HR 10 Maths

Haryana Board 10th Class Maths Solutions Chapter 1 वास्तविक संख्याएँ Exercise 1.3

Haryana Board 10th Class Maths Solutions Chapter 1 वास्तविक संख्याएँ Exercise 1.3

HBSE 10th Class Maths Solutions Chapter 1 वास्तविक संख्याएँ Ex 1.3

प्रश्न 1.
सिद्ध कीजिए कि 5 एक अपरिमेय संख्या है।
हल :
माना 5 एक परिमेय संख्या है जो कि दिए गए के विपरीत है।
अब  जहाँ a और b सह-अभाज्य पूर्णांक हैं तथा b 0 है।
5 b = a
दोनों ओर का वर्ग करने पर, 5b2 = a2
इससे पता चलता है कि a2, 5 से विभाज्य है, इसलिए a भी 5 से विभाज्य होगी। ……………….. (ii)
= a = 5m जहाँ m एक पूर्णांक है।
a का मान समीकरण (i) में रखने पर
5b2 = (5m)2
5b2 = 25m2
b2 = 5m2
इसका अर्थ यह है कि 5 से 62 विभाजित हो जाता है इसलिए b भी 5 से विभाजित होगा। ……………………(iii)
इसी प्रकार समीकरण (ii) व (iii) से a और 6 में कम से कम एक उभयनिष्ठ गुणनखंड 5 है। इससे हमारी कल्पना गलत होती है कि a और b सह-अभाज्य हैं। जिस कारण 5 एक परिमेय संख्या नहीं है।
अतः 5 एक अपरिमेय संख्या है।
प्रश्न 3.
सिद्ध कीजिए कि निम्नलिखित संख्याएँ अपरिमेय हैं

The Complete Educational Website

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *