Social-science 10

UP Board Class 10 Social Science मानचित्र कार्य (इतिहास)

UP Board Class 10 Social Science मानचित्र कार्य (इतिहास)

UP Board Solutions for Class 10 Social Science मानचित्र कार्य (इतिहास)

भारत में राष्ट्रवाद
1. भारत के राजनीतिक मानचित्र पर (i), (ii), (iii) व (iv) को चिह्नित किया गया है। इनकी पहचान करके नाम लिखिए ।
(i) सितम्बर, 1920 का कांग्रेस अधिवेशन
(ii) दिसम्बर, 1920 का कांग्रेस अधिवेशन
(iii) वर्ष 1927 का कांग्रेस अधिवेशन
(iv) वर्ष 1929 का कांग्रेस अधिवेशन
उत्तर (i) कलकत्ता
(ii) नागपुर
(iii) मद्रास
(iv) लाहौर
2. भारत के राजनीतिक मानचित्र पर नीचे दिए गए राष्ट्रीय आन्दोलन से सम्बन्धित स्थानों को चिह्नित कीजिए
(i) नील की खेती करने वाले किसानों का आन्दोलन
(ii) किसान सत्याग्रह
(iii) सूती मिल श्रमिकों का सत्याग्रह
(iv) जलियाँवाला बाग काण्ड
(v) असहयोग आन्दोलन
(vi) सविनय अवज्ञा आन्दोलन
उत्तर
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अधिवेशन
1. वह स्थान जहाँ कांग्रेस का प्रथम अधिवेशन हुआ था।
मुम्बई
2. वह स्थान जहाँ दिसम्बर, 1920 में कांग्रेस का अधिवेशन हुआ।
नागपुर
3. वह स्थान जहाँ वर्ष 1929 में कांग्रेस का अधिवेशन हुआ ।
लाहौर
4. वह स्थान जहाँ वर्ष 1927 में कांग्रेस का अधिवेशन हुआ।
मद्रास
5. वह स्थान जहाँ सितम्बर, 1920 में कांग्रेस का अधिवेशन हुआ ।
कोलकाता (कलकत्ता)
उत्तर
भारत में नवजागरण एवं स्वतन्त्रता संघर्ष के केन्द्र
1. वह स्थान जहाँ जलियाँवाला बाग हत्याकाण्ड हुआ।
अमृतसर
2. वह स्थान जहाँ महात्मा गाँधी ने नमक कानून भंग किया ।
दांडी
3. वह स्थान जहाँ चन्द्रशेखर आजाद शहीद हुए।
इलाहाबाद
4. वह स्थान जहाँ असहयोग आन्दोलन का उद्घोष किया गया था।
उत्तर प्रदेश
5. वह स्थान जहाँ नील की खेती करने वाले किसानों का आन्दोलन हुआ।
चम्पारण
6. वह स्थान जहाँ किसान सत्याग्रह हुआ।
खेड़ा (गुजरात)
7. वह स्थान जहाँ सूती मिल श्रमिकों का सत्याग्रह हुआ ।
अहमदाबाद (गुजरात)
8. वह स्थान जहाँ महात्मा गाँधी ने सविनय अवज्ञा आन्दोलन प्रारम्भ किया।
साबरमती आश्रम
9. वह स्थान जिसकी घटना के कारण महात्मा गाँधी ने असहयोग आन्दोलन स्थगित किया।
चौरी-चौरा
10. वह जनपद जहाँ चौरी-चौरा की घटना घटी थी।
गोरखपुर
उत्तर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *