English 9

UP Board Solutions for Class 10 English Prose Chapter 6 The Rules of the Road

UP Board Solutions for Class 10 English Prose Chapter 6 The Rules of the Road

UP Board Solutions for Class 10 English Prose Chapter 6 The Rules of the Road

COMPREHENSION QUESTIONS ON PARAGRAPHS

Read the following passage and answer the questions on it: 
(निम्नलिखित गद्यांश को पढ़िए और उस पर दिए हुए प्रश्नों के उत्तर लिखिए 🙂
(1) There is a story ………………… rights and freedoms.
Questions:
1. How did the man try to look important?
( उस व्यक्ति ने स्वयं को प्रमुख दिखाने की कोशिश कैसे की ? )
2. Where does the freedom of the gentleman with the walking-stick end according to the other man?
( दूसरे व्यक्ति के अनुसार छड़ी वाले सज्जन व्यक्ति की स्वतन्त्रता कहाँ समाप्त हो जाती है?)
3. When can we best enjoy our rights and our freedom ?
(हम अपने अधिकारों और स्वतन्त्रता का उपभोग भली प्रकार कब कर सकते हैं?)
Answers :
1. The man was walking along a busy road, spinning his walking stick round round in his hand. He was doing so to look important. and
(वह मनुष्य अपनी छड़ी को अपने हाथ में घुमाते हुए एक व्यस्त सड़क पर घूम रहा था। वह स्वयं को एक विशेष व्यक्ति दिखाने के लिए ऐसा कर रहा था।)
2. According to the other man the freedom of the gentleman with the walkingstick ends where his nose begins.
( दूसरे व्यक्ति के अनुसार छड़ी घुमाने वाले व्यक्ति की स्वतन्त्रता वहीं समाप्त हो जाती है जहाँ से उसकी नाक शुरू होती है । )
3. We can enjoy our rights and freedom only if they do not interfere with other people’s rights and freedom.
(हम अपने अधिकारों और स्वतन्त्रता का उपभोग तभी कर सकते हैं, जब वह दूसरे व्यक्तियों के अधिकारों और स्वतन्त्रता में बाधक न हो।)
(2) Ofcourse, everybody ……………. smoothly for all.
Questions:
1. Why does a young man in a bus give up his seat to an elderly person or a woman?
(किसी बस में कोई नवयुवक एक बूढ़े व्यक्ति या स्त्री के लिए अपना स्थान क्यों छोड़ देता है ? )
2. What do the two motorists coming from opposite directions do in the night and why?.
( रात्रि में विपरीत दिशाओं से आने वाले दो मोटर चालक क्या करते हैं और क्यों ? )
3. How can life run smoothly for all?
(सभी का जीवन आराम से कैसे चल सकता है?)
Answers:
1. A young man gives up his seat to an elderly person or a woman because he knows courtesy related to elders and ladies.
(एक नवयुवक एक बूढ़े व्यक्ति या स्त्री के लिए अपना स्थान छोड़ देता है, क्योंकि वह बुजुर्गों और स्त्रियों से सम्बन्धित शिष्टाचार को जानता है । )
2. Two motorists coming from opposite directions dim their lights in the night so that they would be helpful to each other.
(दो मोटर चालक जो विपरीत दिशा से आ रहे हैं, रात्रि में अपने प्रकाश को हल्का कर लेते हैं जिससे वे एक-दूसरे के लिए सहायक हो सकें।)
3. Life can run smoothly for all when we give up a little of our convenience and freedom for others.
(सभी का जीवन आराम से चल सकता है, यदि हम दूसरों के लिए अपनी सुविधाओं और स्वतन्त्रता का थोड़ा-सा परित्याग कर दें।)
( 3 ) There are no rules …………..know the rules,
Questions :
1. What is the purpose of the rules of the road?
(सड़क के नियमों का क्या उद्देश्य है ? )
Or Why are the rules of the road applied?
(सड़क के नियम क्यों लागू किये जाते हैं?)
2. What is happening with our roads these days ? Why?
( इन दिनों हमारी सड़कों पर क्या हो रहा है? क्यों ? )
Or Why are the roads in the cities and towns getting more and more busy?
( नगरों और कस्बों में सड़कें दिन-प्रतिदिन अधिक व्यस्त क्यों होती जा रही हैं?)
3. For whom are the rules of the road meant?
(सड़क के नियम किसके लिए होते हैं?)
Or 4. What is the result of not obeying the traffic rules ?
(यातायात के नियमों का पालन न करने का क्या परिणाम होता है? )
Or What will happen if people disobey rules?
(यदि व्यक्ति नियमों का पालन नहीं करेंगे तब क्या होगा? )
Answers :
1. The purpose of the rules of the road is to make the roads safe for everybody.
(सड़क के नियमों का उद्देश्य सभी के लिए सड़कों को सुरक्षित बनाना है।)
2. These days our roads are getting more and more busy because the number of vehicles increases everyday.
(इन दिनों हमारी सड़कें व्यस्त होती जा रही हैं, क्योंकि वाहनों की संख्या प्रतिदिन बढ़ रही है।)
3. The rules of the road are meant for every user of the road — pedestrians as well as vehicle-owners.
(सड़क के नियम सड़क के प्रत्येक प्रयोगकर्ता के लिए होते हैं— पैदल यात्रियों के लिए भी और वाहन-स्वामियों के लिए भी। )
4. The result of not obeying the traffic rules is accident.
(यातायात के नियमों का पालन न करने का परिणाम दुर्घटना होती है।)
(4) Allvehicles should keep …………keep to the left.
Questions:
1. Where should all the vehicles keep to on the road?
(सभी गाड़ियों को सड़क पर कहाँ चलना चाहिए?)
2. What is the use of the right half of the road?
(सड़क के दाईं ओर के आधे भाग का क्या प्रयोग है?)
3. What is the rule for the vehicle in some western countries ?
(कुछ पाश्चात्य देशों में गाड़ियों के लिए क्या नियम है ? )
4. Where should we drive our bicycles ?
(हमें अपनी बाइसिकल कहाँ चलानी चाहिए?)
5. What is against the traffic rule for the cyclists?
(साइकिल चलाने वालों के लिए यातायात के नियम के विरुद्ध क्या है?)
6. What is the rule of overtaking ?
( आगे निकलने का क्या नियम है ? )
Or What should one remember while overtaking another vehicle?
( दूसरे वाहन से आगे निकलते समय क्या याद रखना चाहिए ? )
7. What are the situations in which there is a danger of accidents on the roads ? Mention a few cases.
स्थितियों का वर्णन (वे कौन-सी परिस्थितियाँ हैं जिनमें सड़कों पर दुर्घटनाओं का खतरा है? कुछ कीजिए।)
Or How are the accidents on the road caused?
(सड़क पर दुर्घटनाएँ कैसे होती हैं ? )
Answers:
1. All vehicles should keep to the left on the road.
( सड़क पर सभी वाहनों को बाएँ हाथ की ओर चलना चाहिए )
2. The right half of the road is freely used by the vehicles coming from the opposite direction.
(दाएँ हाथ की ओर की आधी सड़क विपरीत दिशा से आने वाले वाहन स्वतन्त्रतापूर्वक प्रयोग करते
3. In some western countries the vehicles have to keep to the right and not to the left.
(कुछ पाश्चात्य देशों में वाहनों को दाएँ हाथ की ओर चलना पड़ता है बाएँ की ओर नहीं । )
4. We should drive our bicycles on the edge of the road.
( हमें अपनी बाइसिकल सड़क के किनारे चलानी चाहिए। )
5. Sometimes two or more cyclists ride together side by side right in the middle of the road. It is against the traffic rule.
(कभी-कभी दो या दो से अधिक साइकिल सवार सड़क के बिल्कुल बीच में साथ-साथ चलते हैं। यह यातायात के नियम के विरुद्ध है । )
6. One vehicle should overtake another vehicle only on the right. It is the rule of overtaking.
(एक वाहन को केवल दायीं ओर से ही आगे निकलना चाहिए। यह आगे निकलने का नियम है।)
7. There is a danger of accidents on the road when (i) we do not keep to the left,
(ii) cyclists ride in the middle of the road, (iii) we overtake on the left, etc.
(सड़क पर दुर्घटना का भय होता है जब (i) हम बायीं ओर नहीं चलते, (ii) साइकिल सवार सड़क के मध्य में चलते हैं, (iii) हम अपने वाहन को लेकर बायीं ओर से आगे निकलते हैं इत्यादि।)
(5) Drivers of vehicles ……….. ………going to pass.
Questions:
1. What important signals should drivers of vehicles never fail to give ?
( वाहन चालकों को कौन-से आवश्यक संकेत देना नहीं भूलना चाहिए?)
2. What is the importance of giving right signals?
(सही संकेत देने का क्या महत्त्व है ? )
3. Why should pedestrians too have a knowledge of the traffic rules?
(पैदल यात्रियों को भी यातायात के नियमों का ज्ञान क्यों होना चाहिए?)
4. Why should the cyclists keep to the edge of the road?
(साइकिल सवारों को सड़क के किनारे क्यों चलना चाहिए? )
Answers:
1. The driver of vehicles should never fail to give right signals for turning right or left, for slowing down and for stopping, etc.
( वाहन चालकों को दायें या बायें मुड़ने के लिए या धीमे चलने या रुकने के लिए सही संकेत अवश्य देना चाहिए।)
2. The accidents can be avoided by giving right signals.
(सही संकेत देकर दुर्घटनाओं से बचा जा सकता है।)
3. Pedestrians too should have a knowledge of traffic rules. They will be able to know which way the vehicle will pass.
(पैदल यात्रियों को भी यातायात के नियमों का ज्ञान होना चाहिए। उन्हें यह जानने के योग्य होना चाहिए कि वाहन किस रास्ते से गुजरेगा।)
4. The cyclists should keep to the edge of the road so that other vehicles should move freely causing them no injury.
( साइकिल सवारों को सड़क के किनारे चलना चाहिए ताकि अन्य वाहन उन्हें बिना कोई चोट पहुँचाए स्वतन्त्रता पूर्वक चल सकें।)
(6) Above all, everyone …………. you are right.
Questions:
1. What is the most important rule of the road?
( सड़क का सबसे आवश्यक नियम कौन-सा है? )
2. What would happen in a busy road, if there is no policeman on duty?
( यदि ड्यूटी पर कोई सिपाही न हो तब व्यस्त सड़क पर क्या होगा? )
3. Why should you not be angry with the policeman on duty ?
( आपको ड्यूटी पर तैनात सिपाही से नाराज क्यों नहीं होना चाहिए ? )
Answers:
1. The most important rule of the road is that everyone must obey the policeman on traffic duty.
( सड़क का सबसे आवश्यक नियम यह है कि प्रत्येक व्यक्ति को यातायात ड्यूटी पर तैनात सिपाही की आज्ञा माननी चाहिए। )
2. If there is no policeman on traffic duty in a busy road, accidents may happen.
( यदि व्यस्त सड़क पर यातायात ड्यूटी पर सिपाही तैनात नहीं होगा तब दुर्घटनाएँ हो सकती हैं।)
3. We should not be angry with the policeman on duty because his work is very important..
( हमें ड्यूटी पर तैनात सिपाही से नाराज नहीं होना चाहिए, क्योंकि उसका कार्य बहुत महत्त्वपूर्ण है। )
LONG ANSWER TYPE QUESTIONS
Read the following questions and answer them in about 60 words: 
(निम्नलिखित प्रश्नों को पढ़िए और उनके उत्तर लगभग 60 शब्दों में लिखिए 🙂
Q. 1. “Your freedom ends where my nose begins.” Who said this and why?
( “तुम्हारी स्वतन्त्रता वहीं समाप्त हो जाती है जहाँ मेरी नाक आरम्भ होती है ।” यह बात किसने कही और क्यों ?)
Or When can we enjoy our rights and freedom?
( हम अपने अधिकारों तथा स्वतन्त्रता का आनन्द कब ले सकते हैं? )
Ans. A gentleman, walking along a busy road, was spinning his walking-stick round and round. A man behind him objected. But the man with the stick argued that he was free to do what he liked. At this the other man said to him, “Your freedom ends where my nose begins.” It means that we can enjoy our rights and freedom if they do not interfere with the rights and freedom of other people. We can enjoy our rights and freedom if we keep in mind the convenience of other people.
(एक भद्र पुरुष एक व्यस्त सड़क पर घूमते हुए अपनी घूमने की छड़ी को चारों ओर घुमा रहा था। उसके पीछे आने वाले एक आदमी ने विरोध किया। किन्तु उस छड़ी वाले पुरुष ने बहस की कि मैं जो चाहूँ करने के लिए स्वतन्त्र हूँ। इस पर दूसरे व्यक्ति ने उससे कहा, “तुम्हारी स्वतन्त्रता वहीं समाप्त हो जाती है, जहाँ से मेरी नाक आरम्भ होती है।” इसका अर्थ है कि हम अपने अधिकारों और स्वतन्त्रता का उपभोग उसी समय तक कर सकते हैं जब तक वे दूसरे व्यक्तियों के अधिकारों और स्वतन्त्रता में बाधक न बनें। हम अपने अधिकारों एवं स्वतन्त्रता का आनन्द तभी उठा सकते हैं, जब कि हम दूसरों की सुविधा को भी महत्ता दें।)
Q. 2. What happens when we act without thinking or when we disobey rules that we ought to obey?
(जब हम बिना सोचे कोई कार्य करते हैं या उन नियमों का उल्लंघन करते हैं जिनका हमें पालन करना चाहिए था तब क्या होता है ? )
Ans. People usually do not interfere purposely with other people’s freedom. But sometimes we act without thinking and do things which cause inconvenience to others. For example, we broadcast loud gramophone music without thinking of the sick person or the student preparing for his examinations in the neighbourhood. This causes inconvenience to other people.
In the same way if we disobey the rules of the road, accidents will happen sooner or later, the traffic will not flow smoothly and inconvenience will be caused to the road-users.
(प्राय: लोग दूसरों की स्वतन्त्रता में जान-बूझकर हस्तक्षेप नहीं करते। परन्तु कभी-कभी हम कुछ कार्य बिना सोचे-विचारे कर लेते हैं, जिसके कारण दूसरों को असुविधा हो जाती है। उदाहरणार्थ, हम अपने पड़ोस के उस विद्यार्थी की, जो परीक्षा की तैयारी कर रहा है या किसी बीमार व्यक्ति की ओर ध्यान दिये बिना बहुत तेज आवाज में संगीत बजाते हैं। इससे दूसरे व्यक्तियों को असुविधा होती है।
इसी प्रकार यदि हम सड़क के नियमों का पालन न करें तो देर-सबेर दुर्घटनाएँ तो होंगी ही, यातायात भी निर्विघ्न नहीं चलेगा और साथ ही सड़क पर चलने वालों को भी असुविधा होगी।)
Q. 3. Why are the rules of the road and signals very important?
( सड़क के नियम और संकेत क्यों अधिक आवश्यक हैं? )
Or Why should everybody obey traffic rules?
(प्रत्येक व्यक्ति को यातायात के नियमों का पालन क्यों करना चाहिए ?)
Ans. There are many important rules of the road. We ought to obey them. Their purpose is to make the roads safe for everybody. We can avoid the accidents by following the rules of the road. All the road users, i.e., drivers of the vehicles, cycle riders and pedestrians must follow these rules.
In the same way signals also are very necessary. Right signals help us in avoiding accidents also. Thus, obeying the rules and giving the right signals make the road safe for every road user.
(सड़क के अनेक महत्त्वपूर्ण नियम हैं। हमें उनका पालन करना चाहिए। उनका उद्देश्य प्रत्येक व्यक्ति के लिए सड़कों को सुरक्षित बनाना है। हम सड़क के नियमों का पालन करके दुर्घटनाओं से बच सकते हैं। सड़क का प्रयोग करने वाले जिनमें वाहन चालक, साइकिल सवार और पदयात्री हैं, को इन नियमों का पालन करना चाहिए।
इसी प्रकार संकेत भी बहुत आवश्यक हैं। सही संकेत भी दुर्घटना से बचने में हमारी सहायता करते हैं। इस प्रकार नियमों का पालन करना और सही संकेत देना, सड़क का प्रयोग करने वाले प्रत्येक व्यक्ति के लिए सड़क को सुरक्षित बनाते हैं।)
Q.4. What is the rule for pedestrians ? What will happen if pedestrians do not follow the rule ?
(पैदल यात्रियों के लिए क्या नियम है? यदि पैदल यात्री नियम को नहीं मानेंगे तब क्या होगा ? )
Ans. It is necessary for all the road users that they should follow rules. The pedestrians should move to the footpath. If there is no footpath, they should move close to the edge of the road. They should leave the middle of the road for vehicles.
If pedestrians do not obey the rules of the road, they will risk their own life as well as the lives of other road users. A driver may suddenly turn his vehicle to save a pedestrian and may lose control over his vehicle. Thus there may be an accident.
(सभी सड़क के प्रयोगकर्ताओं के लिए यह आवश्यक है कि वे नियमों का पालन करें, पैदल यात्रियों को फुटपाथ पर चलना चाहिए। यदि कहीं फुटपाथ नहीं है तब उन्हें सड़क के बिल्कुल किनारे चलना चाहिए, उन्हें सड़क के बीच का भाग वाहनों के लिए छोड़ देना चाहिए।
यदि पैदल यात्री सड़क के नियमों का पालन नहीं करेंगे तब वे अपने जीवन को भी और दूसरों के जीवन को भी खतरे में डालेंगे। कोई ड्राइवर किसी पैदल यात्री को बचाने के लिए अचानक अपने वाहन को मोड़ सकता है और अपने वाहन पर नियन्त्रण खो सकता है। अत: वहाँ दुर्घटना हो सकती है।)
Q5. What is the rule of overtaking ? Why is it important? Who has the right of the way at roundabouts?
(आगे निकलने का नियम क्या है? यह क्यों महत्त्वपूर्ण है? गोल चक्करों पर पहले रास्ता पाने का अधिकार किसको है?)
Ans. The rule of overtaking is that one vehicle should overtake another vehicle only on the right. The rule of overtaking is important, otherwise, the vehicle will come in the way of the vehicle trying to keep to the left.
Where the roads cross each other, there is usually a roundabout. At this place the rule of the right of the way is very important. The vehicle coming from the right, has right of way over the one coming from the left. If the drivers do not follow this rule, the vehicle will come in the way of the vehicle trying to keep to the left.
(आगे निकलने का नियम है कि किसी वाहन को दूसरे वाहन से आगे केवल दाईं ओर से निकलना चाहिए। आगे निकलने का नियम बहुत महत्त्वपूर्ण है अन्यथा कोई वाहन दूसरे अन्य वाहन के मार्ग में बाधक बन सकता है जो बाईं ओर चलना चाहता है। जहाँ सड़कें एक-दूसरे से मिलती हैं वहाँ सामान्यतः एक गोल चक्कर होता है, इस स्थान पर रास्ते के अधिकार का नियम बहुत महत्त्वपूर्ण है। दाईं ओर से आने वाले वाहन को बाईं ओर से आने वाले वाहन से पहले रास्ता मिलने का अधिकार होता है। यदि चालक इस नियम का पालन नहीं करेंगे तब वह वाहन उस वाहन के मार्ग में बाधक बन जाएगा जो बाईं ओर चलना चाहता है।)
SHORT ANSWER TYPE QUESTIONS
Read the following questions and answer them in about 25 words each: 
(निम्नलिखित प्रश्नों को पढ़िए और उनके उत्तर लगभग 25 शब्दों में लिखिए 🙂
Q. 1. What did the man spinning the walking-stick say to the man who objected to his doing so?
(छड़ी घुमाने वाले व्यक्ति ने उस व्यक्ति से क्या कहा जिसने उसके ऐसा करने का विरोध किया था ?)
Ans. The man spinning the walking-stick on the busy road answered the objector that he was free to do what he liked with his walking-stick.
(व्यस्त सड़क पर छड़ी घुमाने वाले व्यक्ति ने आपत्ति उठाने वाले व्यक्ति को उत्तर दिया कि वह अपनी छड़ी से जो भी चाहे करने के लिए स्वतन्त्र है।)
Q.2. What did the other man say to the man?
(दूसरे व्यक्ति ने उस व्यक्ति से क्या कहा ?)
Ans. The other man told him that undoubtedly he was free to spin his stick. But his freedom had a limit. He could not go beyond it.
(दूसरे व्यक्ति ने कहा कि वह निःसन्देह अपनी छड़ी घुमाने के लिए स्वतन्त्र है। लेकिन उसकी स्वतन्त्रता की एक सीमा है। वह इससे आगे नहीं जा सकता।)
Q. 3. What does this story tell us?
( यह कहानी हमें क्या बताती है ?)
Ans. This story tells us that we can enjoy our rights and freedom only if we do not interfere with others. While enjoying our freedom, we must know our limit.
(यह कहानी हमें बताती है कि हम अपनी स्वतन्त्रता और अधिकारों का उपभोग तभी तक कर सकते हैं जब तक कि हम दूसरों के अधिकारों व स्वतन्त्रता में हस्तक्षेप न करें। ऐसा करते समय हमें अपनी सीमा में रहना चाहिए।)
Q. 4. We sometimes get in the way of other people without knowing it. When does this happen?
(कभी-कभी हम दूसरे व्यक्तियों के मार्ग में अनजाने में ही बाधक बन जाते हैं। ऐसा कब होता है?)
Ans. We sometimes interfere in other people’s freedom without knowing it. It happens when we act without care for the convenience of other people.
(कभी-कभी हम दूसरे लोगों की स्वतन्त्रता में अनजाने में ही बाधक बन जाते हैं। ऐसा उस समय होता है जब हम दूसरों की सुविधा का ध्यान रखे बिना कार्य करते हैं।)
Q. 5. What do people fail to realise when they put up loudspeakers outside their houses?
(कुछ व्यक्ति उस समय क्या अनुभव नहीं कर पाते जब वे अपने मकानों के बाहर लाउडस्पीकर रखते हैं?)
Ans. People fail to realise that they are giving trouble to others. Sick persons can’t sleep in quiet, students can’t do any reading and everybody is forced to listen to the music.
( व्यक्ति यह अनुभव करना भूल जाते हैं कि वे दूसरों के लिए परेशानी पैदा कर रहे हैं। बीमार व्यक्ति शान्ति से सो नहीं सकते, विद्यार्थी पढ़ नहीं सकते और प्रत्येक व्यक्ति संगीत सुनने के लिए विवश कर दिया जाता है।)
Q. 6. Give an example of want of thought for fellow-passengers on trains.
(रेलगाड़ी में अपने सहयात्रियों के सम्बन्ध में सोचने की कमी का कोई उदाहरण दीजिए । )
Ans. Some passengers do not think for fellow — passengers in the train. They get interested in discussing loudly on politics when other people want to sleep.
(रेलगाड़ी में कुछ व्यक्ति अपने साथी यात्रियों की चिन्ता नहीं करते। रात्रि में जब दूसरे व्यक्ति सोना चाहते हैं तो वे राजनीति पर जोर-जोर से चर्चा करने लगते हैं।)
Q.7. Why are the rules of the road necessary?
(सड़क के नियम क्यों आवश्यक हैं? )
Ans. The rules of the road are necessary to make the road safe for everybody, for avoiding accidents, to make our journey convenient and for smooth flow of traffic.
(सड़क के नियम सड़कों को सबके लिए सुरक्षित बनाने, दुर्घटनाओं को बचाने और हमारी यात्रा को सुविधाजनक बनाने तथा यातायात के निर्विघ्न चलने के लिए आवश्यक हैं।)
Q. 8. Why should everybody obey traffic rules?
(प्रत्येक व्यक्ति को यातायात के नियमों का पालन क्यों करना चाहिए? )
Ans. Everybody should obey traffic rules to avoid accidents and to help smooth flow of traffic, because only then the road can be safe and clear.
(प्रत्येक व्यक्ति को यातायात के नियमों का पालन दुर्घटनाओं से बचने के लिए करना चाहिए क्योंकि तभी सड़कें सुरक्षित हो सकती हैं तथा यातायात निर्विघ्न चल सकता है।)
Q. 9. What is the rule for pedestrians?
(पैदल यात्रियों के लिए क्या नियम है?)
Ans. The rule for pedestrians is that they should move to the footpath. If there is no footpath they should move close to the edge of the road and leave the middle of the road for vehicles.
(पैदल यात्रियों के लिए यह नियम है कि उन्हें फुटपाथ पर चलना चाहिए। यदि फुटपाथ न हो तब उन्हें सड़क के किनारे-किनारे चलना चाहिए और सड़क के बीच का भाग वाहनों के लिए छोड़ देना चाहिए।)
Q. 10. What will happen if pedestrians do not obey the rules?
(यदि पैदल चलने वाले नियमों का पालन न करें तब क्या होगा ?)
Ans. If pedestrians do not obey the rules of the road, they risk their own lives as well as the lives of other users of the road.
(यदि पैदल चलने वाले सड़क के नियमों का पालन नहीं करेंगे तब वे अपने जीवन के साथ-साथ सड़क के अन्य प्रयोगकर्ताओं के जीवन को भी खतरे में डाल देंगे।)
Q. 11. Why are cyclists advised not to ride side by side on the road?
(साइकिल सवारों को सड़क पर बराबर-बराबर न चलने की सलाह क्यों दी जाती है?)
Ans. Cyclists are advised not to ride side by side on the road, because it is against traffic rules. It interferes with the flow of traffic and causes accidents on busy roads.
(साइकिल सवारों को सड़क पर बराबर-बराबर न चलने की सलाह दी जाती है क्योंकि यह बात यातायात के नियमों के विरुद्ध है। यह यातायात के चलने में बाधक होती है और व्यस्त सड़कों पर दुर्घटनाएँ कर सकती है।)
Q. 12. Why is the rule about overtaking important?
(आगे निकलने का नियम क्यों आवश्यक है?)
Ans. The rule of overtaking is important, otherwise, the vehicle will come in the way of the vehicle trying to keep to the left.
(आगे निकलने का नियम आवश्यक है, अन्यथा एक अन्य वाहन उस वाहन के मार्ग में आ जाएगा जो बायें हाथ की ओर चलना चाहता है।)
Q. 13. Who has the right of way at roundabouts?
(चौराहों पर रास्ते का अधिकार किसको है?)
Ans. At roundabouts where roads cross each other, the vehicle coming from the right has the right of way over the one coming from the left.
(चौराहों पर जहाँ सड़कें एक-दूसरे को पार करती हैं, आगे जाने का प्रथम अधिकार दायीं ओर से आने वाले वाहनों का होता है न कि बायीं ओर से आने वालों का।)
Q. 14. Why are traffic signals necessary?
(यातायात के संकेत आवश्यक क्यों होते हैं ? )
Ans. Traffic signals are necessary for safety and warning of the road users. If they are not given, there will be great risk of accidents happening.
(यातायात के संकेत सड़क को प्रयोग करने वाले व्यक्तियों को सावधान करने तथा उनकी सुरक्षा के लिए, आवश्यक होते हैं। यदि वे न दिये जायें तब दुर्घटनाओं का खतरा होगा।)
Q. 15. What is the most important rule of the road?
( सड़क का सबसे आवश्यक नियम कौन-सा होता है?)
Ans. The most important rule of the road is that everyone using the public road must obey the policeman on traffic duty.
(सड़क का सबसे आवश्यक नियम यह होता है कि सार्वजनिक सड़कों का प्रयोग करने वाले प्रत्येक व्यक्ति को यातायात ड्यूटी पर तैनात सिपाही की आज्ञा माननी चाहिए।)
VOCABULARY  
Match the words under ‘A’ with their meanings under ‘B’: 
             ‘A’                               ‘B’
(i)   happens                    moving
       wedding                    act
       convenience             marriage
       argument                  comfort
        spinning                   occurs
        behave                     discussion
(ii)   purpose                    protested
        got                            go ahead
       overtake                    generally
       usually                       intervene
       interfere                     aim
       objected                    entered
Answers
(i)   happens         –          occurs
      wedding          –         marriage
      convenience   –        comfort
      argument        –         discussion
      spinning          –         moving
      behave             –         act
(ii) purpose            –        aim
      got                    –         entered
      overtake           –        go ahead
      usually              –        generally
      interfere           –          intervene
      objected           –         protested
 (b) Fill in the blanks with the words given below:
(i) right, pedestrians, knocks, argument
(ii) interfere, politics, behaved, forced
Answers:
(i) 1. “Your argument is wrong, good lady,” the policeman said.
2. The old lady said, “I have a right to walk where I like.”
3. The footpath meant for pedestrians.
4. What will you do if any vehicle knocks you down?
(ii) 1. Should students take part in politics?
2. Politics will interfere their studies.
3. The plane was forced to land in a field.
4. “You behaved very badly, my boy,” said the teacher.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *