PSEB Solutions for Class 9 Welcome Life Chapter 7 फैसले लेने की योग्यता
PSEB 9th Class Welcome Life Solutions 7 फैसले लेने की योग्यता
Welcome Life Guide for Class 9 PSEB फैसले लेने की योग्यता InText Questions and Answers
उप-खंड :
(क) नहीं कहने की हिम्मत रखना
(ख) अच्छी और बुरी आदतों की पहचान
(ग) लगन को सही दिशा देना
(क) फैसला कैसे करें: नां कहने की हिम्मत रखना
पाठ के इस खंड में विद्यार्थियों को फैसला लेने की योग्यता के साथ-साथ नांह कहने की हिम्मत रखने के बारे में भी समझाया गया है। बताया गया है कि फैसला जिंदगी में बहुत महत्त्व रखता है। हमारा एक सही फैसला हमारी जिंदगी को बदल कर रख देता है। हमारे लिए यह जरूरी है कि फैसला लेते समय हम सभी पक्षों पर विचार करें। हमारे लिए यह भी सोचना जरूरी है कि फैसले के दूरदर्शी परिणाम क्या निकलेंगे । जब किसी किशोर अवस्था में होते हैं तो अपने फैसलों के लिए अक्सर अपने माता-पिता से अधिक अपने मित्रों पर निर्भर करते हैं ।
विद्यार्थियों को फैसला लेने के संबंध में कुछ बातों को ध्यान में रखने के बारे में कहा गया है, जैसे कि ( 1 ) हर समय हां कहना बिल्कुल भी उचित नहीं । जो बात आपको पसन्द ना हो या ठीक ना लगे तो मना कर दें । (2) कभी भी किसी के दबाव में फैसले ना लें।
विद्यार्थियों के लिए यह कहानी उदाहरण के रूप में दी गई है ।
सीरत अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था । वह बहुत लाडला था । स्कूल में उसके दोस्त अक्सर सिगरेट पीते थे। वह सीरत को भी हमेशा एक कश लगाने के लिए कहते । सीरत के माता-पिता ने उसको सही, गलत के बारे में समझाया था। सीरत सिगरेट पीने से मना कर देता । एक दिन उसके दोस्त एक बात से उसका मज़ाक उड़ाने लगे । गुस्से में आकर सीरत ने सिगरेट पी ली। धीरे-धीरे उसका उसकी आदत पड़ गई ।
कहानी से सम्बन्धित कुछ प्रश्न :
प्रश्न 1. क्या सीरत को दोस्तों को सख्ती से मना करना चाहिए था?
उत्तर – हां, सीरत को अपने दोस्तों को मस्ती से इन्कार कर देना चाहिए था।
प्रश्न 2. अगर आप सीरत की जगह होते तो क्या करते?
उत्तर – अगर मैं सीरत की जगह पर होता तो मैं दोस्तों के पहली बार सिगरेट पीने के लिए पूछने पर साफ मना कर देता तकि आगे जाकर ऐसी स्थिति न आती कि मैं उनके दबाव में आकर कोई गलत फैसला करता ।
प्रश्न 3. मना करने के लिए हमारे अंदर कौन सा गुण होना जरूरी है ?
उत्तर – मना करने के लिए हमारे अंदर ज़ाहिर करने का गुण और हिम्मत का होना बहुत जरूरी है ।
प्रश्न 4. क्या आपमें कोई विद्यार्थी इससे मिला-जुला अपना अनुभव हमें बताना चाहेगा?
उत्तर – मेरी कक्षा में दो लड़के मेरे अच्छे मित्र हैं। उन को कुछ बुरी आदतें थीं । वह अक्सर स्कूल से गैर-हाज़िर रहते थे हालाँकि वह घर से स्कूल आते थे। वह स्कूल ना जाकर बेकार ही इधर-उधर घूमते रहते या कोई फिल्म देखने चले जाते। एक दिन उन्होंने मुझे भी अपने साथ स्कूल ना जाकर फिल्म देखने चलने को कहा। मुझे बहुत बुरा लगा। मैंने उसी समय उनको साफ मना कर दिया कि ऐसा करने से मेरी पढ़ाई खराब होगी। उसके बाद मैंने धीरे-धीरे उनसे दूरी बनानी शुरू कर दी।
प्रश्न 5. जब हम ऐच्छिक विषय चुनते हैं तो हमें क्या देखना चाहिए?
(क) वह विषय लेना चाहिए जो हमारे दोस्त ले रहे हैं।
(ख) वह विषय लेना चाहिए जो हमारे अंदर रुचि है।
उत्तर – वह विषय लेना चाहिए जिस में हमारी रुचि है।
कुछ सम्बन्धित प्रश्न
प्रश्न 1. सही फैसले का हमें क्या लाभ है?
उत्तर – सही फैसला हमारी जिंदगी बदल देता है।
प्रश्न 2. फैसला लेते समय हमें क्या करना चाहिए?
उत्तर – फैसला लेते समय हमें सभी पक्ष सोचने चाहिए। फैसले के दूरदर्शी नतीजे क्या निकलेंगे, यह भी जरूर सोचना चाहिए।
प्रश्न 3. किशोर अवस्था में हम फैसले कैसे लेते हैं ?
उत्तर – किशोर अवस्था में हम अक्सर अपने फैसलों के लिए माता-पिता से अधिक अपने मित्रों पर निर्भर करते हैं ।
प्रश्न 4. फैसला लेते समय हमें कौन सी बातों को ध्यान में रखना चाहिए?
उत्तर – (1) हर समय हां कहना उचित नहीं अगर बात पसंद ना हो या सही ना लगे तो नां करनी चाहिए।
(2) किसी के दबाव में फैसले ना लें।
(ख) अच्छी और बुरी आदतों की पहचान
पाठ के इस खंड में विद्यार्थियों को अच्छी और बुरी आदतों की पहचान करने के बारे में समझाया गया है यहां एक क्रिया में एक गीत से विद्यार्थियों को अच्छी और बुरी आदतों के संबंध में कुछ स्वाल पूछे गए हैं :
किताब से उत्तर
उत्तर :
(1) जल्दी उठना,
(2) गंदे कपड़े,
(3) समय का पाबंद
(4) मेहनती बच्चा
(5) नम्र,
(6) हंसमुख बच्चा,
(7) लापरवाही,
(8) नेक-इंसान
(9) झूठ का रास्ता
(10) चुस्त-चालाक,
(11) बुरा सोचना,
(12) मिल कर खेलना
(13) गालियां देना
(14) आज्ञाकारी
(15) फल, सलाद,
(16) घर की लस्सी
(17) फिल्में देखना।
अभ्यास
प्रश्न 1. आपको अपनी कौन-सी आदतें पसंद हैं? .
उत्तर – जल्दी उठना, मिल कर खेलना, आज्ञाकारी, कसरत करनी आदि मेरी ऐसी आदतें हैं जो मुझे पसंद हैं l
प्रश्न 2. आपको अपनी कौन सी आदतें बुरी लगती हैं ?
उत्तर – मुझे अपना बेपरवाह व्यवहार, कोलड – डिंक पीना, बर्गर – नूडलस खाना आदि पसंद नहीं है ।
प्रश्न 3. आपको अपनी कौन-सी आदतों को छोड़ना चाहिए ?
उत्तर – जो आदतें मुझे पसंद नहीं है मुझे उन को छोड़ देना चाहिए ।
लिखो : अच्छी आदतें और बुरी आदतें
1. अच्छी आदतें : (1) मेहनत करना (2) सब का भला मांगना (3) आज्ञाकारी होना (4) हंसमुख होना
2. बुरी आदतें : (1) झूठ बोलना (2) चोरी करना (3) झगड़ालू स्वभाव (4) शरारतें करनी
(ग) अपनी लगन को सही दिशा देना
पाठ के इस खंड में विद्यार्थियों को अपनी लगन को सही दिशा देने के बारे में समझाया गया है। उनको बताया गया है कि अगर हमें अपनी मंज़िल पर पहुंचना हो तो हमारा सही दिशा में बढ़ना आवश्यक है। अगर दिशा गलत हो गई तो हम में अपनी मंज़िल पर नहीं पहुंच सकते। हमें और हमारे मन को भटकाने की कई ऐसी चीजें हैं जो हमारे मन को भटका कर अपनी ओर आकर्षित करती हैं। आज के इस समाज में नशा विद्यार्थियों को गलत दिशा में ले जा रहा है। यह एक बहुत बड़ी समस्या है। इसके बगैर सोशल मीडिया का दुरुपयोग भी हमें गलत दिशा में ले जाती है। इन दोनों समस्याओं के संबंध में विद्यार्थियों से कुछ प्रश्न पूछे गए हैं।
प्रश्न 1. क्या आप इंटरनेट का उपयोग करते हो?
उत्तर – हां, मैं अपनी पढ़ाई के लिए और उससे सम्बन्धित चीज़ों की जानकारी लेने के लिए इंटरनेट का इस्तेमाल करता हूं।
प्रश्न 2. क्या आप वीडियो गेम खेलते हो?
उत्तर – नहीं, मैं कभी भी वीडियो गेम नहीं खेलता ।
प्रश्न 3. आप रोज़ कितना समय मोबाइल का इस्तेमाल करते हो?
उत्तर – मैं मोबाइल का इस्तेमाल या तो इंटरनेट चलाने के लिए या फिर फोन करने या सुनने के लिए ही करता हूं ।
प्रश्न 4. आप अपने आस-पास में से नशे के बुरे प्रभाव की कोई उदाहरन दें?
उत्तर – हमारे पड़ोस में रहते एक परिवार का छोटा बेटा छोटी उम्र में ही बुरी संगत में पड़कर नशे करने लग गया था। उसकी नशा करने की आदत के कारण उसे स्कूल से निकाल दिया गया । उसके बाद तो वह और भी बिगड़ने लग गया। अब उसकी हालत यह है कि नशा करने के चक्कर में वह कई-कई दिन घर से गायब रहता है जिस कारण उसके घर वाले बहुत परेशान रहते हैं। सुनने में यह भी आया है कि उसको पुलिस ने नशा कर तूफान मचाने के जुर्म में झगड़ा करने के लिए कई बार ग्रिफ्तार भी किया है।
प्रश्न 5. इन दोनों के बारे में लिखो : खेल – नशा
उत्तर – खेलें : खेल का हमारे जीवन में बहुत महत्त्व है। इससे हमारा मनोरंजन होता है और यह खाली समय का इस्तेमाल करने का एक अच्छा साधन है। इससे हमारा शरीर तंदरुस्त रहता है। खेड हमें बहुत कुछ सिखाती भी हैं जैसे कि अनुशासन, टीम भावना, सहनशीलता, समन्वय आदि। आज के इस युग में तो खेलें करियर बनाने का एक उत्तम साधन भी है। हम सभी को ही पढ़ाई के साथ-साथ कोई ना कोई खेल अवश्य खेलना चाहिए। नशा : नशे को किसी व्यक्ति की जिंदगी में एक लाहनत कहा गया है। नशे में फंसा व्यक्ति ना तो परिवार के किसी काम का रहता है और ना ही समाज और देश में विकास में कोई योगदान ही देता है। नशे का हमारे शरीर पर ही नहीं बल्कि परिवार और समाज पर भी बहुत बुरा प्रभाव पड़ता है। नशा एक व्यक्ति की सोचने-समझने की शक्ति को खत्म कर देता है। नशा करने वाला व्यक्ति अपने जीवन में कुछ भी करने के काबिल नहीं रहता है। इस लिए हमें नशों से हमेशा दूर रहना चाहिए। हो सके तो हमें लोगों को भी नशा करने से रोकने के लिए प्रेरित करना चाहिए।
- अगर आपका दोस्त किसी बुराई में पड़ गया हो तो उसकी मदद आप कैसे करोगे?
हल
अगर मेरा दोस्त किसी बुराई में पड़ गया हो तो सब से पहले तो मैं उसको उसकी बुराई के उसके जीवन पर पड़ने वाले बुरे प्रभावों के बारे में जानकार करवाने की कोशिश करूंगा। उसको यह समझाऊंगा कि उसकी यह बुराई उसे तबाही की राह पर लेकर जा रही है। इस बुराई की आदत के कारण उसके परिवार को भी परेशानी का सामना करना पड़ता है। अगर जरूरी हुआ तो उसको इस दल-दल से बाहर निकालने के लिए उसका उचित डॉक्टरी उपचार करवाने के लिए भी उसकी मदद करूंगा।
- अपनी लगन को सही दिशा देने के लिए हमें अपनी मंज़िल का पता होना जरूरी है, जैसे हम घर से स्कूल जाते हैं तो हमें पता होता है कि हमें स्कूल जाना है लेकिन अगर हम किसी दोस्त को घर या किसी नई जगह पर पहली बार जाना हो तो क्या होता है? लिखो।
हल
अगर हमें किसी दोस्त के घर या किसी नई जगह पर पहली बार जाना हो तो हमारे मन में कई प्रश्न आते हैं जैसे, पता नहीं उस दोस्त को घर का माहौल कैसा होगा, उसके परिवार वाले किस तरह के होंगे, क्या मैं उनको पसंद आऊंगा आदि या फिर नई जगह के मामले में क्या पता नहीं मैं उस जगह अपना काम पूरा कर पाऊंगा कि नहीं, मुझे वहां कोई जानने वाला भी नहीं और मैं किसी मुश्किल में पड़ गया तो मेरी मदद कौन करेगा। ऐसे स्वाल मन में आने स्वाभाविक हैं लेकिन हमें अपनी समझ की मदद से इन सवालों के उत्तर खुद ही ढूंढ कर अपनी लगन को सही दिशा दे कर ही व्यवहार करना चाहिए। इसी तरह हम हर काम में अवश्य सफल होंगे।
इस पाठ में विद्यार्थियों के लिए नशों के ऊपर एक बबुच ही सुंदर कविता ‘सच्चा नशा जिंदगी का ‘ दी गई है जिस द्वारा उनको नशे करने के बुरे प्रभावों और नशे ना करने के फायदों के बारे में बताया गया है।
कविता
अब इस कविता पर आधारित कुछ प्रश्नों के उत्तर लिखें :
प्रश्न 1. कवि के अनुसार झूठे नशे पीने का ध्यान किस को नहीं आता?
उत्तर – कवि के अनुसार जिस व्यक्ति को जिंदगी को जीने का सच्चा नशा हो वह झूठे नशे पीने का ख्याल कभी भी नहीं करता ।
प्रश्न 2. कवि के अनुसार अगर व्यापारी या खिलाड़ी नशा करे तो क्या होगा?
उत्तर – अगर व्यापारी नशा करेगा तो वह जीवन में मार ही खाएगा और अगर कोई खिलाड़ी नशा करेगा तो उसकी हार निश्चित है।
प्रश्न 3. कवि अनुसार जिस को देश के साथ प्यार का नशा हो वह क्या करता है?
उत्तर – कवि कहता है कि जिस व्यक्ति को देश प्यार का नशा लग जाता है। वह भगत सिंह और करतार सिंह सराभा की तरह देश से जान कुर्बान करता है और वह अपने इमान का पक्का होता है कि कभी भी ?? नहीं।
प्रश्न 4. कविता के अनुसार नशों के बुरे प्रभाव क्या हैं?
उत्तर – कविता में बताया गया है कि नशा करने से हमारा शरीर कमजोर हो जाता है और हड्डियों की मज़बूती खत्म हो जाती है। हमें कई प्रकार की बिमारियां लग जाती हैं।
प्रश्न 5. नशों से दूर रहने के क्या लाभ हैं?
उत्तर – जो व्यक्ति नशों से दूर रहता है और दूध, मक्खन आदि का सेवन करता है उसका चेहरा एक शौकीन नौजवान की तरह चमकता है।
PSEB 9th Class Welcome Life Guide फैसले लेने की योग्यता Important Questions and Answers
(क) बहु-विकल्पीय प्रश्न
1. वह सही फैसला क्या करता है?
(क) जिंदगी बदल देता है
(ख) परेशान कर देता है
(ग) कोई नहीं
उत्तर – (क) जिंदगी बदल देता है
2. हम किस अवस्था में फैसला लेने के लिए अपने दोस्तों पर निर्भर करते हैं?
(क) बुढ़ापे में
(ख) बचपन में
(ग) किशोर अवस्था में
उत्तर – (ग) किशोर अवस्था में
3. सीरत अपने माता-पिता की ……………. पुत्र थी ।
(क) पहला
(ख) इकलौता
(ग) लाडला
उत्तर – (ख) इकलौता
4. अगर हमें अपनी मंजिल प्राप्त करनी है तो हमारा ……………. में बढ़ना आवश्यक है ।
(क) गलत दिशा
(ख) सही दिशा
(ग) कोई नहीं
उत्तर – (ख) सही दिशा
5. …………. विद्यार्थियों को गलत दिशा में ले जाता है।
(क) नशा
(ख) प्यार
(ग) गुस्सा
उत्तर – (क) नशा
(ख) खाली स्थान भरो
1. फैसला जिंदगी में बहुत ………………….. रखता है।
उत्तर – महत्त्व
2. हमारे फैसले के ………………… नतीजे ही निकलेंगे, यह भी सोचना आवश्यक है।
उत्तर – दूरदर्शी
3, गुस्से में आकर ……………… ने सिगरेट पी ली ।
उत्तर – सीरत
4. अगर दिशा हो गई तो हम अपनी …………………. पर नहीं पहुंच सकते ।
उत्तर – मंजिल
5. …………… दी दुरुपयोग भी हमें गलत दिशा की ओर ले जाती है।
उत्तर – सोशल मीडिया