Hindi 10

UP Board Class 10 Hindi Chapter 1 – हिन्दी गद्य के विकास का संक्षिप्त परिचय (गद्य एवं पद्य का विकास)

UP Board Class 10 Hindi Chapter 1 – हिन्दी गद्य के विकास का संक्षिप्त परिचय (गद्य एवं पद्य का विकास)

UP Board Solutions for Class 10 Hindi Chapter 1 हिन्दी गद्य के विकास का संक्षिप्त परिचय (गद्य एवं पद्य का विकास)

महत्त्वपूर्ण तथ्य व बिन्दु
हिन्दी गद्य का आविर्भाव अथवा उत्पत्ति
  • हिन्दी गद्य का आविर्भाव (उत्पत्ति) मुख्यत: उन्नीसवीं शताब्दी के नवजागरण काल में हुआ, जब हमारा देश मध्यकालीन रूढ़ियों से मुक्त होने का प्रयास और नवीन सांस्कृतिक चेतना को आत्मसात् कर रहा था।
  • हिन्दी गद्य के प्राचीनतम प्रयोग राजस्थानी, मैथिली एवं ब्रजभाषा में मिलते हैं।
  • राजस्थानी गद्य दान-पत्रों, पट्टे-परवानों, टीकाओं व अनुवाद ग्रन्थों आदि के रूप में हमें दसवीं शताब्दी से मिलना शुरू होता है।
  • ब्रजभाषा गद्य का सूत्रपात विक्रम संवत् 1400 के आस-पास हुआ।
    प्रमुख रचनाएँ और लेखक (17वीं शताब्दी तक)
    रचनाएँ लेखक
    श्रृंगार रस मण्डन गोस्वामी विट्ठलनाथ
    चौरासी वैष्णवन की वार्ता गोकुलनाथ जी
    दो सौ बावन वैष्णवन की वार्ता गोकुलनाथ जी
    अष्टयाम नाभादास
    अगहन-महात्म्य बैकुण्ठमणि शुक्ल
    वैशाख-महात्म्य बैकुण्ठमणि शुक्ल
  • मैथिली भाषा में गद्य साहित्य का प्राचीनतम उपलब्ध ग्रन्थ ज्योतिरीश्वर कृत ‘वर्णरत्नाकर’ है। प्रसिद्ध गीतिकार विद्यापति ने अपनी दो प्रसिद्ध गद्य रचनाओं ‘कीर्तिलता’ व ‘कीर्तिपताका’ द्वारा ज्योतिरीश्वर की गद्य परम्परा को आगे बढ़ाया था।
खड़ी बोली गद्य का विकास
  • खड़ी बोली का विकास दसवीं शताब्दी से माना जाता है। इसका प्रयोग हेमचन्द सूरी के व्याकरण-ग्रन्थ, नरपति नाल्ह, अमीर खुसरो और कबीर की रचनाओं में हुआ है।
  • खड़ी बोली गद्य के प्रथम दर्शन सोलहवीं शताब्दी में अकबर के दरबारी कवि गंग की रचनाओं तथा स्वामी प्राणनाथ के ग्रन्थों में होते हैं, परन्तु इसका वास्तविक प्रादुर्भाव उन्नीसवीं शताब्दी से ही माना जाना चाहिए। इसके पश्चात् तो खड़ी बोली का प्रयोग बढ़ता ही चला गया।
  • खड़ी बोली गद्य के विकास से सम्बन्धित कुछ रचनाएँ निम्नलिखित हैं
    रचनाएँ रचनाकार 
    शब्दानुशासन हेमचन्द सूरी
    बीसलदेव रासो नरपति नाल्ह
    पहेलियाँ, मुकरियाँ अमीर खुसरो
    साखियाँ (बीजक) कबीरदास
    चन्द छन्द बरनन की महिमा, कुतुबशतक गंग
    गोरा बादल की कथा जटमल
    भाषायोगवाशिष्ठ रामप्रसाद निरंजनी
    पद्मपुराण दौलतराम
    पंचांग दर्शन मथुरानाथ शुक्ल
    सुखसागर मुंशी सदासुखलाल
    रानी केतकी की कहानी ईशा अल्ला खाँ
    नासिकेतोपाख्यान सदल मिश्र
    प्रेम सागर, सिंहासन बत्तीसी, शकुन्तला नाटक, माधव विलास, राम विलास लल्लूलाल
हिन्दी खड़ी बोली गद्य का विकास
हिन्दी खड़ी बोली गद्य के विकास को निम्नलिखित चरणों में विभाजित कर इसका अध्ययन किया जाता है
  1. भारतेन्दु युग (सन् 1868-1900) उन्नीसवीं शताब्दी के मध्य में देश के क्षितिज पर भारतेन्दु हरिश्चन्द्र का उदय हुआ। अनोखी प्रतिभा और महान् व्यक्तित्व के धनी भारतेन्दु जी ने हिन्दी गद्य का सन्तुलित और शिष्ट रूप सामने रखा। उन्होंने अपने लेखों में संस्कृत के सरल शब्दों के साथ-साथ प्रचलित विदेशी शब्दों का भी प्रयोग किया। इसके अतिरिक्त मुहावरों और कहावतों के माध्यम से भाषा को सजीवता प्रदान की गई। इससे आधुनिकता के जनक भारतेन्दु के नेतृत्व में हिन्दी साहित्य को नए आयाम प्राप्त हुए।
    प्रमुख लेखक इस युग के प्रमुख लेखक लाला श्रीनिवासदास (सन् 1851-1887), बालकृष्ण भट्ट (सन् 1844-1914), प्रतापनारायण मिश्र (सन् 1856-1894), राधाकृष्ण दास (सन् 1865-1907), कार्तिकप्रसाद खत्री (सन् 1851-1904), राधाचरण गोस्वामी (सन् 1859-1925), बद्रीनारायण चौधरी ‘प्रेमघन’ (सन् 1855-1923) आदि हैं।
    भारतेन्दु युग की प्रमुख रचनाएँ भारत-दुर्दशा, कलिकौतुक, परीक्षा गुरु, चन्द्रकान्ता, कविवचन सुधा, हरिश्चन्द्र मैगजीन आदि ।
  2. द्विवेदी युग (सन् 1900 से 1918) भारतेन्दु युग के उपरान्त महावीर प्रसाद द्विवेदी ने हिन्दी गद्य के निर्माण एवं प्रसार के लिए स्मरणीय कार्य किया । उन्होंने इण्डियन प्रेस, प्रयाग से सरस्वती नामक मासिक पत्रिका का सम्पादन किया। इसके माध्यम से उन्होंने भाषा के परिमार्जन का कार्य किया। इसी युग में विविध प्रकार की भाषा – शैलियों के जन्म के साथ-साथ गद्य के विविध रूपों का विकास हुआ। इस युग के प्रमुख गद्य लेखक निम्न हैं
    गद्य लेखक प्रेमचन्द, जयशंकर प्रसाद, बालमुकुन्द गुप्त, पद्मसिंह शर्मा, बाबू श्यामसुन्दर दास, रामचन्द्र शुक्ल, पूर्णसिंह, यशोदानन्दन अखौरी आदि।
    उपन्यासकार प्रेमचन्द, किशोरीलाल गोस्वामी, गोपालराम गहमरी, वृन्दावनलाल वर्मा, विश्वम्भरनाथ कौशिक, आचार्य चतुरसेन शास्त्री आदि ।
    कहानीकार प्रेमचन्द, जयशंकर प्रसाद, चन्द्रधर शर्मा ‘गुलेरी’, सुदर्शन, जैनेन्द्र कुमार, कौशिक, चतुरसेन शास्त्री, भगवती प्रसाद वाजपेयी, भगवतीचरण वर्मा, राहुल सांकृत्यायन, यशपाल, इलाचन्द्र जोशी, अमृतलाल नागर आदि ।
    नाटककार लक्ष्मीनारायण मिश्र, हरिकृष्ण प्रेमी, रामकुमार वर्मा, उदयशंकर भट्ट, उपेन्द्रनाथ ‘ अश्क’ आदि।
    द्विवेदी युग की प्रमुख रचनाएँ रूपक रहस्य, उसने कहा था, शिवशम्भु का चिट्ठा, सच्ची वीरता, बेकसूर की फाँसी आदि ।
    इस युग में हिन्दी साहित्य के विकास में पत्रिकाओं की भी महत्त्वपूर्ण भूमिका रहीं। इस युग की प्रमुख पत्रिकाएँ सरस्वती, इन्दु, मर्यादा, माधुरी, सुदर्शन, प्रभा, समालोचक आदि हैं।
  3. शुक्ल युग (छायावादी युग) (सन् 1918-1938) इस युग के लेखकों ने गद्य को आकर्षक रूप में प्रस्तुत किया। इस युग के प्रमुख लेखक आचार्य रामचन्द्र शुक्ल, जयशंकर प्रसाद, सूर्यकान्त त्रिपाठी निराला, सुमित्रानन्दन पन्त, महादेवी वर्मा, राहुल सांकृत्यायन, डॉ. सम्पूर्णानन्द आदि हैं।
    शुक्ल युग की प्रमुख रचनाएँ हिन्दी साहित्य विमर्श, गोदान, चिन्तामणि, लौटता हुआ दिन, भूले बिसरे चित्र, अतीत के चलचित्र, साहित्य सन्देश आदि ।
  4. शुक्लोत्तर युग ( प्रगतिवादी युग ) ( सन् 1938-1947) इस युग में सहज, व्यावहारिक और अलंकारविहीन गद्य की प्रतिष्ठा हुई। इस युग के प्रमुख लेखकों में पद्मसिंह शर्मा, बनारसीदास चतुर्वेदी, अमृतराय, पाण्डेय बेचन शर्मा ‘उग्र’, हरिवंश राय बच्चन, महादेवी वर्मा, रामवृक्ष बेनीपुरी, कन्हैयालाल मिश्र ‘प्रभाकर’ आदि हैं।
    शुक्लोत्तर युग की प्रमुख रचनाएँ अशोक के फूल, विपथगा, दादा कामरेड, विचार और अनुभूति, गेहूँ बनाम गुलाब, कलम का सिपाही, नीड़ का निर्माण फिर, निराला की साहित्य साधना, दीप जले-शंख बजे आदि।
  5. वर्तमान युग या स्वातन्त्र्योत्तर युग (सन् 1947 से अद्यतन ) वर्तमान युग में निबन्ध, नाटक, कहानी एवं उपन्यास के अतिरिक्त अनेक विधाओं में रचनाएँ की जा रही हैं। इससे हिन्दी गद्य का स्वरूप निरन्तर विकसित हो रहा है। इस युग के रचनाकारों विष्णु प्रभाकर, जगदीशचन्द्र माथुर, धर्मवीर भारती, मोहन राकेश, जैनेन्द्र कुमार, सच्चिदानन्द हीरानन्द वात्स्यायन ‘अज्ञेय’, मन्नू भण्डारी, यशपाल, अमृतलाल नागर, हरिशंकर परसाई’ आदि।
    वर्तमान युग या स्वातन्त्र्योत्तर की प्रमुख रचनाएँ गुनाहों के देवता, संस्कृति के चार अध्याय, लहरों के राजहंस, आवारा मसीहा, शेखर: एक जीवनी, भोर का तारा आदि।
बहुविकल्पीय प्रश्न
प्रश्न 1. हिन्दी गद्य का आविर्भाव कौन-सी शताब्दी में हुआ ?
(a) उन्नीसवीं शताब्दी
(b) सोलहवीं शताब्दी
(c) इक्कीसवीं शताब्दी
(d) तेरहवीं शताब्दी
उत्तर (a) उन्नीसवीं शताब्दी
प्रश्न 2. ‘श्रृंगार रस मण्डन’ रचना के लेखक कौन हैं?
(a) गोकुलनाथ जी
(b) नाभादास
(c) बैकुण्ठमणि शुक्ल
(d) गोस्वामी विट्ठलनाथ
उत्तर (d) गोस्वामी विट्ठलनाथ
प्रश्न 3. अमीर खुसरो की रचना का नाम है
(a) शब्दानुशासन
(b) साखियाँ (बीजक)
(c) अष्टयाम
(d) पहेलियाँ, मुकरियाँ
उत्तर (d) पहेलियाँ, मुकरियाँ
प्रश्न 4. निम्न में से छायावादी युग के लेखक हैं
(a) पद्मसिंह शर्मा
(b) प्रभाकर
(c) सूर्यकान्त त्रिपाठी ‘निराला’
(d) अमृतराय
उत्तर (c) सूर्यकान्त त्रिपाठी ‘निराला’.
प्रश्न 5. द्विवेदी युग की कालावधि है
(a) सन् 1851 1887
(b) सन् 1867-1914
(c) सन् 1856-1934
(d) सन् 1900-1918
उत्तर (d) सन् 1900-1918
प्रश्न 6. निम्नलिखित कथनों में से कोई एक कथन सही है, उसे पहचानकर लिखिए |
(a) पदुमलाल पुन्नालाल बख्शी महाकवि के रूप में प्रसिद्ध हैं।
(b) ‘करुणा’ नामक निबन्ध के लेखक डॉ. सम्पूर्णानन्द हैं।
(c) ‘संस्कृति के चार अध्याय’ के लेखक रामधारी सिंह ‘दिनकर’ हैं।
(d) ‘कुटज’ के लेखक जयप्रकाश भारती हैं।
उत्तर (c) ‘संस्कृति के चार अध्याय’ के लेखक रामधारी सिंह ‘दिनकर’ हैं।
प्रश्न 7. निम्नलिखित कथनों में से कोई एक कथन सही है, उसे पहचानकर लिखिए।
(a) ‘ भारतेन्दु हरिश्चन्द्र’ को हिन्दी गद्य – साहित्य का जनक माना जाता है।
(b) ‘रानी केतकी की कहानी’ की लेखिका सुभद्रा कुमारी चौहान हैं।
(c) आचार्य रामचन्द्र शुक्ल एक प्रख्यात कवि हैं।
(d) डॉ. धर्मवीर भारती पूर्व मध्यकाल के कवि हैं।
उत्तर (a) ‘भारतेन्दु हरिश्चन्द्र’ को हिन्दी गद्य – साहित्य का जनक माना जाता है।
प्रश्न 8. निम्नलिखित कथनों में से कोई एक कथन सही है, उसे पहचानकर लिखिए ।
(a) डॉ. रामविलास शर्मा जाने-माने आलोचक हैं।
(b) पदुमलाल पुन्नालाल बख्शी प्रसिद्ध नाटककार हैं।
(c) ‘भारतीय संस्कृति’ के लेखक डॉ. रामधारी सिंह ‘दिनकर’ हैं।
(d) ‘चिन्तामणि’ निबन्ध के लेखक वियोगी हरि हैं।
उत्तर (a) डॉ. रामविलास शर्मा जाने-माने आलोचक हैं।
प्रश्न 9. निम्नलिखित कथनों में से कोई एक कथन सही है, उसे पहचानकर लिखिए ।
(a) अमृतलाल नागर प्रसिद्ध एकांकी लेखक थे।
(b) रामविलास शर्मा प्रसिद्ध भेंट वार्ताकार थे।
(c) डॉ. नगेन्द्र ख्याति प्राप्त समालोचक हैं।
(d) जयप्रकाश भारती कवि के रूप में विख्यात हैं।
उत्तर (c) डॉ. नगेन्द्र ख्याति प्राप्त समालोचक हैं।
प्रश्न 10. शुक्लयुगीन लेखक हैं
(a) राम प्रसाद निरंजनी
(b) माखनलाल चतुर्वेदी
(c) यशपाल
(d) सदल मिश्र
उत्तर (b) माखनलाल चतुर्वेदी
प्रश्न 11. आचार्य रामचन्द्र शुक्ल’ किस युग के लेखक हैं?
(a) शुक्ल युग
(b) द्विवेदी युग
(c) शुक्लोत्तर युग
(d) भारतेन्दु युग
उत्तर (a) शुक्ल युग
प्रश्न 12. ‘शुक्ल युग’ की समयावधि है
(a) वर्ष 1900 से 1918 तक
(b) वर्ष 1919 से 1938 तक
(c) वर्ष 1936 से 1943 तक
(d) वर्ष 1850 से 1900 तक
उत्तर (b) वर्ष 1919 से 1938 तक
प्रश्न 13. ‘चिन्तामणि’ के रचयिता हैं
(a) डॉ. रामकुमार वर्मा
(b) जयशंकर प्रसाद
(c) आचार्य रामचन्द्र शुक्ल
(d) प्रेमचन्द
उत्तर (c) आचार्य रामचन्द्र शुक्ल
प्रश्न 14. ‘शुक्ल युग’ का नामकरण किस विद्वान के नाम पर किया गया है?
(a) वंशीधर शुक्ल
(b) आचार्य रामचन्द्र शुक्ल
(c) बैकुंठनाथ शुक्ल
(d) रामचरण शुक्ल
उत्तर (b) आचार्य रामचन्द्र शुक्ल
प्रश्न 15. ‘शुक्ल युग’ का अन्य नाम कौन-सा है?
(a) प्रसाद युग
(b) प्रेमचन्द युग
(c) छायावाद युग
(d) ये सभी
उत्तर (d) ये सभी
प्रश्न 16. ‘शुक्ल युग के नाटककार निम्नलिखित में से कौन नहीं हैं?
(a) जयशंकर प्रसाद
(b) डॉ. रामकुमार वर्मा
(c) हरिकृष्ण प्रेमी
(d) भारतेन्दु हरिश्चन्द्र
उत्तर (d) भारतेन्दु हरिश्चन्द्र
प्रश्न 17. शुक्ल युग के लेखक नहीं हैं
(a) जयशंकर प्रसाद
(b) प्रेमचन्द
(c) रामचन्द्र शुक्ल
(d) भारतेन्दु हरिश्चन्द्र
उत्तर (d) भारतेन्दु हरिश्चन्द्र
प्रश्न 18. ‘साकेत’ किस युग की रचना है ?
(a) भारतेन्दु युग
(b) द्विवेदी युग
(c) प्रगतिवादी युग
(d) छायावादी युग
उत्तर (b) द्विवेदी युग
प्रश्न 19. निम्नलिखित में से शुक्लोत्तर युग के लेखक कौन हैं?
(a) वासुदेवशरण अग्रवाल
(b) प्रतापनारायण मिश्र
(c) किशोरीलाल गोस्वामी
(d) श्यामसुन्दर दास
उत्तर (a) वासुदेवशरण अग्रवाल
प्रश्न 20. ‘आचार्य रामचन्द्र शुक्ल’ एक हैं.
(a) कवि
(b) उपन्यासकार
(c) आलोचक
(d) नाटककार
उत्तर (c) आलोचक
प्रश्न 21. ‘पण्डित प्रताप नारायण मिश्र’ लेखक हैं
(a) द्विवेदी युग के
(b) भारतेन्दु युग के
(c) शुक्ल -युग के
(d) शुक्लोत्तर युग के
उत्तर (b) भारतेन्दु युग के
प्रश्न 22. शुक्ल युग के प्रसिद्ध उपन्यासकार हैं
(a) रांगेय राघव
(b) धर्मवीर भारती
(c) भगवतीचरण वर्मा
(d) मन्नू भण्डारी
उत्तर (c) भगवतीचरण वर्मा
प्रश्न 23. शुक्लोत्तर युग के लेखक हैं .
(a) राधाचरण गोस्वामी
(b) चतुरसेन शास्त्री
(c) दौलतराम
(d) धर्मवीर भारती
उत्तर (b) चतुरसेन शास्त्री
प्रश्न 24. शुक्लोत्तरयुगीन लेखक हैं
(a) विनय मोहन शर्मा
(b) मन्नू भण्डारी
(c) उपेन्द्रनाथ ‘अश्क’
(d) सत्येन्द्र द्विवेदी
उत्तर (c) उपेन्द्रनाथ ‘अश्क’
प्रश्न 25. ‘चलो चाँद पर चलें’ के रचनाकार हैं
(a) धर्मवीर भारती
(b) जयप्रकाश भारती
(c) अज्ञेय
(d) मोहन राकेश
उत्तर (b) जयप्रकाश भारती
प्रश्न 26. ‘रस मीमांसा’ के लेखक हैं
(a) महादेवी वर्मा
(b) रामचन्द्र शुक्ल
(c) ‘निराला’
(d) महावीर प्रसाद द्विवेदी
उत्तर (b) रामचन्द्र शुक्ल
प्रश्न 27. किशोरीलाल गोस्वामी की रचना है
(a) सरस्वती
(b) राग दरबारी
(c) दुलाई वाली
(d) इन्दुमती
उत्तर (d) इन्दुमती
निबन्ध
प्रश्न 28. विषय और शैली की दृष्टि से निबन्धों के कितने भेद हैं?
(a) चार
(b) पाँच
(c) तीन
(d) दो
उत्तर (a) चार
प्रश्न 29. रामवृक्ष बेनीपुरी किस निबन्ध के लेखक हैं?
(a) वट पीपल
(b) ठलुआ क्लब
(c) पूस की रात
(d) गेहूँ और गुलाब
उत्तर (d) गेहूँ और गुलाब
प्रश्न 30. ‘बेईमानी की परत’ किस विधा की रचना है?
(a) नाटक
(b) कहानी
(c) उपन्यास
(d) निबन्ध
उत्तर (d) निबन्ध
प्रश्न 31. निम्नलिखित कथनों में से कोई एक कथन सही है, उसे पहचानकर लिखिए
(a) भारतेन्दु हरिश्चन्द्र आलोचना साहित्य के जनक माने जाते हैं।
(b) आचार्य रामचन्द्र शुक्ल प्रसिद्ध निबन्धकार हैं।
(c) ‘मित्रता’ निबन्ध के लेखक रायकृष्ण दास हैं।
(d) ‘गुनाहों का देवता’ के रचनाकार मुंशी प्रेमचन्द हैं।
उत्तर (b) आचार्य रामचन्द्र शुक्ल प्रसिद्ध निबन्धकार हैं।
प्रश्न 32. निम्नलिखित कथनों में से कोई एक कथन सही है, उसे पहचानकर लिखिए |
(a) धर्मवीर भारती रीतिमुक्त काव्यधारा के प्रमुख कवि हैं।
(b) ‘कुटज’ डॉ. हजारीप्रसाद द्विवेदी का प्रसिद्ध निबन्ध है।
(c) ‘उजली आग’ यशपाल का निबन्ध संग्रह है।
(d) ‘डॉ. नगेन्द्र’ ख्याति प्राप्त उपन्यासकार हैं।
उत्तर (b) ‘कुटज’. डॉ. हजारीप्रसाद द्विवेदी का प्रसिद्ध निबन्ध है ।
प्रश्न 33. निम्नलिखित कथनों में से कोई एक कथन सही है, उसे पहचानकर लिखिए |
(a) रामचन्द्र शुक्ल महान् नाटककार के रूप में प्रसिद्ध हैं।
(b) ‘ममता’ जयशंकर प्रसाद का प्रसिद्ध नाटक है।
(c) ‘भारतीय संस्कृति’ निबन्ध के लेखक डॉ. राजेन्द्र प्रसाद हैं।
(d) ‘स्कन्दगुप्त’ प्रेमचन्द का प्रसिद्ध उपन्यास है।
उत्तर (c) ‘भारतीय संस्कृति’ निबन्ध के लेखक डॉ. राजेन्द्र प्रसाद हैं।
प्रश्न 34. निम्नलिखित कथनों में से कोई एक कथन सही है, उसे पहचानकर लिखिए |
(a) विद्यानिवास मिश्र नाटककार के रूप में प्रसिद्ध हैं।
(b) डॉ. श्यामसुन्दर दास एक प्रख्यात कवि थे।
(c) ‘ईर्ष्या तू न गई मेरे मन से’ निबन्ध के लेखक जयप्रकाश भारती हैं।
(d) ‘मित्रता’ निबन्ध के लेखक आचार्य रामचन्द्र शुक्ल हैं।
उत्तर (d) ‘मित्रता’ निबन्ध के लेखक आचार्य रामचन्द्र शुक्ल हैं।
प्रश्न 35. ‘भाषा और आधुनिकता’ निबन्ध के लेखक हैं
(a) श्यामसुन्दर दास
(b) हरिशंकर परसाई
(c) जी. सुन्दर रेड्डी
(d) हजारी प्रसाद द्विवेदी
उत्तर (c) जी. सुन्दर रेड्डी
प्रश्न 36. सन्नाटा’ के लेखक हैं
(a) अज्ञेय
(b) जैनेन्द्र कुमार
(c) रामवृक्ष बेनीपुरी
(d) वासुदेवशरण अग्रवाल
उत्तर (c) रामवृक्ष बेनीपुरी
प्रश्न 37. ‘पृथ्वी से सप्तर्षि मण्डल’ के लेखक हैं
(a) डॉ. नगेन्द्र
(b) डॉ. हजारी प्रसाद द्विवेदी
(c) डॉ. सम्पूर्णानन्द
(d) पूर्णसिंह
उत्तर (c) डॉ. सम्पूर्णानन्द
प्रश्न 38. ‘निन्दा रस निबन्ध के रचनाकार हैं
(a) सरदार पूर्णसिंह
(b) आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी
(c) रामवृक्ष बेनीपुरी
(d) हरिशंकर परसाई
उत्तर (d) हरिशंकर परसाई
प्रश्न 39. ‘पृथ्वीपुत्र’ किस विधा की रचना है ?
(a) निबन्ध
(b) संस्मरण
(c) कहानी
(d) आत्मकथा
उत्तर (a) निबन्ध
प्रश्न 40. ‘कल्पलता’ निबन्ध संग्रह है।
(a) प्रो. जी सुन्दर रेड्डी का
(b) वासुदेवशरण अग्रवाल का
(c) मोहन राकेश का
(d) हजारी प्रसाद द्विवेदी का
उत्तर (d) हजारी प्रसाद द्विवेदी का
प्रश्न 41. ‘शिक्षा का उद्देश्य’ के निबन्धकार हैं
(a) डॉ. सम्पूर्णानन्द
(b) वासुदेवशरण अग्रवाल
(c) रामवृक्ष बेनीपुरी
(d) आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी
उत्तर (a) डॉ. सम्पूर्णानन्द
प्रश्न 42. निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा कथन सही है?
(a) ‘गुनाहों के देवता’ के रचनाकार मुंशी प्रेमचन्द हैं।
(b) भारतेन्दु हरिश्चन्द्र आलोचना साहित्य के जनक माने जाते हैं।
(c) ‘गेहूँ और गुलाब’ निबन्ध के लेखक रामवृक्ष बेनीपुरी हैं।
(d) ‘ईर्ष्या तू न गई मेरे मन से’ निबन्ध के लेखक जयप्रकाश भारती हैं।
उत्तर (c) ‘गेहूँ और गुलाब’ निबन्ध के लेखक रामवृक्ष बेनीपुरी हैं।
प्रश्न 43. ‘साहित्य और कला’ रचना है
(a) पदुमलाल पुन्नालाल बख्शी की
(b) सुमित्रानन्दन पन्त की
(c) भगवतशरण उपाध्याय की
(d) जयप्रकाश भारती की
उत्तर (c) भगवतशरण उपाध्याय की
प्रश्न 44. ‘संस्कृति और सभ्यता’ निबन्ध के निबन्धकार हैं
(a) रामदास गौड़
(b) श्यामसुन्दर दास
(c) रामचन्द्र शुक्ल
(d) डॉ. नगेन्द्र
उत्तर (c) रामचन्द्र शुक्ल
प्रश्न 45. ‘दीप जले शंख बजे’ के लेखक हैं
(a) कन्हैयालाल मिश्र ‘प्रभाकर’
(b) शान्तिप्रिय द्विवेदी
(c) रामवृक्ष बेनीपुरी
(d) देवेन्द्र सत्यार्थी
उत्तर (a) कन्हैयालाल मिश्र ‘प्रभाकर’
प्रश्न 46. हिन्दी साहित्य के श्रेष्ठ निबन्धकार, आलोचक एवं इतिहासकार के रूप में जाने जाते हैं
(a) बालकृष्ण भट्ट
(b) पदुमलाल पुन्नालाल ‘बख्शी ‘
(c) रामचन्द्र शुक्ल
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर (c) रामचन्द्र शुक्ल
प्रश्न 47. रामधारी सिंह ‘दिनकर’ की रचना है
(a) संस्कृति के चार अध्याय
(b) साहित्य और कला
(c) अनन्त आकाश
(d) इन्द्रजाल
उत्तर (a) संस्कृति के चार अध्याय
प्रश्न 48. आचार्य रामचन्द्र शुक्ल प्रसिद्ध हैं
(a) कहानी लेखन के लिए
(b) उपन्यास लेखन के लिए
(c) आलोचना साहित्य के लिए
(d) नाटक लेखन के लिए
उत्तर (c) आलोचना साहित्य के लिए
कहानी
प्रश्न 49. ‘मधुआ’ किस विधा की रचना है?
(a) कहानी
(b) उपन्यास
(c) रेखाचित्र
(d) निबन्ध
उत्तर (a) कहानी
प्रश्न 50. ‘परदा’ कहानी के रचनाकार हैं
(a) जैनेन्द्र
(b) यशपाल
(c) शिवानी
(d) महादेवी वर्मा
उत्तर (b) यशपाल
प्रश्न 51. ‘वोल्गा से गंगा’ कहानी संग्रह है
(a) प्रेमचन्द का
(b) जैनेन्द्र कुमार का
(c) राहुल सांकृत्यायन का
(d) यशपाल का
उत्तर (c) राहुल सांकृत्यायन का
प्रश्न 52. ‘इन्दुमती’ कहानी के लेखक हैं
(a) चन्द्रधर शर्मा ‘गुलेरी’
(b) रामचन्द्र शुक्ल
(c) किशोरीलाल गोस्वामी
(d) लाला भगवानदीन
उत्तर (c) किशोरीलाल गोस्वामी
प्रश्न 53. ‘हरखू’ पात्र किस कहानी से सम्बन्धित है ?
(a) आकाशदीप
(b) प्रायश्चित
(c) बलिदान
(d) रानी केतकी
उत्तर (c) बलिदान
प्रश्न 54. निम्नलिखित में से कौन-सी कहानी भारतेन्दु के पूर्व की है ?
(a) ग्यारह वर्ष का समय
(b) इन्दुमती
(c) दुलाईवाली
(d) रानी केतकी की कहानी
उत्तर (d) रानी केतकी की कहानी
प्रश्न 55. ‘रानी नागफनी की कहानी’ के लेखक हैं
(a) महादेवी वर्मा
(b) हरिशंकर परसाई
(c) जैनेन्द्र कुमार
(d) यशपाल
उत्तर-(b) हरिशंकर परसाई
प्रश्न 56. कौन-सी कहानी अज्ञेय की नहीं है?
(a) विपथगा
(b) वारिस
(c) शरणार्थी
(d) कोठरी की बात
उत्तर (b) वारिस
प्रश्न 57. ‘नमक का दारोगा के कहानीकार हैं
(a) जैनेन्द्र कुमार
(b) जयशंकर प्रसाद
(c) मुंशी प्रेमचन्द
(d) महादेवी वर्मा
उत्तर (c) मुंशी प्रेमचन्द
प्रश्न 58. ‘लाल पान की बेगम’ किस लेखक की कहानी है?
(a) फणीश्वरनाथ ‘रेणु’
(b) मुंशी प्रेमचन्द
(c) जयशंकर प्रसाद
(d) महादेवी वर्मा
उत्तर (a) फणीश्वरनाथ ‘रेणु’
प्रश्न 59. ‘विष्णु प्रभाकर’ किस युग के कहानीकार हैं?
(a) भारतेन्दु युग
(b) छायावादी युग
(c) द्विवेदी युग
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर (d) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न 60. ‘पंच परमेश्वर’ कहानी के लेखक हैं
(a) आचार्य रामचन्द्र शुक्ल
(b) प्रेमचन्द
(c) यशपाल
(d) राजेन्द्र यादव
उत्तर (b) प्रेमचन्द
प्रश्न 61. ‘पूस की रात’ कहानी के लेखक हैं
(a) जयशंकर प्रसाद
(b) प्रेमचन्द
(c) सुदर्शन
(d) यशपाल
उत्तर (b) प्रेमचन्द
प्रश्न 62. ‘आकाश दीप’ के लेखक हैं
(a) अमरकान्त
(b) आचार्य रामचन्द्र शुक्ल
(c) जयशंकर प्रसाद
(d) निराला
उत्तर (c) जयशंकर प्रसाद
प्रश्न 63. ‘बहुरि अकेला’ के रचनाकार हैं।
(a) अशोक वाजपेयी
(b) केदारनाथ सिंह
(c) गजानन माधव (मुक्तिबोध)
(d) नरेन्द्र शर्मा
उत्तर (a) अशोक वाजपेयी
उपन्यास
प्रश्न 64. चरित्र प्रधान उपन्यासों में किसकी प्रधानता होती है?
(a) घटना की
(b) परिस्थिति की
(c) पात्रों की
(d) भाषा – शिल्प की
उत्तर (c) पात्रों की
प्रश्न 65. उपन्यास के कितने तत्त्व होते हैं?
(a) चार
(b) छ:
(c) दो
(d) सात
उत्तर (b) छ:
प्रश्न 66. निम्नलिखित कथनों में से कोई एक कथन सही है, उसे पहचानकर लिखिए |
(a) ‘विचार वीथी’ आचार्य रामचन्द्र शुक्ल का इतिहास ग्रन्थ है।
(b) ‘उजली आग’ रामधारी सिंह ‘दिनकर’ का कथा-संग्रह है।
(c) डॉ. नगेन्द्र प्रसिद्ध उपन्यासकार हैं।
(d) रामस्वरूप चतुर्वेदी सफल भेंटवार्ता लेखक हैं।
उत्तर (b) ‘उजली आग’ रामधारी सिंह ‘दिनकर’ का कथा-संग्रह है।
प्रश्न 67. निम्नलिखित कथनों में से कोई एक कथन सही है, उसे पहचानकर लिखिए ।
(a) प्रेमचन्द एक महाकवि के रूप में प्रसिद्ध हैं।
(b) ‘ध्रुवस्वामिनी’ जयशंकर प्रसाद का महाकाव्य है।
(c) ‘गुनाहों का देवता’ उपन्यास के लेखक डॉ. धर्मवीर भारती हैं।
(d) ‘मित्रता’ आचार्य रामचन्द्र शुक्ल का प्रसिद्ध कहानी संग्रह है।
उत्तर (c) ‘गुनाहों का देवता’ उपन्यास के लेखक डॉ. धर्मवीर भारती हैं।
प्रश्न 68. निम्नलिखित कथनों में से कोई एक कथन सही है, उसे पहचानकर लिखिए ।
(a) श्यामसुन्दर दास प्रसिद्ध कवि हैं।
(b) ‘तितली’ जयशंकर प्रसाद का उपन्यास है।
(c) यशपाल निबन्धकार के रूप में प्रसिद्ध हैं।
(d) ‘मिट्टी की ओर’ रामचन्द्र शुक्ल का निबन्ध संग्रह है।
उत्तर (b) ‘तितली’ जयशंकर प्रसाद का उपन्यास है।
प्रश्न 69. निम्नलिखित कथनों में से कोई एक कथन सही है, उसे पहचानकर लिखिए ।
(a) डॉ. श्यामसुन्दर दास एक प्रख्यात नाटककार हैं।
(b) मुंशी प्रेमचन्द एक प्रसिद्ध उपन्यासकार हैं।
(c) जयप्रकाश भारती आलोचक के रूप में प्रसिद्ध हैं।
(d) ‘गुनाहों का देवता’ उपन्यास के लेखक कमलेश्वर हैं।
उत्तर (b) मुंशी प्रेमचन्द एक प्रसिद्ध उपन्यासकार हैं।
प्रश्न 70. ‘गोदान’ उपन्यास के लेखक हैं।
(a) यशपाल
(b) प्रेमचन्द
(c) मोहन राकेश
(d) धर्मवीर भारती
उत्तर (b) प्रेमचन्द
प्रश्न 71. ‘शेखर एक जीवनी’ उपन्यास के लेखक हैं
(a) धर्मवीर भारती
(b) प्रेमचन्द
(c) फणीश्वरनाथ ‘रेणु’
(d) अज्ञेय
उत्तर (d) अज्ञेय
प्रश्न 72. ‘गबन’ की विधा है
(a) नाटक
(b) एकांकी
(c) उपन्यास
(d) कहानी
उत्तर (c) उपन्यास
प्रश्न 73. कंकाल’ के लेखक हैं
(a) मुंशी प्रेमचन्द
(b) जयशंकर प्रसाद
(c) निराला
(d) रामचन्द्र शुक्ल
उत्तर (b) जयशंकर प्रसाद
प्रश्न 74. ‘सेवासदन’ उपन्यास के लेखक हैं
(a) जैनेन्द्र
(b) यशपाल
(c) प्रेमचन्द
(d) जयशंकर प्रसाद
उत्तर (c) प्रेमचन्द
प्रश्न 75. ‘झूठा सच’ किस विधा की रचना है?
(a) निबन्ध
(b) कहानी
(c) उपन्यास
(d) नाटक
उत्तर (c) उपन्यास
प्रश्न 76. ‘झूठा सच’ उपन्यास के लेखक हैं
(a) यशपाल
(b) कमलेश्वर
(c) रांगेय राघव
(d) चतुरसेन शास्त्री
उत्तर (a) यशपाल
प्रश्न 77. ‘गुनाहों का देवता’ किस रचना की विधा है?
(a) कहानी
(b) उपन्यास
(c) नाटक
(d) एकांकी
उत्तर (b) उपन्यास
प्रश्न 78. ‘रागदरबारी’ रचना के उपन्यासकार हैं
(a) कमलेश्वर
(b) श्रीलाल शुक्ल
(c) अज्ञेय
(d) नरेश मेहता
उत्तर (b) श्रीलाल शुक्ल
प्रश्न 79. ‘मैला आँचल’ के रचनाकार हैं
(a) मोहन राकेश
(b) फणीश्वरनाथ ‘रेणु’
(c) प्रेमचन्द
(d) जयशंकर प्रसाद
उत्तर (b) फणीश्वरनाथ ‘रेणु’
प्रश्न 80. ‘तितली’ कृति की विधा है
(a) कहानी
(b) जीवनी
(c) उपन्यास
(d) नाटक
उत्तर (c) उपन्यास
प्रश्न 81. हजारी प्रसाद द्विवेदी लेखक हैं
(a) पानी के प्राचीर के
(b) आपका बण्टी के
(c) बूँद और समुद्र
(d) बाणभट्ट की आत्मकथा के
उत्तर (d) बाणभट्ट की आत्मकथा के
नाटक
प्रश्न 82. संगीत व संवाद के माध्यम से किसे प्रस्तुत किया जाता है?
(a) नाटक
(b) कहानी
(c) उपन्यास
(d) एकांकी
उत्तर (a) नाटक
प्रश्न 83. नाटक के प्रमुख अंग कितने होते हैं?
(a) छ:
(b) पाँच
(c) तीन
(d) चार
उत्तर (d) चार
प्रश्न 84. ‘कृष्णार्जुन युद्ध किसके द्वारा लिखित नाटक है?
(a) जयशंकर प्रसाद
(b) डॉ. रामकुमार वर्मा
(c) माखनलाल चतुर्वेदी
(d) हजारीप्रसाद द्विवेदी
उत्तर (c) माखनलाल चतुर्वेदी
प्रश्न 85. धर्मवीर भारती के नाटक का नाम बताइए
(a) हठी हम्मीर
(b) शकुन्तला
(c) अन्धा युग
(d) लहरों के राजहंस
उत्तर (c) अन्धा युग
प्रश्न 86. ‘अजातशत्रु’ किस विधा की रचना है ?
(a) एकांकी
(b) कहानी
(c) उपन्यास
(d) नाटक
उत्तर (d) नाटक
प्रश्न. 87. ‘चन्द्रगुप्त’ रचना की विधा है
(a) निबन्ध
(b) उपन्यास
(c) नाटक
(d) कविता
उत्तर (c) नाटक
प्रश्न 88. निम्नलिखित कथनों में से कोई एक कथन सही है, उसे पहचानकर लिखिए।
(a) प्रेमचन्द एक प्रमुख नाटककार हैं।
(b) डॉ. श्यामसुन्दर दास प्रसिद्ध कवि थे।
(c) ‘ध्रुवस्वामिनी’ जयशंकर प्रसाद का नाटक है।
(d) ‘त्रिवेणी’ रामचन्द्र शुक्ल का कविता-संग्रह है।
उत्तर (c) ‘ध्रुवस्वामिनी’ जयशंकर प्रसाद का नाटक है।
प्रश्न 89. ‘ध्रुवस्वामिनी’ के लेखक हैं।
(a) जयशंकर प्रसाद
(b) जगदीश चन्द्र माथुर
(c) रामकुमार वर्मा
(d) मोहन राकेश
उत्तर (a) जयशंकर प्रसाद
प्रश्न 90. ‘सूत-पुत्र’ नाटक के रचनाकार हैं
(a) जयशंकर प्रसाद
(b) विष्णु प्रभाकर
(c) डॉ. गंगासहाय प्रेमी
(d) हरिकृष्ण प्रेमी
उत्तर (c) डॉ. गंगासहाय प्रेमी
प्रश्न 91. ‘आधी रात’ के रचयिता हैं
(a) मोहन राकेश
(b) जगदीशचन्द्र माथुर
(c) लक्ष्मीनारायण मिश्र
(d) बिस्मिल
उत्तर (c) लक्ष्मीनारायण मिश्र
प्रश्न 92. ‘नाटक’ शब्द की व्युत्पत्ति किस धातु हुई है?
(a) नाट्
(b) नट्
(c) नेट
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर (b) नट्
प्रश्न 93. ‘प्रद्युम्न विजय व्यायोग’ नाटक के नाटककार हैं
(a) श्रीनिवास दास
(b) अयोध्यासिंह उपाध्याय हरिऔध
(c) काशीनाथ खत्री
(d) राजा लक्ष्मण सिंह
उत्तर (b) अयोध्यासिंह उपाध्याय हरिऔध
प्रश्न 94. ‘भारत दुर्दशा’ रचना है।
(a) श्यामसुन्दर दास की
(b) रामकुमार वर्मा की
(c) भारतेन्दु हरिश्चन्द्र की
(d) जयशंकर प्रसाद की
उत्तर (c) भारतेन्दु हरिश्चन्द्र की
प्रश्न 95. ‘बाल विधवा संताप’ नाटक के लेखक हैं
(a) श्रीनिवास दास
(b) सीताराम वर्मा
(c) काशीनाथ खत्री
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर (c) काशीनाथ खत्री
प्रश्न 96. ‘युगे युगे क्रान्ति’ के लेखक हैं।
(a) रामनरेश त्रिपाठी
(b) जयशंकर प्रसाद
(c) विष्णु प्रभाकर
(d) सुदर्शन
उत्तर (c) विष्णु प्रभाकर
प्रश्न 97. जयशंकर प्रसाद का नाटक नहीं है
(a) ध्रुवस्वामिनी
(b) चन्द्रगुप्त
(c) लहरों के राजहंस
(d) स्कन्दगुप्त
उत्तर (c) लहरों के राजहंस
प्रश्न 98. लहरों के राजहंस’ के लेखक हैं
(a) धर्मवीर भारती
(b) मोहन राकेश
(c) कमलेश्वर
(d) राजेन्द्र यादव
उत्तर (b) मोहन राकेश
प्रश्न 99. ‘सिन्दूर की होली’ के नाटककार हैं।
(a) जयशंकर प्रसाद
(b) रामकुमार वर्मा
(c) लक्ष्मीनारायण मिश्र
(d) हरिकृष्ण ‘प्रेमी’
उत्तर (c) लक्ष्मीनारायण मिश्र
प्रश्न 100. निम्नलिखित में से जयशंकर प्रसाद का नाटक नहीं है
(a) अजातशत्रु
(b) स्कन्दगुप्त
(c) ध्रुवस्वामिनी
(d) अँधेर नगरी
उत्तर (d) अँधेर नगरी
प्रश्न 101. ‘कोणार्क’ के रचनाकार हैं।
(a) जगदीश माथुर
(b) रामकुमार वर्मा
(c) जयशंकर प्रसाद
(d) विष्णु प्रभाकर
उत्तर (a) जगदीश माथुर
प्रश्न 102. ‘रक्षाबन्धन’ नाटक के नाटककार हैं
(a) उपेन्द्रनाथ ‘अश्क’
(b) हरिकृष्ण ‘प्रेमी’
(c) रामकुमार वर्मा
(d) चतुरसेन शास्त्री
उत्तर (b) हरिकृष्ण ‘प्रेमी’
एकांकी
प्रश्न 103. किस विधा में नाटक के तत्त्व निहित होते हैं?
(a) कहानी
(b) नाटक
(c) उपन्यास
(d) एकांकी
उत्तर (d) एकांकी
प्रश्न 104. निम्नलिखित में ऐतिहासिक एकांकी है?
(a) कारवाँ
(b) रेशमी टाई
(c) चारुमित्रा
(d) नवरस
उत्तर (c) चारुमित्रा
प्रश्न 105. भोर का तारा’ एकांकी का प्रकाशन कब हुआ?
(a) वर्ष 1938
(b) वर्ष 1937
(c) वर्ष 1950
(d) वर्ष 1946
उत्तर (d) वर्ष 1946
प्रश्न 106. ‘स्त्री का हृदय’ एकांकी के रचयिता का नाम है
(a) जयशंकर प्रसाद
(b) उदयशंकर भट्ट
(c) महादेवी वर्मा
(d) रामविलास शर्मा
उत्तर (b) उदयशंकर भट्ट
प्रश्न 107. ‘ ताँबे के कीड़े’ एकांकी के रचनाकार हैं
(a) उदयशंकर भट्ट
(b) प्रेमचन्द
(c) भुवनेश्वर
(d) जयशंकर प्रसाद
उत्तर (c) भुवनेश्वर
प्रश्न 108. ‘नदी प्यासी थी’ एकांकी के रचयिता हैं
(a) धर्मवीर भारती
(b) भुवनेश्वर
(c) महादेवी वर्मा
(d) विष्णु प्रभाकर
उत्तर (a) धर्मवीर भारती
प्रश्न 109. ‘अण्डे के छिलके’ एकांकी के रचनाकार हैं
(a) मोहन राकेश
(b) धर्मवीर
(c) विष्णु प्रभाकर
(d) प्रेमचन्द
उत्तर (a) मोहन राकेश
प्रश्न 110. ‘अन्धकार और प्रकाश’ एकांकी के रचनाकार हैं।
(a) भुवनेश्वर
(b) उदयशंकर भट्ट
(c) जयशंकर प्रसाद
(d) विष्णु प्रभाकर
उत्तर (b) उदयशंकर भट्ट
प्रश्न 111. ‘पृथ्वीराज की आँखें’ एकांकी के रचनाकार हैं।
(a) उदयशंकर भट्ट
(b) डॉ. रामकुमार वर्मा
(c) जगदीशचन्द्र माथुर
(d) महेशचन्द्र प्रसाद
उत्तर (b) डॉ. रामकुमार वर्मा
प्रश्न 112. ‘भारत-दुर्दशा’ किस विधा की रचना है?
(a) जीवनी
(b) आत्मकथा
(c) रेखाचित्र
(d) एकांकी (नाटक)
उत्तर (d) एकांकी (नाटक)
अन्य गद्य विधाएँ
(आत्मकथा / जीवनी / रिपोर्ताज / संस्मरण / रेखाचित्र / यात्रा साहित्य/डायरी/आलोचना )
प्रश्न 113. ‘लक्ष्मीपुरा’ किस विधा की रचना है?
(a) रिपोर्ताज
(b) कहानी
(c) नाटक
(d) एकांकी
उत्तर (a) रिपोर्ताज
प्रश्न 114. ‘कलम का सिपाही’ जीवनी है
(a) जयशंकर प्रसाद की
(b) प्रेमचन्द की
(c) मोहन राकेश की
(d) आचार्य रामचन्द्र शुक्ल की
उत्तर (b) प्रेमचन्द की
प्रश्न 115. ‘प्रेमचन्द अपने घर में किस विधा की रचना है?
(a) कहानी
(b) नाटक
(c) उपन्यास
(d) जीवनी
उत्तर (d) जीवनी
प्रश्न 116. ‘महादेवी वर्मा’ द्वारा रचित रेखाचित्र है
(a) जिन्दगी मुस्कुराई
(b) अतीत के चलचित्र
(c) गाँव की साँझ
(d) बाजे पायलिया के घुँघरू
उत्तर (b) अतीत के चलचित्र
प्रश्न 117. डायरी विधा की रचना है
(a) दैनिकी
(b) अशोक के फूल
(c) आवारा मसीहा
(d) कंकाल
उत्तर (a) दैनिकी
प्रश्न 118. ‘दक्षिण भारत की झलक’ किस विधा की रचना है?
(a) डायरी विधा
(b) नाटक विधा
(c) एकांकी विधा
(d) यात्रा साहित्य विधा
उत्तर (d) यात्रा साहित्य विधा
प्रश्न 119. निम्नलिखित कथनों में से कोई एक कथन सही है, उसे पहचानकर लिखिए |
(a) आचार्य रामचन्द्र शुक्ल एक प्रख्यात नाटककार हैं।
(b) रामविलास शर्मा उपन्यासकार के रूप में प्रसिद्ध हैं।
(c) ‘क्या भूलूँ क्या याद करूँ’ कहानी विधा की रचना है।
(d) ‘अजन्ता’ के लेखक डॉ. भगवतशरण उपाध्याय हैं।
उत्तर (d) ‘अजन्ता’ के लेखक डॉ. भगवतशरण उपाध्याय हैं।
प्रश्न 120. निम्नलिखित कथनों में से कोई एक कथन सही है, उसे पहचानकर लिखिए।
(a) रामविलास शर्मा कवि के रूप में प्रसिद्ध हैं।
(b) रांगेय राघव ख्याति प्राप्त आलोचक हैं।
(c) ‘मेरी लद्दाख यात्रा’ के लेखक रामचन्द्र शुक्ल हैं।
(d) ‘क्या भूलूँ क्या याद करूँ’ आत्मकथा विद्या की रचना है।
उत्तर (d) ‘क्या भूलूँ क्या याद करूँ’ आत्मकथा विद्या की रचना है।
प्रश्न 121. निम्नलिखित कथनों में से कोई एक कथन सही है, उसे पहचानकर लिखिए |
(a) जैनेन्द्र कुमार एक कवि के रूप में अधिक प्रसिद्ध हैं।
(b) ‘ममता’ के लेखक रामधारी सिंह ‘दिनकर’ हैं।
(c) जयप्रकाश भारती शुक्लयुग के कवि हैं।
(d) ‘प्रबन्ध-पारिजात’ के लेखक पदुमलाल पुन्नालाल बख्शी हैं।
उत्तर (d) ‘प्रबन्ध – पारिजात’ के लेखक पदुमलाल पुन्नालाल बख्शी हैं।
प्रश्न 122. निम्नलिखित कथनों में से कोई एक कथन सही है, उसे पहचानकर लिखिए।
(a) जयशंकर प्रसाद एक आलोचक के रूप में प्रसिद्ध हैं।
(b) ‘प्रेमचन्द अपने घर में’ की लेखिका शिवरानी देवी हैं।
(c) रामचन्द्र शुक्ल की गणना श्रेष्ठ कवि के रूप में होती है।
(d) ‘रांगेय राघव’ कवि के रूप में प्रसिद्ध हैं।
उत्तर (b) प्रेमचन्द अपने घर में की लेखिका शिवरानी देवी हैं।
प्रश्न 123. ‘भारत की एकता’ कृति के रचनाकार हैं
(a) बालकृष्ण भट्ट
(b) वासुदेवशरण अग्रवाल
(c) धर्मवीर भारती
(d) हजारीप्रसाद द्विवेदी
उत्तर (b) वासुदेवशरण अग्रवाल
प्रश्न 124. ‘अपनी खबर’ आत्मकथा है।
(a) पाण्डेय बेचन शर्मा ‘उग्र’ की
(b) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद की
(c) हरिवंशराय ‘बच्चन’ की
(d) श्याम सुन्दर दास की की
उत्तर (a) पाण्डेय बेचन शर्मा ‘उग्र’ की
प्रश्न 125. ‘कलम का सिपाही’ कृति है
(a) धर्मवीर भारती की
(b) अज्ञेय की
(c) जैनेन्द्र की
(d) अमृतराय की
उत्तर (d) अमृतराय की
प्रश्न 126. प्रसिद्ध आत्मकथा ‘क्या भूलूँ क्या याद करूँ’ के लेखक हैं
(a) हरिवंशराय ‘बच्चन’
(b) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
(c) पाण्डेय बेचन शर्मा ‘उग्र’
(d) रामविलास शर्मा
उत्तर (a) हरिवंशराय ‘बच्चन’
प्रश्न 127. ‘कलम का सिपाही’ की विधा है
(a) संस्मरण
(b) रेखाचित्र
(c) जीवनी
(d) आत्मकथा
उत्तर (c) जीवनी
प्रश्न 128. ‘माटी ‘गई सोना’ संस्मरण के लेखक हैं
(a) कन्हैयालाल मिश्र ‘प्रभाकर’
(b) देवेन्द्र सत्यार्थी
(c) माखनलाल चतुर्वेदी
(d) रामवृक्ष बेनीपुरी
उत्तर (a) कन्हैयालाल मिश्र ‘प्रभाकर’
प्रश्न 129. ‘नीड़ का निर्माण फिर किस विधा की रचना है?
(a) कहानी
(b) आत्मकथा
(c) उपन्यासकार
(d) निबन्ध
उत्तर (b) आत्मकथा
प्रश्न 130. ‘नीड़ का निर्माण फिर’ के रचनाकार हैं
(a) हरिवंशराय बच्चन
(b) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
(c) हजारी प्रसाद द्विवेदी
(d) रामविलास शर्मा
उत्तर (a) हरिवंशराय बच्चन
प्रश्न 131. स्मृति की रेखाएँ’ साहित्य की विधा है
(a) जीवनी
(b) भेंटवार्ता
(c) संस्मरण
(d) नाटक
उत्तर (c) संस्मरण
प्रश्न 132. निम्नलिखित में से कौन प्रसिद्ध यात्रा साहित्यकार है?
(a) जयशंकर प्रसाद
(b) प्रेमचन्द
(c) राहुल सांकृत्यायन
(d) हजारी प्रसाद द्विवेदी
उत्तर (c) राहुल सांकृत्यायन
प्रश्न 133. ‘रूस में पच्चीस मास’ यात्रावृत्त के लेखक हैं
(a) डॉ. नगेन्द्र
(b) प्रभाकर माचवे
(c) रामवृक्ष बेनीपुरी
(d) राहुल सांकृत्यायन
उत्तर (d) राहुल सांकृत्यायन
पत्र-पत्रिकाएँ
प्रश्न 134. निम्नलिखित कथनों में से कोई एक कथन सही है, उसे पहचानकर लिखिए।
(a) हिन्दी प्रदीप’ पत्रिका के सम्पादक मुंशी प्रेमचन्द थे ।
(b) ‘तितली’ कहानी विधा की रचना है।
(c) महावीर प्रसाद द्विवेदी ‘सरस्वती’ पत्रिका के सम्पादक थे।
(d) ‘ममता’ उपन्यास विधा की रचना है।
उत्तर (c) महावीर प्रसाद द्विवेदी ‘सरस्वती’ पत्रिका के सम्पादक थे।
प्रश्न 135. मुंशी प्रेमचन्द किस पत्रिका के सम्पादक हैं?
(a) मर्यादा
(b) सरस्वती
(c) बालाबोधिनी
(d) कर्मवीर
उत्तर (a) मर्यादा
प्रश्न 136. भारतेन्दु हरिश्चन्द्र किस पत्रिका के सम्पादक हैं?
(a) बालबोधिनी
(b) हंस
(c) मर्यादा
(d) सरस्वती
उत्तर (a) बालबोधिनी
प्रश्न 137. वर्तमान समय में प्रचलित प्रमुख पत्रिका है
(a) हंस
(b) सरस्वती
(c) मर्यादा
(d) कादम्बिनी
उत्तर (d) कादम्बिनी
प्रश्न 138. ‘सरस्वती’ पत्रिका के सम्पादक हैं
(a) महावीर प्रसाद द्विवेदी
(b) जयशंकर प्रसाद
(c) विष्णु प्रभाकर
(d) मुंशी प्रेमचन्द
उत्तर (a) महावीर प्रसाद द्विवेदी
प्रश्न 139. ‘हंस’ पत्रिका के सम्पादक का नाम है
(a) मुंशी प्रेमचन्द
(b) विष्णु प्रभाकर
(c) जयशंकर प्रसाद
(d) महादेवी वर्मा
उत्तर (a) मुंशी प्रेमचन्द
प्रश्न 140. ‘कवि वचन सुधा’ पत्रिका के सम्पादक हैं
(a) बालमुकुन्द गुप्त
(b) भारतेन्दु हरिश्चन्द्र
(c) महावीर प्रसाद द्विवेदी
(d) सूर्यकान्त त्रिपाठी निराला
उत्तर (b) भारतेन्दु हरिश्चन्द्र
प्रश्न 141. हिन्दी का प्रथम समाचार पत्र कौन-सा था ?
(a) कवि वचन सुधा
(b) उदन्त मार्तण्ड
(c) समझदारी
(d) हरिश्चन्द्र पत्रिका
उत्तर (b) उदन्त मार्तण्ड
प्रश्न 142. ‘सिने एक्सप्रेस’ कहाँ से प्रकाशित हुई थी ?
(a) खाण्डवा
(b) अमरकण्टक
(c) इन्दौर
(d) जबलपुर
उत्तर (c) इन्दौर
प्रश्न 143. ‘साहित्य गुंजन’ नामक साहित्यिक पत्रिका कहाँ से प्रकाशित हुई थी?
(a) रतलाम
(b) इन्दौर
(c) नागौर
(d) जबलपुर
उत्तर (b) इन्दौर
प्रश्न 144. ‘आनन्द कादम्बिनी’ पत्रिका का प्रकाशन कहाँ से होता है?
(a) बनारस
(b) मिर्जापुर
(c) इलाहाबाद
(d) लखनऊ
उत्तर (b) मिर्जापुर
प्रश्न 145. ‘चकमक’ पत्रिका कहाँ से प्रकाशित होती है?
(a) सताना
(b) शहडोल
(c) भोपाल
(d) जबलपुर
उत्तर (c) भोपाल
प्रश्न 146. गुलेरी जी द्वारा सम्पादित पत्र था
(a) भारत मित्र
(b) समालोचक
(c) माधुरी
(d) नागरी नीरद
उत्तर (b) समालोचक
प्रश्न 147. ‘अक्षरा’ पत्रिका का प्रकाशन कहाँ से होता है?
(a) ग्वालियर
(b) आगरा
(c) भोपाल
(d) कालपी
उत्तर (c) भोपाल
प्रश्न 148. ‘इन्दु’ पत्रिका का प्रकाशन किसने किया?
(a) जयशंकर प्रसाद
(b) महादेवी वर्मा
(c) प्रेमचन्द
(d) डॉ. रामकुमार वर्मा
उत्तर (a) जयशंकर प्रसाद
प्रश्न 149. ‘इण्डिया टुडे’ पुस्तक के लेखक कौन हैं?
(a) मुंशी प्रेमचन्द
(b) महावीर प्रसाद द्विवेदी
(c) आर.पी. दत्त
(d) महादेवी वर्मा
उत्तर (c) आर.पी. दत्त
महत्त्वपूर्ण सारणियाँ
सारणी 1 : लेखक, उनकी कृतियाँ एवं विधा
सारणी 2 : विगत वर्ष में पूछी गई कृतियाँ और उनके लेखकों के नाम
सारणी 3 : हिन्दी की प्रमुख पत्रिकाएँ और उनके सम्पादक
सारणी 4: पाठ्य पुस्तक में संकलित लेखक, उनकी कृतियाँ एवं विधा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *