RBSE Solutions for Class 11 Maths Chapter 5 सम्मिश्र संख्याएँ Ex 5.1
RBSE Solutions for Class 11 Maths Chapter 5 सम्मिश्र संख्याएँ Ex 5.1
Rajasthan Board RBSE Class 11 Maths Chapter 5 सम्मिश्र संख्याएँ Ex 5.1
प्रश्न 1.
निम्नलिखित को सरलतम रूप में लिखिए
(i) i52
(ii) √-2√-3
(iii) (1 + i)5(1 – i)5
हल-
(i) i2 = (i) = (1) = 1 ∵ i = 1 होता है।
(ii) √-2√-3 = √2 x √-1 x √3 x √-1
= √2i x √3i = √2 x √3i²
= √6i²
= √-6 ∵ i² = -1
(iii) (1 + i)5(1 – i)5
= [(1 +i) (1 – i)]5 = ((1)2 – (i)2)5
= (1 + 1)5 = 25 = 32 ∵i² = -1
प्रश्न 2.
निम्नलिखित संख्याओं के योज्य एवं गुणन प्रतिलोम ज्ञात कीजिए-
(i) 1 + 2i
(ii) 1/3+4i
(iii) (3 + i)²
हल-
(i) माना 1 + 2i का योज्य प्रतिलोम (a + ib) है।
⇒ (1 + 2i) + (a + ib) = 0 + i0
⇒ (1 + a) + i(2 + b) = 0 + i0
⇒ 1 + a = 0 एवं 2 + b = 0
⇒ a = -1 एवं b = -2
अतः (1 + 2i) का योज्य प्रतिलोम (-1 – 2i) है।
(ii) 1/3+4i
a + ib के रूप में लिखने के लिए अंश तथा हर में (3 + 4i) के संयुग्मी से गुणा करने पर
(iii) (3 + i)² = (3)² + 2 x 3 x i + i²
= 9 + 6i – 1 ∵ i² = -1
8 + 6i
माना 8 + 6i का योज्य प्रतिलोम (a + ib) है।
⇒ (8 + 6i) + (a + ib) = 0 + 0.i
= (8 + a) + (6 + b)i = 0 + 0.i
वास्तविक तथा काल्पनिक भागों को अलग-अलग करने पर
8 + a = 0 ∴ a = -8
‘इसी तरह से 6 + b = 0 ∴ b = 0 – 6 = -6
अतः (8 + 6i) का योज्य प्रतिलोम = (-8 – 6i) है।
8 + 6i का गुणन प्रतिलोम = 1/8+6i
प्रश्न 3.
सम्मिश्र संख्या (2+i)3/3+i की संयुग्मी संख्या ज्ञात कीजिए।
हल-
प्रश्न 4.
निम्नलिखित के मापांक ज्ञात कीजिए
(i) 4 + i
(ii) – 2 – 3i
(iii) 1/(3−2i)
हल-
(i) माना z = 4 + i
(ii) z = – 2 – 3i
(iii) माना z=1/3−2i
अंश तथा हर में (3 – 2i) के संयुग्मी से गुणा करने पर
प्रश्न 5.
यदि a² + b² = 1 तो 1+b−ia/1+b+ia का मान ज्ञात कीजिए।
हल-
1+b−ia/1+b+ia
अंश तथा हर में (1 + b – ia) के संयुग्मी से गुणा करने पर।
लेकिन दिया गया है a² + b² = 1 मान रखने पर
प्रश्न 6.
यदि a = cos θ + i sin θ तब 1+a/1−a का मान ज्ञात कीजिए।
हल-
दिया है a = cos θ + i sin θ
प्रश्न 7.
समीकरण
हल-
प्रश्न 8.
यदि z1 तथा z2, कोई दो सम्मिश्र संख्याएँ हों तो सिद्ध कीजिए कि
|z1 + z2|² + |z1 + z2|² = 2|z1|² + 2|z2|²
हल-
प्रश्न 9.
यदि a + ib = c+i/c−i, जहाँ c एक वास्तविक संख्या है, तो सिद्ध कीजिए कि a² + b² = 1 और है b/a=2c/c2−1
हल-
दिया है a + ib = c+ic−i …..(1)
इसका संयुग्मी लिखने पर
a – ib = c−ic+i …..(2)
समी. (1) तथा (2) का गुणा करने पर
प्रश्न 10.
यदि (x + iy)1/3 = (a + ib) है तो सिद्ध कीजिए कि
हल-
दिया गया है।
(x + iy)1/3 = (a + ib)
दोनों तरफ घन करने पर
((x + iy)1/3)³ = (a + ib)³
x + iy = (a + ib)³
या (a + ib)³ = x + iy
या a³ + i³b³ + 3ia²b + 3i²ab² = x + iy
या a³ – ib³ + 3ia²b – 3ab² = x + iy
या (a³ – 3ab²) + i(3a²b – b³) = x + iy
वास्तविक तथा काल्पनिक भाग को अलग-अलग करने पर
अतः x = a³ – 3ab²
तथा 3a²b – b³
प्रश्न 11.
यदि (x+i)2/3x+2=a+ib है, तो सिद्ध कीजिए कि
हले-
प्रश्नानुसार