General knowledge in hindi | वैज्ञानिक यंत्र/उपकरण एवं उनके उपयोग
General knowledge in hindi | वैज्ञानिक यंत्र/उपकरण एवं उनके उपयोग
वैज्ञानिक यंत्र/उपकरण एवं उनके उपयोग
यंत्र/उपकरण उपयोग
आमीटर ― विद्युतधारा मापने में
अल्टीमीटर ― उड़ते हुए विमानों की ऊँचाई मापने में
ऑडियो मीटर ― ध्वनि की तीव्रता मापने में
ऑडियोफोन ― सुनने में सहायता के लिए कान में लगाया जाने वाला यंत्र
ओडोमीटर ― वाहनों के पहियों द्वारा तय दूरी मापने का यंत्र
अग्निशामक ― आग बुझाने वाला यंत्र
ओममीटर ― विद्युत प्रतिरोध मापने में
ओण्डोमीटर ― विद्युत चुम्बकीय तरंगों की आवृति मापने में
अल्ट्रासोनोस्कोप ―मस्तिष्क की ट्यूमर तथा हृदय के दोषों को ज्ञात करने में
एनिमोमीटर ― वायु की शक्ति और गति मापने में
एवोमीटर ― रेडियो में उत्पन्न दोष का पता लगाने का यंत्र
एयरोमीटर ― वायु तथा गैसों के भार तथा घनत्व मापने में
एक्युमुलेटर ― विद्युत ऊर्जा को एकत्रित करने का यंत्र
एपिकायस्कोप ― अपारदर्शी चित्रों को पर्दे पर दिखाने वाला यंत्र
एवन्टिओमीटर ― सूर्य किरणों की तीव्रता का निर्धारण करने वाला यंत्र
बैरोमीटर ― वायुमंडलीय दाब मापने वाला यंत्र
बैरोग्राफ ―वायुमंडलीय के दाब में होने वाले परिवर्तन मापने का यंत्र
बोलोमीटर ― ऊष्मीय विकिरण मापने का यंत्र
बाइनोकुलर्स ― वस्तुओं को आवर्द्धित कर दिखाने वाला उपकरण
क्रेस्कोग्राफ ― पौधों की वृद्धि को दर्शाने वाला उपकरण
कैलोरीमीटर ― ऊष्मा की मात्रा मापने में
कार्डियोग्राम ― मनुष्य की हृदय गति को मापने का यंत्र
कारबुरेटर ― अन्तः दहन पेट्रोल इंजनों में प्रयुक्त उपकरण
कैलीपर्स ―बेलनाकार वस्तुओं के अंदर तथा बाहर व्यास मापने का यंत्र
क्रोनोमीटर ― पानी के जहाजों में सही समय ज्ञात करने वाला यंत्र
कम्प्यूटर ―गणितीय समस्याओं एवं गणनाओं को हल करने वाला यंत्र
कम्पास बॉक्स ―किसी स्थान पर उत्तर-दक्षिण दिशा को ज्ञात करने वाला यंत्र
क्रोमोग्राफ ―हृदय और फेफड़ों की गति स्पंदन मापने वाला उपकरण
कैलिडोस्कोप ― भिन्न-भिन्न प्रकार की रेखागणितीय आकृतियों को
देखने वाला उपकरण
डेनसिटीमीटर ― घनत्व मापने का यंत्र
डायनेमोमीटर ― इंजन द्वारा उत्पन्न शक्ति मापने का यंत्र
डिक्टाफोन ― अपनी बात तथा आदेश दूसरे व्यक्ति को सुनाने के
लिए रिकार्ड करने वाला यंत्र
डायनेमो ― यांत्रिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में बदलने का यंत्र
डिप-सर्किल ― नति-कोण को मापने वाला यंत्र
डाइलेसिस मशीन ― रक्त-शोधन करने वाला यंत्र
डाइलेटोमीटर ― आयतन के परिवर्तन को मापने वाला यंत्र
इलक्ट्रोस्कोप ― विद्युत आवेश की उपस्थिति बताने वाला यंत्र
इलेक्ट्रोमीटर ― विभवान्तर मापने में
इलेक्ट्रीक मोटर ―विद्युत ऊर्जा को यांत्रिक ऊर्जा में बदलने वाला उपकरण
इलेक्ट्रॉन माइक्रोस्कोप ― अतिसुक्ष्म जीवाणुओं को देखने में काम आने वाला उपकरण
इण्डोस्कोप ― मानव शरीर के अन्दर के भाग को देखने वाला यंत्र
फेदोमीटर ― समुद्र की गहराई मापने वाला यंत्र
फोनोग्राफ ― ध्वनि लेखन के काम आने वाला उपकरण
फोटोमीटर ― दो स्रोतों की प्रदीपन एवं तीव्रता की तुलना करने के
काम आने वाला उपकरण
फोटोग्राफिक कैमरा ― किसी वस्तु का फोटो लेने वाला उपकरण
फोनोमीटर ― प्रकाश की चमक शक्ति ज्ञात करने का यंत्र
ग्रेवोमीटर ―पानी की सतह पर तेल की उपस्थिति का पता लगाने
वाला यंत्र
ग्रामोफोन ― रिकार्ड पर अंकित ध्वनि तरंगों का पुनः जागृत करके
सुनने वाला यंत्र
गाइरोस्कोप ― घूमती हुई वस्तु की गति ज्ञात करने वाला यंत्र
गैल्वेनोमीटर ― विद्युत धारा की प्रबलता मापने का यंत्र
हाइड्रोफोन ― पानी के अंदर ध्वनि तरंगों की गणना करने में
हाइग्रोमीटर ― वायुमंडलीय आर्द्रता मापने का यंत्र
हाइड्रोमीटर ― द्रवों का आपेक्षिक घनत्व मापने वाला यंत्र
हाइग्रोस्कोप ― वायुमंडलीय आर्द्रता में परिवर्तन दिखाने वाला उपकरण
लैक्टोमीटर ― दूध की शुद्धता मापने वाला यंत्र
मेगाफोन ― ध्वनि को दूरस्थ स्थानों पर ले जाने वाला उपकरण
माइक्रोफोन ―ध्वनि तरंगों को विद्युत तरंगों में परिवर्तन करने वाला
उपकरण
माइक्रोमीटर ― मिलीमीटर के हजारवें भाग को ज्ञात करने वाला उपकरण
मैनोमीटर ― गैसों का दाब मापने का यंत्र
माइक्रोस्कोप ― सूक्ष्म-वस्तुओं को आवर्द्धित रूप में देखने का यंत्र
मैकमीटर ―वायु की गति को ध्वनि की गति के पदों से मापने वाला यंत्र
पोलीग्राफ ― झूठ का पता लगाने वाला यंत्र
पाइरोमीटर ― उच्च ताप मापने वाला यंत्र
पेरिस्कोप ―पनडुब्बियों में उपयोग होने वाला यंत्र जिसकी सहायता
से डूबे वस्तु का पता लगाया जाता है
पोटेन्शियोमीटर ― विद्युत परिपथ में दो बिन्दुओं के बीच विभवान्तर
मापने का यंत्र
पोटोमीटर ― पौधों में वाष्पोत्सर्जन दर को मापने वाला यंत्र
टैकोमीटर ― वायुयान की गति मापने वाला यंत्र
टेलिस्कोप ― दूरस्थ चीजों को नजदीक देखने वाला यंत्र
टेलीमीटर ― दूरस्थ भौतिक घटनाओं को रिकार्ड करने वाला यंत्र
टेलीप्रिंटर ― दूर से टेलीग्राफिक संदेशों को स्वयं ग्रहण कर टंकण
करने वाला यंत्र
टेलेक्स ― दो देशों के मध्य समाचारों का सीधा आदान-प्रदान
टेक्सीमीटर ― टैक्सियों में किराया प्रदर्शित करने का यंत्र
ट्रांसफार्मर ―AC विद्युत की वोल्टेज को कम या अधिक करने वाला यंत्र
टेलीविजन ― इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से ध्वनि एवं चित्रों का प्रसारण
एवं ग्रहण करने वाला यंत्र
क्वाड्रेण्ट ― नौचालन तथा खगोल विज्ञान में ऊँचाई और कोणों
को मापने में
रेडियेटर ― मोटरगाड़ी के इंजन को ठंडा रखने का यंत्र
रेडियोमीटर ― विकिरण को मापने वाला यंत्र
रेनगेज ― वर्षा की मात्रा ज्ञात करने वाला उपकरण
रडार ―दूर से आने वाले वायुयान की गति और दिशा ज्ञात करना
रेफ्रीजरेटर ―किसी कक्ष के ताप को नियंत्रित रखने वाला उपकरण
रेफ्रेक्ट्रोमीटर ―पारदर्शक माध्यमों का अपवर्तनांक ज्ञात करने वाला उपकरण
सेफ्टीलैम्प ― खानों में दुर्घटना रोकने हेतु उपकरण
सेक्सटेंट ― किसी ऊँचाई को नापने के काम आने वाला यंत्र
स्ट्रोबोस्कोप ― आवर्तिक गति से घूमने वाली वस्तुओं की चाल ज्ञात करना
स्फिग्मोस्कोप ― नाड़ियों की गति के कम्पन का अध्ययन से सम्बन्धित उपकरण
स्फिग्मोमैनोमीटर ― धमनियों में रूधिर के दाब को मापने का यंत्र
स्पीडोमीटर ― मोटर-गाड़ियों की गति मापने वाला यंत्र
स्क्रूगेज ― महीन तारों का व्यास मापने वाला यंत्र
सिस्मोग्राफ ― भूकम्पीय तीव्रता मापने वाला यंत्र
स्टेथेस्कोप ― हृदय तथा फेफड़ों की आवाज सुनने का यंत्र
स्टीरियोस्कोप ― द्विविम चित्र लेने के काम आने वाला यंत्र
सीस्मोमीटर ― भूकम्पीय तरंगों की तीव्रता मापने वाला यंत्र
स्फेरोमीटर ― किसी तरह की वक्रता मापने का यंत्र
थर्मामीटर ― मानव शरीर का तापमान मापने का यंत्र
थर्मोस्टेट ― स्थिर तापमान को संचालित रखने वाला यंत्र
थियोडोलाइट ― अनुप्रस्थ तथा लम्बवत् कोणों की माप ज्ञात करने के
काम आने वाला उपकरण
थर्मोपाइल ― विकिरण तीव्रता मापने का यंत्र
यूडोमीटर ― वर्षा मापक यंत्र
वोल्टमीटर ― दो बिन्दुओं के आवेश भिन्नता मापने वाला यंत्र
विस्कोमीटर ― द्रवों की श्यानता ज्ञात करने वाला यंत्र
वेक्युम-क्लीनर ― धूल साफ करने वाला उपकरण
वीडियोफोन ― आवाज के साथ फोटो आने वाला टेलीफोन
वाटमीटर ― विद्युत शक्ति मापने का यंत्र
वेवमीटर ― रेडियो तरंग की तरंगदैर्घ्य मापक यंत्र
वेन्चुरीमीटर ― द्रवों के प्रवाह की गति मापक यंत्र
वान-डी-ग्राफ ― उच्च विभवान्तर पैदा करने वाला उपकरण
*