Science

आर्थिक वनस्पति विज्ञान

आर्थिक वनस्पति विज्ञान

आर्थिक वनस्पति विज्ञान

आर्थिक वनस्पति विज्ञान

◆ आज पूरी मानव सभ्यता किसी न किसी रूप में पेड़-पौधों और उसके उत्पादों पर निर्भर है। फर्नीचर, अनाज, औषधि, खाद्य तेल, अखाद्य तेल, सब्जियाँ, फल, प्रसाधन, वस्त्र, चाय-पान इत्यादि पौधों के द्वारा प्राप्त होता है। कुछ पौधों के नाम और उसका वानस्पतिक नाम नीचे दिया गया है।
(क) फर्नीचर के लिए
क्र. नाम वानस्पतिक नाम
1. सागौन टेक्टोना ग्रेन्डिस (Tactona Grandis )
2. साल शोरिया रोबस्टा (Shorea Robusta)
3. शीशम दल्बर्जिया शिशू (Dalbergia Sissoo)
4. चीड़ पाइनस लांगीफोलिया ( Pinus Longifolia)
5. देवदार सेन्ड्रस देवदारा (Cnedrus Devdara)
6. सिरिस एल्बिजिया लेबेक (Albizzia Labbek)
(ख) सुगंधित तेल देने वाले पौधे
1. गुलाब का तेल रोजा सेन्टीफोलिया (Rosa Centifolia)
2. लेवेन्डर आयल लेवेन्डुला आफिसेनिलिस (Lavandula Officinalis)
3. जस्मीन का तेल जेस्मीनियम (Jasminium )
4. चन्दन का तेल सेन्टलम एलबम ( Santalum Album)
5. चम्पा का तेल माइकेलिया चम्पाका (Michelia Champaca)
6. लौंग का तेल सीजीजीयम एरोमेटिकम (Syzygium Aromaticum)
7. कपूर का तेल सिनामोमम कैम्फोरा (Cinnamomum Camphora)
8. पिपरमिंट का तेल मेन्था पिपरिटा (Mentha Piperita )
9. केवड़ा का तेल पेन्डेनस टेंक्टोरिअस (Pandanus Tinctorius)
(ग) औषधीय पौधे
1. एकोनिट या मीठा जहर एकोनिटम नापेलस (Aconitum Napellus)
2. रेस्प्रीन रावोल्फिया सर्पेन्टाइना (Rauwolfia Serpentina)
3. कुनैन सिनकोना ( Cinchona sp.)
4. बेलोडोना एट्रोपा बेलाडोना (Atropa Belladona)
(घ) रंग देने वाले पौधे
1. कत्था केसिया केटेचु (Acacia Catechu) के लकड़ी से
2. नील इंडिगोफेरा टिंक्टोरिया (Indigofera Tinctoria) के पत्ती से
3. कुसुम कार्थेमस टिंक्टोरियस (Carthemus Tinctorius) के फूल से
4. ढाक बेटुला मोनोस्पर्मा (Betula Monospernna) के फूल से
5. केसर क्रोकस सेटाइवस (Chrocus Sativus) के स्टिग्मा और स्टाइस से
6. हल्दी कुरकुमा लौंगा (Curcuma Longa) के ट्यूबर से

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *