wb 10th Hindi

WBBSE 10th Class Hindi Solutions व्याकरण – कारक

WBBSE 10th Class Hindi Solutions व्याकरण – कारक

West Bengal Board 10th Class Hindi Solutions व्याकरण – कारक

West Bengal Board 10th Hindi Solutions

कारक

लघूत्तरीय प्रश्नोत्तर

1. करण कारक की परिभाषा सोदाहरण लिखें।
उत्तर : जो वस्तु क्रिया के संपादन में साधन का काम करे उसे करण कारक कहते हैं। जैसे- मैं कलमसे लिखता हूँ।
2. अपादान कारक की परिभाषा सोदाहरण लिखें।
उत्तर : अगर क्रिया के संपादन में कोई वस्तु अलग हो जाए, तो उसे अपादान कारक कहते हैं। जैसे, पेड़ से पत्ते गिरते हैं।
3. संबंध कारक की परिभाषा सोदाहरण लिखें।
उत्तर : जिस संज्ञा या सर्वनाम से किसी वस्तु का संबंध जान पड़े उसे संबंध कारक कहते हैं। जैसे – चंदनका घोड़ा दौड़ता है।
4. संबोधन कारक की परिभाषा सोदाहरण लिखें।
उत्तर : जिस संज्ञा या सर्वनाम से किसी के पुकारने या संबोधन का बोध हो, उसे संबोधन कारक कहते हैं। जैसे- हे ईश्वर, मेरी सहायता करो।
5. संप्रदान कारक की परिभाषा सोदाहरण लिखें।
उत्तर : जिसके लिए कोई क्रिया की जाये, उसे संप्रदान कारक कहते हैं। जैसे – राम ने श्याम को पुस्तक दी।
उत्तर : संज्ञा या सर्वनाम का वह रूप जो वाक्य के अन्य शब्दों, खासकर क्रिया से अपना संबंध प्रकट करता है, कारक कहलाता है।
7. कर्त्ता कारक की परिभाषा लिखें ।
उत्तर : जो काम (क्रिया) करता है, उसे कर्त्ता कारक कहते हैं। जैसे- सोहन ने खाया ।
8. कर्म कारक किसे कहते हैं ?
उत्तर : कर्त्ता के क्रिया का प्रभाव जिस व्यक्ति या वस्तु पर पड़े उसे कर्म कारक कहते हैं। जैसे- मोहन आम खाता है।
9. अधिकरण कारक की परिभाषा सोदाहरण लिखें।
उत्तर : जिससे क्रिया के आधार का ज्ञान हो, उसे अधिकरण कारक कहते हैं। जैसे – रमेश छत पर बैठा है।
10. एक ऐसा वाक्य बनाएं जिसमें कारक के सभी चिह्नों का प्रयोग हो ।
उत्तर : हे भरत ! राम ने, रावण को, धनुष द्वारा, सीता के लिए, रथ से उतरकर, बाणों की बौछार कर, धरती पर मार गिराया।
11. करण कारक और अपादान कारक में सोदाहरण अंतर स्पष्ट करें।
उत्तर : जो वस्तु क्रिया के होने में साधन का काम करे, उसे करण कारक कहते हैं जबकि क्रिया के संपादन में कोई वस्तु अलग हो जाए तो उसे अपादान कारक कहते हैं ।
उदाहरण – करण कारक – वह कुल्हाड़ी से पेड़ काटता है।
अपादान कारक – वह पेड़ से गिर पड़ा।
12. कर्त्ता कारक के ‘ने’ चिह्न का प्रयोग कहाँ-कहाँ होता है ? किन्हीं दो नियमों को सोदाहरण लिखें।
उत्तर : ज़ब क्रिया सकर्मक हो तो सामान्य भूत, आसन्न भूत, पूर्णभूत, संदिग्ध भूत और हेतु हेतुमद् भूतकालों में कर्त्ता कारक के ‘ने’ चिह्न का प्रयोग होता है। जैसे-
सामान्यभूत – उसने रोटी खायी।
आसन्नभूत – उसने रोटी खायी है।
पूर्णभूत – उसने रोटी खायी थी।
जब संयुक्त क्रिया का अंतिम खण्ड सकर्मक हो तो कर्त्ता कारक के ‘ने’ चिह्न का प्रयोग होता है। जैसे-
उसने जी भरकर टहल लिया।
उसने दिल खोलकर हँस लिया।
13. कर्त्ता के ‘ने’ चिह्न का प्रयोग कहाँ-कहाँ नहीं होता है ? दो नियमों को लिखें।
उत्तर : अकर्मक क्रियाओं के भूतकाल में कर्त्ता के ‘ने’ चिह्न का प्रयोग नहीं होता है। जैसे-
वह आया। राम दौड़ा।
चुकना, जाना और सकना के भूतकालिक प्रयोग में कर्त्ता के ‘ने’ चिह्न का प्रयोग नहीं होता है। जैसे-
वह लिख चुका। राम बोल न सका।
तुम खा गये ? तुम गा न सके।
14. कारक के भेदों के नाम तथा उनकी विभक्तियों (चिह्नों) को लिखें।
उत्तर :
        कारक                                  विभक्ति चिह्न
1. कर्त्ता कारक                                    ने
2. कर्म कारक                                    को
3. करण कारक                                  से, के द्वारा
4. संप्रदान कारक                              को, के लिए
5. अपादान                                        से
6. संबंध                                            का, के, की
7. अधिकरण                                     में, पर
8. संबोधन                                        हे, रे, अरे, अरी, ओ

बहुविकल्पीय प्रश्नोत्तर

1. पैसे की चिंता न करो – रेखांकित अंश का कारक बताएँ।
(क) कर्म
(ख) कर्त्ता.
(ग) सम्प्रदान
(घ) सम्बन्ध
उत्तर : (घ) सम्बन्ध
2. ‘पर’ किस कारक की विभक्ति है?
(क) संबोधन
(ख) अपादान
(ग) करण
(घ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : (घ) इनमें से कोई नहीं
3. जिस व्यक्ति या वस्तु पर क्रिया का प्रभाव पड़े उसे …………. कहते हैं-
(क) करण कारक
(ख) कर्त्ता कारक
(ग) कर्म कारक
(घ) सम्बन्ध कारक
उत्तर : (ग) कर्म कारक
4. ‘पढ़ने के लिए पुस्तक लाओ’ – इस वाक्य में कारक है –
(क) करण
(ख) सम्प्रदान
(ग) अपादान
(घ) अधिकरण
उत्तर : (ख) सम्प्रदान
5. ‘कल मैं सरल और विनम्र व्यक्ति से मिला।’ – वाक्य में कारक छाँटिए ।
(क) सरल वाक्य
(ख) मिश्र वाक्य
(ग) संयुक्त वाक्य
(घ) कोई नहीं
उत्तर : (घ) कोई नहीं
6. कारक के कितने भेद हैं ?
(क) सात
(ख) छ:
(ग) पाँच
(घ) आठ
उत्तर : (घ) आठ ।
7. जिससे क्रिया के आधार का ज्ञान हो उसे कहते हैं :
(क) अधिकरण कारक
(ख) कर्म कारक
(ग) संप्रदान कारक
(ग) अपादान कारक
उत्तर : (क) अधिकरण कारक ।
8. अधिकरण कारक की विभक्ति है:
(क) को
(ख) का, के, की
(ग) में, पर
(घ) हे, अरे
उत्तर : (ग) में, पर ।
9. जिस संज्ञा या सर्वनाम से किसी वस्तु का संबंध जान पड़े, उसे कहते हैं :
(क) कर्त्ता कारक
(ख) संप्रदान कारक
(ग) संबंध कारक
(घ) अधिकरण कारक
उत्तर : (ग) संबंध कारक ।
10. संबंध कारक का चिह्न है :
(क) में, पर
(ख) से
(ग) से, के द्वारा
(घ) का, के, की
उत्तर : (घ) का, के. की।
11. जिस संज्ञा से किसी के पुकारने या संबोधन का बोध हो उसे कहते हैं:
(क) कर्म कारक
(ख) संबोधन कारक
(ग) करण कारक
(घ) संप्रदान कारक
उत्तर : (ख) संबोधन कारक।
12. संबोधन कारक का चिह्न है :
(क) के लिए
(ख) हे, अरे
(ग) से
(घ) पर
उत्तर : (ख) हे, अरे ।
13. जहाँ अलग होने का बोध हो उसे कहते हैं:
(क) कर्त्ता कारक
(ख) करण कारक
(ग) कर्म कारक
(घ) अपादान कारक
उत्तर : (घ) अपादान कारक ।
14. अपादान कारक की विभक्ति है
(क) ने
(ख) को
(ग) से
(घ) में, पर
उत्तर : (ग) से।
15. जिसके लिए कोई काम किया जाए, उसे कहते हैं :
(क) कर्म कारक
(ख) संबोधन कारक
(ग) कर्त्ता कारक
(घ) संप्रदान कारक
उत्तर : (घ) संप्रदान कारक ।
16. संप्रदान कारक की विभक्ति है
(क) का, के, की
(ख) के लिए
(ग) से
(घ) में, पर
उत्तर : (ख) के लिए।
17. जो वस्तु साधन का काम करे उसे कहते हैं :
(क) करण कारक
(ख) अपादान कारक
(ग) अधिकरण कारक
(घ) कर्म कारक
उत्तर : (क) करण कारक ।
18. करण कारक का चिह्न है :
(क) को
(ख) का, के, की
(ग) से, द्वारा
(घ) से
उत्तर : (ग) से, द्वारा।
19. कर्त्ता के क्रिया का जिस पर प्रभाव पड़े उसे कहते हैं :
(क) अपादान कारक
(ख) कर्म कारक
(ग) संबोधन कारक
(घ) संप्रदान कारक
उत्तर : (ख) कर्म कारक ।
20. कर्त्ता कारक का चिह्न है :
(क) ने
(ख) को
(ग) से
(घ) को, के लिए
उत्तर : (क) ने।
21. कर्म कारक का चिह्न है :
(क) में, पर
(ख) से, द्वारा
(ग) हे, अरे
(घ) को
उत्तर : (घ) को ।
22. जो काम करता है, उसे कहते हैं :
(क) संबोधन कारक
(ख) अपादान कारक
(ग) कर्त्ता कारक
(घ) संप्रदान कारक
उत्तर : (ग) कर्त्ता कारक।
23. संज्ञा या सर्वनाम का वह रूप जो वाक्य के अन्य शब्दों से अपना संबंध प्रकट करता है, कहलाता है
(क) कारक
(ख) संधि
(ग) वाच्य
(घ) समास
उत्तर : (क) कारक ।

पाठ्य पुस्तक पर आधारित व्याकरण

धूमकेतु

रेखांकित अंश के कारक का नाम लिखिए।

1. धूम का अर्थ है धुआँ ।
उत्तर : का – संबंध कारक।
2. धूमकेतु को पुच्छल तारा भी कहते हैं।
उत्तर : को- कर्म कारक।
3. महाभारत में भी धूमकेतु के उल्लेख हैं।
उत्तर : में- अधिकरण कारक ।
4. धूमकेतुओं से दूसरे देश के लोग भी डरते थे।
उत्तर : से- करण कारक।
5. चंद्रमा से भी अधिक दूर ।
उत्तर : से – अपादान कारक।
6. आइजेक न्यूटन के एक मित्र थे।
उत्तर : के- संबंध कारक।
7. ये सूर्य की परिक्रमा करते हैं।
उत्तर : की – संबंध कारक।
8. हेली ने इस पुरानी जानकारी का अध्ययन किया।
उत्तर : ने – कर्त्ता कारक।
9. हेली ने सोचा।
उत्तर : ने- कर्त्ता कारक।
10. आकाश में वह धूमकेतु प्रकट हुआ।
उत्तर : में – अधिकरण कारक।
11. हेली की भविष्यवाणी सही निकली।
उत्तर : की- संबंधवाचक कारक।
12. 1742 ई० में उनकी मृत्यु हो गई।
उत्तर : में – अधिकरण कारक ।
13. धूमकेतु के तीन भाग होते हैं।
उत्तर : के – संबंध कारक ।
14. इस प्रकार धूमकेतु का सिर बनता है।
उत्तर : का – संबंध कारक।
15. धूमकेतु सूर्य का चक्कर लगाएगा।
उत्तर : का – संबंध कारक ।
16. हम ने देखा है।
उत्तर : ने – कर्त्ता कारक।
17. वहाँ से उल्काओं की वर्षा हो रही है।
उत्तर : से- अपादान कारक।
18. वे अंत में नष्ट हो जाते हैं।
उत्तर : में – अधिकरण कारक ।
19. उसका धरती पर कोई असर नहीं होता है।
उत्तर : पर – अधिकरण कारक ।
20. यंत्रोपकरणों ने इस धूमकेतु का नजदीक से अध्ययन किया।
उत्तर : ने- कर्त्ता कारक।

नौबतखाने में इबादत

1. 1922 के आस पास की काशी।
उत्तर : की – संबंध कारक ।
2. बालाजी मंदिर की ड्योढ़ी ।
उत्तर : की – संबंध कारक
3. अमीरूद्दीन को पता नहीं है।
उत्तर : को- कर्म कारक ।
4. इन भारी शब्दों का वजन कितना होगा ?
उत्तर : का – संबंध कारक ।
5. अलीबख्श देश के जाने-माने शहनाईवादक हैं।
उत्तर : के- संबंध कारक ।
6. उनके अब्बाजान भी यहीं ड्योढ़ी पर शहनाई बजाते रहते हैं।
उत्तर : पर- अधिकरण कारक ।
7. वह नाना के घर, ननिहाल काशी में आ गया है।
उत्तर : में – अधिकरण कारक ।
8. शहनाई बजाने के लिए रीड का प्रयोग होता है।
उत्तर : के लिए – संप्रदान कारक ।
9. अमीरूद्दीन की उम्र अभी 14 साल है।
उत्तर : की – संबंध कारक ।
10. इस रास्ते से अमीरूद्दीन को जाना अच्छा लगता है।
उत्तर : से- करण कारक ।
11. वैदिक इतिहास में शहनाई का कोई उल्लेख नहीं मिलता।
उत्तर : में- अधिकरण कारक ।
12. सच्चे सुर की नेमत।
उत्तर : की – संबंध कारक ।
13. वे नमाज के बाद सजदे में गिड़गिड़ाते हैं।
उत्तर : के – संबंध कारक ।
14. आँखों से सच्चे मोती की तरह अनगढ़ आँसू निकल आए।
उत्तर : से – अपादान कारक ।
15. पूरे दस दिनों का शोक ।
उत्तर : का- संबंध कारक।
16. आठवीं तारीख इनके लिए खास महत्व की है।
उत्तर : की – संबंध कारक ।
17. इसी बाल सुलभ हँसी में कई यादें बंद हैं।
उत्तर : में- अधिकरण कारक ।
18. काशी में संगीत-आयोजन की एक प्राचीन एवं अद्भुत परंपरा है।
उत्तर : में- अधिकरण कारक।
19. यह मंदिर शहर के दक्षिण में लंका पर स्थित है।
उत्तर : पर – अधिकरण कारक ।
20. काशी संस्कृति की पाठशाला है।
उत्तर : की – संबंध कारक ।
21. लुंगिया का क्या है
उत्तर : का – संबंध कारक ।
22. सन् 2000 की बात है।
उत्तर : की – संबंध कारक ।
23. खाँ साहब को इसकी कमी खलती है।
उत्तर : को – कर्म कारक ।
24. खाँ साहब को बड़ी शिद्दत से कमी खलती है।
उत्तर : को- कर्म कारक ।
25. अब घंटों रियाज को कौन पूछता है ?
उत्तर : को- कर्म कारक ।

उसने कहा था

1. तू क्यों मेरे पहिए के नीचे आना चाहती है ?
उत्तर : के – संबंध कारक ।
2. वह अपने मामा के केश धोने के लिए दही लेने आया था।
उत्तर : के लिए – संप्रदान कारक ।
3. दुकानदार एक परदेशी से गुँथ रहा था।
उत्तर : से- करण कारक ।
4. अतर सिंह की बैठक में।
उत्तर : की – संबंध कारक ।
5. मैं भी मामा के यहाँ आया हूँ।
उत्तर : के – संबंध कारक ।
6. उनका घर गुरूबाजार में है।
उत्तर : में – अधिकरण कारक ।
7. इतने में दुकानदार निबटा।
उत्तर : में – अधिकरण कारक ।
8. वह रेशम से कढ़ा हुआ सालू ।
उत्तर : से- करण कारक।
9. लड़की भाग गई।
उत्तर : लड़की – कर्त्ता कारक।
10. लड़के ने घर की राह ली।
उत्तर : ने- कर्त्ता कारक।
11. रास्ते में एक लड़के को मोरी में ढकेल दिया।
उत्तर : मोरी में – अधिकरण कारक ।
12. एक कुत्ते पर पत्थर मारा ।
उत्तर : पर – अधिकरण कारक ।
13. एक गोभी वाले के ठेले में दूध उड़ेल दिया।
उत्तर : ठेले में – अधिकरण कारक ।
14. लुधियाने से दस गुना जाड़ा।
उत्तर : से – अपादान कारक ।
15. ऊपर से पिंडलियों तक कीच में धंसे हुए हैं।
उत्तर : में – अधिकरण कारक ।
16. इस गैबी गोले से बचे तो कोई लड़े।
उत्तर : से- करण कारक ।
17. नगरकोट का जलजला सुना था।
उत्तर : का- संबंध कारक ।
18. यहाँ दिन में पच्चीस जलजले होते हैं।
उत्तर : में – अधिकरण कारक ।
19. न मालूम बेईमान मिट्टी में लिपटे हुए हैं।
उत्तर : में- अधिकरण कारक ।
20. घास की पत्तियों में छिपे रहते हैं।
उत्तर : की – संबंध कारक ।
21. फिर सात दिन की छुट्टी ।
उत्तर : की – संबंध कारक।
22. बाग में मखमल की-सी हरी घास है।
उत्तर : में – अधिकरण कारक ।
23. फल और दूध की वर्षा कर देती है।
उत्तर : की – संबंध कारक।
24. मेरे मुल्क को बचाने आए हो।
उत्तर : को- कर्म कारक।
25. अंधेरे में तीस-तीस मन का गोला फेंकते हैं।
उत्तर : का – संबंध कारक।
26. सूबेदार हजारा सिंह ने मुस्कराकर कहा।
उत्तर : ने- कर्त्ता कारक।
27. बड़े अफसर दूर की सोचते हैं।
उत्तर : की – संबंध कारक।
28. तीन सौ मील का सामना है।
उत्तर : का – संबंध कारक।
29. हड्डियों में तो जाड़ा धँस गया है।
उत्तर : में – अधिकरण कारक ।
30. उदमी उठ, सिगड़ी में कोले डाल।
उत्तर : में – अधिकरण कारक।
31. खाई के दरवाजे का पहरा बदल दे।
उत्तर : का – संबंध कारक।
32. वजीरा सिंह लप्टन का विदूषक था।
उत्तर : का – संबंध कारक ।
33. करो जर्मनी के बादशाह का तर्पण।
उत्तर : के – संबंध कारक।
34. अपनी बाड़ी के खरबूजों में पानी दो।
उत्तर : में – अधिकरण कारक।
35. ऐसा खाद का पानी पंजाब भर में नहीं मिलेगा ।
उत्तर : का- संबंध कारक।
36. यहाँ वालों को शरम नहीं ।
उत्तर : को- कर्म कारक ।
37. देस-देस की चाल है।
उत्तर : की – संबंध कारक ।
38. ओठों में लगाना चाहती है।
उत्तर : में- अधिकरण कारक ।
39. मैं पीछे हटता हूँ।
उत्तर :  मैं – कर्त्ता कारक।
40. जैसे मैं जानता ही न होऊँ ।
उत्तर : मैं – कर्त्ता कारक।
41. उसके पहरे पर आप पहरा दे आते हो ।
उत्तर : पर – अधिकरण कारक ।
42. वजीरा सिंह ने त्योरी चढ़ाकर कहा।
उत्तर : ने- कर्त्ता कारक ।
43. पानी पीकर बोधा बोला।
उत्तर : बोधा – कर्त्ता कारक ।
44. मेम की जरसी की कथा केवल कथा थी।
उत्तर : की – संबंध कारक।
45. इतने में खाई के मुँह से आवाज आई।
उत्तर : से – अपादान कारक।
46. तब लहना सिंह ने उसे टोका।
उत्तर : ने- कर्त्ता कारक।
47. समझा-बुझाकर सूबेदार ने मार्च किया।
उत्तर : ने- कर्त्ता कारक।
48. उन्हें बाल कटवाने का मौका मिल गया है।
उत्तर : का- संबंध कारक।
49. आप जगाधारी जिले में शिकार करने गये थे।
उत्तर : में- अधिकरण कारक ।
50. रेजीमेंट की मेस में लगाएंगे।
उत्तर : की – संबंध कारक।
51. अँधेरे में किसी सोनेवाले से वह टकराया।
उत्तर : में- अधिकरण कारक ।
52. होश में आओ।
उत्तर : में – अधिकरण कारक ।
53. सूबेदार से कहो।
उत्तर : से- करण कारक ।
54. मैं लप्टन साहब की खबर लेता हूँ।
उत्तर : मैं – कर्त्ता कारक ।
55. जेबों की तलाशी ली।
उत्तर : की – संबंध कारक ।
56. साहब की मूर्छा हटी।
उत्तर : की – संबंध कारक ।
57. उसे चकमा देने के लिए चार आँखें चाहिए।
उत्तर : के लिए – संप्रदान कारक ।
58. बच्चों को दवाई देता था।
उत्तर : को – कर्म कारक।
59. गौ को नहीं मारते ।
उत्तर : को- कर्म कारक ।
60. मण्डी के बनियों को बहकाता था।
उत्तर : के – संबंध कारक ।
61. डाकखाने से रुपये निकाल लो।
उत्तर : से – अपादान कारक ।
62. सरकार का राज जाने वाला है ।
उत्तर : का- संबंध कारक।
63. मैंने मुल्ला जी की दाढ़ी मूँड दी थी।
उत्तर : मैंने – कर्त्ता कारक।
64. गाँव से बाहर निकालकर कहा था।
उत्तर : से- अपादान कारक ।
65. लहना की जाँघ में गोली लगी।
उत्तर : में – अधिकरण कारक ।
66. इतने में सत्तर जर्मन चिल्लाकर खाई में घुस पड़े।
उत्तर : में- अधिकरण कारक।
67. वह गाड़ी में लिटाया गया।
उत्तर : में – अधिकरण कारक।
68. लहना को छोड़कर सूबेदार जाते नहीं थे।
उत्तर : को- कर्म कारक।
69. बोधा सिंह ज्वर में बर्रा रहा था।
उत्तर : में – अधिकरण कारक।
70. यह देख लहना ने कहा।
उत्तर : ने- कर्त्ता कारक।
71. तुम्हें बोधा की कसम है।
उत्तर : की – संबंध कारक ।
72. इस गाड़ी में चले जाओ।
उत्तर : में – अधिकरण कारक ।
73. सूबेदारनी जी की सौगंध है।
उत्तर : की – संबंध कारक ।
74. बोधा गाड़ी पर लेट गया।
उत्तर : पर – अधिकरण कारक ।
75. गाड़ी के जाते ही लहना लेट गया।
उत्तर : के – संप्रदान कारक ।
76. लहना सिंह बारह वर्ष का है।
उत्तर : का – संबंध कारक ।
77. सूबेदार का गाँव रास्ते में पड़ता था।
उत्तर : में – अधिकरण कारक।
78. भावों की टकराहट से मूर्छा खुली।
उत्तर : सें- करण कारक ।
79. पसली का घाव बह निकला।
उत्तर : का – संबंध कारक।
80. सरकार ने बहादुर का ख़िताब दिया है।
उत्तर : ने – कर्त्ता कारक ।
81. फौज में भरती हुए उसे एक ही वर्ष हुआ।
उत्तर : में – अधिकरण कारक।.
82. रोती-रोती सूबेदारनी ओवरी में चली गई।
उत्तर : में – अधिकरण कारक ।
83. वजीरा ने कुछ समझकर कहा।
उत्तर : ने – कर्त्ता कारक ।
84. अपने पट्टे पर मेरा सिर रख ले।
उत्तर : पर – अधिकरण कारक ।
85. अबके हाड़ में यह आम खूब फलेगा।
उत्तर : में – अधिकरण कारक ।
86. वजीरा सिंह के आँसू टप-टप टपक रहे थे।
उत्तर : के – संबंध कारक।
87. कुछ दिन पीछे लोगों ने अखबारों में पढ़ा।
उत्तर : ने- अधिकरण कारक ।
88. मैदान में घावों से मरा ।
उत्तर : में – अधिकरण कारक।
89. उसने कहा था।
उत्तर : उसने – कर्त्ता कारक ।
90. दरवाजे पर जाकर ‘मत्था टेकना’ कहा।
उत्तर : पर – अधिकरण कारक ।

नन्हा संगीतकार

1. उनमें लुहार की पत्नी सबसे तजुर्बेकार थी।
उत्तर : की – संबंध कारक ।
2. दूसरी दुनिया में जाने की तैयारी करो।
उत्तर : में – अधिकरण कारक ।
3. उसने पवित्र मोमबत्ती जलाई।
उत्तर : उसने – कर्त्ता कारक।
4. शिशु को गोद में उठाया।
उत्तर : को – कर्म कारक ।
5. उस पर पवित्र जल का छिड़काव करती रही।
उत्तर : पर – अधिकरण कारक ।
6. इस दुनिया से अब विदा लो।
उत्तर : से – अपादान कारक ।
7. पादरी को बुलाया गया।
उत्तर : को- कर्म कारक।
8. उसने आकर पूजा-पाठ किया।
उत्तर : उसने – कर्त्ता कारक।
9. शिशु की साँसें नाजुक डोर से लटकी हुई थी ।
उत्तर : से- करण कारक ।
10. अक्सर वह भूख से भी बिलखता।
उत्तर : से- करण कारक।
11. मुश्किल से दो जून की रोटी जुटा पाती थी।
उत्तर : की – संबंध कारक ।
12. भेड़िये ने उसे अपना शिकार नहीं बनाया था।
उत्तर : ने- कर्त्ता कारक ।
13. अब मैं तेरा बाजा बजाऊँगी।
उत्तर : मैं – कर्त्ता कारक।
14. न काम का, न काज का।
उत्तर : का – संबंध कारक
15. उसकी माँ गुस्से से चिल्लाती।
उत्तर :  से- करण कारक।
16. कलछी से उसकी पिटाई कर देती।
उत्तर : से- करण कारक ।
17. उसका मन तो जंगल में ही बसता था।
उत्तर : में – अधिकरण कारक।
18. समूचे गाँव में मधुर स्वरलहरी गूँज उठी है।
उत्तर : में – अधिकरण कारक ।
19. रात में जब मेढक टर्राते।
उत्तर : में – अधिकरण कारक ।
20. चारागाहों पर कुक्कुट चीत्कार करते।
उत्तर : पर – अधिकरण कारक ।
21. वह चरम आनंद की अनुभूति से भर उठता।
उत्तर : से- करण कारक ।
22. पियानो का तेज स्वर गूंजता रहता।
उत्तर : का – संबंध कारक ।
23. सोने का वक्त हो गया है।
उत्तर : का – संबंध कारक ।
24. घोड़े के बाल का तार के रूप में इस्तेमाल किया।
उत्तर : में- अधिकरण कारक ।
25. तारों से बेहद महीन स्वर निकलता।
उत्तर : से – अपादान कारक
26. सुबह से देर तक वह उसे बजाता रहता।
उत्तर : से- अपादान कारक ।
27. यह सब छोड़ना उसके बस में नहीं था।
उत्तर : में – अधिकरण कारक ।
28. यह उसकी फितरत में था।
उत्तर : में – अधिकरण कारक।
29. इस चाहत ने उस बदनसीब की जान ही ले ली।
उत्तर : ने – कर्त्ता कारक।
30. नौकरों को खुश करने के लिए बजाता था।
उत्तर : के लिए – संप्रदान कारक ।
31. एक शाम उसने देखा।
उत्तर : उसने – कर्त्ता कारक ।
32. नौकरों के कमरे में कोई न था।
उत्तर : में – अधिकरण कारक ।
33. पूरा परिवार यूँ भी इटली में ही रह रहा था।
उत्तर : में – अधिकरण कारक ।
34. जेन्को ललचाई नज़रों से उसे ताकने लगा।
उत्तर : से- करण कारक।
35. वह मायूसी से भर उठा ।
उत्तर : से- करण कारक ।
36. उसके गीत के बोल थे।
उत्तर : के- संप्रदान कारक।
37. लताएँ दुगुने वेग से फुसफुसाने लगीं।
उत्तर : से- करण कारक ।
38. एक नन्हा पैर सीढ़ियों पर दिख रहा था ।
उत्तर : पर- अधिकरण कारक ।
39. तालाब में मेढक अचानक टर्राने लगे।
उत्तर : में – अधिकरण कारक।
40. मानो किसी ने उन्हें डरा दिया हो।
उत्तर : ने- कर्त्ता कारक।
41. बेलों की फुसफुसाहट भी थम गई।
उत्तर : की – संबंध कारक ।
42. पूरे घर में खलबली मच गई।
उत्तर : में- अधिकरण कारक ।
43. न्यायाधीश सोच में पड़ गया।
उत्तर : में – अधिकरण कारक ।
44. चौकीदार को बुलाया गया।
उत्तर : को- कर्म कारक ।
45. चौकीदार ने अपना सिर हिलाया।
उत्तर : ने – कर्त्ता कारक ।
46. उसने माँ को पुकारना बंद कर दिया।
उत्तर : को- कर्म कारक।
47. बड़ी मुश्किल से साँस ले पाता था।
उत्तर : से- करण कारक ।
48. वह हमेशा की नींद में सो गया।
उत्तर : में – अधिकरण कारक।
49. चेरी के वृक्ष पर अबाबील पक्षी चहकने लगे।
उत्तर : पर – अधिकरण कारक।
50. सूरज की किरणें भीतर झाँकने लगी।
उत्तर : की- संबंध कारक।
51. उसे कँटीले रास्ते पर ही चलना पड़ा था।
उत्तर : पर- अधिकरण कारक।
52. शाम का वक्त था।
उत्तर : का – संबंध कारक।
53. खेतिहर बालाएँ काम से लौट रही थीं।
उत्तर : से – अपादान कारक।
54. पास से ही नदी की कलकल सुनाई दे रही थी।
उत्तर : से- करण कारक।
55. भगवान मुझे स्वर्ग में असली वायलिन देगा ?
उत्तर : में – अधिकरण कारक ।
56. वहाँ के लोग भी शानदार हैं।
उत्तर : के – संबंध कारक ।
57. कलाकारों का देश है।
उत्तर : का – संबंध कारक ।
58. नवयुवती ने जवाब दिया।
उत्तर : ने- कर्त्ता कारक ।
59. अपने बँगले में लौट आए।
उत्तर : में – अधिकरण कारक ।
60. जेन्को की कब्र पर कितने ही कीड़े-मकोड़े भिनभिना रहे थे।
उत्तर : पर – अधिकरण कारक ।

चप्पल

1. ये चप्पल कहाँ से लाया ?
उत्तर : से- अपादान कारक ।
2. कंधे पर किताबों का बस्ता लटक रहा था ।
उत्तर : पर – अधिकरण कारक ।
3. झुर्रियों की परतें खुल गई।
उत्तर : की – संबंध कारक।
4. दादा-परदादा के जमाने के दीख रहे हैं।
उत्तर : के- संबंध कारक ।
5. रमण ने कहा ।
उत्तर : ने – कर्त्ता कारकं ।
6. बगल में पानी का डिब्बा रखा हुआ था ।
उत्तर : में – अधिकरण कारक ।
7. वहे उसी की तरफ देख रहा था ।
उत्तर : की – संबध कारक ।
8. रंगय्या चप्पलों को बड़े गौर से देख रहा था।
उत्तर : से- करण कारक ।
9. उसे किसी दूसरी दुनिया से कोई वास्ता नहीं ।
उत्तर : से – अपादान कारक ।
10. उसकी जिंदगी में किसी तरह का परिवर्तन नहीं आया।
उत्तर : में – अधिकरण कारक ।
11. तबसे उसको वह बड़े, लाड़-प्यार से पाल-पोस रहा है।
उत्तर : से- करण कारक।
12. उसने बनियान की जेब से चिल्लर निकाला।
उत्तर : से- अपादान कारक।
13. रंगय्या ने जोर से पुकारा।
उत्तर : ने- कर्त्ता कारक।
14. उसने गर्व का अनुभव किया।
उत्तर : का – संबंध कारक ।
15. रंगय्या की सारी आशाएँ रमण पर हैं।
उत्तर : पर- अधिकरण कारक ।
16. रमण की खुशनसीबी थी ।
उत्तर : की – संबंध कारक ।
17. रंगय्या का हृदय कृतज्ञता से भर गया।
उत्तर : से- करण कारक ।
18. रंगय्या के मन में आया।
उत्तर : में – अधिकरण कारक ।
19. बाजू में चाय की एक छोटी-सी दुकान थी ।
उत्तर : में – अधिकरण कारक ।
20. रंगय्या ने उसकी तरफ देखकर कहा ।
उत्तर : ने- कर्त्ता कारक।
21. जूतों की एड़ी में नाल ठोंकना है।
उत्तर : की – संबंध कारक।
22. उन्हें आँखों से लगाया।
उत्तर : से- करण कारक ।
23. वह तुरंत स्कूल की तरफ चल दिया।
उत्तर : की – संबंध कारक ।
24. स्कूल एक छोटे- से खपरैली मकान में है।
उत्तर : में – अधिकरण कारक ।
25. रंगय्या मास्टर साहब को ढूँढ़ रहा था ।
उत्तर : को – कर्म कारक।
26. आप अपने बच्चे को देखना चाहते हैं?
उत्तर : को- कर्म कारक।
27. वह किस दर्जे में पढ़ रहा है?
उत्तर : में – अधिकरण कारक ।
28. रंगय्या की खुशी का ठिकाना न रहा।
उत्तर : की – संबंध कारक।
29. मास्टर साहब ने उधर देखा।
उत्तर : ने- कर्त्ता कारक।
30. तुम्हें मोटर में बिठाकर घुमायेगा।
उत्तर : में- अधिकरण कारक ।
31. रंगय्या को वे बातें अमृत-सी लगीं।
उत्तर : को- कर्म कारक।
32. वह एक क्षण के लिए खड़ा हो गया।
उत्तर : के लिए – संप्रदान कारक ।
33. उसके भोलेपन पर अध्यापक को हँसी आ गई।
उत्तर : पर – अधिकरण कारक ।
34. तरह-तरह के विचार उसके मन में उठने लगे।
उत्तर : में – अधिकरण कारक ।
35. रंगय्या उन्हीं लोगों में से एक है।
उत्तर : में – अधिकरण कारक ।
36. झोपड़ी के बाहर चबूतरा था ।
उत्तर : के – संबंध कारक ।
37. रंगय्या जाकर उस पर बैठ गया।
उत्तर : पर- अधिकरण कारक ।
38. मेरे बच्चे का उद्धार करो ।
उत्तर : का – संबंध कारक।
39. औरतें उसी में कपड़े धो रही थीं।
उत्तर : में – अधिकरण कारक ।
40. आज माँ की तबीयत ठीक नहीं है।
उत्तर : की – संबंध कारक ।
41. रंगय्या ने एक गहरी साँस ली।
उत्तर : ने- कर्त्ता कारक।
42. मास्टर साहब की चप्पलें उसने अटारी पर रख दीं।
उत्तर : पर- अधिकरण कारक।
43. रंगय्या ने नल के पास जाकर हाथ-मुँह धो लिया।
उत्तर : ने- कर्त्ता कारक ।
44. गंगा ने एक पत्ता उसके हाथ में दिया ।
उत्तर : ने – कर्त्ता कारक ।
45. गंगा ने चटनी परोस दी।
उत्तर : ने – कर्त्ता कारक ।
46. रंगय्या अन्न को नमस्कार करके खाने लगा।
उत्तर : को – कर्म कारक ।
47. किसी ने उसको उठाया।
उत्तर : ने – कर्त्ता कारक ।
48. हमारी पल्ली में आग लग गई है।
उत्तर : में – अधिकरण कारक ।
49. रंगय्या का दिल एकदम बैठ गया।
उत्तर : का- संबंध कारक।
50. शाम को चार बजे का वक्त था ।
उत्तर : को – कर्म कारक।
51. आग और तेजी से बढ़ने लगी थी।
उत्तर : से- करण कारक।
52. मास्टर साहब के चप्पल अंदर अटारी पर रखे हुए थे।
उत्तर : पर – अधिकरण कारक ।
53. उसके बगल में एक युवक खड़ा था।
उत्तर : में – अधिकरण कारक ।
54. जाने वह किस आवेश में था।
उत्तर : में- अधिकरण कारक।
55. उसने यह नहीं सोचा।
उत्तर : उसने – कर्त्ता कारक
56. उसी वक्त आग बुझाने का दमकल आ गया।
उत्तर : का – संबंध कारक ।
57. चार आदमियों ने अंदर जाकर देखा ।
उत्तर : ने – कर्त्ता कारक ।
58. रंगय्या मुँह के बल गिरा हुआ था।
उत्तर : के – संप्रदान कारक ।
59. इस घटना की खबर भी आग की तरह फैल गई।
उत्तर : की- संबंध कारक।
60. दोनों उसके पेट के नीचे थे।
उत्तर : के – संबंध कारक ।

नमक

1. किस कदर वह उसकी माँ से मिलती थी।
उत्तर : से- करण कारक ।
2. उस सिख बीबी को देखकर सफ़िया हैरान रह गई थी।
उत्तर : को- कर्म कारक।
3. उन्होंने भी उसके बारे में घर की बहू से पूछा ।
उत्तर : में – अधिकरण कारक ।
4. अपने भाइयों से मिलने ।
उत्तर : से- करण कारक ।
5. इन्होंने कई साल से नहीं देखा।
उत्तर : से- करण कारक ।
6. सफ़िया ने दो एक बार बीच में पूछा भी।
उत्तर : ने- कर्त्ता कारक ।
7. वे दरवाजे से लगी खड़ी थीं।
उत्तर : से- करण कारक ।
8. सफ़िया का भाई एक बहुत बड़ा पुलिस अफसर था ।
उत्तर : का – संबंध कारक।
9. मैं हिस्से-बखरे की बात नहीं कर रही हूँ।
उत्तर : की – संबंध कारक।
10. मुझे तो लाहौर का नमक चाहिए।
उत्तर : का – संबंध कारक।
11. मेरी माँ ने यही मँगवाया है।
उत्तर : ने – कर्त्ता कारक।
12. भाई की समझ में कुछ नहीं आया।
उत्तर : में – अधिकरण कारक ।
13. मैं क्या चोरी से ले जाऊँगी।
उत्तर : से- करण कारक ।
14. क्या सब कानून हुकूमत के ही होते हैं।
उत्तर : के – संप्रदान कारक ।
15. दूसरी थी वह नमक की पुड़िया ।
उत्तर : की – संबंध कारक ।
16. अब तक सफ़िया का गुस्सा उतर चुका था।
उत्तर : का – संबंध कारक ।
17. नमक की पुड़िया तो ले जानी है।
उत्तर : की – संबंध कारक ।
18. अगर कस्टमवालों ने न जाने दिया !
उत्तर : ने – कर्त्ता कारक ।
19. लेकिन फिर उस वायदे का क्या होगा।
उत्तर : का – संबंध कारक ।
20. हम अपने को सैयद कहते हैं।
उत्तर : को- कर्म कारक ।
21. उसने कीनू कालीन पर उलट दिए।
उत्तर : पर – अधिकरण कारक ।
22. रात को तकरीबन डेढ़ बजे थे।
उत्तर : को- कर्म कारक ।
23. मार्च की सुहानी हवा खिड़की की जाली से आ रही थी।
उत्तर : की – संबंध कारक ।
24. बाप की क्रब थी।
उत्तर : की – संबंध कारक ।
25. बीच में एक सरहद थी।
उत्तर : में – अधिकरण कारक ।
26. फिर दिखा इकबाल का मकबरा ।
उत्तर : का – संबंध कारक ।
27. हमें वहाँ से आए तो बहुत दिन हो गए।
उत्तर : से – अपादान कारक ।
28. लाहौर का किला।
उत्तर : का- संबंध कारक।
29. किले के पीछे डूबते हुए सूरज की नारंगी किरणें ।
उत्तर : की – संबंध कारक ।
30. उस रंगीन अँधेरे में बहती हुई नरम हवा ।
उत्तर : में – अधिकरण कारक ।
31. सीढ़ियों पर बैठे हुए दो इंसान।
उत्तर : पर – अधिकरण कारक ।
32. दूब से एक पत्ती तोड़ी थी ।
उत्तर : से- अपादान कारकं ।
33. उसके दोस्त ने कहा था ।
उत्तर : ने – कर्त्ता कारक ।
34. यह हिन्दुस्तान-पाकिस्तान की एकता का मेवा है।
उत्तर : का – संबंध कारक ।
35. मुहब्बत का यह तोहफा चोरी से नहीं जाएगा।
उत्तर : से- करण कारक ।
36. नमक कस्टमवालों को दिखाएगी वह।
उत्तर : को- कर्म कारक ।
37. एक दो पर इक्का-दुक्का सामान रखा था।
उत्तर : पर – अधिकरण कारक ।
38. अपने भाइयों से मिलने आई थी।
उत्तर : से- करण कारक ।
39. मैं लखनऊ की हूँ।
उत्तर : की – संबंध कारक ।
40. मुहब्बत का यह तोहफा चोरी से नहीं जाएगा।
उत्तर : का – संबंध कारक ।
41. उसे गौर से देखा।
उत्तर : से- करण कारक ।
42. आप कहाँ के रहने वाले हैं ?
उत्तर : के – संबंध कारक ।
43. अपने अजीजों से मिलने आई होंगी।
उत्तर : से- करण कारक।
44. सफ़िया ने हैंडबैग मेज पर रख दिया।
उत्तर : ने – कर्त्ता कारक।
45. नमक की पुड़िया निकालकर उनके सामने रख दी।
उत्तर : की – संबंध कारक ।
46. जामा मस्जिद की सीढ़ियों को मेरा सलाम कहिएगा।
उत्तर : को- कर्म कारक ।
47. कुछ समझ में नहीं आता था।
उत्तर : में – अधिकरण कारक ।
48. इनके सामान का ध्यान रखिएगा।
उत्तर : का – संबंध कारक।
49. भरी हुई बंदूकें दोनों के हाथों में थी।
उत्तर : के – संबंध कारक।
50. दोनों बड़े प्यार से एक-दूसरे को नवाज रहे थे।
उत्तर : को- कर्म कारक।
51. प्लेटफार्म के सिरे पर एक कमरा था।
उत्तर : के – संबंध कारक ।
52. सफ़िया ने पुड़िया और बैग को मेज पर रख दिया।
उत्तर : ने – कर्त्ता कारक ।
53. पुलिसवाला सफ़िया को घूरता हुआ चला गया।
उत्तर : को- कर्म कारक।
54. तो आप क्या ईस्ट बंगाल के हैं ?
उत्तर : के- संबंध कारक।
55. मैं तो कोई बारह-तेरह साल का था।
उत्तर : का – संबंध कारक।
56. सफ़िया ने जरा हैरान होकर पूछा।
उत्तर : ने- कर्त्ता कारक ।
57. सफ़िया जल्दी से बोली।
उत्तर : से- करण कारक।
58. उन्होंने चाय की प्याली सफ़िया की तरफ खिसकाई।
उत्तर : की – संबंध कारक ।
59. हमारे यहाँ डाभ की क्या बात है!
उत्तर : की- संबंध कारक।
60. उन्होंने पुड़िया सफ़िया के बैग में रख दी।
उत्तर : के – संबंध कारक।

धावक

1. मैंने हड़बड़ाकर एक नज़र धावकों पर डाली।
उत्तर : पर – अधिकरण कारक।
2. माइक से विजेता धावकों की घोषणाएँ आने लगी।
उत्तर : से- करण कारक ।
3. यह स्पोर्ट्समैन के रुतबे के खिलाफ हो जाता न ।
उत्तर : के- संबंध कारक।
4. साइकिल-रेस में भी भंबल दा की यही भोली चाल रहती।
उत्तर : में – अधिकरण कारक।
5. स्वास्थ्य के नाम पर बुल-वर्कर का अभ्यास करते ।
उत्तर : पर – अधिकरण कारक।
6. पिछली बार बाधा दौड़ में महज चार प्रतियोगी थे।
उत्तर : में – अधिकरण कारक।
7. आप माँ की कसम खा लीजिए।
उत्तर : की – संबंध कारक।
8. भंबल दा को मैंने काफी करीब से देखा है।
उत्तर : को- कर्म कारक।
9. आदमी को शान से जीना चाहिए।
उत्तर : से- करण कारक।
को – कर्म कारक।
10. इस दुनिया से कूच कर जाना चाहिए।
उत्तर : से- अपादान कारक।
11. अशोक दा ने मुझे बुलाकर कसकर डाँटा था।
उत्तर : ने- कर्त्ता कारक।
12. जवान बहन उन्हीं पर आश्रिता थी।
उत्तर : पर- अधिकरण कारक।
13. अर्थी के लिए उनके कंधे हाजिर।
उत्तर : के लिए- संप्रदान कारक।
14. अशोक दा की शादी से पूरी तरह टूट गई थी माँ
उत्तर : से- करण कारक।
15. इस बात को वे न भूल पाते।
उत्तर : को- कर्म कारक।
16. माँ के लिए बेटा बेटा ही होता है।
उत्तर : के लिए – संप्रदान कारक।
17. माँ को मैं निरंतर टूटते हुए देख रहा था।
उत्तर : को- कर्म कारक।
18. अभी भी माँ को बचाया जा सकता है।
उत्तर : को- कर्म कारक।
19. बात पानी में फेंके गए मुर्दे की तरह उतरा आयी।
उत्तर : में- अधिकरण कारक।
20. तुम्हें दूसरे के काम में दखल नहीं देना चाहिए।
उत्तर : के – संबंध कारक।
21. उन्हें औरतों से विरक्ति हो गयी थी।
उत्तर : से – अपादान कारक।
22. मुझे आशा की नयी किरण दिखने लगी।
उत्तर : की – संबंध कारक।
23. उस बेचारी को पता नहीं था।
उत्तर : को- कर्म कारक।
24. घोषणा में केवल पुरस्कार के लिए नाम पुकारा गया।
उत्तर : में – अधिकरण कारक ।
25. अंतिम घोषणा में बात साफ हो गई।
उत्तर : में – अधिकरण कारक ।
26. खानदान में एक जोकर तो निकला।
उत्तर : में – अधिकरण कारक ।
27. तुम्हारी पुरस्कार-लिप्सा तुम्हीं को मुबारक।
उत्तर : को- कर्म कारक।
28. इसे मेरी ओर से तुम रख लो।
उत्तर : से- करण कारक।
29. भारी-भारी कदमों से भंबल दा नीचे उतरे।
उत्तर : से- करण कारक ।
30. हतबुद्धि हो कप को थामे रह गये थे।
उत्तर : को- कर्म कारक ।
31. भंबल के घर चलो।
उत्तर : के- संबंध कारक ।
32. हवा में पुराने दिनों की ठहरी हुई गंध है।
उत्तर : में – अधिकरण कारक ।
33. अशोक दा ने स्वीकृति में सिर हिला दिया।
उत्तर : ने- कर्त्ता कारक ।
34. आप भंबल दा के भाई हैं ?
उत्तर : के- संबंध कारक ।
35. श्मशान घाट से आ रहे हैं न ?
उत्तर : से – अपादान कारक ।
36. मैंने लंगी नहीं मारी ।
उत्तर : मैंने – कर्त्ता कारक ।
37. पीठ पर तुम्हारा छोड़ा हुआ बोझ था।
उत्तर : पर – अधिकरण कारक ।
38. विजय-लिप्सा हमारे पिछड़ने से तृप्त हो सकती है।
उत्तर : से- करण कारक ।
39. कुछ दिनों से एक नया रुचि-संस्कार जन्मा है।
उत्तर : से- करण कारक ।
40. खत में आगे लिखा था।
उत्तर : में – अधिकरण कारक ।
41. माँ की मौत के समय विदेश में थे।
उत्तर : की – संबंध कारक।
42. छोटे-से मकान पर हक मत जतलाना।
उत्तर : पर- अधिकरण कारक ।
43. जाने को जी-जान से जुटा हुआ है।
उत्तर : से- करण कारक।
44. दौड़ में जीत उसी की होती है।
उत्तर : में- अधिकरण कारक।
45. क्यों क्या किया है मैंने ?
उत्तर : मैंने- कर्त्ता कारक।

दीपदान

1. तुम तो चित्तौड़ के सूरज हो ।
उत्तर : के- संबंध कारक।
2. क्या रात में भी सूरज का उदय होता है !
उत्तर : में- अधिकरण कारक ।
3. तुम्हें तलवार से डर लगता है।
उत्तर : से- करण कारक।
4. कपड़ों पर धूल छा रही है।
उत्तर : पर – अधिकरण कारक ।
5. अब तो बनवीर का राज है।
उत्तर : का – संबंध कारक ।
6. द्रौपदी के चीर की तरह।
उत्तर : के- संबंध कारक ।
7. सारा नगर आज के त्योहार में पागल है।
उत्तर : में – अधिकरण कारक ।
8. मैं रावल की बेटी हूँ
उत्तर : की – संबंध कारक ।
9. राजसेवा में जीवन जा रहा है।
उत्तर : में- अधिकरण कारक ।
10. यही मेरे भाग्य की बात है।
उत्तर : की – संबंध कारक ।
11. इस दीपक की आग में मैं जल जाऊँगी।
उत्तर : में – अधिकरण कारक।
12. आँधी में आग की लपट तेज ही होती है।
उत्तर : में – अधिकरण कारक।
13. बनवीर की आग की कलियों।
उत्तर : की – संबंध कारक ।
14. तो यहाँ से जाओ।
उत्तर : से – अपादान कारक।
15. बनवीर से पूछना।
उत्तर : से- करण कारक।
16. इस राग-रंग का क्या अर्थ है?
उत्तर : का – संबंध कारक।
17. भगवान को बुरा नहीं मानना चाहिए।
उत्तर : को- कर्म कारक।
18. कुँवर तुम्हारे उठाने से न उठेंगे।
उत्तर : से- करण कारक।
19. कुँवर की माला भी ठीक कर देना।
उत्तर : की – संबंध कारक ।
20. महाराणा की हत्या हो गई?
उत्तर : की – संबंध कारक ।
21. अंत:पुर में वह आता-जाता था।
उत्तर : में – अधिकरण कारक ।
22. किसी ने रोका नहीं।
उत्तर : ने – कर्त्ता कारक ।
23. तुम अँधेरी रात में भाग सकोगी?
उत्तर : में – अधिकरण कारक ।
24. मुझे सैनिकों की सहायता नहीं मिल सकी।
उत्तर : की – संबंध कारक ।
25. दरवाजे पर कौन है?
उत्तर : पर – अधिकरण कारक ।
26. अन्नदाता ने खूब सोचा !
उत्तर : ने- कर्त्ता कारक ।
27. आज भूमि पर ही सो गए।
उत्तर : पर – अधिकरण कारक ।
28. मेरे कमरे में नीचे ही सो गए हैं।
उत्तर : में – अधिकरण कारक ।
29. बनवीर ने महाराणा को रक्त में नहला दिया।
उत्तर : को- कर्म कारक ।
30. कीरत ने अपनी टोकरी में कुँवर को सुला दिया।
उत्तर : में – अधिकरण कारक.
31. मैं अपने प्राणों की भिक्षा माँगूगी।
उत्तर : की – संबंध कारक ।
32. किसी तरह बनवीर को धोखा नहीं दे सकती।
उत्तर : को- कर्म कारक।
33. यही राजपूतनी का व्रत है।
उत्तर : का – संबंध कारक।
34. मेरा हृदय वज्र का बना दो।
उत्तर : का – संबंध कारक।
35. यही राजपूतनी का धर्म है।
उत्तर : का – संबंध कारक।
36. उनका मन आखेट करने में नहीं लगता।
उत्तर : में- अधिकरण कारक।
37. उस दरवाजे से कौन झांक रहा है?
उत्तर : से- करण कारक।
38. महल में किसका डर है?
उत्तर : में- अधिकरण कारक ।
39. आज कुँवर जी की शय्या पर लेटकर देखूँ ।
उत्तर : पर – अधिकरण कारक।
40. मातृभूमि में कितने बड़े-बड़े वीर हुए हैं।
उत्तर : में – अधिकरण कारक ।
41. तुम्हारे अँगूठे से रक्त की धारा बही।
उत्तर : से – अपादान कारक ।
42. आनंद का दिन है।
उत्तर : का – संबंध कारक।
43. शायद तुम्हीं ने उसे भेजा था।
उत्तर : ने- कर्त्ता कारक ।
44. रक्त तो तलवार की शोभा है।
उत्तर : की – संबंध कारक।
45. वह अनंत सुहाग से भरी है।
उत्तर : से- करण कारक ।
46. सैनिकों को किसने आज्ञा दी?
उत्तर : को – कर्म कारक ।
47. तू उदय सिंह को छू भी नहीं सकता।
उत्तर : को – कर्म कारक ।
48. मेवाड़ पर सारे राजपूताने पर राज करो।
उत्तर : पर – अधिकरण कारक ।
49. मैं उसे चिर-निद्रा में सुला दूँ।
उत्तर : मैं – कर्त्ता कारक।
50. यह कटार मेरे हाथ में है।
उत्तर : में- अधिकरण कारक।
51. स्त्री पर हाथ नहीं उठाऊँगा।
उत्तर : पर – अधिकरण कारक ।
52. मैं भी यमराज को इस दीपक का दान करूँगा।
उत्तर : का- संबंध कारक।
53. लो इस दीपक को।
उत्तर : को- कर्म कारक।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *