General knowledge in hindi | ऊष्मा (HEAT)
General knowledge in hindi | ऊष्मा (HEAT)
● ऊष्मा का S.I. मात्रक है
―जूल
● ताप का S.I. मात्रक है
―केल्विन
● 1 किलो कैलोरी ऊष्मा का मान होता है
―4.2 x 10² जूल
● ऊष्मा एक है?
—आंतरिक ऊर्जा
● मानव शरीर का सामान्य ताप होता है ?
—37°C या 98.6°F
● कमरे का सामान्य ताप होता है ?
—27°C या 80.6°F
● सूर्य के ताप को किससे मापा जाता है ?
—पायरोमीटर से
● विशिष्ट ऊष्मा का S.I. मात्रक है ?
—जूल/किग्रा./केल्विन (J/kg/k)
● गुप्त ऊष्मा का S.I. मात्रक है?
—जूल/किग्रा.
● सल्सियस स्केल पर मानव शरीर का सामान्य तापमान होता है ?
—36.8°C
● पानी का घनत्व अधिकतम होता है?
—4°C पर
● एक ग्राम वाले पदार्थ का तापमान 1°C बदलने के लिए आवश्यक ऊष्मा
की मात्रा को कहते हैं ?
—विशिष्ट ऊष्मा
● केल्विन मान में मानव शरीर का सामान्य ताप होता है ?
—310
● वायुमंडलीय आर्द्रता मापन के लिए यंत्र होता है ?
—हाइग्रोमीटर
● सूर्य की ऊष्मा पृथ्वी पर कैसे पहुँचती है ?
—विकिरण द्वारा
● तापमापी में पारे का प्रयोग किया जाता है क्योंकि
—गर्म होने पर अधिक फैलता है
● वह तापक्रम जो फारेनहाइट व डिग्री सेंटीग्रेड दोनों पर समान होगा?
―40°C
● केल्विन तापमापी में बर्फ का गलनांक होता है?
―273K
● कुछ पदार्थों के रेखीय प्रसार गुणांक
धातु रेखीय प्रसार गुणांक
इस्पात ― 11×10-⁶
सीसा ― 29 × 10-⁶
ताँबा ― 17×10-⁶
पीतल ― 19 × 10-⁶
एल्युमिनियम ― 23 ×10-⁶
साधारण काँच ― 9 × 10-⁶
पाइरेक्स काँच ― 3 ×10-⁶
● विभिन्न पदार्थों के गलनांक तथा क्वथनांक
पदार्थ गलनांक पदार्थ क्वथनांक
बर्फ 0°C पानी 100°C
नेपथलीन 80°C पारा 357°C
ताँबा 1082°C कैरोसीन 240°C
लोहा 1537°C नारियल तेल 286°C
जस्ता 410°C जस्ता 907°C
● पायरोमीटर से मापा जाता है ?
―800°C से ऊपर का ताप
● ग्रीन हाउस प्रभाव के लिए उत्तरदायी गैस होता है ?
―कार्बन डाइऑक्साइड
● वस्तु को गर्म करने पर उसके अणुओं
―की चाल बढ़ जाएगी
● किसी वस्तु का ताप किसका सूचक है ?
―उसके अणुओं के औसत गतिज ऊर्जा का
● किसी वस्तु के ताप में वृद्धि का अर्थ है कि वस्तु की
―ऊष्मीय ऊर्जा बढ़ गई है
● जब किसी वस्तु को ठंडा किया जाता है तब उसके अणुओं
―की चाल घट जाती है
● किस वैज्ञानिक ने सर्वप्रथम बर्फ के दो टुकड़ों को आपस में घिसकर
पिघला दिया?
―डेवी ने
● झरने में जब जल ऊँचाई से गिरता है तो उसका ताप
―बढ़ जाता है
● बर्फ पर दाब बढ़ाने से उसका गलनांक
―घट जायेगा
● द्रव तापमापी की अपेक्षा गैस तापमापी अधिक संवेदी होता है, क्योंकि
गैस
―द्रव की अपेक्षा अधिक प्रसार करती है
● ताप युग्म तापमापी (Thermo Couple Thermometer) किस सिद्धांत
पर आधारित है?
―सीबेक के प्रभाव पर
● अत्यधिक ऊँचे तापों की माप की जाती है
―पूर्ण विकिरण उत्तापमापी से
● पूर्ण विकिरण उत्तापमापी किस सिद्धांत पर आधारित है ?
―स्टीफन के नियम पर
● ठंडे देशों में पारा के स्थान पर ऐल्कोहॉल को तापमानी द्रव के रूप में
वरीयता दी जाती है, क्योंकि
―एल्कोहॉल का द्रवांक निम्नतर होता है
● विकिरण पायरोमीटर से कितना तापक्रम नापा जा सकता है ?
―500°C से ऊपर
● दो असदृश धातुओं द्वारा बनाया जाता है ?
―थर्मोकपल (तापयुग्म)
● सेल्सियस मापक्रम पर जल के क्वथनांक तथा हिमांक होता है?
―100°C तथा 0°C
● ताप के सेल्सियस पैमाने पर परम शून्य ताप होता है?
―273°C
● फारेनहाइट स्केल पर किसी वस्तु का ताप 212°F है, सेल्सियस पैमाने
पर उस वस्तु का ताप होगा?
―100°C
● सेल्सियस पैमाने का 0°C फारेनहाइट स्केल के कितने डिग्री के बराबर
होगा?
―32°C
● मानव शरीर का तापमान 98.6°F होता है, सेल्सियस स्केल पर यह
कितना होगा?
―37°C
● फारेनहाइट मापक्रम पर सामान्य वायुमण्डलीय दाब पर उबलते पानी का
ताप होता है
―212°F
● जब गर्म पानी को मोटे कांच के गिलास के ऊपर छिड़का जाता है तो वह
टूट जाता है, कारण है ?
―अचानक ही गिलास विस्तारित हो जाता है
● जल को 0°C से 10°C तक गर्म किया जाता है, तो उसका आयतन
―पहले घटता है फिर बढ़ता है
● यदि जल को 10°C से 0°C तक ठंडा किया जाए तो
―जल का आयतन 4°C तक तो कम होगा फिर बढ़ेगा।
● साइकिल के ट्यूब अधिकांशतया गर्मियों में क्यों फटते हैं ?
―गर्मी के कारण ट्यूब में हवा का दबाव बढ़ जाता है
● शीशे की छड़ जब भाप में रखी जाती है, इसकी लम्बाई बढ़ जाती है,
परन्तु इसकी चौड़ाई
―अव्यवस्थित होती है
● लोलक घड़ियों गर्मियों में सुस्त क्यों हो जाती है ?
―लोलक की लम्बाई बढ़ जाती है
● जब किसी बोतल में पानी भरा जाता है और उसे जमने दिया जाता है तो
बोतल टूट जाती है, क्योंकि
―पानी जमने पर फैलता है
● अत्यधिक शीत ऋतु में पहाड़ों पर पानी की पाइप लाइनें फट जाती है,
इसका कारण है
―पाइप में पानी जमने पर फैल जाता है
● दो रेल पटरियों के मध्य जोड़ पर एक छोटा-सा स्थान क्यों छोड़ा जाता
है? क्योंकि
―धातु गर्म होने पर फैलती है तथा ठंडी होने
पर संकुचित होती है
● ऊष्मा के संचरण की किस विधि में पदार्थ के अणु एक स्थान से दूसरे
स्थान तक स्वयं नहीं जाते ?
―चालन द्वारा
● द्रवों तथा गैसों में ऊष्मा का स्थानान्तरण किस विधि द्वारा होता है?
―संवहन
● विद्युत् केतली में पानी किस कारण गर्म होता है ?
―संवहन के कारण
● ऊष्मा के स्थानान्तरण की किस विधि में माध्यम आवश्यक नहीं है ?
―विकिरण
● ऊष्मा का सबसे अच्छा चालक है
―चाँदी
● कुछ पदार्थों की विशिष्ट ऊष्मा
पदार्थ विशिष्ट ऊष्मा (कैलोरी/ग्रामC में)
सीसा 0.03
लोहा 0.11
बालू 0.20
संगमरमर 0.21
तारपीन 0.42
ऐल्कोहल 0.62
पीतल 0.09
कार्बन 0.17
एलुमिनियम 0.21
मैगनीशियम 0.25
बर्फ 0.50
पानी 1
● बोलोमीटर एक यंत्र है, जो मापता है
―ऊष्मीय विकिरण
● कमरे में रखे रेफ्रिजरेटर का दरवाजा खोल दिया जाता है तो कमरे का
ताप
―बढ़ जाएगा
● आण्विक संघटन के द्वारा ऊष्मा का सम्प्रेषण क्या कहलाता है?
―संवहन
● सूर्य विकिरण का कौन-सा भाग सोलर कुकर को गर्म कर देता है
―अवरक्त किरण
● शीतकाल में कपड़े हमें गर्म रखते हैं, क्योंकि
―शरीर की ऊष्मा को बाहर जाने से रोकता है
● सुबह का सूरज इतना गर्म नहीं होता जितना दोपहर का, क्योंकि
―सुबह के समय सूर्य की किरणों को अन्तरिक्ष में
अधिक दूरी तय करनी पड़ती है।
● ग्रीष्म काल में हमें सफेद वस्त्र धारण करने की सलाह दी जाती है,
क्योंकि
―सफेद वस्त्र ताप का कम अवशोषण करते हैं
● ऊनी कपड़े सूती वस्त्रों की अपेक्षा गर्म होते हैं, क्योंकि वे
―ताप के अच्छे रोधक होते हैं
● अच्छे उत्सर्जक अच्छे अवशोषक होते हैं । यह नियम है
―किरचॉफ का नियम
● किसी कृष्णिका के एकांक पृष्ठीय क्षेत्रफल से प्रति सेकण्ड उत्सर्जित
विकिरण ऊर्जा उसके परम ताप के चतुर्थ घात के अनुक्रमानुपाती होती
है, यह नियम है
―स्टीफन का नियम
● स्टीफन का विकिरण नियम है
―E ∞T⁴
● किसी वस्तु के ठण्डे होने की दर वस्तु तथा उसके चारों ओर के माध्यम
के तापान्तर के अनुक्रमानुपाती होती है । यह नियम है
―न्यूटन का शीतलन नियम
● निम्नतापी इंजनों (Cryogenic engine) का अनुप्रयोग होता है
―राँकेट प्रौद्योगिक में
● निम्नतापी परीक्षण किस ताप पर किया जाता है?
―196°C
● किसी ठोस पदार्थ के बिना द्रव में बदले सीधे वाष्प अवस्था में परिवर्तित
होने को कहते हैं?
―ऊर्ध्वपातन
● जिस ताप पर कोई ठोस पदार्थ ऊष्मा पाकर द्रव में परिणत होता है,
कहलाता है?
―गलनांक
● जिस ताप पर कोई द्रव ऊष्मा पाकर वाष्प में बदलता है, कहलाता
है
―क्वथनांक
● द्रव से वाष्प में पदार्थ के अवस्था परिवर्तन को कहते हैं
―वाष्पन
● ठोस से द्रव में पदार्थ के अवस्था परिवर्तन को कहते हैं
―गलन
● दाब बढ़ने से किसी द्रव का क्वथनांक
―बढ़ेगा
● पानी का त्रिगुणात्मक बिन्दु (Triple point) होता है
―273.16 K
● चावल को पकाने में अधिक समय लगता है ?
―एवरेस्ट पर
● किसी पहाड़ी की चोटी पर जल अपेक्षाकृत कम ताप पर ही उबलने
लगता है, क्योंकि
―वायुमण्डलीय दाब कम रहता है
● तेज हवा वाली रात्रि में ओस नहीं बनती है, क्योंकि
―वाष्पीकरण की दर तेज होती है
● ठोस कपूर से कपूर वाष्प बनाने की प्रक्रिया को कहते हैं
―ऊर्ध्वपातन
● बर्फ के दो टुकड़ों को आपस में दबाने पर टुकड़े आपस में चिपक जाते
हैं, क्योंकि
―दाब अधिक होने से बर्फ का गलनांक घट जाता है
● पानी से भरे गिलास में बर्फ का एक टुकड़ा तैर रहा है । टुकड़े के पूरा
पिघल जाने पर गिलास में पानी का तल
―अपरिवर्तित रहता है
● किसी द्रव का उसके क्वथनांक से पूर्व उसके वाष्प में बदलने की प्रक्रिया
को क्या कहते हैं?
―ऊर्ध्वपातन
● वह उत्सर्जित या अवशोषित ऊष्मा जो पदार्थ का अवस्था परिवर्तन तो
करती है, परन्तु ताप में किसी प्रकार का परिवर्तन नहीं करती, कहलाती
है
―गुप्त ऊष्मा
● बर्फ के गलन की गुप्त ऊष्मा का मान होता है।
―80 cal/g
● वाष्प की गुप्त ऊष्मा होती है
―536 cal/g
● भाप से हाथ अधिक जलता है, अपेक्षाकृत उबलते जल से क्योंकि
―भाप में गुप्त ऊष्मा होती है
● ऊष्मागतिकी के प्रथम नियम से संरक्षित होता है
―ऊर्जा
● आन्तरिक ऊर्जा की संकल्पना ऊष्मागतिकी के किस नियम से मिलती
है ?
―प्रथम नियम से
● रूद्धोष्म परिवर्तन (Adiabatic change) में
―ऊष्मा अपरिवर्तित रहती है
● समतापीय परिवर्तन (Isothermal change) में
―ताप अपरिवर्तित रहती है
● रेफ्रीजरेटर में थर्मोस्टेट का कार्य है
—एक समान तापमान बनाये रखना
● ऊष्मा गतिकी का प्रथम नियम किस अवधारणा की पुष्टि करता है ?
―ताप संरक्षण
● सूर्य की सतह का ताप होता है ?
―6000K
◆