Tech

Website Kaise Banaye | वेबसाइट कैसे बनाएं

Website Kaise Banaye | वेबसाइट कैसे बनाएं
अगर आप भी Website या Blog Banane Ka Tarika ढूंढ रहे है, या आपको भी अपनी वेबसाइट बनानी है तो आप बिलकुल सही जगह आए है आज हम आपको बताएँगे कि वेबसाइट या Blog Kaise Banate Hain.
Internet के बारे में कौन नहीं जानता है. इसमें हम कोई भी जानकारी जानना चाहें तो उसे प्राप्त कर सकते हैं. वहीँ जो जानकरी हमें search engine प्रदान करती है वो कहीं से तो आते हैं, या किसी ने तो लिखकर publish किया है तभी हमें वो पढने के लिए उपलब्ध हैं. जी हाँ दोस्तों में जिस information sources की बात कर रहा हूँ उसे Websites कहते हैं. लेकिन अक्सर लोगों के मन में ये सवाल जरुर होता है की ये Website कैसे बनती है. इसका एक आसान सा जवाब नहीं है क्यूंकि Website को बनाने की एक पूरी प्रक्रिया होती है. और इसे समझने के लिए आपको यह article Website कैसे बनती है जरुर से पढनी चाहिए.

Website Kaise Banaye

गूगल पर Website Banane Ke Liye बहुत से प्लेटफॉर्म है, जिनसे आप अपनी वेबसाइट बना सकते है, इनमें कुछ Paid Platform (जिनके लिए पैसे देने पड़ते है), और कुछ Free Platform (जिनके लिए कोई पैसा नहीं देना होता) है। Paid वेबसाइट बनाने के लिए आपको Web Hosting और Domain Name खरीदना पड़ता है, जिसकी कुछ कीमत आपको चुकानी पड़ सकती है। इसमें आपको बहुत सारे फीचर्स (सुविधाएँ) मिल जाते है जो एक फ्री वेबसाइट में नहीं मिलते है। इसलिए हम उनके बारे में बताएँगे जो सबसे ज्यादा लोकप्रिय है।
  • Blogger (Blogspot)
  • WordPress
आपकी अधिक जानकारी के लिए हम बताना चाहते है की ब्लॉग और वेबसाइट एक ही चीज़ होती है, बस इसमें थोड़ा सा फर्क होता है जैसे हर ब्लॉग एक वेबसाइट के रूप में काम कर सकता है, किंतु हर वेबसाइट ब्लॉग नहीं हो सकती। तो चलिए जानते है फ्री Blog Kaise Banaye Step By Step In Hindi

Step 1: Visit Blogger Website

सबसे पहले आप अपने कंप्यूटर पर ब्राउज़र Open कीजिये, उसके बाद आप Blogger की वेबसाइट www.blogger.com को ओपन कीजिये, (Blogger गूगल की ही एक फ्री सर्विस है) फिर उसमे “Sign In” पर क्लिक कीजिये, फिर आप अपनी ई-मेल ID और Password डालिए (इसके लिए आपका Gmail Account होना जरुरी है)।

Step 2: Sign In

Sign In करने के बाद आपके सामने एक पेज ओपन होगा उसमे आप “Create New Blog” पर क्लिक करें। क्लिक करने के बाद आपके सामने एक पॉपअप विंडो ओपन होंगी जिसमे Website का Title, Address और Theme डालना होगा।
photo
  • Title – यहां पर सबसे पहले आपको अपने ब्लॉग या वेबसाइट का नाम डालना होगा, जैसे हमारी वेबसाइट का नाम “Hindi Sahayta” है, तो आप भी अपनी वेबसाइट का कोई नाम रख सकते है।
  • Address – यहाँ आपको अपनी वेबसाइट का URL बताना है कि उसका पता क्या होना चाहिए, आप Blogger पर फ्री वेबसाइट बना रहे है तो आपको इसमें आप की वेबसाइट के नाम में blogspot.com लिखा हुआ मिलेगा अगर आप किसी दूसरी वेबसाइट से पैसों से Domain खरीदकर Blogger में सेट कर देंगे तो आपकी वेबसाइट का नाम वही बन जाएगा।
  • Theme – उसके बाद आपको अपनी वेबसाइट के लिए Theme सिलेक्ट करनी है। यहां पर आपको काफी Template दी गई है इनमें से कोई भी एक सिलेक्ट कर सकते है, जिससे आपकी वेबसाइट दिखने में अच्छी लगे।

Step 3: Create Blog

सब डिटेल्स डालने के बाद “Create Blog” पर क्लिक कर दे, तो लीजिये आपकी फ्री वेबसाइट बनकर तैयार है, आप अपनी वेबसाइट ब्राउज़र में Site Address डालकर देख सकते है।

Google Jaisi Website Kaise Banaye

यदि आप गूगल की जैसी वेबसाइट बनाना चाहते है तो इसके लिए निचे बताई गयी स्टेप्स को फॉलो करे:

Select और Register करें एक Domain Name

एक ऐसा domain name का चुनाव करें जो की brief, easy to remember (आसानी से याद रहता हो) और जो की आपके website content को suit करे. कुछ common top-level domains में होते हैं .com, .edu, .org, and .net, जो की stand करते हैं commercial, education, organization, और network respectively के तोर पर. कोशिश करें की top-level domain को अपने website के purpose के लिए match करें. लेकिन, कुछ top-level domains में कोई real restrictions नहीं होती है (जैसे की org और com), इसलिए अगर आप जिस नाम को लेना चाहते हैं एक domain में, वो दुसरे domain में available भी हो.डोमेन नेम आप Godaddy या Bigrock जैसी वेबसाइट से खरीद सकते है लेकिन इसके लिए आपको भुगतान करना होगा।

अपने लिए सही Web Hosting को पहले ढूंढे, Choose करें और फिर खरीदें

उचित host का चुनाव करें और जरुरी के bandwidth को secure भी करें जो की आपके website के smooth running के लिए necessary होता है, एक expected मात्रा की traffic के लिए. अब आप सोच रहे होंगे की ये Bandwidth क्या होता है? तब Bandwidth का अर्थ होता है की एक given time period में कितनी amount की data transfer होने के लिए allow किया जा सकता है. इसे ही bandwidth कहा जाता है.
जैसे जैसे आपकी website बड़ी होगी, वैसे वैसे आपको भी अपनी website की bandwidth को बढ़ाना होगा जिससे visitors को कोई तकलीफ न हो website देखने में, अन्यथा वो lag experience कर सकते हैं, जिससे की उनकी user experience ख़राब हो जायेगा और वो आपके website पर नहीं आयेंगे. बहुत से hosting companies आपको software भी प्रदान करते हैं जो की आपको website बनाने में मदद करती है.आप Godaddy वेबसाइट से भी वेब होस्टिंग ले सकते है। वेब होस्टिंग के लिए मासिक शुल्क इस बात पर निर्भर करता है कि आपकी वेबसाइट कितनी बड़ी है या कितने उपयोगकर्ता आपकी वेबसाइट पर विजिट करते है।

cPanel में Wordpress को Install करे

जैसे की हम आपको ऊपर बता चुके है कि अधिकतर Web Hosting के cPanel या Direct Admin में आप एक Click से WordPress को Install कर सकते हैं।
फिरभी हम आपको नीचे Screenshot के साथ cPanel में WordPress को Install करने की जानकारी विस्तार में बता रहे हैं।
cPanel के WordPress को Install करने के लिए निम्न Steps Follow करने होते हैं।
Step#1. सबसे पहले cPanel में Login करे।
Bluehost के द्वारा Web Hosting खरीदने के बाद cPanel में Login करने की URL, Username और Passwords आपको ईमेल के द्वारा भेजा जाता है। यदि आपको Email प्राप्त नहीं हुआ है तो Web Hosting खरीदने बाद आप 5 Minute इंतज़ार करे क्योकि कभी कभी ईमेल आने में समय लगता है और यदि 5 Minute के पश्चात भी ईमेल नहीं आता है तो Bluhost Customer Care Number 1800-419-4426 और 0824-2868088 पर कॉल कर सकते है।
cPanel Login URL, Username और Password निम्नानुसार होता है।
  • Cpanel Login URL : yoursite.com/cpanel
  • Username : आपका email Address होता है।
  • Password : जैसा अपने Bluehost account का पासवर्ड्स बनाया है।
यह सब जानकरी प्राप्त होने के बाद आपको cPanel में Login करने वाली URL पर क्लिक करके cPanel Login Page पर जाए।

Cpanel

Login पेज पर Username और Password दर्ज करके Login Button पर Click करके आप cPanel मे Login हो जाएंगे।
Step#2. cPanel में Login होने के बाद आपको Softaculous App Installer के अंदर WordPress के Icon पर Click करना है।

Wordpress Install

Step#3. अब अगले पेज पर आप WordPress का Latest Version देख पाएंगे।
WordPress के बारे में अधिक जानकरी के लिए आप इस Page पर Ratings, Reviews और Features आदि की Tab में Click करके जानकरी पढ़कर समझ सकते हैं।
अब आपको नीचे Install Now Button के विकल्प पर Click करना है जैसा आप नीचे के Screenshot में देख सकते है।

Create website using wordpress

Step#4. अगले पेज पर एक Form खुलेगा जिसमे आपको निम्न चीजो को ध्यान पूर्वक भरना है।
Choose Protocol : Protocol दो प्रकार के होते है। http:// और https:// जिसमे आपको https:// का उपयोग करना है।
Domain Name : इस विकल्प में आपको अपना Domain name दर्ज करना है उदाहरण के लिए example.com
In Directory : इस Box को खाली छोड़ना है।
Site Name : आपकी Website किस चीज के बारे में आप उसको Site Name की जगह रख सकते है।
अधिकतर Websites और Blogs का Site name उनकी Domain Name के जैसा होता हैं।
Site Name को हम Site Title भी कहते है जो हम बाद में बदल सकते है इसलिए अभी आप कोई भी Site Name चुन सकते है।
Site Description : इसमें आपको संक्षिप्त में Website की जानकारी भरना है इसको भी हम बाद में बदल सकते हैं।
Site Description को हम Tagline भी कहते है।
Enable Multisite : यदि आप एक WordPress Dashboard से एक से अधिक Website को मैनेज करने चाहते है तो इस विकल्प को Enable कर सकते है।
लेकिन आपको अभी इसकी जरूरत नहीं है इसलिए इसको Disable रहने दे।
Admin User name : Username में आप कुछ भी इस्तमाल कर सकते है जैसे अपनी Email id आपका नाम आदि।
Admin Password :  Password को आप मजबूत बनाये ताकि कोई इसको तोड़ न पाए और आपकी Website हमेशा सुरक्षित रहें।
Admin Email : अपनी सक्रिय Email id को इसमें उपयोग करे ताकि Website पर होने वाली प्रतिक्रिया आपको Mail को द्वारा प्राप्त होती रहे।
WordPress Dashboard का Password भूल जाने पर आप इस Email के द्वारा Password को Reset भी कर पाएंगे।
इनके अतिरिक्त भी आप इस पेज पर Settings कर सकते है जैसे Login Limit Define कर सकते है जिससे आपकी Website सुरक्षित होती है।
Advance Settings में आप चाहे तो अभी WordPress की कोई अच्छी थीम का चुनाव भी कर सकते है वैसे Theme को हम बाद में बदलना सीखेंगे तो अभी आप कोई भी Theme का चुनाव कर सकते है।
चलिए अब नीचे Install Button पर Click करे और WordPress को Install करें। जैसे आप नीचे के screenshot में देख सकते हैं।

Wordpress Installation settings

Install पर Click करने के बाद कुछ समय तक आंतरिक प्रक्रिया चलेगी जिसमे 3 मिनट से 4 मिनट लग सकते हैं। तब तक आपको Wait करना होगा।

Wordpress Installation process

प्रक्रिया सम्पन्न होने के बाद cPanel में WordPress Install हो जाएगा और अगले पेज पर WordPress Dashboard में Login करने की जानकरी दिखाई देंगी।
जैसे WordPress Admin login Url और आपकी Domain name जिससे आप अपनी Website को Live देख पाएंगे।

Wordpress login dertails

अब हमने cPanel में WordPress को Install कर लिया है और आपकी Website Live हो चुकी है लेकिन अभी Website साधारण सी दिखेगी क्योकि इसमें Default Theme, Pages और Articles है।
अब Website को अपनी जरूरत के अनुसार Design करने की बारी आती है। तो चलिए अब WordPress Dashboard में login करके वेबसाइट को Customize करना चालू करते हैं।
सबसे पहले WordPress admin login URL के द्वारा WordPress Login पेज पर जाए।
आप  https://example.com/wp-admin के द्वारा भी WordPress Dashboard Login Page पर जा सकते हैं।

Wordpress dashboard login page

अब यहां आप Username और Password भरने के बाद आप Wordoress Dashboard में Login करें।
पहली बार WordPress dashboard में login करने पर आपका dashboard नीचे के Screenshot के जैसे दिखेगा।

Wordpress Dashboard

जिसमे Default Theme, Page, Post और Plugins होते हैं। जिनको Delete और Customize करना होता है।
उससे पहले हमें हमे WordPress Dashboard में कुछ Settings करनी होती है जिसके लिए
WordPress Dashboard में जरूरी Settings करने के बाद आप Website को Professional बनाने के लिए एक अच्छी Themes का चुनाव करके Website पर Setup करते हैं।

4. Website के लिए Theme का चुनाव करें।

Worodress पर आपको 27000+ Responsive themes मुफ्त मिलती है।
जिनमे से जरूरत के अनुसार Theme को चुनकर आप Website को Professional, Responsive और आकर्षित बना सकते है।
Website की Themes ही निर्भर करता है कि आप कैसी Website बना रहे हैं।
यदि आपको Social site बनानी है तो आपको Social Theme का चुनाव करना होगा।
यदि आप e-Commerce Website बनाना चाहते है तो आपकी Theme e-Commerce जैसी होनी चाहिए।
और यदि आपको सिर्फ एक Blog बनाना है तो आपकी Website की Theme Blog जैसी होनी चाहिए।

Theme को Install और Active करे।

Website पर Theme install और Active करने के लिए नीचे के steps follow करें।
Step#1 – WordPress dashboard में बाये menu में Appearance पर click करने के बाद Theme के विकल्प पर Click करना है।

Website Theme settings

Themes पर Click करने के बाद अगले Page पर Dashboard में Install Themes दिखेंगी।
अपनी Website के लिए अच्छी Themes चुनने के लिए Add New Button पर Click करें।

Wordpress themes

जहाँ आपको मुफ्त, Proffessional Themes मिलेगी। आप जरूरत के अनुसार Theme का चुनाव कर सकते है।
Step#2 – Theme का चुनाव करने के बाद आपको Theme पर Click करना है जिससे बाद Theme के ऊपर  Install का विकल्प आएगा उस पर Click करना है।
जैसा आप नीचे Screenshot में देख सकते हैं।

Install wordpress theme

Install पर Click करने के बाद उसी जगह Theme पर Active का विकल्प आएगा जिस पर आपको Click करना है।
जैसा आप नीचे की फ़ोटो में आसानी से देख सकते है।

Activate wordpress theme

Active पर Click करने के बाद आपकी Theme Website पर Apply हो जायेगी। और Domain name के द्वारा Website पर Theme बदलने का प्रभाव देख सकते हैं।
Theme Active हो जाने के बाद आपकी Website की Design बदल जाएगी।
आप Visit पर Click करके Website पर Theme के बदलाव को देख सकते है।या फिर Domain Name के द्वारा भी Website देख सकते हैं।
Note : आप जब चाहे तब Websites की Theme को जितनी बार चाहे बदल सकते है।
ऊपर आपने Theme को चुनकर Website पर Apply कर लिया है अब आपको Theme को जरूरत के अनुसार Customize करना है।

5. Website की Theme Customize करें।

Website की Theme को Customize करके आप बहुत अच्छा बना सकते हैं।
Theme को customize करके आप Website के Site title, Tagline, Colour, Footer Menu, Header Menu, Sidbar, Widgets आदि को Customize कर सकते हैं।
अतः Theme को Customize करने के लिए नीचे के steps को follow करें।
Theme को Customize करने के लिए आपको wordpress dashboard में बाये menu में apperance के अंदर customize पर click करना है।

Customize WordPress theme

जिसके बाद आप नए पेज पर Theme Customize कर सकते हैं। जिसमे website के Site title, Tag line, Color, Widgets, menu आदि को जरूरत के अनुसार बदल सकते है।

Website kaise banaye

Website की themes को बदल कर और customize करने से website अच्छी दिखेगी और professional लगेगी।
अब Website के सभी default page और post को  मिटा कर नए Posts और pages को बनाना है।
चलिए नीचे website में pages और पोस्ट बनाने की जानकरी समझते है।

6. Website मे Pages बनाये

ऊपर की सभी settings करने के बाद आप website में जरूरत अनुसार pages बना सकते है।
सभी website में कम से कम Contact Us, About Us, Services, Home, Privacy Policy, और Disclaimer आदि pages जरूर होते है।
Pages बनाने के लिए wordpress dashboard में बाये तरफ के menu में pages पर Click करके All pages पर click करें।

Website Kaise banate hai

यहां आपको सभी पुराने default पेज delete करके नए pages बनाने है।
All pages पर click करने के बाद सभी default pages दिखेंगे जिनके नीचे transh पर click करके आप Defulat pages को delete कर सकते हैं।

Delete wordpress website pages

नए pages बनाने के लिए आपको new पर click करना है जहाँ और अगले page पर page title रखना है और नीचे के box में आप जो भी पेज में लिखना चाहते है वह लिख सकते है।
आप चाहे तो आसानी से images, videos आदि को भी page में जोड़ सकते हैं।
Page तैयार हो जाने के बाद आप publish button पर click करके page को website पर publish कर सकते है।

Create new wordpress website pages

इसी तरह यदि आप blog बनाना चाहते है तो post में जाकर post बना कर नियमित update कर सकते है।
Blog में आपको नियमिय post करनी होती है और आप सुविधा के अनुसार Blog post को front page या static page रख सकते है।

7. Website में Post बनाये

Pages बनाने के जैसे ही पोस्ट बनाना भी बहुत आसान है और pages बनाने के लगभग समान है।
Blog में post बनाने के लिए आपको सबसे पहले  wordpress dashboard में post पर click करके All Post पर click करना है।

Website kaise banaye

All Post पर click करने के बाद आपको सभी defualt posts दिखेंगी जिसके नीचे आपको Transh पर click करके Default Post को Delete करना है।
अब आप default post को Delete करने के बाद new post पर click करके आप आसानी से post बना सकते है।

Create new blog post in wordpress

Post बनाने के लिए भी जैसे pages बनाते है वैसे  Title enter करके नीचे के box में Post की description दे।
POst तैयार हो जाने के बाद publish button पर click करके post को publish करें।

Wordpress post editor

उसी तरह आप जितनी चाहे उतनी posts और pages अपनी websites और blogs में बना सकते है।
अब आप wordpress dashboard में सभी चीजें अपने हिसाब से जरूरत अनुसार बदल सकते है।

8. Plugin install करे

बिना coding के कोई भी अतिरिक्त कार्य करने के लिए आपको plugins की जरूरत होती है।
जैसे : Social Share Buttons लगाने के लिए या Spam comments रोकने के लिए आदि।
आप जरूरत के अनुसार plugin लगा सकते हो और नए features का मजा website पर ले सकते है।
Website dashboard में plugin install करने के लिए नीचे के steps follow करने होते हैं।
सबसे पहले dashboard में Plugin पर click करने के बाद all plugin के button पर click करे।

Wordpress plugin setting

यह आपको सभी defults plugins दिखेंगे उनको आप चाहे तो defults plugins को delete कर सकते है।
उसके बाद आप जरूरत के अनुसार plugin को search करके pluginके ऊपर install now button पर click करके install करें।

Install plugin  in wordpress website

Plugin install होने के बाद आपको Plugin को active करने के लिए active के button पर click करके plugin को active करे।

Activate wordpress plugin

कुछ plugins में settings करने की जरूरत नही होती है लेकिन कुछ plugins में settings करने की जरूरत होती है।
उसके लिए settings पर click करके plugin की settings करें।

Website Kaise banate hai

Plugin की settings करने के बाद आप plugin की सेवाओं का लाभ ले सकते है।
इसी तरह आप Website को पूरी तरह customize कर सकते है।
Plugin install करने की अधिक जानकारी के लिए Plugin Install कैसे करे पोस्ट को जरूर पढ़े।
अब आप  WordPress website बनाना सीख गए हैं।
लेकिन अभी भी Website में आप अनेक प्रकार की Customization कर सकते है जो आप experiance से सीखेंगे।

अपना कंटेंट तैयार करें:

इस बारे में सोचें कि ग्राहक आपकी वेबसाइट के माध्यम से किस तरह का कंटेंट प्राप्त करना चाहता है। इससे आपको यह पता लगाने में मदद मिलेगी कि आपको अपनी वेबसाइट में किस तरह की जानकारी शामिल करना चाहिए है। इस बात पर विशेष ध्यान दे कि आपके कस्टमर्स की रूचि किन चीजों में है उस हिसाब से अपनी साइट का स्ट्रक्चर बनाये ताकि उन्हें अपनी जरूरत की चीजों को खोजने में आसानी हो।
आप अपनी साइट को डिजाइन करने के लिए एक प्रोफेशनल डेवलपर को काम पर रख सकते है, वैसे ही आप अपनी वेबसाइट के कंटेंट को लिखने और एडिट करने के लिए एक प्रोफेशनल राइटर और एडिटर को काम पर रखने पर भी विचार कर सकते है।

फ्री वेबसाइट कैसे बनाये

एक website बनाने केलिए बहुत सारे चीजों की ज़रूरत पड़ता है और सबसे पहला है पैसे (money), फिर hosting और आखरी में web programming जैसे (HTML, CSS, Javascript, PHP, .Net) आदि का जानकारी होना जरुरी है. अगर आपके पास पैसे है तो आप एक web developer को ये काम दे सकते है. आपकी जरूरतों के हिसाब से वोह आपका website design कर देगा. पर एक बात याद रखिये इसके लिए आपको बहुत सारे money invest करना पड़ेगा.
अगर आप ये जानना चाहते है के अपने नाम की वेबसाइट कैसे बनाएं, तो आप वो भी आसानी से बना सकते है. ऐसे कुछ websites है जो आपको एक online platform प्रदान करते है, जिसके जरिये आप बिना कोडिंग को छुए आसानी से अपना website बना सकते हैं.
मैंने निचे कुछ website का नाम दिया है, जहाँ आप Register करके उसका website builder उसे करके अपना website बना सकते है. अगर आपको अधिक जानकारी चाहिए तो आप मुझे पूछ सकते है, में और एक post में इसके बारे में पूरी जानकारी दे दूंगा.
apni website kaise banaye | apni website kaise banaye | website kaise banaye in hindi | free website kaise banaye | apni website kaise banaye mobile se | google par website kaise banaye | professional website kaise banaye | google par apni website kaise banaye | blog website kaise banaye

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *