General knowledge in hindi | संविधान की अनुसूचियाँ एवं अनुच्छेद
General knowledge in hindi | संविधान की अनुसूचियाँ एवं अनुच्छेद
● संविधान सभा की प्रारूप समिति द्वारा प्रस्तुत प्रारूप संविधान में कितनी
अनुसूचियाँ थी?
―आठ
● संविधान सभा द्वारा अंतिम रूप से पारित संविधान में कुल कितनी
अनुसूचियाँ थी?
―आठ
● वर्तमान में भारतीय संविधान में कुल कितनी अनुसूचियाँ है ?
―बारह
● किस संविधान संशोधन अधिनियम द्वारा भारतीय संविधान में 9वीं
अनुसूची जोड़ी गई?
―पहला
● 52वें संविधान संशोधन अधिनियम द्वारा 1985 ई. में कौन-सी अनुसूची
को भारतीय संविधान में शामिल किया गया?
―10वीं
● 73वें संविधान संशोधन अधिनियम द्वारा भारतीय संविधान में कौन-सी
अनुसूची जोड़ी गई?
―11वीं
● 74वें संविधान संशोधन अधिनियम द्वारा भारतीय संविधान में कौन-सी
अनुसूची जोड़ी गई?
―12वीं
● संविधान के द्वितीय अनुसूची का सम्बन्ध है ?
―पदाधिकारियों के वेतन से
● भारत संघ में शामिल राज्यों और संघ शासित क्षेत्रों का उल्लेख भारतीय
संविधान के किस अनुसूची में है ?
―प्रथम अनुसूची में
● राष्ट्रपति, राज्यों के राज्यपालों, सर्वोच्च तथा उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों
तथा भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक आदि के वेतन के संबंध
में प्रावधान संविधान के किस अनुसूची में किया गया है ?
―द्वितीय अनुसूची में
● भारतीय संविधान की तीसरी अनुसूची का सम्बन्ध है ?
―शपथ तथा प्रतिज्ञान से
● संविधान की किस अनुसूची में प्रत्येक राज्यों तथा संघ राज्य क्षेत्रों के लिए
राज्यसभा में स्थानों के आबंटन की सूची है?
―चतुर्थ अनुसूची में
● भारत के संविधान की छठी अनुसूची का प्रमुख उपबंध सम्बन्धित है ?
―जनजातीय क्षेत्र से
● भारतीय संविधान में 22 भाषाओं को राजभाषा का दर्जा प्रदान किया गया
है, इन राज भाषाओं का उल्लेख किस अनुसूची में है ?
―आठवीं अनुसूची में
● भारतीय संविधान की आठवीं अनुसूची का सम्बन्ध है ?
―राष्ट्रीय भाषा की सूची
● किसी अधिनियम को संविधान की किस अनुसूची में सम्मिलित करने पर
उसकी वैधता को किसी न्यायालय में चुनौती नहीं दी जा सकती है?
―9वीं अनुसूची
● किस राज्य के आरक्षण विधेयक को 9वीं अनुसूची में सम्मिलित किया
गया है?
―तमिलनाडु को
● दल-बदल के आधार पर निर्वाचित सदस्यों की अयोग्यता सम्बन्धी विवरण
संविधान की किस अनुसूची में दिया गया है ?
―10वीं अनुसूची में
● भारतीय संविधान की ग्यारहवीं अनुसूची का सम्बन्ध है ?
―पंचायत राज व्यवस्था का प्रावधान
● भारतीय संविधान की 12वीं अनुसूची का सम्बन्ध है ?
―नगरपालिकाओं के अधिकार सम्बन्धी प्रावधान
● यदि भारत संघ को एक नये राज्य का सृजन करना हो तो संविधान को
अनुसूचियों में से किस अनुसूची को अवश्य संशोधन किया जाना
चाहिए?
―पहली
● संविधान सभा द्वारा अन्तिम रूप से पारित संविधान में कुल कितने
अनुच्छेद एवं अनुसूचियाँ है ?
―395 अनुच्छेद एवं 8 अनुसूचियाँ
● वर्तमान समय में भारतीय संविधान में गणना की दृष्टि से कितने अनुच्छेद
और अनुसूचियाँ है ?
―463 अनुच्छेद और 12 अनुसूचियाँ
● संविधान के किस अनुच्छेद में यह अंकित है कि ‘भारत राज्यों का संघ
होगा’।
―अनुच्छेद 1 में
● भारतीय संविधान के किन अनुच्छेदों में नागरिकता सम्बन्धी प्रावधान है ?
―अनुच्छेद 5-11
● भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के अन्तर्गत नागरिकों को मौलिक
अधिकार प्रदान किये गये हैं?
―अनुच्छेद 12-35
● कौन-सा अनुच्छेद नौकरियों तथा शैक्षणिक संस्थाओं में समाज के
कमजोर वर्ग के लिए आरक्षण उपलब्ध कराने के लिए केन्द्र सरकार को
अधिकार प्रदान किया गया है?
―अनुच्छेद 16
● संविधान के किस धारा के तहत छूआछूत को समाप्त किया गया ?
―अनुच्छेद 17
● भारतीय संविधान के कौन से अनुच्छेद में किसी भी रूप में अस्पृश्यता
निषेध के लिए प्रावधान है?
―अनुच्छेद 17
● भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में ‘प्रेस की स्वतंत्रता’ दी कई है ?
―अनुच्छेद 19 (i) A में
● मौलिक अधिकार के अन्तर्गत कौन-सा अनुच्छेद बच्चों के शोषण से
सम्बन्धित है?
―अनुच्छेद 24
● भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में अल्पसंख्यकों के हितों के संरक्षण
की व्यवस्था है?
―अनुच्छेद 29
● कौन-से अनुच्छेद के अन्तर्गत भारत का सर्वोच्च न्यायालय नागरिकों के
मौलिक अधिकारों की रक्षा करता है?
―अनुच्छेद 32
● भारतीय संविधान के किन अनुच्छेदों में राज्य के नीति निर्देशक तत्वों का
उल्लेख है?
―अनुच्छेद 36-51
● भारतीय संविधान के अन्तर्गत कल्याणकारी राज्य की अवधारणा किस
अनुच्छेद में वर्णित है?
―अनुच्छेद 38
● भारतीय संविधान के कौन-सा अनुच्छेद राज्य सरकारों को ग्राम पंचायतों
को संगठित करने का निर्देश देता है?
―अनुच्छेद 40
● 42वें संशोधन द्वारा संविधान के किस अनुच्छेद में मौलिक कर्तव्यों को
जोड़ा गया है?
―अनुच्छेद 51A
● संघ की कार्यपालिका शक्ति राष्ट्रपति में निहित होगी, जिनका प्रयोग वह
स्वयं या अपने अधीनस्थ अधिकारियों के द्वारा करेगा, किस अनुच्छेद में
वर्णित है?
―अनुच्छेद 53
● भारत के संविधान के किस अनुच्छेद के अन्तर्गत भारत के राष्ट्रपति पर
महाभियोग चलाया जा सकता है?
―अनुच्छेद 61
● संविधान के किस अनुच्छेद में उपराष्ट्रपति पद का प्रावधान किया गया
है ?
―अनुच्छेद 63
● संविधान के किस अनुच्छेद के अन्तर्गत मंत्रिगण सामूहिक रूप से
लोकसभा के प्रति उत्तरदायी है?
―अनुच्छेद 75
● भारतीय संविधान का कौन-सा अनुच्छेद केन्द्र में मंत्रिपरिषद् की नियुक्ति
तथा पदच्युति को विवेचित करता है?
―अनुच्छेद 75
● कौन-सा अनुच्छेद भारत के महान्यायवादी की नियुक्ति से संबंधित है ?
―अनुच्छेद 76
● कौन-सा अनुच्छेद संसद के दो अधिवेशनों के बीच छ: माह के अन्तराल
की अनिवार्यता का वर्णन करता है?
―अनुच्छेद 85
● राष्ट्रपति संविधान के किस अनुच्छेद के अन्तर्गत लोकसभा को भंग कर
सकता है?
―अनुच्छेद 85
● संविधान के किस अनुच्छेद द्वारा संसद की संयुक्त बैठक का प्रावधान
किया गया है?
―अनुच्छेद 108
● संविधान के किस अनुच्छेद में धन विधेयक की परिभाषा दी गई है?
―अनुच्छेद 110
● संविधान के किस अनुच्छेद के अन्तर्गत राष्ट्रपति अध्यादेश जारी करता
है?
―अनुच्छेद 123
● संविधान के किस अनुच्छेद में सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश पर
महाभियोग चलाये जाने का प्रावधान है ?
―अनुच्छेद 124
● राष्ट्रपति सर्वोच्च न्यायालय से संविधान के किस अनुच्छेद के अन्तर्गत
परामर्श ले सकता है?
―अनुच्छेद 143
● सर्वोच्च न्यायालय अपने द्वारा सुनाये गये किसी निर्णय या आदेश का
पुनरावलोकन कर सकता है । यह व्यवस्था संविधान के किस अनुच्छेद
में वर्णित है?
―अनुच्छेद 147
● भारतीय संविधान में सर्वोच्च न्यायालय तथा उच्च न्यायालय को न्यायिक
पुनरावलोकन की शक्ति प्रदान की गई है, यह व्यवस्था संविधान के किस
अनुच्छेद में है?
―अनुच्छेद 226
● संविधान के किस अनुच्छेद के अन्तर्गत अधीनस्थ या जिला न्यायालय का
प्रावधान किया गया है?
―अनुच्छेद 233
● संविधान के किस अनुच्छेद के तहत अवशिष्ट शक्तियाँ केन्द्र के पास
है?
―अनुच्छेद 248
● राज्यों द्वारा मांँग करने पर भारत की संसद उन राज्यों के लिए किस
अनुच्छेद के अन्तर्गत कानून बना सकती है?
―अनुच्छेद 252
● संविधान का कौन-सा अनुच्छेद संसद की राज्य सूचि के किसी विषय पर
विधान बनाने की शक्ति देता है?
―अनुच्छेद 249
● भारतीय संविधान का कौन-सा अनुच्छेद संसद को अन्तर्राष्ट्रीय समझौतों
को लागू करने के लिए विधि निर्माण करने की शक्ति प्रदान करता है।
―अनुच्छेद 253
● केन्द्र-राज्य के प्रशासनिक सम्बन्ध भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में
वर्णित है?
―अनुच्छेद 256-263
● संविधान के किस अनुच्छेद के अन्तर्गत केन्द्र सरकार राज्य सरकारों की
निर्देश दे सकती है?
―अनुच्छेद 256
● अन्तर्राज्यीय परिषद् के गठन का प्रावधान संविधान के किस अनुच्छेद के
अन्तर्गत किया गया है?
―अनुच्छेद 263
● भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के अन्तर्गत वित्त आयोग के गठन
का प्रावधान है?
―अनुच्छेद 280
● भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में बताया गया है कि सम्पति का
अधिकार कानून अधिकार है?
―अनुच्छेद 300(क)
● भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में नैसर्गिक न्याय के प्रसिद्ध सिद्धांत
के अधिकार का समावेश किया गया है?
―अनुच्छेद 311
● भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के अन्तर्गत राज्यसभा नई अखिल
भारतीय प्रशासनिक सेवाओं की रचना प्रस्तावित कर सकता है?
―अनुच्छेद 312
● भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद द्वारा लोक सेवाओं को संरक्षण प्रदान
किया गया है?
―अनुच्छेद 311
● संविधान के किस अनुच्छेद द्वारा संघ और राज्यों के लिए लोक सेवा
आयोग का प्रावधान किया गया है?
―अनुच्छेद 315
● संघ लोक सेवा आयोग के कार्यों का उल्लेख किस अनुच्छेद के अन्तर्गत
है?
―अनुच्छेद 320
● किस अनुच्छेद के अधीन निर्वाचनों का निरीक्षण, निर्देशन एवं नियंत्रण करने
के लिए निर्वाचन आयोग की स्थापना की गई है?
―अनुच्छेद 324
● संविधान के किस अनुच्छेद द्वारा लोकसभा में आंग्ल भारतीय समुदाय के
प्रतिनिधित्व हेतु प्रावधान किया गया है?
―अनुच्छेद 331
● भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में अनुसूचित जनजातियों के लिए
एक राष्ट्रीय आयोग का प्रावधान है?
―अनुच्छेद 338(A)
● भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में हिन्दी को राजभाषा का दा
प्रदान किया गया है?
―अनुच्छेद 343(i)
● किस अनुच्छेद में यह प्रावधान किया गया है कि संघ की राजभाषा हिन्दी
तथा लिपि देवनागरी होगी?
―अनुच्छेद 343
● भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के अन्तर्गत राष्ट्रपति राष्ट्रीय आपातकाल
की घोषणा करता है?
―अनुच्छेद 352
● भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के तहत राज्यों में संवैधानिक तंत्र के
विफल होने पर राष्ट्रपति शासन लागू किया जा सकता है ?
―अनुच्छेद 356
● भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के आधार पर वित्तीय आपात की
उद्घोषणा राष्ट्रपति करता है?
―अनुच्छेद 360
● भारतीय संविधान में ‘मंत्रिमंडल’ शब्द का एक बार प्रयोग हुआ है।
किस अनुच्छेद में है?
―अनुच्छेद 352 में
● भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के अन्तर्गत प्रत्येक राज्य मातृभाषा
का प्रसार एवं अनुदेश प्राथमिक शिक्षा में लागू कर सकता है?
―अनुच्छेद 350(A)
● किस अनुच्छेद में संसद को संविधान संशोधन का अधिकार दिया गया
है ?
―अनुच्छेद 368 में
● कौन-सी धारा के अन्तर्गत जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा प्राप्त
है ?
―अनुच्छेद 370
● भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के अन्तर्गत नागालैंड राज्य के
सम्बन्ध में विशेष उपबन्धों का प्रावधान किया गया है ?
―अनुच्छेद 371(क)
● भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद द्वारा भारत स्वतंत्रता अधिनियम,
1947 और भारत शासन अधिनियम, 1935 के निरसन का स्पष्ट प्रावधान
किया गया है?
―अनुच्छेद 395
● भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में भारत सरकार द्वारा भारतरत्न,
पद्म विभूषण आदि अलंकरण प्रदान करने का प्रावधान है ?
―अनुच्छेद 18
● भारत के संविधान के किस अनुच्छेद में उपबन्ध है कि चौदह वर्ष से कम
उम्र के किसी बालक को किसी कारखाने या खान में काम करने के लिए
नियोजित नहीं किया जायेगा ?
―अनुच्छेद 24 में