General knowledge in hindi | पिछड़े वर्गों के सम्बन्ध में विशेष प्रावधान
General knowledge in hindi | पिछड़े वर्गों के सम्बन्ध में विशेष प्रावधान
● भारतीय संविधान में किन वर्गों के सम्बन्ध में विशेष प्रावधान किया गया
है ?
―अनुसूचित जाति एवं जनजाति, अल्पसंख्यक एवं पिछड़े वर्ग
तथा आंग्ल भारतीय समुदाय का
● कौन व्यक्ति अनुसूचित जाति या जनजाति के सदस्य हैं, इसका निर्धारण
करने का अधिकार किसको है ?
―राष्ट्रपति एवं राज्यपाल को
● भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के अन्तर्गत अनुसूचित जाति एवं
जनजाति के सदस्यों को लोकसभा में आरक्षण प्रदान किया गया है ?
―अनुच्छेद 330 में
● भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के अन्तर्गत अनुसूचित जाति एवं
जनजाति के सदस्यों के लिए विधान सभाओं में सीटें आरक्षित प्रदान की
गयी है।
―अनुच्छेद 332
● वर्तमान समय में लोकसभा की सीटों में से कितनी सीटें अनुसूचित जाति
के लिए आरक्षित है?
―85
● वर्तमान समय में लोकसभा की सीटों में से कितनी सीटें अनुसूचित
जनजाति के लिए आरक्षित है?
―48
● राज्य विधानसभाओं में कुल 4091 स्थानों में से कितने स्थान अनुसूचित
जातियों एवं जनजातियों के लिए आरक्षित है?
―1080
● संविधान के किस संशोधन द्वारा अनुच्छेद 338 में संशोधन करके
अनुसूचित जाति तथा जनजाति आयोग के गठन के सम्बन्ध में प्रावधान
किया गया था ?
―65वें संशोधन
● संविधान के किस संशोधन द्वारा अनुसूचित जनजातियों के लिए एक पृथक
राष्ट्रीय आयोग के गठन का प्रावधान किया गया है ?
―89वां संशोधन
● मूल संविधान में संसद एवं विधानमंडल में अनुसूचित जाति और जनजाति
के आरक्षण के लिए निर्धारित 10 वर्ष को बढ़ाकर अब कितने वर्षों के
लिए विस्तारित किया गया है?
―50 वर्ष
● प्रत्येक राज्य में अनुसूचित जाति और जनजातियों की सूची कौन तैयार
करता है ?
―प्रत्येक राज्य के राज्यपाल की सलाह से राष्ट्रपति
● भारतीय संविधान के किस भाग में अल्पसंख्यकों के लिए विशेष प्रावधान
किया गया है?
―भाग तीन में
● भारतीय संविधान में अल्पसंख्यकों को मान्यता किस आधार पर दी गई
है ?
― कुल जनसंख्या के साथ उस वर्ग की जनसंख्या का अनुपात
● भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के अन्तर्गत राष्ट्रपति लोकसभा में
आंग्ल भारतीय समुदाय के दो व्यक्तियों को सदस्यता के लिए नामांकित
कर सकता है?
―अनुच्छेद 331
● संविधान के किस अनुच्छेद के अन्तर्गत राज्यपाल राज्य विधानसभा में
आंग्ल भारतीय समुदाय के एक व्यक्ति को सदस्यता के लिए नामांकित
कर सकता है?
―अनुच्छेद 333
● पिछड़ा वर्ग आयोग का गठन कौन करता है?
―राष्ट्रपति
● अब तक कितने पिछड़ा वर्ग आयोग का गठन किया जा चुका है?
―दो
● प्रथम पिछड़ा वर्ग आयोग का गठन कब किया गया था?
―1955 ई. में
● प्रथम पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष कौन थे?
―काका कालेलकर
● द्वितीय पिछड़ा वर्ग आयोग का गठन कब किया गया था ?
―20 सितम्बर, 1978 को
● द्वितीय पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष कौन थे?
―वी. पी. मंडल
● मण्डल आयोग किस विषय की जाँच के लिए स्थापित किया गया था ?
―पिछड़े समुदाय
● मण्डल कमीशन ने पिछड़े वर्ग के लिए कितना प्रतिशत आरक्षण दिया ?
―27%
● राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग की स्थापना कब हुई?
―1993 ई. में
● ‘क्रीमी लेयर’ का अर्थ है ?
―आर्थिक स्तर के आधार पर वर्गीकरण