RB 8 Hindi

RBSE Class 8 Hindi व्याकरण विराम चिह्न

RBSE Class 8 Hindi व्याकरण विराम चिह्न

Rajasthan Board RBSE Class 8 Hindi व्याकरण विराम चिह्न

वाक्यों को पढ़ते या बोलते समय जहाँ पर कुछ ठहरना पड़ता है, उस स्थान पर ठहरने का कोई चिह्न लिखा जाता है, उन्हें ही विराम चिह्न कहते हैं। लिखते समय विरामों को सूचित करने के लिए जिन निश्चित चिह्नों का प्रयोग किया जाता है विराम चिह्न कहलाते हैं।

प्रश्न 1.
विराम चिह्न कितने प्रकार के होते हैं? उनके नाम व चिह्न लिखिए।
उत्तर:

  1. हिन्दी में विराम चिह्न के निम्न प्रकार एवं चिह्न होते हैं।
  2. अल्पविराम (,),
  3. अर्द्धविराम (;),
  4. पूर्णविराम (1),
  5. विस्मय या सम्बोधनसूचक (!),
  6. प्रश्नसूचक चिह्न (?),
  7. योजक चिह्न | (-),
  8. निर्देशक चिह्न (-),
  9. तुल्यतासूचक चिह्न (=),
  10. उद्धरण चिह्न (“….”),
  11. लोप चिह्न (…..),
  12. विवरण चिह्न (:-),
  13. लाघव चिह्न (०),
  14. कोष्ठक चिह्न () [],
  15. विस्मरण चिह्न

प्रश्न 2.
अल्पविराम किसे कहते हैं? उदाहरण दीजिए।
उत्तर:
पढ़ते समय जिस स्थान पर थोड़ी देर के लिए रुकना पड़े, वहाँ पर अल्प विराम का चिह्न लगाया जाता है। जैसेराजा, रंक और साधु में भेद मत करो।

प्रश्न 3.
अर्द्धविराम का प्रयोग कहाँ किया जाता है? उदाहरण दीजिए।
उत्तर:
जहाँ पर अल्प विराम की अपेक्षा कुछ अधिक समय तक ठहरना पड़े, वहाँ पर अर्द्धविराम का प्रयोग किया जाता है। जैसे- मैंने कहानी पढ़ी; कविता-पाठ भी किया; परन्तु उन्हें याद नहीं रख सका।

प्रश्न 4.
प्रश्नसूचक एवं विस्मयसूचक चिह्न का प्रयोग कर एक-एक वाक्य लिखिए।
उत्तर:

  • तुम्हारा घर कहाँ पर है?
  • अरे! तुम अभी भी सो रहे हो

प्रश्न 5.
निम्नलिखित वाक्यों में उचित विराम चिह्न लगाकर लिखिए

  1. राणा ने कहा प्राणों की बाजी लगाकर देश की रक्षा करूंगा।
  2. धोबी आया या नहीं अरे कुछ तो कहो
  3. रोटी दाल कपड़ा हर कोई चाहता है।

उत्तर:

  1. राणा ने कहा, “प्राणों की बाजी लगाकर देश की रक्षा करूंगा।”
  2. धोबी आया या नहीं? अरे कुछ तो कहो।
  3. रोटी-दाल, कपड़ा हर कोई चाहता है।

The Complete Educational Website

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *