RBSE Class 6 English Message Writing
RBSE Class 6 English Message Writing
Rajasthan Board RBSE Class 6 English Messages Writing
Message (संदेश) लिखी हुई या बोली हुई सूचना होती। हैं। कभी-कभी यह होता है कि फोन पर कोई सूचना आती है।
और जिस व्यक्ति के लिए सूचना आती है वह वहाँ उपस्थित नहीं होता है। यदि सूचना पाने वाले को किसी कार्य से बाहर जाना पड़े तो वह उस संदेश (Message) को लिखकर छेड़ता है।
Message लिखते समय निम्न बातें महत्वपूर्ण हैं:
- लिखित Message में पता लिखने की आवश्यकता नहीं होती।
- अभिवादन (Salutation) के शब्द अत्यन्त संक्षेप में हों।
- Message पाने का समय तथा दिनांक इसमें लिखना चाहिए।
- Message देने वाले का नाम तथा Message को स्पष्ट रूप से लिखें।
- अपनी ओर से कुछ भी न लिखें ।
- अपना नाम Message के अंत में लिख दें।
Format of a Message:
1. You and your friend Anurag decided to go to watch movie but he got late. So you left alone leaving a message at home. Write a message for this purpose.
आप और आपके मित्र अनुराग ने मूवी देखने जाने का निश्चय किया लेकिन आपके मित्र को आने में देर हो गयी। इसलिए आप घर पर संदेश छोड़कर अकेले ही चले गए। इसके लिए एक संदेश लिखिए।
Message |
6 March 20_ _ 5.30 P.M. Dear Anurag I am leaving for the cinema. I will buy the tickets there. I’ll wait for you there at the reception. Anukul |
2. You are Mohan. You have received a telephonic message that your uncle is coming by evening train. Your parents are not at home. You are to leave for your coaching at once. So you have to leave a message for your father telling him to receive your uncle at the station. Write a message for this purpose.
आप मोहन हैं। आपको टेलीफोन से संदेश प्राप्त हुआ है। कि आपके अंकल जी शाम की ट्रेन से आ रहे हैं। आपके माता-पिता घर पर नहीं हैं। आपको कोचिंग के लिए तुरंत जाना है। इसलिए आपको अपने अंकल जी को स्टेशन पर लेने जाने के बारे में बताते हुए पिताजी को संदेश लिखना है। इस उद्देश्य के लिए एक संदेश लिखिए।
Message |
14 February 20_ _ 5.00 P.M. Dear Father Anil Uncle has just telephoned telling that he is coming by Rajdhani Express this evening. So don’t forget to receive him. Mohan |
3. Harshit informs his son, Manav, that he will be returning home late in the evening at about 10.00p.m. After the office, he will go to attend a meeting at Sahakar Bhawan. Manav has to go for his coaching classes. So he decides to leave a message for his mother about his father’s programme. Write a message for this purpose.
हर्षित अपने पुत्र मानव को सूचित करते हैं कि वह शाम । को देर से दस बजे घर पर वापस लौटेंगे। ऑफिस के बाद वह सहकार भवन में एक मीटिंग में सम्मिलित होने जायेंगे। मानव को अपनी कोचिंग क्लास में जाना है। इसलिए वह अपने पिताजी के कार्यक्रम के बारे में माताजी को संदेश लिखने का निश्चय करता है। इस उद्देश्य के लिए एक संदेश लिखिए।
Message |
14 April 20_ _ 4.00 p.m. Dear Mummy Dad told me that he had to go to Shahakar Bhawan to attend a meeting there. So he hopes to reach home by 10.00 pm. Manav |
4. You and your younger brother Karan Singh are living in Kota for studying. Your father telephoned that he has deposited your brother’s fee in his bank account. You have to leave for your evening games. Write a message for your brother.
आप और आपका छोटा भाई करन सिंह पढ़ने के लिए कोटा में रह रहे हैं। आपके पिताजी ने टेलीफोन किया कि उन्होंने आपके भाई के बैंक खाते में फीस जमा कर दी है। आपको शाम के खेल में भाग लेने जानी है। इस उद्देश्य के लिए एक संदेश लिखिए।
Message |
July 10, 20_ _ 5.00 p.m. Dear Karan Dad has just telephoned me. He has deposited your fee in your bank account. Please check your balance and tell him. Mohan |
5. You were not at your room. The owner of your house Mr Ram Ratan received a telephone call from your father. He told him that your mother is not well. Write a message for this purpose.
आप अपने कमरे पर नहीं । मकान मालिक श्री राम रतन के पास आपके पिता का फोन आया। उन्होंने उन्हें बताया कि आपकी माता जी का स्वास्थ्य ठीक नहीं है। इसके लिए एक संदेश लिखिए।
Message |
16 August 20_ _ 6.00 p.m. Miss Anuradha I got a telephone from your father. Mother is not well. Reach Jaipur at once. Ram Ratan |
6. You are Madhu/Sanu. You go to your friend’s house. She/He is not there. Write a message for her/him telling the aim of your visitआप मधु/सानू हैं। आप अपने मित्र के घर जाती/जाते हैं। वह वहाँ नहीं हैं। अपने आने के उद्देश्य को बताते हुए एक संदेश लिखिए।
Message |
10 March 20_ _ 4.30 p.m. Dear Rekha/Kush I visited your house to inform you that extra classes of English will be started on 12 March. Madhu/Sanu |