RB 7 Hindi

RBSE Class 7 Hindi व्याकरण विराम चिह्न

RBSE Class 7 Hindi व्याकरण विराम चिह्न

Rajasthan Board RBSE Class 7 Hindi व्याकरण विराम चिह्न

विराम का शाब्दिक अर्थ है- ‘रुकना’। अपने विचारों को व्यक्त करते समय वक्ता एक समान रूप से नहीं बोलता चला जाता, बल्कि कहीं थोड़ा रुकता है, कहीं उससे अधिक देर तक रुकता है, कहीं प्रश्न करने की मुद्रा में बोलता है, कहीं आश्चर्य प्रकट करने की मुद्रा में बोलता है। इन्हीं स्थितियों को लिखकर प्रकट करने के लिए जो चिह्न निर्धारित किये गये हैं, उन्हें विराम चिह्न कहा जाता है।

प्रमुख विराम चिह्न
हिंदी भाषा में प्रयुक्त होने वाले प्रमुख विराम चिह्न निम्न है-

विराम चिह्न का नाम चिह्न
1. पुर्ण विराम चिह्न
2. अल्प विराम चिह्न ,
3. अर्ध विराम चिह्न ;
4. प्रश्नसूचक चिह्न ?
5. योजक चिह्न
6. विस्मयादिबोधक चिह्न !
7. उद्धरण चिह्न (इकहरा) ‘ ’
(दोहरा) “ ”
8, निर्देशक चिह्न _
9. विवरण चिह्न :-
10. कोष्ठक ()
11. लाघव चिह्न .
12. संक्षेपक चिह्न ……..
13. पूरक चिह्न ^
14, अवतारक चिह्न “ ”

परीक्षोपयोगी महत्त्वपूर्ण प्रश्नोत्तर

प्रश्न 1.
निम्नलिखित में उद्ण चिह्न कौन-सा है-
(क) ;
(ख) ?
(ग) !
(घ) ” ”
उत्तर-
(घ) ” ”

प्रश्न 2.
निम्नलिखित विराम चिह्नों में ‘अल्प विराम’ कौन-सा
(क) ?
(ख) ,
(ग) ;
(घ) ।
उत्तर-
(ख) ,

प्रश्न 3.
निम्न वाक्यों में उपयुक्त विराम चिह्न का प्रयोग कर पुनः लिखो-
(i) वह वीर परिश्रमी और ईमानदार है
(ii) तुमने क्या कहा
(iii) हाय अनर्थ हो गया।
उत्तर-
(i) वह वीर, परिश्रमी और ईमानदार है।
(ii) तुमने क्या कहा?
(iii) हाय ! अनर्थ हो गया।

The Complete Educational Website

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *