शिक्षण के स्तरों से आप क्या समझते हैं? शिक्षण स्तरों के नाम बताते हुए उनकी विशेषताओं की व्याख्या करें।
प्रश्न – शिक्षण के स्तरों से आप क्या समझते हैं? शिक्षण स्तरों के नाम बताते हुए उनकी विशेषताओं की व्याख्या करें। What do you understand by the term ‘Levels of Teaching’? Name the levels of teaching and discuss their features.
उत्तर- शिक्षण एक उद्देश्यपूर्ण प्रक्रिया है जिसका सीखने से घनिष्ठ सम्बन्ध होता है। इसी कारण आजकल शिक्षण अधिगम (teaching-learning) को एक प्रत्यय माना जाता है।
मोरिस एल. विग्गी के अनुसार, “शिक्षण तथा सीखने की परिस्थितियों को उनके स्तर के अनुसार एक माप अथवा पैमाने पर विचारहीन से विचारवान क्रियाओं की अवस्थाओं में विभाजित सकते हैं। इस पूर्ण सीमा को सुविधानुसार तीन प्रमुख भागों में बाँटा जा सकता है। किसी पाठ्यवस्तु को शिक्षक, विचारहीन स्थिति से लेकर विचारपूर्ण स्थिति तक तीन प्रमुख स्तरों पर प्रस्तुत कर सकता है। ये स्तर निम्न हैं –
- स्मृति स्तर (Memory-level),
- बोध स्तर ( Understanding-level) तथा
- चिन्तन स्तर (Reflective-level)
