RB 7 English

RBSE Class 7 English Dialogue Writing

RBSE Class 7 English Dialogue Writing

Rajasthan Board RBSE Class 7 English Dialogue Writing

Dialogue का शाब्दिक अर्थ व्यक्तियों के वार्तालाप से है। अंग्रेजी में वार्तालाप सोच-समझकर सरल भाषा में लिखना चाहिए ताकि पढ़ने वाला वार्तालाप को अच्छी प्रकार समझ सके।
Dialogue लिखते समय निम्नलिखित बातों पर ध्यान दें

  1. दिये हुए विषय पर ध्यानपूर्वक सोचें।
  2. जिन व्यक्तियों के वार्तालाप को लिखना है उनके बारे में अपने मन में विचारों को सही क्रम में सोच लें ।
  3. यह ध्यान रखें कि आपके द्वारा लिखा Dialogue वास्तविक-सा ही लगे।
  4. Dialogue के वाक्यों को अत्यंत सरल भाषा में लिखें।
  5. Dialogue संक्षिप्त हो, प्रश्न व उत्तर भी संक्षिप्त व स्पष्ट हों।

Some Examples of Dialogues
(वार्तालाप के कुछ नमूने)

Dialogue 1 (आपके बारे में)

(A) What is your name?
तुम्हारा नाम क्या है?
(B) My name is Manoj Sharma.
मेरा नाम मनोज शर्मा है।
(A) What class do you read in?
तुम किस वर्ग में पढ़ते हो?
(B) I read in class VII.
मैं कक्षा VII में पढ़ता हूँ।
(A) Which school do you read in?
तुम किस स्कूल में पढ़ते हो?
(B) I read in Middle School, Manoharpur.
मैं उच्च प्राथमिक विद्यालय, मनोहरपुर में पढ़ता हूँ।

Dialogue 2 (आपके बारे में)

(A) How old are you?
तुम्हारी उम्र कितनी है?
(B) I am twelve years old.
मैं बारह वर्ष का हूँ।
(A) What is your father’s name? ।
तुम्हारे पिताजी का क्या नाम है?
(B) His name is Shri Devendra Sharma.
उनका नाम श्री देवेन्द्र शर्मा है।
(A) How old is your father?
तुम्हारे पिताजी क्या करते हैं?
(B) He is a school teacher.
वह स्कूल-शिक्षक हैं।

Dialogue 3 (आपके परिवार के बारे में।

(A) How many brothers and sisters are you?
तुम कितने भाई-बहिन हो ?
(B) We are two brothers and one sister.
हम दो भाई और एक बहिन हैं।
(A) What is your mother?
तुम्हारी माँ क्या करती हैं?
(B) My mother is a housewife.
मेरी माँ एक गृहणी हैं?
(A) where do you life?
तुम कहाँ रहते हो ?
(B) I live in Manoharpur.
मैं मनोहरपुर में रहता हूँ।

Dialogue 4 (पढ़ाई के बारे में)

(A) Do you read English?
क्या तुम अंग्रेजी पढ़ते हो?
(B) Yes, I read English.
हाँ, मैं अंग्रजी पढ़ती हूँ।
(A) Does your mother know English?
क्या तुम्हारी माँ अंग्रजी जानती हैं?
(B) Yes, she knows English a little.
हाँ, वह थोड़ी अंग्रेजी जानती हैं।

Dialogue 5 (स्कूल जाने के खेलने के बारे में)

(A) How do you go to school?
तुम स्कूल कैसे जाते हो ?
(B) I go to school on foot.
मैं पैदल स्कूल जाता हूँ।
(A) What game do you play?
तुम कौन-सा खेल खेलते हो?
(B) I play football, hockey and cricket.
मैं फुटबॉल, हॉकी एवं क्रिकेट खेलता हूँ।

Dialogue 6 (एक दुखी व्यक्ति व दयालु व्यक्ति का वार्तालाप)

(A) Yes?
क्या बात है?
(B) I have some problems.
मेरी कुछ समस्याएँ हैं।
(A) Tell me what they are?
कहो वे क्या हैं?
(B) I want some money.
मुझे कुछ पैसा चाहिए।
(A) I will help you.
मैं तुम्हारी मदद करूंगा।
(B) Thank you for this.
इसके लिए तुम्हें (आपको) धन्यवाद ।

Dialogue 7 (अध्यापक से वार्तालाप)

(A) Why didn’t you do your homework?
तुमने अपना गृह-कार्य क्यों नहीं किया?
(B) My mother was seriously ill.
मेरी माँ गम्भीर रूप से बीमार थीं।
(A) How is she now?
अब वह कैसी हैं?
(B) She is better now.
वह अब पहले से बेहतर हैं।
(A) I wish her speedy recovery.
मैं उनके शीघ्र स्वास्थ्य-लाभ की कामना करता हूँ।
(B) Thank you sir.
आपको धन्यवाद, महाशय।

Dialogue 8 (कपड़े की दुकान पर वार्तालाप)

(A) Please show me some cotton shirts.
कृपया मुझे कुछ सूती कमीजें दिखाइये।
(B) What size do you take in shirts?
आप किस साइज की कमीजें पहनते हैं?
(A) 80 or 85 cm. 80
या 85 से.मी.
(B) Plain or striped?
प्लेन या धारीदार?
(A) Show me both.
मुझे दोनों दिखाइये।
(B) Here they are.
ये रहीं।

Dialogue 9 (डॉक्टर रोगी वार्तालाप)

(A) What’s your ailment?
आपको क्या कष्ट है?
(B) I have high fever.
मुझे तेज बुखार है।
(A) Anything else?
और कुछ।
(B) I have a severe headache, shivering also.
मुझे जोरों का सिरदर्द है और कम्पन भी।
(A) You have malaria. Take these tablets.
(A) Show me your blood report tomorrow.
आपको मलेरिया है। इन गोलियों को खाइये। कल मुझे अपने खून की रिपोर्ट दिखाइये।
(B) Thank you, doctor.
धन्यवाद, डॉक्टर साहब।

Dialogue 10 (चिकित्सालय में)

(A) I have severe toothache, doctor.
डॉक्टर साहब, मेरे दाँत में भयंकर दर्द है।
(B) Open your mouth. One of your teeth is decayed. Get it extracted.
अपना मुँह खोलिये। आपका एक दाँत सड़ गया है। इसे निकलवा दीजिये।
(A) What shall I have to do for it?
मुझे इसके लिए क्या करना होगा?
(B) Take these tablets for two days. They will mitigate your swelling and pain. come after two days for extraction.
दो दिन तक ये गोलियाँ खाइये। ये आपकी सूजन एवं दर्द को मिटा देंगी। दो दिन के बाद दाँत निकलवाने के लिए आइये।

The Complete Educational Website

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *