KT 7 Hindi

KSEEB Solutions for Class 7 Hindi Chapter 12 मित्र के नाम पत्र

KSEEB Solutions for Class 7 Hindi Chapter 12 मित्र के नाम पत्र

Karnataka State Syllabus Class 7 Hindi Chapter 12 मित्र के नाम पत्र

मित्र के नाम पत्र Questions and Answers, Notes, Summary

मित्र के नाम पत्र शब्दार्थ:

KSEEB Solutions for Class 7 Hindi Chapter 12 मित्र के नाम पत्र 4

I) प्रश्नों को उत्तर लिखो:

प्रश्न 1.
किसने किसको पत्र लिखा?
उत्तर :
कुमार ने प्रतीक को पत्र लिखा।

प्रश्न 2.
चामुंडी पहाड कहाँ है ?
उत्तर :
चामुंडी पहाड मैसूर मे है।

प्रश्न 3.
मैसूर कैसा नगर है?
उत्तर :
मैसूर सुंदर नगर है?

प्रश्न 4.
कुमार कहाँ रहता है?
उत्तर :
कुमार मदकरि मार्ग चित्रदुर्ग मे रहता है?

प्रश्न 5.
प्रतीक किस मार्ग पर रहता है ?
उत्तर :
प्रतीक कुवेम्पु मार्ग पर रहता है

प्रश्न 6.
कुमार मैसूर कब गया था?
उत्तर :
कुमार मैसूर को छुट्ठियों मे गया था।

II) दो – तीन वाक्यों मे उत्तर लिखो:

प्रश्न 1.
कुमार किसके साथ मैसूर गया था और उसने वहाँ क्या – क्या देखा?
उत्तर :
कुमार अपने माता – पिता के साथ मैसूर गय था। वहाँ उसने चामुंडी पहाड, चिडियाघर, राजमहल बृंदावन आदी को देखा।

प्रश्न 2.
कुमार ने प्रतीक को क्या सलाह दी?
उत्तर :
कुमार ने प्रतीक को तुम भी अपने साथ मैसूर जाने का सलाह दी।

III) किन वाहनों में टिकट लिया जाता जाता है और तुमने किनमें सवारी की है चिहन लगाओ:
KSEEB Solutions for Class 7 Hindi Chapter 12 मित्र के नाम पत्र 1
उत्तर :
KSEEB Solutions for Class 7 Hindi Chapter 12 मित्र के नाम पत्र 2

IV) अन्य लिंग रुप लिखिए :
क) माता – पिता
ख) लड़का – लड़की
ग) गाय – बैल
घ) देव – देवी
ए) स्त्री – पुरुष

V) बहु वचन रुप लिखिए :
प) बच्चा – बच्चें
फ) कपड़ा – कपड़े
ब) किताब – किताबें
भ) रास्ता – रास्तें
म) नदी – नदियाँ

VI) मैसूर के बारे में पाँच वाक्य लिखिए :
मैसूर सुंदर नगर हैं। इसे सांस्कृतिक नगर भी कहते हैं। यह एतिहासिक प्रसिद्धस्थान भी है। और दर्शनीय सथान भी। मैसूर नगर में देखने लायक बहुत सारे जगह हैं। जैसे – राजमहल, चिडियाघर,चामुण्डि पहाड़ ललित महल, वृन्दावन

VII) परीक्षा में तुम प्रथम श्रेणी में पास हुए। इस्को सूचित करते हुए। मित्र के साथ किए जानेवाले वार्तालप लिखो :
KSEEB Solutions for Class 7 Hindi Chapter 12 मित्र के नाम पत्र 3

    • मै – हैलो
    • मित्र – हाय
  • मैं – मै परीक्षा मे प्रथम श्रेणी आया हूँ
  • मित्र – मै भी प्रथम श्रेणी आया हूँ
  • मैं – नाय
  • मित्र – बाच
  • भाषा – न
  • स्त्रीलिंग – पुल्लिंग
  • मैं स्कूल जाऊँगी – मैं स्कूल जाऊँगा
  • मैं बाहर देणूंगी – मै बाहर देखूगा
  • मैं अंदर जाती हूँ – मैं अंदर जाता हूँ
  • मैं पढने गयी थी – मैं पढने गया था
  • मैं खेलने जाऊँगी – मैं खेलने जाऊँगा
  • मैं पतंग बनाती हूँ – मैं पतंग बनाता हूँ

मित्र के नाम पत्र Summary in Hindi

सारांश :
यह एक मित्र का दूसरे व्यक्ति को लिखा गया पत्र है। कुमार ने अपने दोस्त प्रतीक को मैसूर की यात्रा के विशेषों को बताया है। वहाँ के दर्शनीय स्थानों का विवरण इस चिट्टी से मालूम होता है।

The Complete Educational Website

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *