भौगोलिक यन्त्र, ग्रन्थ एवं उनके लेखक | interview questions and answers
भौगोलिक यन्त्र, ग्रन्थ एवं उनके लेखक | interview questions and answers
● सापेक्षिक आर्द्रता के मापन हेतु किस यंत्र का प्रयोग किया जाता है ?
―हाइग्रोमीटर का
● सापेक्षिक आर्द्रता को किस ग्राफ पर दिखाया जाता है ?
―क्लाइमोग्राफ पर
● रिक्टर स्केल का प्रयोग किसके मापने में किया जाता है ?
―भूकम्प के झटके
● रिक्टर स्केल किसकी तीव्रता मापता है ?
―भूकम्प की
● भौगोलिक यन्त्र ओपीसोमीटर का प्रयोग किया जाता है ?
―दूरी मापन में
● उच्च तापमान के मापन हेतु किस उपकरण का प्रयोग किया जाता है ?
―एक्टिनोमीटर
● किस भौगोलिक यंत्र द्वारा आकाश के नीलापन का मापन किया जाता
है?
―साइनोमीटर द्वारा
● विकिरण की तीव्रता के मापने हेतु किस उपकरण का प्रयोग किया जाता
है?
―एक्टिनोमीटर का
● पवन की गति किस यंत्र से मापी जाती है?
―एनीमोमीटर
● भूकम्पीय तरंगों का मापन किस यंत्र द्वारा किया जाता है?
―सीस्मोग्राफ द्वारा
● ओक्टास मापनी का प्रयोग किसके मापन के लिए किया जाता है?
―मेघाच्छादन की मात्रा
● कैलोरीमीटर से क्या मापा जाता है ?
―ऊष्मा की मात्रा
● मोह पैमाना से किसका मापन किया जाता है ?
―चट्टानों की कठोरता
● नेफोमीटर से किसका मापन किया जाता है ?
―बादलों की दिशा एवं गति
● ब्यूफोर्ट स्केल पर क्या दर्शाया जाता है?
―पवन की गति
● ‘टी’ मापक पर किसका मापन किया जाता है?
―चक्रवातों की शक्ति
● लाइसोमीटर से किसका मापन किया जाता है ?
―अन्तःस्रावी जल की मात्रा की
● मानचित्र पर दूरियों के मापने के लिए किस यन्त्र का प्रयोग किया जाता
है ?
―ऑपिसोमीटर का
● बादलों की दिशा एवं गति को मापने वाला यंत्र क्या कहलाता है ?
―नेफोस्कोप
● सीस्मोग्राफ क्या रिकार्ड करता है?
―भूकम्प की तीव्रता
● ‘सभ्यता एवं जलवायु’ नामक भौगोलिक ग्रन्थ के लेखक कौन है?
―एल्सवर्थ हेण्टिंगटन
● ‘मानव भूगोल’ के लेखक कौन है ?
―रैटजेल
● प्रसिद्ध भौगोलिक ग्रंथ ‘कॉस्मास’ के लेखक कौन है ?
―हम्बोल्ट
● प्रसिद्ध भौगोलिक ग्रन्थ ‘किताब-उल-हिन्द’ के लेखक कौन है ?
―अलबरूनी
● ‘मेटरोलिजिया’ नामक पुस्तक की रचना किसने की?
―अरस्तू ने
● ‘एर्डकुण्डे’ किस विद्वान की रचना है?
―कार्ल रिटर की
● परसपैक्टिव ऑन द नेचर ऑफ ज्योग्रैफी’ के लेखक कौन हैं ?
―हार्टशोर्न
● ‘जीवन एवं मृत्यु का भूगोल’ किस ब्रिटिश भूगोलवेत्ता की रचना है ?
―सर डडले स्टाम्प की