MP 12th Hindi

MP Board Class 12th General Hindi पत्र लेखन Important Questions

MP Board Class 12th General Hindi पत्र लेखन Important Questions

MP Board Class 12th General Hindi पत्र लेखन Important Questions

प्रश्न 1.
शाला शुल्क मुक्ति के लिए आर्थिक कारण बताते हुए अपने प्राचार्य को एक आवेदन पत्र लिखिए। (म. प्र. 1999, 2003, 06, 10, 12, 17)
उत्तर:
सेवा में,
श्रीमान् प्राचार्य महोदय,
स्वामी शिवदत्त मेमोरियल स्कूल भेड़ाघाट, जबलपुर

विषय:
शिक्षण शुल्क माफ करने हेतु आवेदन।

महोदय,
सविनय निवेदन है कि मैं आपके विद्यालय की कक्षा 12वीं (अ) की एक निर्धन छात्रा हूँ। मेरे पिताजी के पास एक बहुत छोटी-सी खेती है, जिसकी कुल वार्षिक आय 4000-5000 रुपये है। मेरे दो भाई-बहिन भी स्थानीय कॉलेज में अध्ययनरत हैं। मेरे घर में केवल पिताजी ही कमाने वाले सदस्य हैं। उनकी आय से हमारा गुजारा मुश्किल से हो पाता है। अतएव मेरे पिता प्रतिमास शिक्षण शुल्क देने में असमर्थ हैं मैंने गत वार्षिक परीक्षा अच्छे अंकों से उत्तीर्ण की है।

अतएव श्रीमान से प्रार्थना है कि मेरे आवेदन-पत्र पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करते हुए मुझे शिक्षण शुल्क में छुट प्रदान करने की कृपा करेंगे ताकि मैं आगे पढ़ सकूँ। आपकी अति कृपा होगी।

आपका आज्ञाकारी छात्रा
स्वाति शर्मा
कक्षा 12 वीं

दिनांक:
12 – 08 – 20

प्रश्न 2.
डाक वितरण की अनियमितता के कारण आपको जो हानि हुई हो, उसके सम्बन्ध में एक शिकायती पत्र अधीक्षक डाक-तार विभाग को लिखिए। (म. प्र. 1999P)
उत्तर:
राइट टाउन
पुस्तक नगर, जबलपुर (म. प्र.)

प्रति,
श्रीमान् अधीक्षक महोदय, मुख्य डाकतार घर,
जबलपुर (म. प्र.)

महोदय,
मैं आपका ध्यान इस ओर आकर्षित करना चाहता हूँ कि जब से इस इलाके में नया डाकिया आया है तब से डाक उचित रूप से वितरित नहीं हो पा रही है। मेरे पत्र दूसरे के यहाँ चले जाते हैं। महोदय, मेरा एक बैंक नियुक्ति पत्र मेरे पड़ोसी के पास चला गया। फलत: मैं समय पर कार्यभार ग्रहण नहीं कर सका और मेरे हाथ से नौकरी निकल गयी। जाने फिर कब नौकरी मिलेगी। इस महती हानि के लिए कौन जिम्मेदार होगा? अतः आप अविलम्ब इस बात की जाँच करें तथा यथासाध्य डाक-वितरण की अच्छी व्यवस्था करें ताकि फिर से ऐसी गलती न हो।

धन्यवाद

दिनांक:
16 – 09 – 20
नर्मदा प्रसाद मिश्रा
एल. आई जी-3 रक्षानगर कालोनी रांझी

प्रश्न 3.
छात्रावास अधीक्षक को पत्र लिखकर छात्रावास में मिलने वाले भोजन के निरन्तर गिरते स्तर से अवगत कराइये। (म. प्र. 2014)
उत्तर:
सेवा में,
श्रीमान् अधीक्षक महोदय
छात्रावास राइट टाउन
जबलपुर (म. प्र.)

