General knowledge in hindi | आधुनिक भौतिकी (MODERN PHYSICS)
General knowledge in hindi | आधुनिक भौतिकी (MODERN PHYSICS)
(MODERN PHYSICS)
● परमाणु के नाभिक में होते हैं
―प्रोटॉन व न्यूट्रॉन
● नाभिक का आकार होता है
―10-¹⁰ मीटर
● इलेक्ट्रॉन की खोज की थी
—जे.जे. थामसन (1897 ई. में)
● प्रोटॉन की खोज की थी
—गोल्डस्टोन (1886 ई. में)
● न्यूट्रॉन की खोज की थी
―चैडविक (1932 ई. में)
● इलेक्ट्रॉन का आवेश (कूलॉम्ब) होता है
― –1.6 x 10-¹⁹
● प्रोटॉन का आवेश होता है
—1.6 × 10-¹⁹
● न्यूट्रॉन का आवेश होता है
—शून्य
● प्रमुख मूल कण
कण द्रव्यमान (किग्रा.) आवेश (कूलॉम) खोजकर्ता
प्रोटॉन 1.672 × 10-²⁷ +1.6 ×10-¹⁹ गोल्ड स्टीन
इलेक्ट्रॉन. 9.108 × 10-³¹ –1.6 × 10-¹⁹ जे. जे. थामसन
न्यूटॉन 1.675 ×10-²⁷ 0 चैडविक
पॉजिट्रॉन 9.108 × 10-³¹ +1.6 × 10-¹⁹ एण्डरसन
न्यूट्रिनो 0 0 पाऊली
पाई-मैसोन इलेक्ट्रॉन का 274. धनात्मक एवं युकावा
गुणा ऋणात्मक दोनों
फोटॉन 0 0 आइन्स्टीन
Note : पॉजिट्रॉन इलेक्ट्रोन का एंटिकण है।
— पाई-मैसोन एक अस्थायी मूल कण है, इसका जीवन काल 10-8
सेकण्ड होता है।
— फोटॉन का वेग प्रकाश के वेग के बराबर होता है।
● पोजिट्रॉन की खोज किसने की थी ?
―एण्डरसन ने
● हाइड्रोजन परमाणु के न्यूक्लियस में प्रोटॉन की संख्या होती है
―एक
● किसी तत्व की परमाणु संख्या नाभिक में संख्या है ?
―प्रोटॉन की
● परमाणु में प्रोटॉन रहते हैं
―नाभिक के भीतर
● इलेक्ट्रॉन वहन करता है
―एक यूनिट ऋणावेश
● समस्थानिक परमाणुओं में
―प्रोटॉनों की संख्या समान होती है ।
● समस्थानिक होते हैं किसी एक ही तत्व के परमाणु जिनका
―परमाणु भार भिन्न किन्तु परमाणु क्रमांक समान होता है
● किसी परमाणु नाभिक का आइसोटोप वह नाभिक है, जिसमें
―प्रोटॉनों की संख्या वही होती है, परन्तु न्यूट्रॉनों
की संख्या भिन्न होती है
● ऐसे दो तत्वों जिनमें इलेक्ट्रॉनों की संख्या भिन्न-भिन्न हो, परन्तु जिनकी
द्रव्यमान संख्या समान हो को कहते हैं
―समभारिक
● ऐसे परमाणु जिनके परमाणु क्रमांक समान परन्तु परमाणु द्रव्यमान भिन्न-भिन्न
होते हैं, कहलाते हैं
―समस्थानिक
● किसी तत्व के सर्वाधिक समस्थानिक होते हैं
―पोलोनियम में
● परमाणु जिनमें प्रोट्रॉनों की संख्या समान परन्तु न्यूट्रॉनों की संख्या
भिन्न-भिन्न रहती है, क्या कहलाते हैं ?
―समस्थानिक
● किसी तत्व के सर्वाधिक समस्थानिक होते हैं
―पोलोनियम में
● परमाणु जिनमें प्रोट्रॉनों की संख्या समान परन्तु न्यूट्रॉनों की संख्या
भिन्न-भिन्न रहती है, क्या कहलाते हैं
―समस्थानिक
● एक भारी नाभिक के दो हल्के नाभिकों में टूटने की प्रक्रिया को कहते
हैं
―नाभिकीय विखण्डन
● परमाणु बम आधारित है
―नाभिकीय विखण्डन पर
● हाइड्रोजन बम आधारित है
―नाभिकीय संलयन पर
● किसने सबसे पहला नाभिकीय रिएक्टर बनाया था ?
―फर्मी ने
● सर्वप्राचीन शैल समूह की आयु आँकी जाती है
―K-Ar विधि से
● रेडियो सक्रिय पदार्थ उत्सर्जित करता है
―अल्फा-Rays,बीटा-ray और गामा-ray
● सूर्य पर ऊर्जा का निर्माण होता है
―नाभिकीय संलयन द्वारा
● ऋणात्मक आवेश होती है ?
―बीटा-कण में
● अल्फा कण के दो इकाई धन आवेश होते हैं । इसका द्रव्यमान बराबर
होता है
―हीलियम के एक परमाणु के
● कोबाल्ट-60 विकिरण चिकित्सा में प्रयुक्त होता है, क्योंकि यह उत्सर्जित
करता है
―गामा किरणें
● नाभिकीय रिएक्टर में न्यूट्रॉन नियंत्रक के रूप में प्रयोग किया जाता है
―कैडमियम या बोरोन
● परमाणु पाइल का प्रयोग होता है
―ताप नाभिकीय संलयन के प्रचालन में
● क्यूरी इकाई है
―रेडियोएक्टिव धर्मिता का
● नाभिकीय रिएक्टरों में ऊर्जा उत्पन्न होती है
—नियंत्रित विखण्डन द्वारा
● जीवाश्मों की उम्र ज्ञात करने के लिए प्रयुक्त किया जाता है
―रेडियो कार्बन डेटिंग
● परमाणु रिएक्टर है
―भारी पानी का तालाब
● पृथ्वी की आयु का निर्धारण किस विधि द्वारा किया जाता है ?
―यूरेनियम विधि
● कलपक्कम के फास्ट ब्रीडर टेस्ट रिएक्टर में कौन-सा शीतलक के रूप
में प्रयोग में लाया जाता है
―भारी जल (D2O)
● नाभिकीय रिएक्टर में भारी जल का प्रयोग किस रूप में किया जाता है ?
―मंदक के
● कूलिज नलिका का प्रयोग क्या उत्पन्न करने के लिए किया जाता है
―एक्स किरणें
● X-किरणें मानव शरीर के किस भाग में पार नहीं कर सकती
―अस्थि
● नव अवष्कृित उच्च ताप अतिचालक है
―सिरेमिक ऑक्साइड
● डायोड वह प्रयुक्ति है जो धारा को
―एक दिशा में प्रवाहित होने देती है
● डायोड से धारा कितनी दिशाओं में बहती है?
―एक दिशा में
● सिलिकॉन है
―सेमीकंडक्टर
● ट्रांजिस्टर के संविरचन में किस वस्तु का प्रयोग होता है ?
―सिलिकॉन का
● N-P-N ट्रांजिस्टर P-N-P ट्रांजिस्टर की तुलना में श्रेष्ठ होते हैं, क्योंकि
―इनमें इलेक्ट्रॉनों का प्रवाह अधिक होता है
● कौन-सा धातु अर्द्धचालक की तरह ट्रांजिस्टर में प्रयोग होती है ?
―जर्मेनियम
● त्रिविमीय चित्र किसके द्वारा लिया जाता है ?
―होलोग्राफी द्वारा
● लेसर बीम का उपयोग होता है
―गुर्दे की चिकित्सा में
● बिना शल्य चिकित्सा के पथरी का इलाज किया जाता है
― लेसर द्वारा
● रडार के आविष्कारक थे
―टेलर एवं यंग
● रडार का उपयोग किया जाता है
―जहाजों, वायुयानों को ढूँढना
एवं मार्ग निर्देशन करने के लिए
● एक्स-रे का आविष्कार किसने किया था ?
―रॉन्टजन ने
● परमाणु बम का विकास किया था ?
―जे रॉबर्ट ओपेन हीयर ने
● प्रक्षेपास्त्र का विकास किसने किया ?
―वर्न वॉन ब्रॉन ने
● हाइड्रोजन बम किसने विकसित किया ?
―ऐैमुएल कोटेन ने
● लेसर का आविष्कार किसने किया था ?
―टी. एच. मेमन ने
● इलेक्ट्रॉन सूक्ष्मदर्शी का आविष्कार किया था ?
―नोल और रूस्का
● कम्प्यूटर का जनक किसे माना जाता है?
―बैबेज को
● लैक होल सिद्धांत की खोज किसके द्वारा की गई ?
―एस. चन्द्रशेखर
● किसका वेग प्रकाश के वेग के बराबर होता है
―X-रे की
● कौन-सी किरणें की वेधन क्षमता अधिक है ?
―गामा-किरणें की
● 92U238 में न्यूट्रॉनों की संख्या है
―146
● निर्वात नलिकाओं में इलेक्ट्रॉन उत्सर्जित होती है
―कैथोड से