Science

महत्त्वपूर्ण तंत्र एवं सम्बद्ध रोग

महत्त्वपूर्ण तंत्र एवं सम्बद्ध रोग

महत्त्वपूर्ण तंत्र एवं सम्बद्ध रोग

महत्त्वपूर्ण तंत्र एवं सम्बद्ध रोग

तंत्र अंगों के नाम रोगों के नाम
श्वसन तंत्र
नाक, ग्रसनी, गला, स्वर यंत्र, श्वासनली, श्वसनियाँ, फेफड़े, जीभ, टान्सिल, प्लूरा आदि।
खाँसी, रक्तनिष्ठिवन, कफ, वेदना, कष्ट श्वास, जुकाम, ग्रसनीशोथ, स्वरयंत्रशोथ, श्वसनीशोथ, श्वसनी विकार, न्यूमोनिया, फ्लूरिसिस, दमा, इंफ्लूएंजा, काली खाँसी, डिप्थीरिया आदि।
पाचन तंत्र दाँत, मुख, लारग्रन्थि, ग्रसनी, ग्रसिका, आमाशय, यकृत, पित्ताशय, अग्न्याशय, ग्रहणी, छोटी आँत, बड़ी आँत, कोलन, मलाशय आदि। वेदना, कब्ज, डायरिया, आध्यान, निगरण कष्ट, रक्त वमन, पीलिया, वमन, वृहादांत्रशोथ, अल्सर आदि ।
परिसंचरण तंत्र हृदय, धमनी, सिरा, सेरेब्रल, रेनल, अलनर, पल्मोनरी ट्रंक, आलिंद, निलय, कपाट आदि।
नील शिशु, सिफलिस, अंतर्हृदयशोथ, रक्त दाब,  मधुमेह, चिरकारी पित्ताशय रोग, एथिरोमा, हृदशूल,  हृदपात, रक्ताघात, अति निकासी पात, अवटु, अतिक्रियता आदि।
तंत्रिका तंत्र
मस्तिष्क, मेरुरज्जु तंत्रिका तंतु, तंत्रिका कोशिका, पार्श्व तंतु, प्रमस्तिष्क, अनुमस्तिष्क, मेडुला आदि।
सिरदर्द, मिर्गी, लकवा, पक्षाघात, अधरांगघात, मेनिनजाइटिस, तंत्रिकाशोथ, तंत्रकीर्ति, पार्किन्सन रोग, माइग्रेन, इन्सेफिलाइटिस आदि।
मूत्र तंत्र वृक्क, गवीनी, मूत्राशय, मूत्रमार्ग, वृक्क धमनी, वृक्क शिरा, वृक्काणु, मैल्पिधियन बॉडी आदि । वृक्क शोथ, मूत्र तंत्र संक्रमण, सिस्टीटिस, नेफ्रीटिस, यूरेब्रिटिस आदि ।
अंतःस्रावी तंत्र पीयुषिका, अग्रपालि पश्चपाली, थाइराइड, पैरा- थाइराइड, अधिवृक्क, अग्न्याशय, अंडाशय, वृषण आदि । घेंघा, महाकायता, वामनता, स्त्रीभवन, बालारोग, सिमोड रोग, उदकमेह मिक्सिडीमा, मधुमेह, एडिसन रोग, बंध्यता आदि।
कंकाल तंत्र हड्डियाँ, जोड़, स्नायु, उपस्थि, कंडरा, पेशियाँ आदि । क्लब फुट, रिकेट्स, स्कर्वी, तीव्र अस्थिमज्जा शोथ, पोलियो, मोच, रुमेटाइड संधि शोथ, ग्रीवा अपकशेरुता, अस्थिभंग आदि।
आँख कोर्निया, रेटिना, लेंस, श्वेत मंडल, कोराइड, तारा, स्कलेरा, पेशी, बिंब, पलक, कंजक्टिाइवा आदि । निकट दृष्टि दोष, दूर दृष्टि दोष, दृष्टि वैमस्य, भेंगापन, नेत्रश्लेष्माशोथ, मोतियाबिंद, रतौंधी, वर्णान्धता, गलोकोमा आदि।
दाँत रदनक, कृंतक, चर्वणक, अग्र चर्वणक, इनेमल, मसूढ़ा आदि। दंतक्षय, लाला, फलोरोसि, मसूढ़ाशोथ, पायरिया, दुर्गन्धी प्रश्वन, अनियमित दाँत आदि।
कान कर्णपटल, कर्णवर्त, श्रवण, तंत्रिका, कर्ण तंत्रिका आदि। बहरापन, चालन- बहरापन, तंत्रिका वधिरता, वेदना आदि।
नाक ग्रसनी, मूस्टेशी नली, जतूक वायु विहार, ध्राणतंत्रिका आदि। वायु विवरशोथ, असामान्य पट आदि ।
गला नासागुहा, टांसिल, एडिनाइड टांसिल शोथ, स्वरतंत्र शोथ, एडिनाडटीस आदि।
त्वचा बाह्य त्वचा, अन्तः त्वचा अधसत्वक ऊतक, शल्क स्तर स्वेद वाहिनी, मूलरोम, वसामय ग्रन्थियाँ, स्वेद ग्रन्थि आदि । पिटिका, रूसी, इम्पेटाइगो, फोड़ा, स्केबीज या खुजली, भूपोक सर्ग, अंधौरी, एक्जीमा, कुष्ठ आदि ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *