General knowledge in hindi | दल-बदल विरोधी कानून
General knowledge in hindi | दल-बदल विरोधी कानून
● दल-बदल विरोधी अधिनियम के अन्तर्गत भारतीय संविधान में किसी
सदस्य की अयोग्यता अथवा योग्यता पर निर्णय करने का अधिकार किसे
प्राप्त है?
―लोकसभा अध्यक्ष को
● सर्वोच्च न्यायालय ने दल-बदल कानून की किस धारा को असंवैधानिक
करार दिया है?
―सातवाँ
● दल-बदल विरोधी कानून से संविधान का कौन-सा संशोधन संबंधित है?
―52वाँ
● भारत के संविधान की कौन-सी एक अनुसूची में दल-बदल विरोधी
कानून विषय का प्रावधान है?
―दसवीं अनुसूची
● संसद का एक निर्दलीय सदस्य कितने समय के अन्दर किसी राजनीतिक
दल का सदस्य बन जाना चाहिए ताकि दल-बदल कानून के तहत
कारवाई न हो सके?
―6 माह के
● भारत में पहली बार दल-बदल पर प्रतिबंध कब लगाया गया ?
―52वां संविधान संशोधन, 1985
● किस संविधान संशोधन दल-बदल पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया गया ?
―91वां संविधान संशोधन के द्वारा