General knowledge in hindi | अकार्बनिक रसायन (INORGANIC CHEMISTRY)
General knowledge in hindi | अकार्बनिक रसायन (INORGANIC CHEMISTRY)
(INORGANIC CHEMISTRY)
धातु और उनके यौगिक
● जो तत्व इलेक्ट्रॉन का त्याग कर धन आयन बनाता है, कहलाता है
―धातु
● एसे तत्व जो धातु तथा अधातु दोनों जैसा आचरण करता है, उसे कहते
हैं
―उपधातु
● सोडियम और पोटैशियम कैसी धातु है
―मुलायम
● धातु के स्थान आवर्त सारणी में है
―बायीं ओर
● कौन-सा धातु एक मात्र द्रव में पाया जाता है
―पारा
● सबसे कम चालक धातु है
―शीशा
● सबसे अधिक चालक धातु है
―चाँदी
● खनिजों एवं अयस्कों से धातु प्राप्त करने की विधि को कहते हैं
―धातुकर्म
● रणनीतिक धातु कहा जाता है
―टाइटेनियम को
● धातु या उनके यौगिकों से युक्त वे प्राकृतिक पदार्थ जो पृथ्वी-तल के
नीचे पाये जाते हैं, कहलाते हैं
―खनिज
● वे खनिज जिनसे धातुओं को आसानी से प्राप्त किया जाता है,कहलाता
है
―अयस्क
● अयस्क में उपस्थित अशुद्धि को कहते हैं
―गैंग
● अयस्क से गैंग को हटाने के लिए मिलाया गया पदार्थ कहलाता है
―फ्लक्स
● गैंग एवं फ्लक्स के मिलने से बना पदार्थ कहलाता है
―धातुमल
● सांद्रित अयस्क को वायु की अनुपस्थिति में कसकर गर्म करना क्या
कहलाता है
―निस्तापन
● सांद्रित अयस्क को वायु की उपस्थिति में कसकर गर्म करना क्या
कहलाता है
―जारण
● सांद्रित अयस्क में कोक एवं सुद्रावक मिलाकर द्रवणांक के ऊपर तक
गर्म करने की विधि कहलाता है
―प्रगलन
● अयस्क से चुम्बकीय अशुद्धियों को दूर करने के लिए प्रयुक्त की जाने
वाली विधि है
―चुम्बकीय पृथक्करण विधि
● सल्फाइड अयस्कों के सांद्रण की विधि है
―फेन प्लवन विधि
● कौन-सी धातु विद्युत अवकरण विधि से प्राप्त की जाती है ?
―ऐलूमिनियम
● वह गुणधर्म क्या कहलाता है जिसके कारण धातुओं को पीटकर पतली
पत्तर बनायी जा सकती है
―आघातवर्द्धनीयता
● पारे का प्रमुख अयस्क है
― सिनेबार
● चाँदी का प्रमुख अयस्क है
―अर्जेन्टाइट
● किस खनिज से रेडियम प्राप्त किया गया था
―पिच ब्लैंड से
● लोहे का निष्कर्षण किस अयस्क से होता है
― हेमेटाइट से
● ऐलुमिनियम का प्रमुख अयस्क है
―बॉक्साइट
● कार्वेलाइट किस धातु का अयस्क है
―मैग्नीशियम का
● जिंक ब्लैंड किस धातु का अयस्क है
―जस्ता का
● मोनाजाइट अयस्क है
―थोरियम का
● कैलामिन किस धातु का प्रमुख अयस्क है
―जस्ता का
● लेपिस लेलुजी अयस्क है
―ऐलुमिनियम का
● कार्नाटाइट किसका अयस्क है
―यूरेनियम का
● फेल्सपार स्रोत है
―ऐलुमिनियम का
● क्रायोलाइट किस धातु का अयस्क है
―ऐलुमिनियम का
● अर्जेण्टाइट अयस्क है
―चाँदी का
● मैग्नेटाइट किस धातु का अयस्क है
―लोहा का
● रूबी कॉपर किस धातु का अयस्क है
―ताँबा का
● हॉर्न सिल्वर अयस्क है
―चाँदी का
● गैलेना किस धातु का अयस्क है
―शीसा का
● हेवीस्पार अयस्क है
―बेरियम का
● Mg का निष्कर्षण किया जाता है
―समुद्र जल से
● चाकु से काटी जा सकने वाली धातु है
―सोडियम
● सोडियम धातु को रखा जाता है
―मिट्टी के तेल में
● सोडियम के टुकड़े को यदि पानी में डाला जाय तो
―जलने लगेगा
● सड़क की रोशनी में पीले लैम्प का प्रयोग करते हैं, इसमें कौन-सी धातु
का उपयोग करते हैं
―सोडियम का
● बोरेक्स लवण का रासायनिक सूत्र है
―Na₂B₄O₇.10H₂O
● ग्लॉबर साल्ट का रासायनिक सूत्र है
―Na₂SO₄.10H₂O
● सोडालाइम मिश्रण है
―NaOH + CaO का
● धोने के सोडा का रासायनिक सूत्र है
―Na₂CO₃.10H₂O
● कास्टिक सोडा का रासायनिक सूत्र
―NaOH
● सोडियम एलुमिनेट का रासायनिक सूत्र है
―NaAIO₂
● बेकिंग सोडा का रासायनिक सूत्र है
―NaHCO₃
● हाइपो का रासायनिक सूत्र है।
―Na₂S₂O₃.5H₂O
● साधारण नमक का अणुसूत्र है
―NaCl
● फाटोग्राफी में प्रयोग किये जाने वाले हाइपो विलयन का रासायनिक नाम
है
―सोडियम थायोसल्फेट
● धोबन सोडा का रासायनिक नाम है
―सोडियम कार्बोनेट
● बेकिंग सोडा का रासायनिक नाम है
―सोडियम बाइकार्बोनेट
● समुद्री जल में सर्वाधिक मात्रा में पाया जाने वाला लवण है
―सोडियम क्लोराइड
● साल्वे प्रक्रम द्वारा औद्योगिक निर्माण किया जाता है
―सोडियम कार्बोनेट्स
● सोडियम क्लोराइड में कौन-सी अशुद्धता वायुमण्डल से नमी सोखती है।
―मैग्नीशियम क्लोराइड
● खाने का नमक बरसात के मौसम में गीला हो जाता है, क्योंकि
―सोडियम क्लोराइड में मैग्नीशियम क्लोराइड जैसी
आसंजक अशुद्धता होती है
● आयोडीकृत लवण में रहता है
―पोटैशियम आयोडाइड
● रक्त कोषों में मनुष्य का रक्त किस रसायन के साथ मिलाकर रखा जाता
है ?
―सोडियम नाइट्रेट व डेक्सट्रेट
● मैग्नीशियम धातु का निष्कर्षण मुख्यतः किस अयस्क से किया जाता है
―कार्बालाइट
● कौन-सी धातु नाइट्रोजन में जलती है
―मैग्नीशियम में
● कौन-सी धातु सामान्य तापक्रम पर नाइट्रोजन के साथ प्रतिक्रिया करके
नाइट्राइड उत्पन्न करता है
―मैग्नीशियम
● क्लोरोफिल में केन्द्रीय धातु आयन होता है
―मैग्नीशियम
● इप्सम साल्ट का रासायनिक सूत्र है
―MgSO₄.7H₂O
● मिल्क ऑफ मैग्नीशिया कहा जाता है
―मैग्नीशियम हाइड्रॉक्साइड को
● पेट की अम्लता हटाने के लिए प्रयोग किया जाता है
―मैग्नीशियम हाइड्राक्साइड
● अति मुलायम खनिज ‘टाल्क’ है
―मैग्नीशियम सिलिकेट
● ऐलुमिनियम धातु का निष्कर्षण मुख्यतः किस अयस्क से किया जाता है।
―बॉक्साइट से
● बॉक्साइट से ऐलुमिनियम धातु का निष्कर्षण किया जाता है
―विद्युत् अपघटन द्वारा
● किस धातु का भूपर्पटी में सर्वाधिक बाहुल्य है
―ऐलुमिनियम का
● कौन-सी धातु अपने ही ऑक्साइड से रक्षित होता है
―ऐलुमिनियम
● एमरी कहलाता है
―अशुद्ध ऐलुमिना
● फिटकरी का रासायनिक सूत्र है
―K₂SO₄ AI₂(SO₄)₃.24H₂O
● बॉक्साइट का रासायनिक नाम है
―हाइड्रेटेड ऐलुमिना
● पोटाश एलम पानी के शोधन में उपयोगी है, क्योंकि
―यह कोलॉइडी विलयन को अवक्षेपित करती है
● ऐलुमिना के विद्युत अपघटन में क्रायोलाइट मिलाया जाता है
―ऐलुमिना का गलनांक घटाने के लिए
● कौन-सा अम्ल ऐलुमिनियम पर कोई प्रभाव नहीं डालता है
―नाइट्रिक अम्ल
● गर्म सान्द्र गन्धकाम्ल से ऐलुमिनियम प्रतिक्रिया कर देता है
―SO₂
● उपस्थि तथा अस्थियों के निर्माण और सम्पोषण में आवश्यक तत्व
है
―कैल्सियम
● कैल्सियम धातु के निष्कर्षण में कैल्सियम क्लोराइड में कैल्सियम
फ्लोराइड मिलाया जाता है, क्योंकि
―वह द्रवणांक घटाता है
● प्लास्टर ऑफ पेरिस का रासायनिक सूत्र है।
―2CaSO₄.H₂O
● जिप्सम का रासायनिक सूत्र है
―CaSO₄.2H₂O
● क्विक लाइम का रासायनिक सूत्र
―CaO
● संगमरमर का रासायनिक सूत्र है।
―CaCO₃
● विरंजक चूर्ण है
―CaOCI₂
● डोलोमाइट का रासायनिक सूत्र है
―CaCO₃.MgCO₃
● हाइड्रोलिथ का अणु सूत्र है
―CaH₂
● क्लोरीन बुझे चुने के साथ प्रतिक्रिया करके बनाती है।
―ब्लीचिंग पाउडर
● चूना पत्थर का रासायनिक नाम है
―कैल्सियम कार्बोनेट
● ब्लीचिंग पाउडर का रासायनिक नाम है
―कैल्सियम ऑक्सीक्लोराइड
● मृदा सुधारक कहा जाता है
―जिप्सम को
● विरंजक चूर्ण तनु अम्ल से प्रतिक्रिया कर क्या निष्कासित करता है
―क्लोरीन
● हेन्जक्लेवर विधि किसके उत्पादन की व्यापारिक विधि है
―ब्लीचिंग पाउडर के
● लोहा प्रचुर मात्रा में पाया जाता है
―हरि सब्जियों में
● किस खनिज द्वारा लोहा प्राप्त किया जाता है
―हेमेटाइट
● हीमोग्लोबीन में उपस्थित होता है
―लोहा
● किस धातु की अधिक मात्रा की उपस्थिति के कारण मनुष्य को
सिडरोसिस नामक बीमारी हो जाती है?
―लोहा के
● एनेमिया किस तत्व की कमी से पैदा होता है
―लोहा के
● लोहे पर जंग लगने पर लोहा का भार
―अधिक हो जाता है
● लोहे में जंग लगने में बना पदार्थ है
―फेरिक एवं फेरस ऑक्साइड
● लोहे में जंग लगने की क्रिया होती है
―जल एवं ऑक्सीजन के
● जंग का रासायनिक संघटन है
―Fe₂O₃.H₂O
● लोहे का शुद्धतम रूप है
―पिटवा लोहा
● लोहे को इस्पात में बदलने के लिए कौन-सी धातु मिलायी जाती है ?
―निकेल
● स्टील को कठोरता प्रदान करने के लिए मिलायी जाती है
―क्रोमियम
● सर्वाधिक प्रत्यस्थ पदार्थ होता है
―इस्पात
● गैल्वेनीकृत लोहे पर लेप होता है
―जस्ता का
● हरा कसीस का रासायनिक सूत्र
―FeSO₄.7H₂O
● कौन झूठा सोना के नाम से जाना जाता है
―FeS₂
● मोहर साल्ट का रासायनिक सूत्र है
―FeSO₄(NH₄)₂.SO₄24H₂O
● किस पदार्थ के लगाने से कटे स्थान से रक्त का बहना रूक जाता है ?
―फेरिक क्लोराइड
● रक्त तत्प लोहे पर जलवाष्प प्रवाहित करने पर प्राप्त होता है
―H₂
● धातु का प्रयोग मानव द्वारा सबसे पहले किया गया
―ताँबा
● वायु में थोड़ी देर रखने पर किस धातु के ऊपर हरे रंग के बेसिक
कार्बोनेट का परत जम जाती है
―ताँबा के
● कैलोरीमीटर बनाया जाता है
―ताँबा से
● तड़ित चालक निर्मित होते हैं
―ताँबा से
● विद्युत अचुम्बकीय धातु है
―ताँबा
● विद्युत का सबसे अच्छा चालक है
―चाँदी
● सोने के आभूषण बनाते समय धातु मिलायी जाती है
―ताँबा
● मानव शरीर में ताँबा धातु की मात्रा की वृद्धि होने से कौन-सी बीमारी
होती है
―विल्सन बीमारी
● नीला थोथा का रासायनिक सूत्र है
―CuSO₄.5H₂O
● तूतिया का रासायनिक सूत्र है
―CuSO₄.5H₂O
● ताँबा का शत्रु किस तत्व को कहते हैं
―गंधक को
● प्रमुख काँच एवं उसके संघटन
काँच संगठन
जल काँच सोडियम कार्बोनेट व सिलिका
सोडा काँच सोडियम कार्बोनेट, कैल्सियम कार्बोनेट व सिलिका
फ्लिन्ट काँच पोटैशियम कार्बोनेट, लेड ऑक्साइड व सिलिका
क्रुक्स काँच सिरियम ऑक्साइड व सिलिका
सीसा क्रिस्टल काँच पोटैशियम कार्बोनेट, लेड ऑक्साइड व सिलिका
पाइरेक्स काँच बेरियम सिलिकेट व सोडियम सिलिकेट
क्राउन काँच पोटैशियम ऑक्साइड, बेरियम ऑक्साइड व सिलिका
पोटाश काँच पोटैशियम कार्बोनेट, कैल्सियम कार्बोनेट व सिलिका
जेना काँच जिंक तथा बेरियम बोरो सिलिकेट का मिश्रण
● काँच को रंग प्रदान करने वाले पदार्थ
रंग पदार्थ
पीला फेरीक ऑक्साइड
हरा सोडियम क्रोमेट
लाल क्यूप्रस ऑक्साइड
गहरा नीला कोबाल्ट ऑक्साइड
चटक लाल कैडमियम सल्फाइड
नारंगी लाल सिलेनियम ऑक्साइड
पिकॉक नीला क्यूप्रिक लवण
प्रतिछिप्तीशील
नींबू जैसा नीला कैडमियम सल्फाइड
बैंगनी से हल्का मैगनीज डायऑक्साइड
पीला फेरिक लवण
● नीला कसीस का रासायनिक नाम है
―कॉपर सल्फेट पेन्टाहाइड्रेट
● नीला थोथा है
―कॉपर सल्फेट
● वाटर टैंकों में शैवाल को नष्ट करने के लिए किस रसायन का प्रयोग
किया जाता है?
―कॉपर सल्फेट का
● जस्ता धातु का निष्कर्षण मुख्यतः किस अयस्क से किया जाता है
―जिंक ब्लैंड
● फिलॉस्फर वुल है
―ZnO
● सफेद कसीस का रासायनिक सूत्र है
―ZnSO₄.7H₂O
● लिथोपोन है
―BaSO₄ + ZnS
● लकड़ी की वस्तुओं को कीड़ों से बचाने के लिए उसपर लेपन किया
जाता है
―जिंक क्लोराइड का
● धान का खैरा रोग किस तत्व की कमी के कारण होता है
―जस्ता
● किस धातु की कमी हो जाने से त्वचा पर खरोंच जैसी दिखने लगती है ?
―जस्ता के
● धातुओं में से लोहे पर किसकी परत चढ़ाना ‘गैल्वनाइजिंग’ कहलाती है ?
―जस्ता का
● इस्पात की वस्तु में जिंक की पतली परत के लेपन का नाम है
―यशद लेपन
● चूहों को मारने की दवा है
―जिंक फॉस्फेट
● कौन-सा धातु गर्म सोडियम हाइड्रॉक्साइड विलयन से अभिक्रिया कर
हाइड्रोजन गैस देते हैं
―Zn
● चाँदी का निष्कर्षण मुख्यतः किस अयस्क से किया जाता है
―अर्जेण्टाइट से
● सायनाइट विधि का प्रयोग किस धातु के निष्कर्षण में किया जाता है
―चाँदी के
● खनिज लवणों की मानव शरीर में भूमिका
खनिज लवण मानव शरीर में भूमिका
लोहा (Fe) लाल रक्त कणिकाओं का निर्माण
सोडियम (Na) पाचन, उत्सर्जन एवं तंत्रिका तंत्र के कार्यों में सहायता करना
कैल्शियम (Ca) हड्डियों एवं दाँतों का निर्माण
पोटैशियम (K) कोशिकीय संवहन एवं जैविक क्रियाओं का नियंत्रण
मैग्नीशियम (Mg) मांसपेशियों के संचालन एवं तंत्रिका तंत्र की
कार्य विधि में सहायता करना
आयोडीन (I) थॉयराइड ग्रंथि का नियंत्रण
फास्फोरस (P) जीवद्रव्य एवं हड्डियों का निर्माण
● लूनर कॉस्टिक का रासायनिक सूत्र है
―AgNO₃
● हॉर्न सिल्वर है
―AgCI
● सिल्वर नाइट्रेट की प्रायः रंगीन बोतलों में रखे जाते हैं क्योंकि
―सूर्य के प्रकाश में अपघटित हो जाता है
● फोटोग्राफी में उपयोगी तत्व है
―सिल्वर ब्रोमाइड
● कौन-सी धातु बिजली की सबसे अधिक सुचालक है
―चाँदी
● कृत्रिम वर्षा कराने में किस रसायन का प्रयोग किया जाता है
―सिल्वर आयोडाइड का
● कौन-सी धातु सदैव मुक्त अवस्था में पायी जाती है
―सोना
● कौन-सी धातु सर्वाधिक भारी है ?
―सोना
● सोने का निष्कर्षण मुख्यतः किस अयस्क से की जाती है
―सिल्वेनाइट व केलावेराइट से
● सोना घुलनशील है
―अम्लराज में
● सोना को कठोर बनाने के लिए उसमें मिलाया जाता है
―ताँबा
● हॉलमार्क का चिह्न किन उत्पादों पर लगाया जाता है
―स्वर्ण भूषण पर
● वेवकूफों का सोना (Fool’s Gold) के नाम से जाना जाता है
―पायराइट्स
● शुद्ध सोना होता है
―24 कैरेट
● 18 कैरेट के मिश्रित सोने में शुद्ध सोने का प्रतिशत कितना होता है
―75%
● पारा का निष्कर्षण किया जाता है
―सिनेबार से
● द्रव धातु है
―पारा
● क्विक सिल्वर के नाम से जाना जाता है
―मरकरी
● पारा तथा किसी अन्य धातु के मिश्रण को कहा जाता है
―अमलगम
● सामान्य ट्यूबलाइट में कौन-सी गैस भरी रहती
―ऑर्गन के साथ मरकरी वेपर
● सिन्दूर का रासायनिक सूत्र है
―HgS
● कैलोमल का रासायनिक सूत्र है
―Hg₂Cl₂
● कोरोसिव सब्लीमेट का रासायनिक सूत्र है
―HgCl₂
● पारा को किस धातु के पात्र में रखा जाता है
―लोहा के
● सीसा का निष्कर्षण मुख्यतः किस अयस्क से किया जाता है
―गैलना
● सर्वाधिक स्थायी तत्व है
―सीसा
● रेड लेड का रासायनिक सूत्र है
―Pb₃O₄
● गैलना का रासायनिक नाम है
―लैड सल्फाइड
● लेड ऑक्साइड का व्यापारिक नाम है
―लिथार्ज
● संचायक बैटरियों में कौन-सी धातु का प्रयोग किया जाता है
―सीसा
● वाहनों से उत्सर्जित धुएँ में किसकी उपस्थिति से प्रदूषण होता है
―सीसा के
● कौन-सी धातु इस्पात के समान मजबुत, लेकिन भार में उसका आधी
होती है
―टाइटेनियम
● किसे ‘भविष्य का धातु’ कहते हैं ?
―टाइटेनियम को
● नाभिकीय रिएक्टर की रचना के लिए अनिवार्य तत्व है
―जिरकोनियम
● वायुयान निर्माण में किस धातु का प्रयोग होता है
―पैलेडियम का
● कौन-सी धातु कमरे के ताप पर द्रव अवस्था में होती है?
―गेलियम
● सफेद स्वर्ण के नाम से जाना जाता है
―प्लेटिनम
● ‘एडम उत्प्रेरक’ के नाम से जाना जाता है
―प्लेटिनम
● कठोरतम धातु है
―प्लेटिनम
● कौन-सी धातु बल्बों के फिलामेंट के रूप में प्रयुक्त होती है
―टंगस्टन
● कौन-सा पदार्थ बहुत कठोर व बहुत तन्य है?
―टंगस्टन
● कौन-सा तापक तत्व विद्युत प्रेस में प्रयुक्त होता है ?
―नाइक्रोम का तार
● किस धातु का गलनांक इतना कम है कि वह हाथ में ही पिघल जाती
है
―गैलियम
● कौन-सी धातु अर्द्धचालक की भाँति ट्रांजिस्टर में प्रयुक्त होती है
―जर्मेनियम
● नाभिकीय रिएक्टरों में न्यूट्रॉन नियंत्रक के रूप में प्रयोग किया जाता है
―कैडमियम या बोरॉन
● नाभिकीय रिएक्टर में ईधन का काम करता है ?
―यूरेनियम
● ‘येलो केक’ नामक जिस वस्तु की सीमा पार तस्करी की जाती है, वह
है
―यूरेनियम ऑक्साइड
● भारत में प्रचूर मात्रा में उपलब्ध नाभिकीय ईंधन है
―थोरियम
● सौर सेलों में प्रयुक्त होता है
―सीजियम
● आतिशबाजी में हरा रंग किसकी उपस्थिति के कारण होता है
―बेरियम के
● आतिशबाजी में चरक लाल रंग किसकी उपस्थिति के कारण होता है?
―स्ट्रॉशियम के
● प्याज-लहसुन में गन्ध किस तत्व की उपस्थिति के कारण होता है
―सल्फर के
◆