RB 11 Maths

RBSE Solutions for Class 11 Maths Chapter 7 द्विपद प्रमेय

RBSE Solutions for Class 11 Maths Chapter 7 द्विपद प्रमेय

Rajasthan Board RBSE Class 11 Maths Chapter 7 द्विपद प्रमेय Ex 7.1

निम्न ( प्रश्न 1 से 5 तक) में प्रत्येक व्यंजक का प्रसार कीजिए।

प्रश्न 1.
(2 – x)³
हल-
हम जानते हैं,

RBSE Solutions for Class 11 Maths Chapter 7 द्विपद प्रमेय Ex 7.1

प्रश्न 2.
{ \left( \frac { 2 }{ x } -\frac { x }{ 2 } \right) }^{ 5 }
हल-
द्विपद प्रमेय से हम जानते हैं कि
(x + a)n = nC0 xn a0 + nC1 xn-1. a + nCxn-2 a+ ……… + nCxn-r ar + ……… + an
प्रश्नानुर
RBSE Solutions for Class 11 Maths Chapter 7 द्विपद प्रमेय Ex 7.1

प्रश्न 3.
{ \left( \frac { x }{ 3 } +\frac { 1 }{ x } \right) }^{ 6 }
हल-
द्विपद प्रमेय के आधार पर हम जानते हैं कि
(x + a)n = nC0 xn a0 + nC1 xn-1. a + nCxn-2 a+ ……… + nCxn-r ar + ……… + nCan
प्रश्नानुसार
RBSE Solutions for Class 11 Maths Chapter 7 द्विपद प्रमेय Ex 7.1

प्रश्न 4.
(3x + 2)4
हल-
द्विपद प्रमेय के आधार पर हम जानते हैं कि
RBSE Solutions for Class 11 Maths Chapter 7 द्विपद प्रमेय Ex 7.1

प्रश्न 5.
{ \left( \sqrt { \frac { x }{ a } } -\sqrt { \frac { a }{ x } } \right) }^{ 6 }
हल-
द्विपद प्रमेय के आधार पर हम जानते हैं कि
(x + a)n = xn – nC1 xn-1. a + nCxn-2 a+ ……… +(-1)r nCxn-r ar + ……… +(-1)n an
RBSE Solutions for Class 11 Maths Chapter 7 द्विपद प्रमेय Ex 7.1

द्विपद प्रमेय का प्रयोग करके निम्नलिखित ( प्रश्न 6-9) का मान ज्ञात कीजिए

प्रश्न 6.
(96)³
हल-
96 = 100 – 4 लिखने पर
(96)³ = (100 – 4)³
3C0 (100)³ – 3C1 (100)2 (4) + 3C2 (100)1 (4)2 – 3C3 (4)3
= 1000000 – 3 (10000) (4) + 3 (100) 16 – 64
= 1000000 – 120000 + 4800 – 64
= 1004800 – 120064
= 884736

प्रश्न 7.
(101)4
हल-
101 = 100 + 1 लिखने पर
(100 + 1)4 = 4C0 (100)4 + 4C1 (100)3 (1) + 4C(100)2 (1)2 + 4C(100)1 (1)3 + 4C4 (1)4
= 100000000 + 4 (1000000) + 6 (10000) + 4 (100) + 1
= 100000000 + 4000000 + 60000 + 400 +1
= 104060401

प्रश्न 8.
(99)5
हल-
99 = 100 – 1 लिखने पर
(99)5 = (100 – 1)5
5C0 (100)5 – 5C1 (100). 1 + 5C2 (100)3 . (1)2 – 5C3 (100)2 . (1)3 + 5C4 (100)1 (1)4 – 5C5 (1)5
= (100)5 – 5 x (100)4 + 10 x (100)3 – 10 x (100)2 + 5 x 100 – 1
= 10000000000 – 500000000 + 10000000 – 100000 + 500 – 1
= 10010000500 – 500 100001
= 9509900499

प्रश्न 9.
(1.1)6
हल-
1.1 = 1 + 0.1 लिखने पर
(1.1)6 = (1 + 0.1)6
∴ (1 + 0.1)6 = 6C0 (1)6 + 6C1 (1)5.(0.1) + 6C2 (1)4.(0.1)2 + 6C3 (1)3.(0.1)3 + 6C4 (1)2.(0.1)4 + 6C5 (1)(0.1)5 + (0.1)6
= 1 + 6 x 1 x 0.1 + 15 x 1 x 0.01 + 20 x 1 x 0.001 + 15 x 1 x 0.0001 + 6 x 1 x 0.00001 + 0.000001
= 1 + 0.6 + 0.15 + 0.020 + 0.0015 + 0.00006 + 0.000001
= 1.771561

प्रश्न 10.
द्विपद प्रमेय का प्रयोग करते हुए बताइए कौनसी संख्या बड़ी है। (1.1)10000 या 1000.
हल-
द्विपद प्रमेय की सहायता से (1.1)10000 का विस्तार करने पर
(1.1)10000 = (1 + 0.1)10000
10000C0 + 10000C1 (0.1) + 10000C2 (0.1) + अन्य धनात्मक पद
= 1 + 10000 x (0.1) + अन्य धनात्मक पद्
= 1 + 1000 + अन्य धनात्मक पद
= 1001 + अन्य धनात्मक पद
जो कि 1000 से बड़ी संख्या प्राप्त होगी। अतः
(1.1)10000 > 1000

प्रश्न 11.
(a + b)4 – (a – b)4 का विस्तार कीजिए। इसका प्रयोग करके (√3 + √2)4 – (√3 – √2)4 का मान ज्ञात कीजिए।
हल-
प्रश्नानुसार (a + b)4 – (a – b)4
= [4C0 a4 + 4C1 a3b + 4C2 a2b4C1 ab3 + 4C4.b4] – [4C0 a4 – 4C1 a3b + 4C2 a2b2 – 4Cab3 + 4C4 b4]
= (a4 + 4a3b + 6a2b2 + 4ab3 + b4) – (a4 – 4a3b + 6a2b2 – 4ab3 + b4)
= 2 [4a3b – 4ab3]
= 8ab (a2 + b2)
इसमें प्रश्नानुसार a = √3 तथा b = √2 रखने पर
(√3 + √2) – (√3 – √2)
= 8.√3.√2 [(√3)² + (√2)²]
= 8√6 (3 + 2)
= 8√6 (5)
= 40 √6

Rajasthan Board RBSE Class 11 Maths Chapter 7 द्विपद प्रमेय Ex 7.2

प्रश्न 1.
निम्नलिखित द्विपद प्रसारों में अंकित पद ज्ञात कीजिए।
(i) (a + 2x3)17 का 5 वाँ पद
हेल-
हम जानते हैं
Tr+1nCr xn-r ar
यहाँ पर r = 4 होगा।
∴ T4+1 = T5 = 17C4 (a)17-4. (23)4
T5 = 17C. a13 . 2. x12
17C. a13. 16x12

(ii) { \left( \frac { x }{ y } -\frac { 3y }{ { x }^{ 2 } } \right) }^{ 12 } का 9 वाँ पद
हल-
हम जानते हैं ।
Tr+1nCr xn-r ar
यहाँ पर r = 8 होगा।
RBSE Solutions for Class 11 Maths Chapter 7 द्विपद प्रमेय Ex 7.2

(iii) { \left( \frac { 2 }{ \sqrt { x } } -\frac { { x }^{ 2 } }{ 2 } \right) }^{ 9 } का 9 वाँ पद
हम जानते हैं
Tr+1nCr xn-r ar
यहाँ पर r = 5 होगा।
RBSE Solutions for Class 11 Maths Chapter 7 द्विपद प्रमेय Ex 7.2

प्रश्न 2.
गुणांक ज्ञात कीजिए
(i) { \left( ax-\frac { 1 }{ { bx }^{ 2 } } \right) }^{ 8 } के प्रसार में x-7 का
हल-
माना कि x-7, Tr+1 पद में आता है। तब
RBSE Solutions for Class 11 Maths Chapter 7 द्विपद प्रमेय Ex 7.2

(ii) { \left( { x }^{ 4 }-\frac { 1 }{ { x }^{ 3 } } \right) }^{ 15 } के प्रसार में x4 का
हल-
माना कि x4, Tr+1 पद में आता है। तब
RBSE Solutions for Class 11 Maths Chapter 7 द्विपद प्रमेय Ex 7.2
= 6435

(iii) (a – bx²)10 के प्रसार में x6 का
हल-
माना कि x6, Tr+1 पद में आता है। तब
Tr+1 10Cr (a)10-r. (-bx2)r
10Cr (a)10-r (-1)r b. x2r ……..(1)
इसमें x की घात 6 होनी चाहिए।
अतः 2r = 6 ∴ r = 3
r का मान समी. (1) में रखने पर, x6 का गुणांक
RBSE Solutions for Class 11 Maths Chapter 7 द्विपद प्रमेय Ex 7.2

प्रश्न 3.
निम्नलिखित के प्रसार में x रहित पद ज्ञात कीजिए
(i) { \left( { x }-\frac { 1 }{ { x }^{ 2 } } \right) }^{ 12 }
हल-
माना x रहित पद Tr+1 वाँ पद है।
∴ Tr+1nCr xn-r ar
RBSE Solutions for Class 11 Maths Chapter 7 द्विपद प्रमेय Ex 7.2

(ii) { \left( { \sqrt { x } }-\frac { 3 }{ { x }^{ 2 } } \right) }^{ 10 } ,x > 0
हल-
माना कि (r + 1)वाँ पद x रहित है।
RBSE Solutions for Class 11 Maths Chapter 7 द्विपद प्रमेय Ex 7.2

(iii) { \left( { \sqrt { \frac { x }{ 3 } } }+\frac { 3 }{ 2{ x }^{ 2 } } \right) }^{ 10 }
हल-
माना, कि (r + 1)वाँ पद x रहित है।
RBSE Solutions for Class 11 Maths Chapter 7 द्विपद प्रमेय Ex 7.2

(iv) { \left( { { x }^{ 2 } }-\frac { 1 }{ { x }^{ 2 } } \right) }^{ 10 }
हल-
माना कि (r + 1) वाँ पद x रहित है।
RBSE Solutions for Class 11 Maths Chapter 7 द्विपद प्रमेय Ex 7.2

प्रश्न 4.
निम्नलिखित के प्रसार में मध्य पद ज्ञात कीजिए
(i) { \left( \frac { x }{ 2 } +2y \right) }^{ 6 }
हल-
{ \left( \frac { x }{ 2 } +2y \right) }^{ 6 } के प्रसार में पदों की संख्या = 6 + 1 = 7(विषम)
RBSE Solutions for Class 11 Maths Chapter 7 द्विपद प्रमेय Ex 7.2
= 20x³y³

(ii) { \left( 3a-\frac { { a }^{ 3 } }{ 6 } \right) }^{ 9 }
हल-
{ \left( 3a-\frac { { a }^{ 3 } }{ 6 } \right) }^{ 9 } के प्रसार में पदों की संख्या
= 9 + 1 = 10 (सम)
RBSE Solutions for Class 11 Maths Chapter 7 द्विपद प्रमेय Ex 7.2

(iii) { \left( x+\frac { 1 }{ x } \right) }^{ 2n }
हल।
{ \left( x+\frac { 1 }{ x } \right) }^{ 2n } प्रसार में पदों की संख्या = 2n + 1
जो कि एक विषम संख्या है। इसलिए
RBSE Solutions for Class 11 Maths Chapter 7 द्विपद प्रमेय Ex 7.2

(iv) { \left( 3x-\frac { 2 }{ { x }^{ 2 } } \right) }^{ 15 }
हल-
{ \left( 3x-\frac { 2 }{ { x }^{ 2 } } \right) }^{ 15 } के प्रसार में पदों की संख्या
= 15 + 1 = 16 (सम)
RBSE Solutions for Class 11 Maths Chapter 7 द्विपद प्रमेय Ex 7.2

प्रश्न 5.
सिद्ध कीजिए कि यदि n सम हो, तब (1 + x)n के प्रसार में मध्य पद का गुणांक \frac { 1.3.2.......(n-1) }{ 2.4.6......n } 2n होगा। यदि n
विषम हो, तो दोनों मध्य पदों का गुणांक \frac { 1.3.5....n }{ 2.4.6 (n+1) } 2n होगा।
हल-
(i) n के सम होने पर माना n = 2k
∴ (1 + x)2k के प्रसार में (2k + 1) पद होंगे, जिनका मध्य पद \frac { 2k+1+1 }{ 2 }
= (k + 1)वाँ पद होगा।
RBSE Solutions for Class 11 Maths Chapter 7 द्विपद प्रमेय Ex 7.2
RBSE Solutions for Class 11 Maths Chapter 7 द्विपद प्रमेय Ex 7.2

(ii) यदि n विषम है तो माना n = 2k +1, अतः (1 + x)2k+1 के विस्तार में (2k + 1) + 1 अर्थात् (2k + 2) पद होंगे।
इसलिए मध्य पद , \frac { 2k+2 }{ 2 } = k + 1 वाँ पद
RBSE Solutions for Class 11 Maths Chapter 7 द्विपद प्रमेय Ex 7.2
RBSE Solutions for Class 11 Maths Chapter 7 द्विपद प्रमेय Ex 7.2

प्रश्न 6.
यदि { \left( ax+\frac { 1 }{ bx } \right) }^{ 11 } के प्रसार में x7 का गुणांक तथा x-7 का गुणांक बराबर है तब सिद्ध कीजिए ab – 1 = 0.
हल-
{ \left( ax+\frac { 1 }{ bx } \right) }^{ 11 } के प्रसार का व्यापक पद
RBSE Solutions for Class 11 Maths Chapter 7 द्विपद प्रमेय Ex 7.2

प्रश्न 7.
(1 + y)n के विस्तार में यदि 5 वें, 6 वें तथा 7 वें पदों के गुणांक स.श्रे. में हों, तो n का मान ज्ञात कीजिए।
हल-
∵ (1 + y)n के प्रसार में Tr+1 = nCr yr
∴ (r + 1)वें पद का गुणांक = nCr
∴ 5वें पद का गुणांक = nC4
6ठे पद का गुणांक = nC5
7वें पद का गुणांक = nC6
nC4nC5nC6, समान्तर श्रेणी में हों, तब
2nC5 = nC4 + nC6
RBSE Solutions for Class 11 Maths Chapter 7 द्विपद प्रमेय Ex 7.2
⇒ (17 – n) (n – 4) (n – 5) = 30 (h – 5)
⇒ (17 – n) (n – 4) = 30
⇒ 21n – 68 – n² = 30
⇒ n² – 21n + 98 = 0
⇒ (n – 14) (n – 7) = 0
⇒ n = 7 या 14
∴ n = 7 या 14

प्रश्न 8.
(x + a)n के द्विपद प्रसार के दूसरे, तीसरे और चौथे पद क्रमशः 240, 720 और 1080 हैं। x, a तथा n ज्ञात कीजिए।
हल-
हमें ज्ञात है कि दूसरा पद T2 = 240
परन्तु T2 = nC1 xn-1. a
इसलिए nC1 xn-1. a = 240 …. (1)
इसी प्रकार nC2 xn-2 a2 = 720 ….(2)
और nC2 xn-3 a3 = 1080 ….. (3)
(2) को (1) से भाग करने पर हमें प्राप्त होता है,
RBSE Solutions for Class 11 Maths Chapter 7 द्विपद प्रमेय Ex 7.2
इन समीकरणों को हल करने से हम x = 2, a = 3 तथा n = 5 प्राप्त करते हैं।

प्रश्न 9.
यदि (1 + a)n के प्रसार में तीन क्रमागत पदों के गुणांक 1 : 7 : 42 के अनुपात में हैं तो n का मान ज्ञात कीजिए।
हल-
मान लीजिए (1 + a)n के प्रसार में (r – 1)वाँ, rवाँ तथा (r + 1)वाँ पद, तीन क्रमागत पद हैं। (r – 1)वाँ पद nCr-2ar-2 है तथा इसका गुणांक nCr-2 है। इसी rवें प्रकार तथा (r + 1)वें पदों के गुणांक क्रमशः nCr-1 व nCr हैं। क्योंकि गुणांकों का अनुपात 1 : 7 : 42 है इसलिए
RBSE Solutions for Class 11 Maths Chapter 7 द्विपद प्रमेय Ex 7.2
⇒ 6r = n – r + 1
⇒ 7r – n – 1 = 0 ….(2)
समीकरण (1) में समीकरण (2) को घटाने पर।
– r + 8 = 0 ∴ r = 8
r का मान समीकरण (1) में रखने पर।
8 x 8 – n – 9 = 0
64 – n – 9 = 0
∴ n = 55

प्रश्न 10.
m का धनात्मक मान ज्ञात कीजिए जिसके लिए (1 + x)m के प्रसार में x2 का गुणांक 6 हो।
हल-
हम जानते हैं कि
(1 + x)m = mC0 + mC1x1 + mC2 x2 + …….. + mCm rm
इस प्रसार में x2 का गुणांक mC2 होगा जो कि प्रश्नानुसार 6 के बराबर है।
∴ mC2 = 6
RBSE Solutions for Class 11 Maths Chapter 7 द्विपद प्रमेय Ex 7.2
या m (m – 1) = 2 x 6
या m² – m = 12
या m² – m – 12 = 0
या m² – 4m² + 3m – 12 = 0
या m(m – 4) + 3(m – 4) = 0
या (m – 4) (m + 3) = 0
या m – 4 = 0
या m + 3 = 0
या m = 4 या m = – 3
नकारात्मक मान को उपेक्षणीय मानने पर m = 4.

Rajasthan Board RBSE Class 11 Maths Chapter 7 द्विपद प्रमेय Ex 7.3

प्रश्न 1.
यदि (1 + x)n के प्रसार के गुणांक क्रमशः C0, C1, C2, ………. Cn हो, तो मान ज्ञात कीजिए-
(i) 8C1 + 8C2 + 8C3 + …… 8C8
(ii) 8C1 + 8C3 + 8C5 + 8C7 + ……..
हल-
(i) चूँकि हम जानते हैं कि
nC0 + nC1 + nC2 + ….. + nCn = 2n
1 + nC1 + nC2 + nC3 +….. + nCn = 2n
∴ nC1 + nC2 + nC3 + ….. + nCn = 2n – 1
n = 8 रखने पर
8C1 + 8C2 + 8C3 + ….. + 8C8 = 28 – 1
= 256 – 1 = 255

(ii) द्विपद गुणांकों के गुणधर्म से हम जानते हैं ।
2(nC1 + nC3 + nC5 + ……) = 2n
या nC1 + nC3 + nC5 + …. \frac { { 2 }^{ n } }{ 2 }  = 2n-1
n = 8 रखने पर
8C1 + 8C3 + 8C5 + …… = 28-1 = 27
= 128
यदि (1 + x)n के प्रसार के गुणांक क्रमशः C0, C1, C,…… Cn हो, तब सिद्ध कीजिए

प्रश्न 2.
C0 + 3.C1 + 5.C2 +……. + (2n + 1). Cn = (n + 1)2n
हल-
L.H.S. C+ 3.C1 + 5.C2 + ……. + (2n + 1) . Cn
= (C0 + C1 + C2 + C3 + ….. + Cn) + (2.C1 + 4.C2 + 6.C3 + …… + 2nCn)
= 2n + 2(C1 + 2C2 + 3C3 …… + n.Cn).
RBSE Solutions for Class 11 Maths Chapter 7 द्विपद प्रमेय Ex 7.3
= 2n + 2n[1 + n-1C1 + n-1C2 + n-1C3 +….. n-1Cn-1].
= 2n + 2n.2n-1
= 2n + n.2n
= (n + 1)2n
= R.H.S.
∴ L.H.S. = R.H.S.

प्रश्न 3.
C0C2 + C1C3 + C2C4 +…… + Cn-2Cn =
RBSE Solutions for Class 11 Maths Chapter 7 द्विपद प्रमेय Ex 7.3
हल :
(1 + x)n = (C0 + C1x + C2x2 + C3x3 + ….. + Cnxn) ….(1)
(x + 1)n = (C0xn + C1xn-1 + C2xn-2 + …… + Cn) …(2)
समी. (1) तथा (2) का गुणा करने पर
(1 + x)n × (x + 1)n
= (C0 + C1x + C2x2 + C3x3 + ….. + Cnxn) ×
(C0xn + C1xn-1 + C2xn-2 + …… + Cn)
दोनों पक्षों में xn-r के गुणांकों की तुलना करने पर
2nCn-r = C0Cr + C1rr+1 + …… + Cn-r Cr
r = 2 रखने पर
2nCn-2 = C0C2 + C1C3 + C2C4 …… Cn-2Cn
RBSE Solutions for Class 11 Maths Chapter 7 द्विपद प्रमेय Ex 7.3

प्रश्न 4.
C0 + 2C1 + 4C2 + 6C3 + ….. + 2nCn = 1 + n2n
हल-
L.H.S.
C0 + 2C1 + 4C2 + 6C3 + ….. + 2nCn
= 1 + 2C1 + 4C2 + 6C3 + …… + 2nCn
∵ C0 = 1
= 1 + 2(C1 + 2C2 + 3C3 +…….. + nCn)
= 1 + 2(nC1 + 2.nC2 + 3.nC3+ ……. + n.nCn)
RBSE Solutions for Class 11 Maths Chapter 7 द्विपद प्रमेय Ex 7.3

प्रश्न 5.
RBSE Solutions for Class 11 Maths Chapter 7 द्विपद प्रमेय Ex 7.3
हल-
सभी के मान निकालने पर
RBSE Solutions for Class 11 Maths Chapter 7 द्विपद प्रमेय Ex 7.3

प्रश्न 6.
यदि (1 + x – 2x2)6 का पूर्ण प्रसार 1 + a1x + a2x2 + a3x3 + …….. + a12x12 द्वारा निरूपित हो, तब सिद्ध कीजिए, a2 + a4 + a6 + ……… a12 = 31
हल-
x = -1 रखने पर
(1 – 1 – 2(-1)2)6 = 1 – a1 + a2 – a3 + ….. + a12
अर्थात् (-2)6 = 1 – a1 + a– a3 + a4 – a5 + …… + a12
64 = 1 – a1 + a2 – a3 + a4 – a5 + …… + a12 ….(1)
अब x = 1 रखने पर
(1 + 1 – 2.12)6 = 1 + a1 + a2 + a+ ……. + a12
(2 – 2)6 = 1 + a1 + a2 + a3 + …….. a12
0 = 1 + a1 + a2 + a3 + ……. + a12 ….(2)
समीकरण (1) तथा (2) को जोड़ने पर
64 = 2 + 2a2 + 2a4 + …… + 2a12
64 = 2(1 + a2 + a4 + …… + a12)
या \frac { 64 }{ 2 } = (1 + a2 + a4 + …… + a12)
32 = 1 + a2 + a4 + ….. + a12
या a2 + a4 + a6 + ……. + a12 = 32 – 1 = 31
अतः a2 + a4 + a6 + ……. + a12 = 31 इतिसिद्धम्

Rajasthan Board RBSE Class 11 Maths Chapter 7 द्विपद प्रमेय Ex 7.4

प्रश्न 1.
निम्नलिखित द्विपदों का चार पदों तक प्रसार कीजिए
(i) (1 + x²)-2
हल-
(i) (1 + x²)-2
हम जानते हैं।
RBSE Solutions for Class 11 Maths Chapter 7 द्विपद प्रमेय Ex 7.4
चार पदों तक प्रसार लेने पर
= 1 – 2x2 + 3x4 – 4x6

(ii) { \left( 1-\frac { x }{ 2 } \right) }^{ 1/2 }
हल-
{ \left( 1-\frac { x }{ 2 } \right) }^{ 1/2 }
हम जानते हैं।
RBSE Solutions for Class 11 Maths Chapter 7 द्विपद प्रमेय Ex 7.4

(iii) (3 – 2x²)-2/3
हल-
(3 – 2x²)-2/3
RBSE Solutions for Class 11 Maths Chapter 7 द्विपद प्रमेय Ex 7.4
चार पदों तक प्रसार लेने पर
RBSE Solutions for Class 11 Maths Chapter 7 द्विपद प्रमेय Ex 7.4

(iv) \frac { 1 }{ \sqrt { 5+4x } }
हल-
RBSE Solutions for Class 11 Maths Chapter 7 द्विपद प्रमेय Ex 7.4

प्रश्न 2.
निम्नलिखित प्रसारों में वांछित पद ज्ञात कीजिए
(i) (1 – 3x)-1/3 का चौथा पद
हल-
(1 – x)-n के प्रसार में व्यापक पद
RBSE Solutions for Class 11 Maths Chapter 7 द्विपद प्रमेय Ex 7.4
चौथा पद ज्ञात करने के लिए r = 3 रखने पर
RBSE Solutions for Class 11 Maths Chapter 7 द्विपद प्रमेय Ex 7.4

(ii) (1 + x)5/2 का सातवाँ पद
हल-
(1 + x)n के प्रसार में व्यापक पद
RBSE Solutions for Class 11 Maths Chapter 7 द्विपद प्रमेय Ex 7.4
सातवाँ पद ज्ञात करने के लिए r = 6 रखने पर
RBSE Solutions for Class 11 Maths Chapter 7 द्विपद प्रमेय Ex 7.4

(iii) (1 + 2x)-1/2 का आठवाँ पद
हल-
(1 + x)-n का व्यापक पद
RBSE Solutions for Class 11 Maths Chapter 7 द्विपद प्रमेय Ex 7.4
आठवाँ पद ज्ञात करने के लिए r = 7 लेने पर
RBSE Solutions for Class 11 Maths Chapter 7 द्विपद प्रमेय Ex 7.4

प्रश्न 3.
निम्नलिखित प्रसारों का व्यापक पद ज्ञात कीजिए।
(i) (a3 – x3)2/3
हल-
(a3 – x3)2/3
RBSE Solutions for Class 11 Maths Chapter 7 द्विपद प्रमेय Ex 7.4

(ii) (1 – 2x)-3/2
हल-
(1 – 2x)-3/2
हम जानते हैं
RBSE Solutions for Class 11 Maths Chapter 7 द्विपद प्रमेय Ex 7.4

(iii) (1 – x)p/q
हल-
(1 – x)p/q
हम जानते हैं (1 – x)-n का व्यापक पद
RBSE Solutions for Class 11 Maths Chapter 7 द्विपद प्रमेय Ex 7.4

प्रश्न 4.
यदि x < 3 हो, तो (3 – x)-8 के प्रसार में x5 का गुणांक ज्ञात कीजिए।
हल-
दिया है- x < 3
RBSE Solutions for Class 11 Maths Chapter 7 द्विपद प्रमेय Ex 7.4

प्रश्न 5.
(a + 2bx2)-3 के प्रसार में x6 का गुणांक ज्ञात कीजिए।
हल-
RBSE Solutions for Class 11 Maths Chapter 7 द्विपद प्रमेय Ex 7.4

प्रश्न 6.
\frac { { 1+3x }^{ 2 } }{ { \left( { 1-x }^{ 2 } \right) }^{ 3 } }  के प्रसार में x10 का गुणांक ज्ञात कीजिए।
हल :
\frac { { 1+3x }^{ 2 } }{ { \left( { 1-x }^{ 2 } \right) }^{ 3 } }
(1 + 3x²)(1 – x²)-3
(1 + 3x²)(1 + 3x² + 6(x²)² + 10(x²)3 + 15(x²)4 + 21(x²)5 + ……
(1 + 3x2)(1 + 3x2 + 6x4 + 10x6 + 15x8 + 21x10 + …..)
x10 के गुणांक का मान निकालने पर,
21 + 3 x 15 = 21 + 45 = 66

प्रश्न 7.
(1 – 2x + 3x² – 4x³ +….)n के विस्तार में xr का गुणांक ज्ञात कीजिए तथा यदि x = \frac { 1 }{ 2 } और n = 1 हो, तो व्यंजक का मान लिखिए।
हल-
माना S = 1 – 2x + 3x² – 4x³ + ……
xS = x – 2x² + 3x³ + ……
दोनों को जोड़ने पर
S(1 + x) = 1 – x + x² – x³ + ………
RBSE Solutions for Class 11 Maths Chapter 7 द्विपद प्रमेय Ex 7.4

प्रश्न 8.
सिद्ध कीजिए
(1 + x + x² + x³ + ……)² = 1 + 2x + 3x² + ……
हल-
L.H.S.
(1 + x + x² + x³ + ……)²
= [(1 – x)-1]2 ∵ (1 – x)-1 = 1 + x + x² + x³ + ….. ∞
= (1 – x)-2
= 1 + 2x + 3x² + ……… ∞
= R.H.S.
L.H.S. = R.H.S.

प्रश्न 9.
सिद्ध कीजिए (1 + x + x² + x³ + …….∞)(1 + 3x + 6x² + ……∞) = (1 + 2x + 3x² + ……∞)²
हल-
L.H.S.
(1 + x + x² + x³ + …….∞)(1 + 3x + 6x² + ……∞) = (1 – x)-1 x (1 – x)-3
प्रसार से हम इसे इस प्रकार लिख सकते हैं
= (1 – x)-4 = ((1 – x)-2)2
मान रखने पर
= (1 + 2x + 3x2 + 4x3 + …….∞)2 = R.H.S.
अतः L.H.S. = R.H.S.

प्रश्न 10.
यदि x = 2y + 3y2 + 4y3 +…… है, तो y को x की आरोही घातों की श्रेणी के रूप में व्यक्त कीजिए।
हल-
दिया गया है
x = 2y + 3y2 + 4y3 + ………
दोनों तरफ 1 जोड़ने पर
(1 + x) = 1 + 2y + 3y2 + 4y3 + ……..
(1 + x) = (1 – y)-2
या (1 – y) = (1 + x)-1/2
या y = 1 – (1 + x)-1/2
RBSE Solutions for Class 11 Maths Chapter 7 द्विपद प्रमेय Ex 7.4

Rajasthan Board RBSE Class 11 Maths Chapter 7 द्विपद प्रमेय Ex 7.5

प्रश्न 1.
यदि x की तुलना में y बहुत कम हो, तो सिद्ध कीजिए कि
RBSE Solutions for Class 11 Maths Chapter 7 द्विपद प्रमेय Ex 7.5
जहाँ y² एवं उच्च घात उपेक्षणीय है।
हल-
RBSE Solutions for Class 11 Maths Chapter 7 द्विपद प्रमेय Ex 7.5
यहाँ पर y² एवं उच्च घात की उपेक्षणीय है।
RBSE Solutions for Class 11 Maths Chapter 7 द्विपद प्रमेय Ex 7.5
पुनः y² एवं उच्च घात की उपेक्षणीय करने पर
1-2n\frac { y }{ x }
= R.H.S.

प्रश्न 2.
यदि x इतना छोटा है कि x के वर्ग एवं अन्य उच्च घात उपेक्षणीय है, तो निम्नलिखित व्यंजकों के मान ज्ञात कीजिए-
RBSE Solutions for Class 11 Maths Chapter 7 द्विपद प्रमेय Ex 7.5
हल-
RBSE Solutions for Class 11 Maths Chapter 7 द्विपद प्रमेय Ex 7.5
x² व अन्य उच्च घातों को छोड़ने पर
RBSE Solutions for Class 11 Maths Chapter 7 द्विपद प्रमेय Ex 7.5
पुनः x² व अन्य उच्च घातों को छोड़ने पर
RBSE Solutions for Class 11 Maths Chapter 7 द्विपद प्रमेय Ex 7.5
चूँकि दिया गया है कि x के वर्ग एवं अन्य उच्च घात उपेक्षणीय है। अतः उपरोक्त इस प्रकार से लिखा जा सकता है
RBSE Solutions for Class 11 Maths Chapter 7 द्विपद प्रमेय Ex 7.5
यहाँ पर x के वर्ग एवं अन्य उच्च घात उपेक्षणीय है।
RBSE Solutions for Class 11 Maths Chapter 7 द्विपद प्रमेय Ex 7.5
चूँकि दिया गया है कि x के वर्ग एवं अन्य उच्च घात उपेक्षणीय है इसलिये इसे इस प्रकार से लिख सकते हैं
RBSE Solutions for Class 11 Maths Chapter 7 द्विपद प्रमेय Ex 7.5
x के वर्ग एवं अन्य उच्च घात उपेक्षणीय है।
RBSE Solutions for Class 11 Maths Chapter 7 द्विपद प्रमेय Ex 7.5
x के वर्ग एवं अन्य उच्च घात उपेक्षणीय है।
RBSE Solutions for Class 11 Maths Chapter 7 द्विपद प्रमेय Ex 7.5

प्रश्न 3.
मान ज्ञात कीजिए
(i) √30 का दशमलव कें 4 अंकों तक
(ii) (1.03)1/3 का दशमलव के 4 अंकों तक
(iii) \frac { 1 }{ { \left( 8.16 \right) }^{ 1/3 } }  का दशमलव के 4 अंकों तक
(iv) 126 का घनमूल, दशमलव के 5 अंकों तक
हल-
(i) √30 = (30)1/2
RBSE Solutions for Class 11 Maths Chapter 7 द्विपद प्रमेय Ex 7.5
= 5[1 + 0.1 – 0.005 + 0.00025]
= 5[1.10025 – 0.005]
= 5 x 1.09525
= 5.47625

(ii) (1.03)1/3 = (1 + 0.03)1/3
RBSE Solutions for Class 11 Maths Chapter 7 द्विपद प्रमेय Ex 7.5
= 1 + 0.1 – 0.0001
= 1.0099

(iii) \frac { 1 }{ { \left( 8.16 \right) }^{ 1/3 } }
RBSE Solutions for Class 11 Maths Chapter 7 द्विपद प्रमेय Ex 7.5
\frac { 1 }{ 2 }[1 - 0.00666 + 0.0000888 ....]
\frac { 1 }{ 2 }[0.9934]
= 0.4967

(iv) 126 को घनमूल
(126)1/3 = (125 + 1)1/3
RBSE Solutions for Class 11 Maths Chapter 7 द्विपद प्रमेय Ex 7.5
= 5 + 0.01333 – 0.000035 + ……….
= 5.01333 – 0.000035 = 5.013295
अतः दशमलव के 5 अंकों तक इसका मान होगा
= 5.01330

प्रश्न 4.
यदि x लगभग 1 के बराबर हो, तो सिद्ध कीजिए
RBSE Solutions for Class 11 Maths Chapter 7 द्विपद प्रमेय Ex 7.5
हल-
RBSE Solutions for Class 11 Maths Chapter 7 द्विपद प्रमेय Ex 7.5
माना x = 1 + h, जहाँ h इतना छोटा है कि इसके वर्ग तथा अन्य घातों को उपेक्षणीय मानते हैं।

RBSE Solutions for Class 11 Maths Chapter 7 द्विपद प्रमेय Ex 7.5
माना x = 1 + h, जहाँ h इतना छोटा है कि इसके वर्ग तथा अन्य घांतों को उपेक्षणीय मानते हैं।
RBSE Solutions for Class 11 Maths Chapter 7 द्विपद प्रमेय Ex 7.5

प्रश्न 5.
यदि p और q लगभग बराबर हैं, तो सिद्ध कीजिए
RBSE Solutions for Class 11 Maths Chapter 7 द्विपद प्रमेय Ex 7.5
हल-
चूँकि p और q लगभग बराबर हैं। अतः माना कि p = q+ h, जहाँ h बहुत छोटी राशि है। जिसके वर्ग तथा उच्च घातों को नगण्य मानकर छोड़ा जा सकता है।
RBSE Solutions for Class 11 Maths Chapter 7 द्विपद प्रमेय Ex 7.5
[h की उच्च घातों को नगण्य मानकर उपेक्षा करते हुए]
RBSE Solutions for Class 11 Maths Chapter 7 द्विपद प्रमेय Ex 7.5
[h की उच्च घातों को नगण्य मानकर उपेक्षा करते हुए)

Rajasthan Board RBSE Class 11 Maths Chapter 7 द्विपद प्रमेय Ex 7.6

निम्नलिखित अनन्त श्रेणियों का योग ज्ञात कीजिए

प्रश्न 1.
RBSE Solutions for Class 11 Maths Chapter 7 द्विपद प्रमेय Ex 7.6
हल-
श्रेणी
RBSE Solutions for Class 11 Maths Chapter 7 द्विपद प्रमेय Ex 7.6
मानक श्रेणी
RBSE Solutions for Class 11 Maths Chapter 7 द्विपद प्रमेय Ex 7.6

प्रश्न 2.
RBSE Solutions for Class 11 Maths Chapter 7 द्विपद प्रमेय Ex 7.6
हल-
दी गयी श्रेणी
RBSE Solutions for Class 11 Maths Chapter 7 द्विपद प्रमेय Ex 7.6
मानक श्रेणी
RBSE Solutions for Class 11 Maths Chapter 7 द्विपद प्रमेय Ex 7.6
श्रेणी के पदों की तुलना करने पर
RBSE Solutions for Class 11 Maths Chapter 7 द्विपद प्रमेय Ex 7.6
समी. (2) में समी. (1) का वर्ग करके भाग देने पर
RBSE Solutions for Class 11 Maths Chapter 7 द्विपद प्रमेय Ex 7.6

प्रश्न 3.
RBSE Solutions for Class 11 Maths Chapter 7 द्विपद प्रमेय Ex 7.6
हल-
श्रेणी
RBSE Solutions for Class 11 Maths Chapter 7 द्विपद प्रमेय Ex 7.6
मानक श्रेणी
RBSE Solutions for Class 11 Maths Chapter 7 द्विपद प्रमेय Ex 7.6
श्रेणी के पदों की तुलना करने पर
RBSE Solutions for Class 11 Maths Chapter 7 द्विपद प्रमेय Ex 7.6
समी. (2) में समी. (1) का वर्ग करके भाग देने पर
RBSE Solutions for Class 11 Maths Chapter 7 द्विपद प्रमेय Ex 7.6

प्रश्न 4.
RBSE Solutions for Class 11 Maths Chapter 7 द्विपद प्रमेय Ex 7.6
हल-
श्रेणी
RBSE Solutions for Class 11 Maths Chapter 7 द्विपद प्रमेय Ex 7.6
मानक श्रेणी
RBSE Solutions for Class 11 Maths Chapter 7 द्विपद प्रमेय Ex 7.6
श्रेणी के पदों की तुलना करने पर
RBSE Solutions for Class 11 Maths Chapter 7 द्विपद प्रमेय Ex 7.6

प्रश्न 5.
RBSE Solutions for Class 11 Maths Chapter 7 द्विपद प्रमेय Ex 7.6
हल-
श्रेणी
RBSE Solutions for Class 11 Maths Chapter 7 द्विपद प्रमेय Ex 7.6
मानक श्रेणी
RBSE Solutions for Class 11 Maths Chapter 7 द्विपद प्रमेय Ex 7.6
श्रेणी के पदों की तुलना करने पर
RBSE Solutions for Class 11 Maths Chapter 7 द्विपद प्रमेय Ex 7.6
समीकरण (2) में समी. (1) का वर्ग करके भाग देने पर
RBSE Solutions for Class 11 Maths Chapter 7 द्विपद प्रमेय Ex 7.6

प्रश्न 6.
RBSE Solutions for Class 11 Maths Chapter 7 द्विपद प्रमेय Ex 7.6
हल-
R.H.S.
श्रेणी
RBSE Solutions for Class 11 Maths Chapter 7 द्विपद प्रमेय Ex 7.6
मानक श्रेणी
RBSE Solutions for Class 11 Maths Chapter 7 द्विपद प्रमेय Ex 7.6
श्रेणी के पदों की तुलना करने पर
RBSE Solutions for Class 11 Maths Chapter 7 द्विपद प्रमेय Ex 7.6
समी. (2) में समी. (1) का वर्ग करके भाग देने पर
RBSE Solutions for Class 11 Maths Chapter 7 द्विपद प्रमेय Ex 7.6

प्रश्न 7.
RBSE Solutions for Class 11 Maths Chapter 7 द्विपद प्रमेय Ex 7.6
हल-
RBSE Solutions for Class 11 Maths Chapter 7 द्विपद प्रमेय Ex 7.6
मानक श्रेणी
RBSE Solutions for Class 11 Maths Chapter 7 द्विपद प्रमेय Ex 7.6
श्रेणी के पदों की तुलना करने पर
RBSE Solutions for Class 11 Maths Chapter 7 द्विपद प्रमेय Ex 7.6
समी. (2) में समी. (1) का वर्ग करके भाग करने पर
RBSE Solutions for Class 11 Maths Chapter 7 द्विपद प्रमेय Ex 7.6

प्रश्न 8.
RBSE Solutions for Class 11 Maths Chapter 7 द्विपद प्रमेय Ex 7.6
हल-
R.H.S.
RBSE Solutions for Class 11 Maths Chapter 7 द्विपद प्रमेय Ex 7.6
मानक श्रेणी
RBSE Solutions for Class 11 Maths Chapter 7 द्विपद प्रमेय Ex 7.6
श्रेणी के पदों से तुलना करने पर
RBSE Solutions for Class 11 Maths Chapter 7 द्विपद प्रमेय Ex 7.6
समी. (2) में समी. (1) का वर्ग करके भाग देने पर
RBSE Solutions for Class 11 Maths Chapter 7 द्विपद प्रमेय Ex 7.6

प्रश्न 9.
यदि
RBSE Solutions for Class 11 Maths Chapter 7 द्विपद प्रमेय Ex 7.6
तब सिद्ध कीजिए y² + 2y – 2 = 0
हल-
दिया है
RBSE Solutions for Class 11 Maths Chapter 7 द्विपद प्रमेय Ex 7.6
दोनों पक्षों में 1 जोड़ने पर
RBSE Solutions for Class 11 Maths Chapter 7 द्विपद प्रमेय Ex 7.6
श्रेणी के पदों से तुलना करने पर
RBSE Solutions for Class 11 Maths Chapter 7 द्विपद प्रमेय Ex 7.6
समी. (2) में समी. (1) का वर्ग करके भाग देने पर
RBSE Solutions for Class 11 Maths Chapter 7 द्विपद प्रमेय Ex 7.6
⇒ 1 + 2Y + Y² = 3
∴ Y² + 2Y – 2 = 0
इतिसिद्धम्

प्रश्न 10.
सिद्ध कीजिए
RBSE Solutions for Class 11 Maths Chapter 7 द्विपद प्रमेय Ex 7.6
हल-
R.H.S.
RBSE Solutions for Class 11 Maths Chapter 7 द्विपद प्रमेय Ex 7.6
इस आधार पर हम उपरोक्त को लिख सकते हैं
RBSE Solutions for Class 11 Maths Chapter 7 द्विपद प्रमेय Ex 7.6
अतः L.H.S. = R.H.S.

Rajasthan Board RBSE Class 11 Maths Chapter 7 द्विपद प्रमेय Miscellaneous Exercise

प्रश्न 1.
{ \left( \frac { a }{ x } +bx \right) }^{ 12 } के विस्तार में कुल पदों की संख्या है
(A) 11
(B) 13
(C) 10
(D) 14
हल :
(B)

प्रश्न 2.
{ \left( \frac { 1 }{ 2 } +a \right) }^{ 8 } के विस्तार में 7 वाँ पद है
RBSE Solutions for Class 11 Maths Chapter 7 द्विपद प्रमेय Miscellaneous Exercise
हल :
(C)

प्रश्न 3.
(a – x)8 के प्रसार में मध्य पद है
(A) 56a3x5
(B) -56a3x5
(C) 70a4x4
(D) -70a4x4
हल :
(C)

प्रश्न 4.
{ \left( 2x+\frac { 1 }{ { 3x }^{ 2 } } \right) }^{ 9 }  के प्रसार में अचर पद है
(A) पाँचवाँ
(B) चौथा
(C) छठवाँ
(D) सातवाँ
हल :
(B)

प्रश्न 5.
(x + a)n के प्रसार में व्यापक पद है
(A) nCr xn-r . ar
(B) nCr x. ar
(C) nCn-r xn-r . ar
(D) nCn-r x. an-r
हल :
(A)

प्रश्न 6.
{ \left( { 2x }^{ 2 }-\frac { 1 }{ x } \right) }^{ 12 } के विस्तार में x रहित पद का मान है
(A) 264
(B) -264
(C) 7920
(D) -7920
हल :
(C)

प्रश्न 7.
{ \left( { x }^{ 4 }-\frac { 1 }{ { x }^{ 3 } } \right) }^{ 15 } के प्रसार में x-17 का गुणांक है
(A) 1365
(B) -1365
(C) 3003
(D) -3003
हल :
(B)

प्रश्न 8.
यदि (1 + x)18 के प्रसार में (2r + 4) वें तथा (r – 2) वें पदों के गुणांक बराबर हों, तब r का मान है
(A) 5
(B) 6
(C) 7
(D) 8
हल :
(B)

प्रश्न 9.
यदि (a + b)n तथा (a + b)n+3 के प्रसार में क्रमशः दूसरे एवं तीसरे एवं चौथे पदों का अनुपात बराबर हो, तो n का मान है
(A) 5
(B) 6
(C) 3
(D) 4
हल :
(A)

प्रश्न 10.
यदि (1 + x)2n के विस्तार में 3r वें तथा (r + 2) वें पदों के गुणांक बराबर हो, तो
(A) n = 2r
(B) n = 2r – 1
(C) n = 2r + 1
(D) n = r + 1
हल :
(A)

प्रश्न 11.
{ \left( { 2x }^{ 2 }-\frac { 1 }{ { x } } \right) }^{ 10 } के विस्तार में x रहित पद का मान ज्ञात कीजिए।
हल-
माना कि (r + 1)वाँ पद x रहित है।
RBSE Solutions for Class 11 Maths Chapter 7 द्विपद प्रमेय Miscellaneous Exercise
Tr+1 = (-1)r 10Cr (2)10-r . x20-2r . x-2r
= (-1)r 10Cr (2)10-r . x20-4r
x रहित पद के लिए 20 – 4r = 0 ∴ r = 5
T6 = (-1)5 10C5 (2)10-5 = – 10C5 x (2)5 = -8064

प्रश्न 12.
सरलीकरण के पश्चात् (x + a)200 + (x – a)200 के प्रसार में पदों की संख्या लिखिये ।
हल-
हम जानते हैं
(x + a)n = xn + nC1 xn-1 a + nC2 xn-2 a2 + …..
(x + a)n = xn – nC1 xn-1 a + nC2 xn-2 a2 – …..
(x + a)200 के प्रसार में कुल पदों की संख्या 201 होगी जिसमें 101 पद विषम होंगे और 100 पद सम होंगे। माना विषम पद P और सम पद Q हैं।
(x + a)200 = P + Q
इसी तरह से
(x – a)200 = P – Q
जोड़ने पर
(x + a)200 + (x – a)200 = 2P = 2 (सम पदों की संख्या)
अर्थात् पदों की संख्या = 101 होगी।

प्रश्न 13.
यदि (1 + x)n के प्रसार में C0, C1, C,…… Cn विभिन्न पदों के गुणांक हों, तब C0 + C2 + C4 …… का मान ज्ञात कीजिए।
हल-
हम जानते हैं
(1 + x)n = C0 + C1x + C2x2 + C3x3 + ….. + Cnxn
प्रसार में x = 1 रखने पर।
(1 + 1)n = C0 + C1 + C2 + C3 + ……. + Cn
⇒ 2n = C0 + C1 + C2 + C3 + ……. + Cn ….(1)
अब प्रसार में x = -1 रखने पर
(1 – 1)n = C0 – C1 + C2 – C3 + ……. + (-1)n Cn
0 = C0 – C1 + C2 – C3 + ……. + (-1)n Cn….(2)
समीकरण (1) तथा (2) का योग करने पर
2(C0 + C2 + C4 + …..) = 2n
⇒ C0 + C2 + C4 + ….. = 2n-1

प्रश्न 14.
30C1 + 30C2 + 30C3 +….. + 30C30 का मान ज्ञात कीजिए।
हल-
चूँकि nC0 + nC1 + nC2 + ….. + nCn = 2n
यहाँ पर n = 30 रखने पर
30C0 + 30C1 + 30C2 + ….. + 30C30 = 230
⇒ 1 + 30C1 + 30C2 + 30C3 + ….. + 30C30 = 230 ∵ 30C=1
∴ 30C1 + 30C2 + 30C3 + ….. + 30C30 = 230 -1

प्रश्न 15.
{ \left( \frac { a }{ x } +\frac { x }{ a } \right) }^{ 10 } के प्रसार में मध्य पद ज्ञात कीजिए।
हल-
मध्य पद = \frac { 10 }{ 2 }+1 = \frac { 10+2 }{ 2 } = 6 वाँ पद
हम जानते हैं
RBSE Solutions for Class 11 Maths Chapter 7 द्विपद प्रमेय Miscellaneous Exercise
= 252

प्रश्न 16.
(1 + 2x)6 (1 – x)7 के प्रसार के गुणनफल में x5 का गुणांक ज्ञात कीजिए।
हल-
द्विपद प्रमेय के आधार पर
(1 + 2x)6 = 6C0 + 6C1 (2x)1 + 6C2 (2x)2 + 6C3 (2x)6C4 (2x)4 + 6C5 (2x)5 + 6C6 (2x)6
= 1 + 6 (2x) + 15 (4x2) + 20 (8x3) + 15 (16x4) + 6 (32) (5)5 + 64x6
= 1+ 12x + 60x2 + 160x3 + 240x4 + 192x+ 64x6
इसी प्रकार
(1 – x) = 7C0 – 7C1 x1 + 7C2 x2 – 7Cx3 +7Cx– 7C5 x5 + 7Cx6 – 7C7 x7
= 1 – 7x + 21x2 – 35x3 + 35x4 – 21x5 + 7x6 – x7
अतः प्रश्नानुसार (1 + 2x)6 . (1 – x)7
= (1 + 12x + 60x2 + 160x3 + 240x4 + 192x+ 64x6). (1 – 7x + 21x– 35x3 + 35x4 – 21x5 + 7x6 – x7)
इनके गुणनफल में से x5 वाले पदों को लेने पर
1. (-21x5) + (12x) (35x4) + (60x2) (-35x2) + (160x3) (21x2) + (240x4) (-7x) + (192x5). 1
अत: x5 वाले पदों का गुणांक = (-21) + (12) (35) + (60) (-35) + (160) (21) + (240) (-7) + 192
= – 21 +420 – 2100 + 3360 – 1680 + 192
= 3972 – 3801
= 171

प्रश्न 17.
यदि (1 + x)2n के प्रसार में दूसरे, तीसरे और चौथे पदों के गुणांक समान्तर श्रेढ़ी में हैं, तो सिद्ध कीजिये कि 2n2 – 9n + 7 = 0
हल-
(1 + x)2n = 1+ 2nC1x + 2nC2x2 + 2nC3x3 +…..
दूसरे पद का गुणांक = 2nC1
तीसरे पद का गुणांक = 2nC2
चौथे पद का गुणांक = 2nC3
उपरोक्त पदों के गुणांक समान्तर श्रेणी में हैं।
RBSE Solutions for Class 11 Maths Chapter 7 द्विपद प्रमेय Miscellaneous Exercise
⇒ 6(2n – 1) = 6 + (2n – 1)(2n – 2)
⇒ 6(2n – 1) – (2n – 1)(2n – 2) = 6
⇒ (2n – 1)(6 – 2n + 2) = 6
⇒ (2n – 1)(8 – 2n) = 6
⇒ 2(2n – 1)(4 – n) = 6
या (2n – 1)(4 – n) = 3
या 8n – 2n² – 4 + n = 3
या 2n² – 9n + 7 = 0 इतिसिद्धम्

प्रश्न 18.
{ \left( 1+\frac { x }{ 2 } -\frac { 2 }{ x } \right) }^{ 4 } x ≠ 0 का द्विपद प्रमेय द्वारा प्रसार ज्ञात कीजिए।
हल-
RBSE Solutions for Class 11 Maths Chapter 7 द्विपद प्रमेय Miscellaneous Exercise
अब
RBSE Solutions for Class 11 Maths Chapter 7 द्विपद प्रमेय Miscellaneous Exercise
का प्रसार करने पर
RBSE Solutions for Class 11 Maths Chapter 7 द्विपद प्रमेय Miscellaneous Exercise

The Complete Educational Website

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *