wb 10th Hindi

WBBSE 10th Class Hindi Solutions व्याकरण – वाच्य

WBBSE 10th Class Hindi Solutions व्याकरण – वाच्य

West Bengal Board 10th Class Hindi Solutions व्याकरण – वाच्य

West Bengal Board 10th Hindi Solutions

वाच्य

लघूत्तरीय प्रश्नोत्तर

1. ‘लड़के क्रिकेट खेल रहे हैं।’ – इस वाक्य को कर्मवाच्य में परिवर्तित कीजिए। [M.P.2018]
उत्तर : लड़कों ने क्रिकेट खेला।
2. भाववाच्य किसे कहते हैं? उदाहरण दीजिए।
उत्तर : भाव (क्रिया) के अनुसार यदि क्रिया में परिवर्तन हो, तो उसे भाव वाच्य कहते हैं। जैसे- राम से चला नहीं जाता।
3. ‘वह बेचारा चल नहीं सकता’ भाव वाच्य में परिवर्तित कीजिए।
उत्तर : उस बेचारे से चला नहीं जा सकता।
4. ‘लड़कों द्वारा गेन्द खेला जा रहा है।’ इस वाक्य को कर्तृवाच्य में परिवर्तित कीजिए।
उत्तर : लड़कें गेन्द खेल रहे हैं ।
5. वाच्य किसे कहते हैं?
उत्तर : कर्त्ता, कर्म या भाव (क्रिया) के अनुसार क्रिया के रूप परिवर्तन को वाच्य कहते हैं।
6. वाच्य के कितने भेद हैं?
उत्तर : वाच्य के तीन भेद हैं- (क) कर्तृवाच्य (ख) कर्मवाच्य और (ग) भाववाच्य ।
7. कर्तृवाच्य की परिभाषा सोदाहरण लिखें।
उत्तर : कर्त्ता के अनुसार यदि क्रिया में परिवर्तन हो, तो उसे कर्तृवाच्य कहते हैं। जैसे- राम रोटी खाता है।
8. कर्मवाच्य की परिभाषा सोदाहरण लिखें।
उत्तर : कर्म के अनुसार यदि क्रिया में परिवर्तन हो, तो उसे कर्मवाच्य कहते हैं। जेसे- राम ने रोटी खाई। अ
9. कर्तृवाच्य और कर्मवाच्य में क्या अंतर है?
उत्तर : कर्ता के अनुसार यदि क्रिया में परिवर्तन हो तो उसे कर्तृवाच्य कहते हैं लेकिन कर्म के अनुसार यदि क्रिया में परिवर्तन हो तो उसे कर्मवाच्य कहते हैं।
जैसे – राम रोटी खाता है। – कर्तृवाच्य
राम ने रोटी खाई। – कर्मवाच्य
10. ‘वाच्य’ का शाब्दिक अर्थ क्या है?
उत्तर : वाच्य का शाब्दिक अर्थ है – बोलने का विषय ।
11. भाववाच्य में किसकी प्रधानता होती है?
उत्तर : भाववाच्य में क्रिया की प्रधानता रहती है।
12. कर्मवाच्य में क्रिया के लिंग का प्रयोग किस प्रकार होता है?
उत्तर : कर्मवाच्य में क्रिया के लिंग, वचन आदि कर्म के अनुसार होते हैं।
13. कर्तृवाच्य में किस क्रिया का प्रयोग किया जाता है?
उत्तर : कर्तृवाच्य में सकर्मक तथा अकर्मक दोनों प्रकार की क्रियाओं का प्रयोग किया जाता है।
14. कर्मवाच्य में किस क्रिया का प्रयोग होता है?
उत्तर : कर्मवाच्य में केवल सकर्मक क्रियाओं का प्रयोग होता है।
15. भाववाच्य का प्रयोग प्राय: किस रूप में होता है।
उत्तर : भाव वाच्य का प्रयोग प्राय: निषेधार्थ में होता है।
16. कर्तृवाच्य से कर्मवाच्य बनाने के दो नियमों को लिखें।
उत्तर : (क) कर्तृवाच्य की क्रिया को सामान्य भूतकाल में बदलना चाहिए।
(ख) इनमें ‘से’ अथवा ‘के द्वारा’ का प्रयोग करना चाहिए।
17. कर्तृवाच्य से भाववाच्य बनाने के दो नियमों को लिखें।
उत्तर : (क) इसके लिए क्रिया को अन्य पुरुष और एकवचन में रखना चाहिए।
(ख) कर्ता में करण कारक की विभक्ति लगानी चाहिए।
(ग) आवश्यकतानुसार निषेधसूचक ‘नहीं’ का प्रयोग करना चाहिए।
18. वाच्य-रूपांतर किसे कहते हैं?
उत्तर : एक वाच्य से दूसरे वाच्य में परिवर्तन वाच्य-रूपांतर या वाच्य-परिवर्तन कहलाता है।

वाच्य-रूपांतर या परिवर्तन के उदाहरण

कर्तृवाच्य कर्मवाच्य भाववाच्य
1. मैं राटी खाता हूँ। मेरे द्वारा रोटी खायी जाती है। मुझसे नहीं खायी जाती है।
2. मैं रोटियाँ खाता हूँ। मेरे द्वारा रोटियाँ खायी जाती है। मुझसे नहीं खायी जाती ।
3. गीता भात खाती है। गीता द्वारा भात खाया जाता है। गीता से नहीं खाया जाता।
4. तुम अंडे खाती हो । तुम्हारे द्वारा अंडे खाये जाते हैं। तुमसे अंडे खाया नहीं जाता।
5. वह आम खाएगा। उसके द्वारा आम खाया जाएगा। उससे खाया नहीं जाएगा।
6. कुत्ता भाग रहा है। कुत्ता भगाया जा रहा है। कुत्ता से भागा नहीं जाता।
7. राम रोटी खाता है। राम के द्वारा रोटी खायी जाती है। राम से खाया नहीं जाता।
8. लड़के संतरे खाते हैं। लड़कों द्वारा संतरे खाये जाते हैं। लड़कों से खाया नहीं जाता।
9. मैंने खाना खाया। मेरे द्वारा खाना खाया गया । मुझसे खाया नहीं गया।
10. मैं यह काम नहीं कर सकता। मेरे द्वारा यह काम किया जा सकता है। मुझसे किया नहीं जा सकता ।
11. कबूतर आकाश में उड़ता है। कबूतर के द्वारा आकाश में उड़ा जाता है। कबूतर से उड़ा नहीं जाता।
12. बढ़ई लकड़ी चीरता है। बढ़ई के द्वारा लकड़ी चीरी जाती है। बढई से चीरा नहीं जाता।
13. मैं चलता हूँ। मेरे द्वारा चला जाता है। मुझसे चला नहीं जाता।
14. मैंने गाना गया। मेरे द्वारा गाना गाया गया। मुझसे गाया नहीं गया।
15. महेश गीता पढ़ता है। महेश के द्वारा गीता पढ़ी जाती है। महेश से पढ़ा नहीं जाता।

बहुविकल्पीय प्रश्नोत्तर

1. तनुजा किताब पढ़ती है – इस वाक्य में कौन सा वाच्य है?
(क) भाववाच्य
(ख) कर्तृवाच्य
(ग) कर्मवाच्य
(घ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : (ख) कर्तृवाच्य
2. ‘हर आवाज वह डूबकर सुनता।’ – इसमें कौन-सा वाच्य है?
(क) कर्तृवाच्य
(ख) कर्मवाच्य
(ग) भाववाच्य
(घ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : (क) कर्तृवाच्य
3. कर्मवाच्य बनाते समय कर्ता के साथ प्रयोग होता है :
(क) को या से द्वारा
(ख) से या के द्वारा
(ग) के या में द्वारा
(घ) से या में द्वारा
उत्तर : (ख) से या के द्वारा
4. क्रिया के उस रूपान्तर को कर्मवाच्य कहते हैं जिससे …….
(क) वाक्य में कर्त्ता की प्रधानता का बोध हो।
(ख) वाक्य में भाव की प्रधानता का बोध हो।
(ग) वाक्य में कर्म की प्रधानता का बोध हो ।
(घ) इनमें से कोई नहीं।
उत्तर : (ग) वाक्य में कर्म की प्रधानता का बोध हो ।
5. विजया पत्र लिखती है – इस वाक्य में कौन-सा वाच्य है ?
(क) भाव वाच्य
(ख) कर्तृवाच्य
(ग) कर्मवाच्य
(घ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : (ख) कर्तृवाच्य।
6. मेरे द्वारा गाना गाया गया – इस वाक्य में वाच्य का कौन-सा रूप है?
(क) कर्मवाच्य
(ख) भाववाच्य
(ग) कर्तृवाच्य
(घ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : (क) कर्मवाच्य |
7. क्रिया के उस रूपान्तर को कर्तृवाच्य कहते हैं जिससे –
(क) वाक्य में भाव की प्रधानता का बोध हो।
(ख) वाक्य में कर्त्ता की प्रधानता का बोध हो ।
(ग) वाक्य में कर्म की प्रधानता का बोध हो ।
(घ) इनमें से कोई नहीं।
उत्तर : (ख) वाक्य में कर्त्ता की प्रधानता का बोध हो ।
8. क्रिया के उस रूपान्तर को भाववाच्य कहते हैं जिससे-
(क) वाक्य में भाव की प्रधानता का बोध हो ।
(ख) वाक्य में कर्म की प्रधानता का बोध हो ।
(ग) वाक्य में कर्ता की प्रधानता का बोध हो ।
(घ) इनमें से कोई नहीं।
उत्तर : (क) वाक्य में भाव की प्रधानता का बोध हो ।
9. तुम सो जाओ – में कौन-सा वाच्य है?
(क) कर्म वाच्य
(ख) कर्ता वाच्य
(ग) भाव वाच्य
(घ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : (ख) कर्ता वाच्य ।
10. एक अध्यापक बच्चे से कुछ पढ़वा रहे थे – में कौन-सा वाच्य है?
(क) कर्ता वाच्य
(ख) भाव वाच्य
(ग) कर्म वाच्य
(घ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : (ग) कर्म वाच्य
11. रंगय्या ने ऐसा महसूस किया – में कौन-सा वाच्य है?
(क) कर्ता वाच्य
(ख) कर्म वाच्य
(ग) भाव वाच्य
(घ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : (क) कर्ता वाच्य।
12. मास्टर साहब ने उधर देखा – में कौन-सा वाच्य है?
(क) कर्म वाच्य
(ख) भाव वाच्य
(ग) कर्ता वाच्य
(घ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : (ग) कर्ता वाच्य।
13. रंगय्या से रूका नहीं गया – में कौन-सा वाच्य है?
(क) भाव वाच्य
(ख) कर्म वाच्य
(ग) कर्ता वाच्य
(घ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : (क) भाव वाच्य ।
14. रंगय्या से देते नहीं बना – में कौन-सा वाच्य है?
(क) कर्म वाच्य
(ख) भाव वाच्य
(ग) कर्ता वाच्य
(घ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : (ख) भाव वाच्य ।
15. गंगा ने चटनी परोस दी – में कौन-सा वाच्य है?
(क) कर्म वाच्य
(ख) कर्ता वाच्य
(ग) भाव वाच्य
(घ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : (ख) कर्ता वाच्य ।
16. सूरज डूब चुका था – में कौन-सा वाच्य है?
(क) कर्ता वाच्य
(ख) कर्म वाच्य
(ग) भाव वाच्य
(घ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : (क) कर्ता वाच्य ।
17. कीड़े-मकोड़े के द्वारा भिनभिनाया जा रहा था – में कौन-सा वाच्य है?
(क) कर्ता वाच्य
(ख) कर्म वाच्य
(ग) भाव वाच्य
(घ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : (ख) कर्म वाच्य।
18. उसने आकर पूजा-पाठ किया – में कौन-सा वाच्य है?
(क) कर्म वाच्य
(ख) कर्ता वाच्य
(ग) भाव वाच्य
(घ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : (ख) कर्ता वाच्य ।
19. सूबेदारनी ओबरी में चली गई – में कौन-सा वाच्य है?
(क) कर्ता वाच्य
(ख) कर्म वाच्य
(ग) भाव वाच्य
(घ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : (क) कर्ता वाच्य ।
20. वजीरा के द्वारा वैसा ही किया गया – में कौन-सा वाच्य है?
(क) कर्तृ वाच्य
(ख) कर्म वाच्य
(ग) भाव वाच्य
(घ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : (क) कर्तृ वाच्य ।
21. फौज लाम पर जाती है – में कौन-सा वाच्य है?
(क) कर्तृ वाच्य
(ख) कर्म वाच्य
(ग) भाव वाच्य
(घ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : (क) कर्तृ वाच्य ।
22. बोधा गाड़ी पर लेट गया – में कौन-सा वाच्य है?
(क) कर्तृवाच्य
(ख) कर्म वाच्य
(ग) भाव वाच्य
(घ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : (क) कर्तृ वाच्य।
23. मैं लपटन साहब की खबर लेता हूँ – में कौन-सा वाच्य है?
(क) कर्तृ वाच्य
(ख) कर्म वाच्य
(ग) भाव वाच्य
(घ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : (क) कर्तृ वाच्य
24. चुपचाप सब तैयार हो गए – में कौन-सा वाच्य है?
(क) कर्तृ वाच्य
(ख) कर्म वाच्य
(ग) भाव वाच्य
(घ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : (क) कर्तृ वाच्य ।
25. लड़के के द्वारा घर की राह ली गई – में कौन-सा वाच्य है?
(क) कर्तृ वाच्य
(ख) कर्म वाच्य
(ग) भाव वाच्य
(घ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : (ख) कर्म वाच्य ।
26. लड़की से भागा नहीं जाता – में कौन-सा वाच्य है?
(क) कर्तृवाच्य
(ख) कर्म वाच्य
(ग) भाव वाच्य
(घ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : (ग) भाव वाच्य ।
27. खाँ साहब अफसोस जताते हैं – में कौन-सा वाच्य है?
(क) कर्तृ वाच्य
(ख) कर्म वाच्य
(ग) भाव वाच्य
(घ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : (क) कर्तृ वाच्य ।
28. रीड के द्वारा शहनाई को फूंका जाता है – में कौन-सा वाच्य है?
(क) कर्तृवाच्य
(ख) कर्म वाच्य
(ग) भाव वाच्य
(घ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : (ख) कर्म वाच्य ।
29. धूमकेतुओं से डरा नहीं जाता-
(क) कर्तृ वाच्य
(ख) कर्म वाच्य
(ग) भाव वाच्य
(घ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : (ग) भाव वाच्य ।
30. खाईवालों ने सुन ली थी – में कौन-सा वाच्य है?
(क) कर्तृ वाच्य
(ख) कर्म वाच्य
(घ) इनमें से कोई नहीं
(ग) भाव वाच्य
उत्तर : (क) कर्ता वाच्य ।
31. स्वप्न से चला नहीं जाता – में कौन-सा वाच्य है?
(क) कर्तृ वाच्य
(ख) कर्म वाच्य
(ग) भाव वाच्य
(घ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : (ग) भाव वाच्य ।
32. वजीरा ने वैसा ही किया – में कौन-सा वाच्य है?
(क) कर्तृ वाच्य
(ख) कर्म वाच्य
(ग) भाव वाच्य
(घ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : (क) कर्तृ वाच्य ।
33. तुम्हारे द्वारा मेरे प्राण बचाए गए थे – में कौन-सा वाच्य है?
(क) कर्तृ वाच्य
(ख) कर्म वाच्य
(ग) भाव वाच्य
(घ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : (ख) कर्म वाच्य ।
34. वह इस दुनिया में आया – में कौन-सा वाच्य है?
(क) कर्तृवाच्य
(ख) कर्म वाच्य
(ग) भाव वाच्य
(घ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : (क) कर्तृ वाच्य ।
35. उसके द्वारा इस दुनिया में आया गया – में कौन-सा वाच्य है?
(क) कर्तृ वाच्य
(ख) कर्म वाच्य
(ग) भाव वाच्य
(घ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : (ख) कर्म वाच्य ।
36. रात में जब मेढ़क टर्राते – में कौन-सा वाच्य है?
(क) कर्तृ वाच्य
(ख) कर्म वाच्य
(ग) भाव वाच्य
(घ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : (क) कर्तृ वाच्य ।
37. देर तक वह उसे बजाता रहता – में कौन-सा वाच्य है?
(क) कर्तृ वाच्य
(ख) कर्म वाच्य
(ग) भाव वाच्य
(घ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : (क) कर्तृ वाच्य ।
38. एक शाम उसके द्वारा देखा गया – में कौन-सा वाच्य है?
(क) कर्तृ वाच्य
(ख) कर्म वाच्य
(ग) भाव वाच्य
(घ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : (ख) कर्म वाच्य ।
39. बुलबुल के द्वारा कुहुकना शुरू किया गया — में कौन-सा वाच्य है?
(क) कर्तृ वाच्य
(ख) कर्म वाच्य
(ग) भाव वाच्य
(घ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : (ख) कर्मवाच्य ।
40. मास्टर सा’ब ने मना किया था – में कौन-सा वाच्य है?
(क) कर्तृ वाच्य
(ख) कर्म वाच्य
(ग) भाव वाच्य
(घ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : (क) कर्ता वाच्य ।
41. मास्टर सा’ब के द्वारा मना किया गया था – में कौन-सा वाच्य है?
(क) कर्तृ वाच्य
(ख) कर्म वाच्य
(ग) भाव वाच्य
(घ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : (ख) कर्म वाच्य ।
42. संसार से बदला न जा सका – में कौन-सा वाच्य है?
(क) कर्तृ वाच्य
(ख) कर्मवाच्य
(ग) भाव वाच्य
(घ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : (ग) भाव वाच्य ।
43. एक काली मोटर के द्वारा धूल उड़ाया गया – में कौन-सा वाच्य है?
(क) कर्तृ वाच्य
(ख) कर्म वाच्य
(ग) भाव वाच्य
(घ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : (ख) कर्म वाच्य
44. वह हँसा – में कौन-सा वाच्य है?
(क) कर्तृवाच्य
(ख) कर्म वाच्य
(ग) भाव वाच्य
(घ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : (क) कर्ता वाच्य ।
45. उसके द्वारा हँसा गया – मैं कौन-सा वाच्य है?
(क) कर्तृ वाच्य
(ख) कर्म वाच्य
(ग) भाव वाच्य
(घ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : (ख) कर्म वाच्य ।
46. उससे हँसा नहीं जाता – में कौन-सा वाच्य है?
(क) कर्तृ वाच्य
(ख) कर्म वाच्य
(ग) भाव वाच्य
(घ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : (ग) भाव वाच्य ।
47. वह स्कूल की तरफ चल दिया – मैं कौन-सा वाच्य है?
(क) कर्तृवाच्य
(ख) कर्म वाच्य
(ग) भाव वाच्य
(घ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : (क) कर्ता वाच्य ।
48. उसके द्वारा स्कूल की तरफ जाया गया – में कौन-सा वाच्य है?
(क) कर्तृ वाच्य
(ख) कर्म वाच्य
(ग) भाव वाच्य
(घ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : (ख) कर्म वाच्य ।
49. रंगय्या वहाँ नहीं रूका – में कौन-सा वाच्य है?
(क) कर्तृवाच्य
(ख) कर्म वाच्य
(ग) भाव वाच्य
(घ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : (क) कर्ता वाच्य ।
50. रंगय्या से रूका न जा सका – में कौन-सा वाच्य है?
(क) कर्तृ वाच्य
(ख) कर्म वाच्य
(ग) भाव वाच्य
(घ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : (ग) भाव वाच्य ।
51. रंगय्या ने एक गहरी साँस ली – में कौन-सा वाच्य है?
(क) कर्तृ वाच्य
(ख) कर्म वाच्य
(ग) भाव वाच्य
(घ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : (क) कर्तृ वाच्य ।
52. वह सामान बाँधने लगी – में कौन-सा वाच्य है?
(क) कर्तृ वाच्य
(ख) कर्म वाच्य
(ग) भाव वाच्य
(घ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : (क) कर्तृ वाच्य ।
53. यह तोहफा चोरी से नहीं जाया जा सकेगा – में कौन-सा वाच्य है?
(क) कर्तृ वाच्य
(ख) कर्म वाच्य
(ग) भाव वाच्य
(घ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : (ग) भाव वाच्य ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *