General knowledge in hindi | अधातुएँ और उनके यौगिक
General knowledge in hindi | अधातुएँ और उनके यौगिक
● कौन-सा तत्व ब्रह्माण्ड में सर्वाधिक मात्रा में उपलब्ध है
―हाइड्रोजन
● हाइड्रोजन के खोजकर्ता है
―कैवेन्डिश
● आवारा तत्व की संज्ञा दी गयी है
―हाइड्रोजन को
● भविष्य का ईंधन कहा जाता है
―हाइड्रोजन को
● वैसे तत्व जिसका परमाणु क्रमांक तथा परमाणु भार दोनों एक समान होता
है
―हाइड्रोजन
● हाइड्रोजन के समस्थानिकों की संख्या है
―तीन(3)
● हाइड्रोजन के रेडियोसक्रिय समस्थानिक को कहते हैं
―ट्राइटियम
● लाल तप्त लोहे के ऊपर भाप गुजारी जाती है तो कौन-सी गैस प्राप्त
होती है
―हाइड्रोजन गैस
● हाइड्रोजन को वायु में जलाने पर प्राप्त होता है
―H₂O
● वनस्पति घी के निर्माण में कौन-सी गैस प्रयुक्त होती है
―हाइड्रोजन
● हाइड्रोजन का अवशोषण करने वाली धातु है
―पैलेडियम
● आयतन के अनुपात में जल में हाइड्रोजन व ऑक्सीजन का अनुपात होता
है
―2:1
● भार के अनुपात में जल में हाइड्रोजन व ऑक्सीजन का अनुपात होता है
―1:8
● बालों के ब्लीचिंग में प्रयुक्त होता है
―हाइड्रोजन परऑक्साइड
● पुराने तैल चित्रों के रंगों को फिर से उभारने के काम आता है
―हाइड्रोजन परऑक्साइड
● कार्बन है एक
―अधातु
● सभी यौगिकों का अनिवार्य मूल तत्व है
―कार्बन
● हाइड्रोजन के साथ सबसे अधिक यौगिक किस तत्व द्वारा बनाये जाते हैं
―कार्बन द्वारा
● एक ही रासायनिक तत्व के विभिन्न प्रारूप को कहते हैं
―अपरूप
● हीरा और ग्रेफाइट किसके अपरूप हैं
―कार्बन के
● कुछ अधातुओं के अपररूप
अधातु अपररूप
कार्बन ― हीरा, ग्रेफाइट, काष्ठ चारकोल, बोन चारकोल,
रक्त चारकोल, फ्लोरीन ।
फॉस्फोरस ― पीला फॉस्फोरस, लाल फॉस्फोरस, काला
फॉस्फोरस, स्कार्लेट फॉस्फोरस ।
ऑक्सीजन ― ऑक्सीजन एवं ओजोन
सल्फर ― रॉम्बिक सल्फर, मोनो क्लीनिक सल्फर,
एमारफस सल्फर, कोलाइडी सल्फर, प्लास्कि
सल्फर
● प्रकृति का कठोरतम पदार्थ है
―हीरा
● कार्बन का सर्वाधिक शुद्ध रूप है
―हीरा
● पेंसिल में प्रयुक्त ‘काला सीसा’ है
―ग्रेफाइट
● भारी मशीनों में स्नेहक (Lubricants) के रूप में किस पदार्थ का प्रयोग
किया जाता है
―ग्रेफाइट की
● नाभिकीय रिएक्टरों में ग्रेफाइट का प्रयोग किया जाता है
―न्यूट्रॉनों का वेग कम करने के लिए
● कच्ची चीनी को रंगविहीन करने हेतु प्रयोग किया जाता है
―एनीमल चारकोल
● लाल तप्त कार्बन पर जलवाष्प प्रवाहित करने पर प्राप्त होता है
―जल गैस
● किसे कार्बोरेण्डम के नाम से जाना जाता है
―SiC को
● सामान्य किस्म का कोयला है
―बिटुमिनस
● मुलायम कोयला के नाम से जाना जाता है
―बिटुमिनस
● उच्च कोटि का कोयला है
―एन्थ्रासाइट
● मोटरकारों के धुआँ में कैंसर उत्पन्न करने वाली गैस होती है
―कार्बन मोनोऑक्साइड
● नीली ज्वाला के साथ जलने वाली गैस है
―कार्बन मोनो ऑक्साइड
● कौन-सा गैस मानव रक्त के हीमोग्लोबीन के साथ अनुत्क्रमणीय जटिल
बनाता है
―CO
● वातावरण की वायु में कार्बन डाइऑक्साइड की मात्रा होती है
―0.03%
● प्रकाश-संश्लेषण से सम्बन्धित गैस है
―CO₂
● रात्रि में पेड़ के नीचे सोना हानिकारक है, क्योंकि पेड़
―कार्बन डाइऑक्साइड छोड़ते हैं
● कार्बन डाइऑक्साइड गैस जल से अभिक्रिया करके बनाती है