विषय:
छात्रावास में मिलने वाले भोजन के निरन्तर गिरते स्तर से अवगत कराते हुए शिकायती पत्र।

महोदय,
निवेदन यह है कि अक्षय कुमार मिश्रा आत्मज श्री नर्मदा प्रसाद मिश्रा राइट टाउन छात्रावास क्र. 2 में रहता है। छात्रावास में दिया जाने वाला भोजन पौष्टिक नहीं है, दाल में पानी की अधिकता एवं रोटियों का कच्चा रहा, साथ ही चावल में अधपकापन है सब्जियाँ भी पौष्टिक नहीं हैं जिसके कारण कई छात्रों ने शिकायत की, साथ ही हल न होने के कारण छात्रावास छोड़कर चले गये पहले छात्रों की संख्या 120 थी जो घटकर 85 हो गई क्योंकि छात्रावास में परोसा जाने वाला भोजन संतुलित आहार के अन्तर्गत नहीं है कई बार छात्र बीमार भी पड़ गये। हमारा आपसे निवेदन है कि कृपया इस समस्या को दूर करने के लिए कोई ठोस कदम उठाने का कष्ट करें।

सधन्यवाद

दिनांक:
16 – 11 – 20

प्रार्थी
अतुल मिश्रा
छात्रावास क्र. 2 राइट टाउन
जबलपुर।

प्रश्न 4.
अपने छोटे भाई को उसके जन्मदिन के उपलक्ष्य में बधाई पत्र लिखिए। (म. प्र. 1999, 2003, 06, 07, 11, महत्वपूर्ण)
उत्तर:
स्थान
भोपाल

प्रिय अनुज सुरेश,
शुभाशीष,

मैं यहाँ पर कुशलता से रहते हुए कुशलता का अभिलाषी हूँ। अग्र समाचार यह है कि तुम्हारा पत्र मिला पढ़कर बहुत खुशी हुई यह जानकर की तुम्हारा जन्म 16 – 11 – 20 को मनाया जा रहा है मैंने तुम्हारे जन्मदिन के पूर्व ही उपहार स्वरूप एक छोटी-सी साइकिल खरीदी है जिससे तुम उस पर सवार होकर आराम से विद्यालय जा सको मेरे छोटे भाई मैं तुम्हारे जन्मदिन पर उपस्थित नहीं हो पा रहा हूँ क्योंकि मेरी छ:माही परीक्षा शुरू हो चुकी है और इस बात का मुझे अत्यधिक दुःख है कि मैं तुम्हारे जन्मदिन पर उपस्थित नहीं हो पाया साइकिल मैंने मनोहर द्वारा भिजवा दी है माता एवं पिता जी को सादर  प्रणाम।

तुम्हारा जन्मदिन मंगलमय हो ढेर सारी जीवन में खुशियाँ आये।

दिनांक:
11 – 11 – 20

तुम्हारा बड़ा भाई
लाल कुमार ठाकुर

प्रश्न 5.
प्रातः कालीन सैर के लाभों का वर्णन करते हुए अपने छोटे भाई को पत्र लिखिए। (म. प्र. 2014, महत्वपूर्ण)
उत्तर:
इन्दौर
दिनांक:
20 – 08 – 20

प्रिय अनुज हिमवंत

शुभाशीष।
कुशलता के उपरान्त कुशलता का अभिलाषी हूँ। अग्र समाचार यह है कि आपके द्वारा भेजा पत्र मिला पढ़कर अत्यधिक खुशी हुई कि तुम सदैव अच्छी-अच्छी चीजों को जानने के उत्सुक रहते हो तुमने पत्र के माध्यम से प्रात:कालीन सैर के लाभों के बारे में पूछा है कि वह मैं तुम्हें बताना चाहता हूँ सुबह भ्रमण करने से मन प्रसन्न एवं स्फूर्तिदायक बना रहता है।

शरीर में थकान का अनुभव भी नहीं रहता है सुबह की हवा सभी रोगों को दूर करती है मन चंगा रहता है। भ्रमण करने के उपरान्त अध्ययन करने से मन भी अच्छा लगता है। तुम अपने अपने मित्रों को सैर करने की सलाह देना। माता-पिता जी सब अच्छे हैं तुम अपने पर विशेष ध्यान देना। शेष शुभ। पत्र की प्रतीक्षा में।

तुम्हारा बड़ा भाई
सुरेश
उज्जैन

प्रश्न 6.
पिताजी को एक पत्र लिखिये जिसमें आपकी अध्ययन सम्बन्धी समस्याओं का उल्लेख हो। (म. प्र. 1998, 2010, 12, 16, 17)
उत्तर:
सोहागपुर

दिनांक:
16 – 7 – 20

पूज्य पिताजी,
प्रणाम!

आपका पत्र आलोक द्वारा प्राप्त हुआ। मैं इन दिनों अपनी अर्द्धवार्षिक परीक्षा की तैयारी में व्यस्त हूँ। मैं प्रात:काल शीघ्र उठ जाता हूँ और मनोयोग से अध्ययन में व्यस्त हूँ। मैं रोज 8-9 घन्टे अध्ययन कर रहा हूँ मैंने सभी विषयों की सन्तोषजनक तैयारी कर ली है, परन्तु गणित में कठिनाई आ रही है।
इसके लिए मैं कोचिंग की व्यवस्था करना चाहता हूँ। मुझे कुछ उपयोगी पुस्तकों की आवश्यकता है, अत: आप 500 रुपये मनीऑर्डर से भेजने की कृपा करें।

पूजनीय माताजी को चरण-स्पर्श एवं छोटे भाई-बहन, बबलू और नन्हीं को प्यार।

आपका आज्ञाकारी पुत्र
यश

प्रश्न 7.
आपके मित्र की रचना विद्यालय की वार्षिक पत्रिका में प्रकाशित हुई है। अतएव उसे बधाई देते हुए पत्र लिखिए तथा प्रकाशित रचना की एक प्रति भेजने का भी अनुरोध कीजिए। (म. प्र. 2013)
उत्तर:
प्रिय मित्र रविन्द्र

दिनांक:
16 – 07 – 20

नमस्कार।

कुशलता की कामना करते हुए अग्र समाचार यह है कि मुझे पत्र द्वारा ज्ञात हुआ कि विद्यालय ‘सौरभ’ पत्रिका में तुम्हारी रचना प्रकाशित हुई है, यह जानकर मुझे अत्यधिक खुशी का अनुभव हो रहा है। मित्र आप इसी तरह अपनी रचना का सृजन जारी रखना जिससे आगे चलकर एक प्रतिष्ठित लेखक/कवि बन सकोगे। आप अपनी रचना की एक प्रति मुझे अध्ययन हेतु भेजना जिससे में उसका रसास्वादन कर सकूँ।

मुझे गर्व है कि मेरा मित्र आगे चलकर एक अच्छा लेखक/कवि बनेगा जो समाज, एवं राष्ट्र में फैली विषमताओं को समाप्त करने अपनी लेखनी के माध्यम से चिनगारी निकलेगी जो आगे चलकर शोले का रूप लेगी एवं समाज को एक स्वस्थ दिशा देगी। माता-पिता जी को प्रणाम छोटे-भाई बहिनों को हार्दिक स्नेह।

धन्यवाद

तुम्हारा मित्र
ऋषि
सागर

प्रश्न 8.
अपने विद्यालय के प्राचार्य महोदय को स्थानान्तरण प्रमाण-पत्र प्रदान करने के लिए पत्र लिखिये। (म. प्र. 1992, 97, 2000, 04 R, P, 07)
उत्तर:
सेवा में,
श्रीमान् प्राचार्य महोदय,
सेन्ट मेरी उ. मा. वि., रांझी जबलपुर।

विषय:
स्थानान्तरण प्रमाण-पत्र प्रदान करने हेतु।

महोदय,
विनम्र निवेदन है कि मैं आपके विद्यालय की कक्षा 12 वीं (ब) की छात्रा हूँ। मेरे पिताजी का स्थानान्तरण यहाँ से बड़नगर हो गया है। इस कारण मैं अपना अध्ययन इस विद्यालय में निरन्तर नहीं रख सकती हूँ। अतः मुझे विद्यालय छोड़ने का प्रमाण-पत्र प्रदान करने की कृपा करें। मैंने विद्यालय का शुल्क, पुस्तकें आदि सभी वस्तुएँ जमा कर दी हैं। कुछ बकाया नहीं’ का प्रमाण-पत्र संलग्न है।

आपकी आज्ञाकारी छात्रा
शोभा
कक्षा 12वीं (ब)

दिनांक:
16 – 08 – 20

प्रश्न 9.
जबलपुर नगरपालिका के अध्यक्ष के पास एक शिकायती पत्र लिखिए जिसमें मुहल्ले में सफाई न होने के सम्बन्ध में शिकायत हो। (म. प्र. 1997, 2000, 04 R)
उत्तर:
प्रति,
अध्यक्ष,
जबलपुर नगरपालिका, जबलपुर (म. प्र.)

विषय:
मुहल्ले में सफाई न होने के बाबत्।

महोदय,
निवेदन है कि हम कटोरातालाब के निवासी सफाई की अव्यवस्था से बहुत तंग आ गये हैं। यहाँ नालियों की सफाई नहीं होती। सड़कें झाड़ी नहीं जातीं। जगह-जगह कचड़ों का ढेर लगा रहता है। नालियों का पानी उछलकर सड़कों पर फैल जाता है। दुर्गन्ध एवं मच्छरों के फैलाव से मुहल्लेवासियों का जीना हराम हो गया है।

अतः श्रीमान से निवेदन है कि अविलम्ब इस महल्ले की साफ-सफाई के लिए अपने विभाग को आदेश दें। इस हेतु तत्काल उपाय नहीं किये गये तो हमें आन्दोलन का रास्ता अपनाना होगा।

आशा है, आप हम लोगों के निवेदन पर तत्काल ध्यान देंगे।

धन्यवाद

हम हैं आपके
मुहल्ले के नागरिकगण
राजेन्द्र दुबे, नीरज दुबे
दिनांक:
21 – 08 – 20

प्रश्न 10.
थाना प्रभारी को ध्वनि-प्रदूषण रोकने के लिये एक पत्र लिखिये। (म. प्र. 1998, 2005, 16, 18)
उत्तर:
प्रति,
थाना प्रभारी,
भोपाल (म. प्र.)

विषय:
ध्वनि प्रदूषण रोकने के सम्बन्ध में।

महोदय,
निवेदन है कि माध्यमिक शिक्षा मंडल की परीक्षाओं का समय निकट है। हम छात्र अपने अध्ययन में व्यस्त हैं। परन्तु जगह-जगह लाउडस्पीकरों की आवाज से हमारे अध्ययन में व्यवधान पड़ता है। इसके पूर्व महाविद्यालयों के छात्रों ने आपको एक प्रार्थना पत्र इस सम्बन्ध में दिया है। धार्मिक कार्यक्रमों, सभा और दुकानों में निर्बाध रूप से लाउडस्पीकर बजाये जा रहे हैं। इससे ध्वनि प्रदूषण होता है और हम एकाग्रचित्त होकर अध्ययन नहीं कर सकते।

अत: नगर के हजारों छात्रों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए ध्वनि विस्तारक यंत्रों का परीक्षा अवधि में। प्रयोग प्रतिबन्ध लगाने सम्बन्धी आदेश जारी करें।

धन्यवाद

भवदीय
संजय तिवारी
अध्यक्ष छात्रसंघ
होलीक्रास हाई स्कूल, भोपाल

दिनांक:
15 – 02 – 20

प्रश्न 11.
हाई स्कूल परीक्षा में प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण होने पर मित्र को बधाई-पत्र लिखिए। (म. प्र. 2015)
उत्तर:
प्रिय मित्र नीरज,

दिनांक:
16 – 07 – 20

नमस्ते

स्थान: शान्ति नगर कुशल से रहते हुए कुशलता का अभिलाषी हूँ। अग्र समाचार यह है, कि कल दिनांक 15/07/20 को तुम्हारा रोल नंबर देखा तो खुशी से मन प्रसन्न चित्त हो गया, कि तुम इस बार हाई स्कूल परीक्षा में प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए।

मेरी ओर से इस सफलता पर ढेरों बधाईयाँ तथा यही उम्मीद करता हूँ, कि भविष्य में इसी तरह अच्छे अंक लेकर विद्यालय एवं परिवार का नाम रोशन करोगे। आपके माता-पिता जी को प्रणाम। साथ ही छोटे भाइयों एवं बहिनों को हार्दिक स्नेह।

तुम्हारा मित्र
दीपक
सतना

प्रश्न 12.
बाढ़ के कारण परिवहन व्यवस्था न होने से आप विद्यालय नहीं जा सके। प्राचार्य को अनुपस्थिति का कारण स्पष्ट करते हुए तीन दिन का अवकाश देने हेतु प्रार्थना पत्र लिखिए। (म. प्र. 2011)
उत्तर:
सेवा में,
प्राचार्य महोदय, सरस्वती शिशु मंदिर,
मंडला (म.प्र.)।

विषय:
अवकाश हेतु आवेदन पत्र।

महानुभव,
सविनय निवेदन है कि यहाँ लगातार तीन दिनों से वर्षा होने के कारण मेरे गाँव के निकासी का रास्ता अवरुद्ध हो गया साथ पुल पर 5 फुट पानी है जिसके कारण मैं शाला आने में असमर्थ हूँ।

कृपया दिनांक 16 – 08 – 20 से 18 – 08 – 20 तक की छुट्टी प्रदान करने की कृपा करें।

सधन्यवाद!

दिनांक
16 – 08 – 20

आपकी आज्ञाकारी शिष्या
नीरजा मिश्रा
कक्षा -12 वीं (अ)

प्रश्न 13.
आपके मोहल्ले में चोरी की घटनाओं में वृद्धि हो रही है, सूचित करते हुए नगर पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखिए। (म. प्र. 2013, 15)
उत्तर:
सेवा में,
नगर पुलिस अधीक्षक महोदय,
शहडोल (म. प्र.)।

विषय:
नगर में बढ़ती हुई चोरी की घटनाओं को दर्शाते हुए शिकायती पत्र।

महानुभाव,
सविनय निवेदन यह है कि मैं सुभाष नगर शहडोल निवासी हूँ, मेरे मोहल्ले में आये दिन चोरियाँ हो रही हैं, जिसके कारण हम सब मोहल्ले निवासी अत्यधिक परेशान हैं इसके पहले भी कार्यालय में एक आवेदन दिया किन्तु अभी तक किसी समस्या का समाधान नहीं हुआ। कृपा कर चोरों पर नियंत्रण हेतु रात्रि पहर पुलिस की गश्त बढ़ाई जाये, जिससे हम लोग चोरों के भय एवं आतंक से मुक्त हो सकें तथा बढ़ती हुई चोरी पर नियंत्रण लगा सकें। शीघ्र ही उस दिशा में कठोर नियंत्रण लगाकर जल्द से जल्द चोरियों पर नियंत्रण लगाने का कष्ट करें।

धन्यवाद!

दिनांक:
15 – 07 – 20
ऋषि तिवारी
सुभाष नगर,
शहडोल

प्रश्न 14.
बोर्ड परीक्षा की तैयारी की सूचना हेतु अपने मित्र को एक पत्र लिखिए। (म. प्र. 2009, 17, 18)
उत्तर:
आदर्श नगर
इटारसी (म. प्र.)
दिनांक:
27 – 03 – 20

प्रिय मित्र राजू,
नमस्कार।
मैं यहाँ कुशल से हूँ और आप सबके कुशलता की कामना करता हूँ। मुझे इस बात का एहसास इस वर्ष है कि मैं कक्षा ग्यारहवीं में आपकी उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा। पिछले वर्ष की कमी बोर्ड परीक्षा में पूरी करने की कोशिश करूँगा। मैं नियमित रूप से इस वर्ष कक्षाएँ जा रहा हूँ। घर पर अध्यापन करने के साथ मित्रों की भी मदद ले रहा हूँ। मुझे गणित में कठिनाई महसूस हो रही है, अत: मैं सोचता हूँ कि गणित का ट्यूशन करके तैयारी करूँ।
जिस निष्ठा एवं लगन से मैं बोर्ड परीक्षा की तैयारी में लगा हुआ हूँ, मुझे यह कहने में कोई हिचक नहीं हो रही है कि बोर्ड की प्रावीण्य सूची में आप मेरा नाम देख सकेंगे।

शेष आपका सहयोग एवं प्रभु की इच्छा पर निर्भर है। पिताजी को मेरा सादर प्रणाम कहिएगा।

तुम्हारा मित्र
मनीष पाण्डे

The Complete Educational Website

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *