउट योर चाइल्डहुड।
कल्पना – वैल, आइ वॉज बॉर्न ऑन 1 जुलाई, 1961 इन करनाल, हरियाणा, आइ हैड ऑल्वेज ड्रेस्ट अबाउट फ्लाइंग व्हेन आई वॉज़ अ चाइल्ड. इन फैक्ट, आइ थॉट ऑफ गोइंग फादर दैन द पायलट्स एण्ड वान्टेड टु बिकम ऐन ऐस्ट्रोनॉट ऐट द एज ऑफ थर्टीन.
कविता – डू टैल अस मोर अबाउट यॉरसैल्फ.
कल्पना – (लॉफिंग) वैल, आइ एम अस्ट्रिक्ट वेजीटेरियन. आइ रेस्पैक्ट माइ टीचर्स. आइ लाईक रीडिंग, फ्लाइंग, हाइकिंग एण्ड बर्ड-वाचिंग.
अनुवाद:
रोहन – कृपया हमें अपने बचपन के बारे में बताइए।
कल्पना – अच्छा, मेरा जन्म 1 जुलाई, 1961 को करनाल, हरियाणा में हुआ था। बचपन से ही सिर्फ उड़ान ही मेरा सपना था। सच तो यह है कि मैं विमान – चालकों से भी आगे जाने की सोचती थी और तेरह वर्ष की अवस्था से मैं एक अन्तरिक्ष यात्री बनना चाहती थी।
कविता – हमें अपने बारे में कुछ और अधिक बताएँ।।
कल्पना – (हँसते हुए) – अच्छा, मैं पूर्ण शाकाहारी हूँ। मैं अपने शिक्षकों का सम्मान करती हूँ। मुझे पढ़ना, उड़ना, लम्बी सैर करना तथा पक्षियों को देखना पसन्द है।
4. Aslam : What courses did you have to go through to become an astronaut ?
Kalpana : After passing Higher Secondary Examination from Tagore School, Karnal in 1976, I joined the Punjab Engineering College, Chandigarh, for my Bachelor’s Degree in Aeronautical Engineering in 1982. I then moved on to the University of Texas, USA for my Master’s Degree in Aerospace Engineering in 1984. I earned my Ph.D in the same subject from the University of Colorado, USA in 1988.
असलम – व्हॉट कोर्सिस डिड यू हैव टु गो यू टु बिकम ऐन ऐस्ट्रोनॉट ?
कल्पना – आफ्टर पासिंग हायर सेकेण्डरी एक्जामिनेशन फ्रॉम टैगोर स्कूल, करनाल इन 1976, आइ जॉइन्ड द पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज, चण्डीगढ़, फॉर माइ बैचलर्स डिग्री इन
ऐरोनॉटिकल इंजीनियरिंग, इन 1982.आइ दैन मूव्ड ऑन टु द यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्सस, यू. एस. ए. फॉर माइ मास्टर्स डिग्री इन एयरोस्पेस इंजीनियरिंग इन 1984. आई अन्ड माइ पी-एच. डी. इन द सेम सब्जेक्ट फ्रॉम द यूनिवर्सिटी ऑफ कोलोराडो, यू. एस. ए. इन 1988.
अनुवाद:
असलम – एक अन्तरिक्ष यात्री बनने के लिए आपको कौन-से पाठ्यक्रम पढ़ने पड़े ?
कल्पना – 1976 में टैगोर स्कूल, करनाल से हायर सेकेण्डरी परीक्षा पास करने के बाद मैंने 1982 में वैमानिक अभियान्त्रिकी में अपनी स्नातक की डिग्री के लिए पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज, चण्डीगढ़ में दाखिला लिया। 1984 में मैं ऐरोस्पेस अभियान्त्रिकी में स्नात्तकोत्तर डिग्री के लिए टेक्सास यूनिवर्सिटी, अमेरिका चली गई। मैंने 1988 में कोलोरॉडो यूनिवर्सिटी, अमेरिका से उसी विषय में पी-एच. डी. की।
5. Jeetu : How did you join NASA ?
Kalpana : That’s an interesting story. Initially I had joined NASA as a research scientist in 1995 and worked for them at the Ames Research Center. But then, inspired by the pioneering Indian pilot, J.R.D. Tata, I tried hard and was ultimately selected for my first flight in 1996..
Rohan : How was your first space mission ?
Kalpana : I took off for my first space mission in the Space Shuttle Columbia on 19 November 1997. The flight was called STS – 87. I worked with my six member space crew as a mission specialist and prime robotic arm operator. I enjoyed every moment of it.
जीतू – हाउ डिड यू जॉइन नॉसा ?
कल्पना – दैट्स ऐन इन्टरेस्टिंग स्टोरी, इनीशियली आइ हैड जाइन्ड नासा ऐज़ अ रिसर्च साइंटिस्ट इन 1995 एण्ड वर्ड फॉर दैम ऐट द ऐम्स रिसर्च सेन्टर, बट दैन, इन्सपायर्ड बाइ द
पायनियिरिंग इंडियन पायलट, जे. आर. डी. टाटा, आइ ट्राइड हार्ड एण्ड वॉज़ अल्टीमेटली सिलैक्टिड फॉर माइ फर्स्ट फ्लाइट इन 1996.
रोहन – हाउ वॉज़ योर फर्स्ट स्पेस मिशन ?
कल्पना – आइ टुक ऑफ फॉर माइ फर्स्ट स्पेस मिशन इन द स्पेस शटल, कोलम्बिया ऑन 19 नवम्बर, 1997. द फ्लाइट वॉज़ काल्ड STS – 87. आइ वर्ड विद माइ सिक्स-मैम्बर स्पेस क्रू ऐज़ अमिशन स्पेशलिस्ट एण्ड प्राइम रोबोटिक आर्म ऑपरेटर, आइ एन्जायड ऐवरी मूमैंट ऑफ इट.’
अनुवाद:
जीतू – आप नासा (NASA) के सम्पर्क में कैसे आईं ?
कल्पना – यह एक रोचक कहानी है। शुरू-शुरू में मैंने 1995 में नासा में एक शोध वैज्ञानिक के रूप में कार्य ग्रहण किया और उनके लिए ऐम्स रिसर्च सेन्टर में काम किया। पर उसके बाद अग्रगामी भारतीय विमान चालक, जे. आर. डी. टाटा से प्रेरित होकर मैंने कड़े प्रयास किये और अन्त में 1996 में अपनी पहली उड़ान के लिए चयनित हो गई।
रोहन – आपका पहला अन्तरिक्ष अभियान कैसा था ?
कल्पना – मैंने अपनी पहली अन्तरिक्ष यात्रा की उड़ान स्पेस शटल, कोलम्बिया में 19 नवम्बर, 1997 को भरी। इस उड़ान को एस-टी.एस-87 का नाम दिया गया। मैंने छहः सदस्यीय अन्तरिक्ष दल के साथ मिशन विशेषज्ञ तथा रोबोटिक भुजा संचालक के रूप में काम किया। मैंने हर पल का आनन्द लिया।
6. Aslam : What are your further plans ?
Kalpana : Well, my next mission will be in the same Space Shuttle Columbia. The flight is called STS – 107. I will take off on 16 January 2003. It will be a mission dedicated to science and research. We
hope to perform a number of scientific experiments in space.
Kavita : Thank you, Madam.
Kalpana : You’re welcome.
असलम – व्हॉट आर योर फर्दर प्लान्स ?
कल्पना – वैल, माइ नेक्सट मिशन विल बी इन द सेम स्पेस शटल कोलम्बिया. द फ्लाइट इज़ कॉल्ड STS – 107. आइ बिल टेक ऑफ ऑन 16 जेनुअरी, 2003. इट विल बी अ मिशन डेडिकेटिड टु साइंस एण्ड रिसर्च. वी होप टु परफॉर्म अ नम्बर ऑफ साइंटिफिक ऐक्सपेरीमेंट्स इन स्पेस.
कविता – बैंक यू, मैम. कल्पना-यू आर वैल्कम.
अनुवाद:
असलम – आपकी आगे की क्या योजनाएँ हैं ?
कल्पना – मेरी अगली उड़ान उसी अन्तरिक्ष यान कोलम्बिया में होगी। इस उड़ान का नाम STS – 107 है। यह 16 जनवरी, 2003 को उड़ेगी। यह विज्ञान और शोध को समर्पित एक मिशन है। हम अन्तरिक्ष में कई वैज्ञानिक प्रयोग करने की आशा करते हैं।
कविता – धन्यवाद, मैम। कल्पना-आपका स्वागत है।