―कार्बोनिक अम्ल
● आग बुझाने में काम आने वाली गैस है
―CO₂
● कौन-सी गैस चूने के पानी को दुधिया कर देती है
―CO₂
● वीयर को भण्डारित करने से पहले उसमें कौन-सी गैस मिलायी जाती है
CO₂
● सोडा वाटर में प्रयुक्त गैस है
―कार्बन डाइऑक्साइड
● शुष्क बर्फ होता है
―ठोस CO₂
● ग्रीन हाऊस प्रभाव के लिए उत्तरदायी गैस है
―कार्बन डाइऑक्साइड
● ग्लोबल वार्मिंग के लिए उत्तरदायो गैस है
―कार्बन डाइऑक्साइड
● सौर सेलों में प्रयुक्त होने वाला मुख्य पदार्थ है
―सिलिकॉन
● संगणकों के I.C. चिप्स प्रायः बनाये जाते हैं
―सिलिकॉन के
● कृत्रिम हीरा के नाम से जाना जाता है
―सिलिकॉन कार्बाइड
● क्वार्टज बनता है
―कैल्सियम सिलिकेट से
● नाइट्रोजन के खोजकर्ता हैं
―रदरफोर्ड
● सर्वाधिक अनभिक्रिय गैस है
―नाइट्रोजन
● जलती हुई सीक को नाइट्रोजन से भरे जार में ले जाने पर यह
―बुझ जाती है
● कृत्रिम गर्भाधान के लिए बैलों के वीर्य को रखा जाता है
―द्रव नाइट्रोजन में
● पौधे नाइट्रोजन ग्रहण करते हैं
―नाइट्रेटस के रूप में
● क्रायोजेनिक द्रव है
―द्रव नाइट्रोजन
● कौन-सी गैस हवा में सबसे अधिक मात्रा में होती है
―नाइट्रोजन
● आकाश में बिजली चमकने पर गैस उत्पन्न होती है
―NO
● किस उर्वरक में नाइट्रोजन की प्रतिशत मात्रा सबसे अधिक होती है ?
―यूरिया में
● लाफिंग गैस है
―नाइट्स ऑक्साइड
● अम्लीय वर्षा का कारण है
―NO₂ + SO₂
● कौन-सी गैस दाँत उखाड़ने में उपयोगी है
―N₂O
● हैवर विधि द्वारा बड़े पैमाने पर उत्पादन किया जाता है ?
―अमोनिया का
● अनु गैस होती है
―अमोनिया
● जल में आसानी से कौन गैस घुलनशील है
―अमोनिया
● घरेलू प्रशीतित्र में सामान्यतः कौन-सी प्रशीतक प्रयोग में लाते हैं
―अमोनिया
● अम्लराज में नाइट्रिक अम्ल और हाइड्रोक्लोरिक अम्ल का अनुपात होता
है
―1:2
● फॉस्फोरस का अणुसूत्र होता है ?
P₄
● फॉस्फोरस का सबसे स्थायी अपरूप है
―लाल फॉस्फोरस
● फॉस्फोरस का सबसे अधिक अभिक्रियाशील रूप है
―पीला या श्वेत फॉस्फोरस
● दियासलाईयों के निर्माण में प्रयुक्त होता है
―लाल फॉस्फोरस
● पीले फास्फोरस को सुरक्षित रखा जाता है
―जल में
● फास्फोरस के अपरूपों में कौन स्फुरदीप्ति का गुण प्रदर्शित करता है?
―श्वेत फॉस्फोरस
● श्वेत फास्फोरम कास्टिक सोडा के गर्म तथा साद विलयन से अभिक्रिया
करके बनाता है
―फाँस्फीन
● किस गैस को ‘प्राण वायु’ कहा जाता है
―ऑक्सीजन को
● ऑक्सीजन की खोजकर्ता है
―प्रीस्टले
● ऑक्सीजन एक है
―अनुचुम्बकीय
● गोताखोर सांस लेने के लिए किस गैसों के मिश्रण का प्रयोग करते हैं
―ऑक्सीजन तथा हीलियम
● अस्पतालों में कृत्रिम सांस के लिए प्रयुक्त ऑक्सीजन किन गैसों का
मिश्रण होता है
―ऑक्सीजन एवं हीलियम
● मानव शरीर में सबसे अधिक मात्रा में कौन- सा तत्व पाया जाता है ?
―आक्सीजन
● आक्सीजन और ओजोन है
―ऐलोट्रोप्स
● कौन-सी गैस चाँदी की सतह को काला कर देती है ?
―ओजोन
● किसके प्रयोग के फलस्वरूप वातावरण की ओजोन परत का क्षरण होता
है ?
―क्लोरो-फ्लोरो कार्बन
● कौन-सी गैस हानिकारक पराबैंगनी किरणों का पृथ्वी तक पहूँचने से
रोकती है ?
―O₃
● ओजोन गैस में गंध होती है
―सड़ी मछली की तरह
● गंधक के कितने परमाणु आपस में उड़कर गंधक की वलय जैसी संरचना
बनाते हैं ?
―8(आठ)
● गंधक का अणुमत्र है
―S₈
● गंधक किस तत्व का शत्रु है
―ताँबा का
● सल्फर के साथ रबड़ को गर्म करने की क्रिया कहलाती है
―वल्कनीकरण
● प्राकृतिक रबड़ को अधिक मजबूत तथा प्रत्यास्थ बनाने के लिए क्या
मिलाया जाता है?
―गंधक
● उबलती हुई गंधक को ठंड जल में डालने पर प्राप्त होता है
―प्लास्टिक गंधक
● कौन-सी गैस सड़े अण्ड जैसी गंध देती है ?
―हाइड्रोजन सल्फाइड
● पोटेशियम डाइक्रोमेट के अम्लीय घोल में H₂S गैस को प्रवाहित करने
पर घोल का रंग हो जाता है
―हरा
● कौन-सी गैस वायुमण्डल में अम्लीय वर्षा की उत्पत्ति के लिए उत्तरदायी
है ?
―SO₂
● अम्लीय पोटैशियम डाइक्रोमेट के विलयन में सल्फर डाइऑक्साइड गैस
प्रवाहित करने पर विलयन का रंग हो जाता है
―हरा
● ऑयल ऑफ बिट्रिऑल कहलाता है
―सान्द्र सल्फ्यूरिक अम्ल
● आलियम कहलाता है
―सधूम्र सल्फ्यूरिक अम्ल (H₂S₂O₇)
● रसायनों का सम्राट् कहा जाता है
―सल्फ्यूरिक अम्ल को
● कसीस का तेल है
―सल्फ्यूरिक अम्ल
● सल्फ्यूरिक अम्ल के औद्योगिक उत्पादन की विधि है
―लेड कक्ष एवं सम्पर्क विधि
● एक कार बैटरी में प्रयुक्त विद्युत अपघट्य होता है
―सल्फ्यूरिक अम्ल
● सीसे के संचयन वाले सेल में प्रयुक्त अम्ल है
―सल्फ्यूरिक अम्ल
● रसायन उद्योग में ‘मूल रसायन’ माना जाता है
―सल्फ्यूरिक आम्ल को
● H₂SO₄ की जिंक के साथ प्रतिक्रिया के फलस्वरूप उत्पन्न होती है।
―हाइड्रोजन
● कैरो अम्ल के नाम से जाना जाता है
―H₂SO₅
● मार्शल अम्ल के नाम से जाना जाता है
―H₂S₂O₈
● हैलोजनों में सर्वाधिक अभिक्रिया है
―फ्लोरीन
● कौन सा हैलोजन तत्व जीनॉन के साथ मिलकर अधिकतम यौगिक
बनाता है
―फ्लोरीन
● टेफ्लॉन में कौन सा हैलोजन पाया जाता है
―फ्लोरीन
● हैलोजन तत्व है
―F,CI, Br,I
● क्लोरीन की परमाणु संख्या है
―17
● कौन सी गैस अश्रु गैस की तरह काम में लेते हैं
―Cl₂
● पीने के पानी को शुद्ध करने के लिए व्यापक रूप में प्रयोग किया जाता
है
―क्लोरीन
● किस हैलोजन सदस्य का उपयोग कीटाणुनाशक के रूप में होता है
―क्लोरीन
● कौन सा हैलोजन सदस्य सामान्य ताप पर द्रव अवस्था में रहता है
―ब्रोमीन
● कौन-सा हैलोजन सदस्य सामान्य ताप पर ठोस अवस्था में रहता है
―आयोडीन
● वायुमण्डल में सर्वाधिक मात्रा में पायी जाने वाली अक्रिय गैस है
―आर्गन
● सर्वाधिक यौगिक बनाने वाली अक्रिय गैस है
―जीनॉन
● अक्रिय गैसों की खोज करने का श्रेय किसे प्राप्त है
―रैम्जे को
● वायु में कौन-सी नोबल गैस नहीं होती है
―रेडॉन
● हीलियम की खोजकर्ता है
―लोकेयर
● शून्य समूह में रेडॉन है
―रेडियोसक्रिय तत्व
● किसी अक्रिय गैस परमाणु की बाह्य कक्षा
―पूर्ण होती है
● वायुयानों के टायरों में कौन-सी अक्रिय गैस प्रयोग किया जाता है
―हीलियम
● हीलियम के नाभिक में होते हैं
―दो प्रोटॉन तथा दो न्यूट्रॉन
● हीलियम को छोड़कर अन्य सभी अक्रिय गैसों की बाह्य कक्षा में इलेक्ट्रॉन
होते हैं?
―8(आठ)
● गुब्बारों में हाइड्रोजन के स्थान पर हीलियम गैस भरी जाती है, क्योंकि यह
―हाइड्रोजन से हल्की है
● विद्युत बल्ब में प्रयुक्त गैस है
―अक्रिय गैस
◆