मुगल साम्राज्य का विघटन | general knowledge | सामान्य ज्ञान
मुगल साम्राज्य का विघटन | general knowledge | सामान्य ज्ञान
● औरंगजेब का उत्तराधिकारी कौन हुआ ?
―शाहआलम प्रथम
● शाहआलम का वास्तविक नाम क्या था?
―मुअज्जम (बहादुरशाह)
● शाहआलम का राज्याभिषेक 1707 ई. में कहाँ हुआ था
―लाहौर में
● बहादुर शाह की मृत्यु कब हुई?
―1712 ई. में
● बहादुर शाह को कहाँ दफनाया गया?
―औरंगाबाद में
● बहादुर शाह को किस उपनाम से जाना जाता है?
―शाहे बेखबर
● किस मुगल बादशाह के शव को लगभग एक माह तक उसके उत्तराधिकारी
के संघर्ष में फंसे होने के कारण दफनाया नहीं गया ?
―बहादुरशाह प्रथम
● किसके सहयोग से जहाँदारशाह गद्दी पर बैठा ?
―जुल्फीकार खाँ के
● जहाँदारशाह का प्रधानमंत्री कौन था ?
―जूल्फीकार खाँ
● कौन सैय्यद बन्धु के नाम से जाना जाता है ?
―हुसैन अली खाँ एवं अब्दुला खाँ
● भारतीय इतिहास में सैय्यद बन्धु को क्या कहा जाता है ?
―शासक निर्माता
● मुगल साम्राज्य का प्रथम अयोग्य शासक कौन था ?
―जहाँदार शाह
● ‘लम्पट मूर्ख’ किसे कहा जाता था ?
―जहाँदारशाह को
● किसके सहयोग से फर्रुखशियार जनवरी 1713 ई. में गद्दी पर बैठा ?
―सैय्यद बन्धुओं के
● सिख नेता बन्दाबहादुर की हत्या किसने की?
―फर्रुखशियार में
● अंग्रेजों को मुक्त व्यापार करने का सुनहरा फरमान किसने दिया?
―फर्रुखशियार ने
● फर्रुखशियार की हत्या किसने की?
―सैय्यद बन्धुओं ने
● किसे मुगल साम्राज्य का घृणित कायर शासक कहा जाता है?
―फर्रूखशियार को
● रफी-उद-दरजात की मृत्यु किस रोग से हुई?
―क्षय से
● मुहम्मदशाह 1719 में किसके सहयोग से गद्दी पर बैठा.?
―सैय्यद बन्धुओं के
● मुहम्मदशाह का वास्तविक नाम क्या था ?
―रौशन अख्तर
● प्रशासन के प्रति गैर जिम्मेदार तथा मदिरा एवं सुन्दर युवतियों के प्रति
रूझान के कारण किसे रंगीला नाम से जाना गया?
―मुहम्मदशाह को
● ईरान का नेपोलियन किसे कहा जाता है ?
―नादिरशाह को
● नादिरशाह ने भारत पर कब आक्रमण किया ?
―13 फरवरी, 1739 ई.
● विश्व का प्रसिद्ध मयूर सिंहासन कौन ले गया ?
―नादिरशाह
● नादिरशाह का सेनापति कौन था?
―अहमदशाह अब्दाली
● शाहआलम द्वितीय गद्दी पर कब बैठा?
―1759 ई. में
● शाहआलम द्वितीय का वास्तविक नाम क्या था?
―अलीगौहर
● 1764 के प्रसिद्ध बक्सर के युद्ध में अंग्रेजों के खिलाफ भाग लिया था?
―बंगाल के मीर कासिम, अवध के नवाब शुजाउद्दौला तथा मुगल
सम्राट शाह आलम द्वितीय ने
● अंग्रेजों ने दिल्ली पर कब कब्जा किया ?
―1803 ई. में
● इलाहाबाद की संधि कब हुई थी?
―1765 ई. में
● किस सन्धि के अनुसार बादशाह शाहआलम ने 26 लाख रुपये वार्षिक
पेंशन के बदले बिहार एवं बंगाल की दीवानी अंग्रेजों को दी?
―इलाहाबाद की प्रथम संधि की
● अंतिम मुगल शासक कौन था?
―बहादुर शाह जफर द्वितीय
● बहादुरशाह द्वितीय को निर्वासित कर अंग्रेजों ने कहाँ भेजा?
―रंगून
● ‘जफर’ की उपाधि किसे मिली थी?
―बहादुरशाह द्वितीय को
● हैदराबाद में स्वतंत्र राज्य की स्थापना 1724 ई. में किसने की?
―चिनकिलिच खाँ ने
● चिनकिलिच खाँ को अन्य किस नाम से भी जाना जाता है ?
―निजामुलमुल्क
● अवध के स्वतंत्र राज्य का संस्थापक कौन था?
―सआदत खाँ बुरहानुलमुल्क
● किसे नादिरशाह को दिल्ली पर आक्रमण करने के लिए निमंत्रण दिया
था?
―सआदत खाँ ने
● अवध का अन्तिम स्वतंत्र शासक कौन था ?
―वाजिद अली शाह
● बंगाल के स्वतंत्र राज्य का संस्थापक किसे माना जाता है ?
―मुर्शिद कुली खाँ को
● किसने बंगाल की राजधानी ढाका को मुर्शिदाबाद ले गया ?
―मुर्शिद कुली खाँ ने
● स्वतंत्र कर्नाटक राज्य का संस्थापक कौन था ?
―सादुतुल्ला खाँ
● कर्नाटक राज्य की राजधानी कहाँ थी?
―अर्काट
● रूहेलखण्ड का स्वतंत्र संस्थापक कौन था ?
―वीरदाउद तथा पुत्र अली मुहम्मद
● जयपुर शहर की स्थापना वैज्ञानिक सिद्धांत पर किसने किया ?
―सवाई जयसिंह ने
● किसके समय में जाटों की शक्ति चरमोत्कर्ष पर थी ?
―सूरजमल के
● किसे जाट जाति का अफलातून कहा जाता है?
―सूरजमल को
● कौन-सा मुगल बादशाह पहले तो अंग्रेजों का कैदी रहा और बाद में
जीवनपर्यन्त मराठों का पेन्शनभोगी रहा?
―शाहआलम द्वितीय
● मिर्जा गालिब किसके समय में थे?
―बहादुरशाह द्वितीय के
● शाहआलम को दिल्ली की गद्दी पर दोबारा बैठाने की महत्वपूर्ण भूमिका
अदा की?
―महारानी सिन्धिया ने
● किस मुगल सम्राट ने सैय्यद भाईयों को गिराया ?
―मुहम्मदशाह ने
● किस मुगल बादशाह को वजीर गाजीउद्दीन ने दिल्ली में दाखिल नहीं होने
दिया?
―शाहआलम द्वितीय को
■