महत्त्वपूर्ण तंत्र एवं सम्बद्ध रोग
महत्त्वपूर्ण तंत्र एवं सम्बद्ध रोग
महत्त्वपूर्ण तंत्र एवं सम्बद्ध रोग
महत्त्वपूर्ण तंत्र एवं सम्बद्ध रोग
तंत्र | अंगों के नाम | रोगों के नाम |
श्वसन तंत्र |
नाक, ग्रसनी, गला, स्वर यंत्र, श्वासनली, श्वसनियाँ, फेफड़े, जीभ, टान्सिल, प्लूरा आदि।
|
खाँसी, रक्तनिष्ठिवन, कफ, वेदना, कष्ट श्वास, जुकाम, ग्रसनीशोथ, स्वरयंत्रशोथ, श्वसनीशोथ, श्वसनी विकार, न्यूमोनिया, फ्लूरिसिस, दमा, इंफ्लूएंजा, काली खाँसी, डिप्थीरिया आदि। |
पाचन तंत्र | दाँत, मुख, लारग्रन्थि, ग्रसनी, ग्रसिका, आमाशय, यकृत, पित्ताशय, अग्न्याशय, ग्रहणी, छोटी आँत, बड़ी आँत, कोलन, मलाशय आदि। | वेदना, कब्ज, डायरिया, आध्यान, निगरण कष्ट, रक्त वमन, पीलिया, वमन, वृहादांत्रशोथ, अल्सर आदि । |
परिसंचरण तंत्र | हृदय, धमनी, सिरा, सेरेब्रल, रेनल, अलनर, पल्मोनरी ट्रंक, आलिंद, निलय, कपाट आदि। |
नील शिशु, सिफलिस, अंतर्हृदयशोथ, रक्त दाब, मधुमेह, चिरकारी पित्ताशय रोग, एथिरोमा, हृदशूल, हृदपात, रक्ताघात, अति निकासी पात, अवटु, अतिक्रियता आदि।
|
तंत्रिका तंत्र |
मस्तिष्क, मेरुरज्जु तंत्रिका तंतु, तंत्रिका कोशिका, पार्श्व तंतु, प्रमस्तिष्क, अनुमस्तिष्क, मेडुला आदि।
|
सिरदर्द, मिर्गी, लकवा, पक्षाघात, अधरांगघात, मेनिनजाइटिस, तंत्रिकाशोथ, तंत्रकीर्ति, पार्किन्सन रोग, माइग्रेन, इन्सेफिलाइटिस आदि। |
मूत्र तंत्र | वृक्क, गवीनी, मूत्राशय, मूत्रमार्ग, वृक्क धमनी, वृक्क शिरा, वृक्काणु, मैल्पिधियन बॉडी आदि । | वृक्क शोथ, मूत्र तंत्र संक्रमण, सिस्टीटिस, नेफ्रीटिस, यूरेब्रिटिस आदि । |
अंतःस्रावी तंत्र | पीयुषिका, अग्रपालि पश्चपाली, थाइराइड, पैरा- थाइराइड, अधिवृक्क, अग्न्याशय, अंडाशय, वृषण आदि । | घेंघा, महाकायता, वामनता, स्त्रीभवन, बालारोग, सिमोड रोग, उदकमेह मिक्सिडीमा, मधुमेह, एडिसन रोग, बंध्यता आदि। |
कंकाल तंत्र | हड्डियाँ, जोड़, स्नायु, उपस्थि, कंडरा, पेशियाँ आदि । | क्लब फुट, रिकेट्स, स्कर्वी, तीव्र अस्थिमज्जा शोथ, पोलियो, मोच, रुमेटाइड संधि शोथ, ग्रीवा अपकशेरुता, अस्थिभंग आदि। |
आँख | कोर्निया, रेटिना, लेंस, श्वेत मंडल, कोराइड, तारा, स्कलेरा, पेशी, बिंब, पलक, कंजक्टिाइवा आदि । | निकट दृष्टि दोष, दूर दृष्टि दोष, दृष्टि वैमस्य, भेंगापन, नेत्रश्लेष्माशोथ, मोतियाबिंद, रतौंधी, वर्णान्धता, गलोकोमा आदि। |
दाँत | रदनक, कृंतक, चर्वणक, अग्र चर्वणक, इनेमल, मसूढ़ा आदि। | दंतक्षय, लाला, फलोरोसि, मसूढ़ाशोथ, पायरिया, दुर्गन्धी प्रश्वन, अनियमित दाँत आदि। |
कान | कर्णपटल, कर्णवर्त, श्रवण, तंत्रिका, कर्ण तंत्रिका आदि। | बहरापन, चालन- बहरापन, तंत्रिका वधिरता, वेदना आदि। |
नाक | ग्रसनी, मूस्टेशी नली, जतूक वायु विहार, ध्राणतंत्रिका आदि। | वायु विवरशोथ, असामान्य पट आदि । |
गला | नासागुहा, टांसिल, एडिनाइड | टांसिल शोथ, स्वरतंत्र शोथ, एडिनाडटीस आदि। |
त्वचा | बाह्य त्वचा, अन्तः त्वचा अधसत्वक ऊतक, शल्क स्तर स्वेद वाहिनी, मूलरोम, वसामय ग्रन्थियाँ, स्वेद ग्रन्थि आदि । | पिटिका, रूसी, इम्पेटाइगो, फोड़ा, स्केबीज या खुजली, भूपोक सर्ग, अंधौरी, एक्जीमा, कुष्ठ आदि । |