PBN 10 Hindi

PSEB 10th Class Hindi Vyakaran भाववाचक संज्ञा-निर्माण

PSEB 10th Class Hindi Vyakaran भाववाचक संज्ञा-निर्माण

PSEB 10th Class Hindi Grammar भाववाचक संज्ञा-निर्माण

प्रश्न 1.
संज्ञा किसे कहते हैं?
उत्तर:
किसी व्यक्ति, स्थान, वस्तु अथवा गुण का बोध कराने वाले विकारी शब्द को संज्ञा कहते हैं; जैसे-प्रीतम कौर (व्यक्ति का नाम), जालंधर (स्थान का नाम), आम (वस्तु का नाम), सुंदर (गुण)।

प्रश्न 2.
संज्ञा के कितने भेद हैं?
उत्तर:
संज्ञा के तीन भेद हैं-
(i) व्यक्तिवाचक संज्ञा-जिस संज्ञा शब्द से किसी एक व्यक्ति, पदार्थ अथवा स्थान का बोध हो, उसे व्यक्तिवाचक संज्ञा कहते हैं; जैसे-सुजान सिंह (व्यक्ति), अमृतसर (स्थान)।

(ii) जातिवाचक संज्ञा-जिस संज्ञा शब्द से किसी जाति के संपूर्ण पदार्थों, स्थानों अथवा व्यक्तियों का बोध हो उसे जाति वाचक संज्ञा कहते हैं; जैसे-पुस्तक, मनुष्य, नदी, फल।

(iii) भाववाचक संज्ञा-जिस संज्ञा शब्द से किसी भाव, गुण, दोष, स्वभाव आदि का बोध हो, उसे भाववाचक संज्ञा कहते हैं; जैसे-बुढापा, मानवता।

प्रश्न 3.
भाववाचक संज्ञा का निर्माण कैसे होता है?
उत्तर:
भाववाचक संज्ञा का निर्माण संज्ञा, सर्वनाम, विशेषण, क्रिया तथा अव्यय शब्दों में ता, ई, पन, आई, त्व, इया, आहट आदि प्रत्यय लगाने से होता है; जैसे-

  1. जातिवाचक संज्ञा शब्द ‘मित्र’ में ‘ता’ प्रत्यय लगाने से ‘मित्रता’ भाववाचक संज्ञा बनती है।
  2. सर्वनाम शब्द ‘अपना’ में ‘पन’ प्रत्यय लगाने से ‘अपनापन’ भाववाचक संज्ञा बनती है।
  3. विशेषण शब्द ‘भला’ में ‘आई’ प्रत्यय लगाने से ‘भलाई’ भाववाचक संज्ञा बनती है।
  4. क्रिया शब्द ‘गिरना’ में ‘आवट’ प्रत्यय लगाने से ‘गिरावट’ भाववाचक संज्ञा बनती है।
  5. अव्यय शब्द ‘निकट’ में ‘ता’ प्रत्यय लगाने से ‘निकटता’ भाववाचक संज्ञा बनती है।

प्रश्न 4.
मूलरूप से भाववाचक संज्ञा शब्द कौन-से हैं?
उत्तर:
मूलरूप से भाववाचक संज्ञा शब्द-प्रेम, सुख, दुःख, क्रोध, घृणा, मरण, दया, ईर्ष्या, सत्य, भय, जन्म हैं।

प्रश्न 5.
जातिवाचक संज्ञाशब्दों से भाववाचक संज्ञाशब्दों का निर्माण कीजिए।
उत्तर:

प्रश्न 6.
सर्वनाम शब्दों से भाववाचक शब्दों का निर्माण कीजिए।
उत्तर:
सर्वनाम शब्द से भाववाचक शब्द निर्माण

प्रश्न 7.
विशेषण शब्दों से भाववाचक संज्ञाशब्द बनाइए।
उत्तर:
विशेषण शब्द से भाववाचक शब्द निर्माण

प्रश्न 8.
क्रिया शब्दों से भाववाचक शब्द निर्माण कीजिए।
उत्तर:
क्रिया शब्द से भाववाचक शब्द निर्माण
PSEB 10th Class Hindi Vyakaran भाववाचक संज्ञा-निर्माण 8

‘क्रिया शब्दों में दीर्घ स्वर ‘आ’ के स्थान पर ह्रस्व स्वर ‘अ’ लगाने से बनने वाले भाववाचक संज्ञा शब्द:

क्रिया शब्दों के अंत में लगे ‘ना’ को हटाने से बने भाववाचक संज्ञा शब्द:

क्रिया शब्दों के अंत में लगे ‘ना’ के दीर्घ स्वर ‘आ’ को उससे पहले वाले वर्ण के साथ लगाने से बने भाववाचक संज्ञा शब्द:
PSEB 10th Class Hindi Vyakaran भाववाचक संज्ञा-निर्माण 11

प्रश्न 9.
अव्यय शब्दों से भाववाचक संज्ञा शब्दों का निर्माण कीजिए।
उत्तर:
अव्यय शब्द से भाववाचक संज्ञा शब्द निर्माण

निम्नलिखित शब्दों की भाववाचक संज्ञा बनाइए :


उत्तर:

The Complete Educational Website

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *