General knowledge in hindi | जम्मू-कश्मीर राज्य के संदर्भ में विशेष प्रावधान
General knowledge in hindi | जम्मू-कश्मीर राज्य के संदर्भ में विशेष प्रावधान
● भारत में किस राज्य का अपना अलग संविधान है ?
―जम्मू-कश्मीर का
● भारतीय संविधान में अनुच्छेद 370 का सम्बन्ध किस राज्य से है ?
―जम्मू-कश्मीर राज्य से
● भारतीय संविधान का कौन-सा अनुच्छेद जम्मू-कश्मीर राज्य को विशेष
दर्जा देता है ?
―अनुच्छेद 370
● जम्मू-कश्मीर के संविधान को कब अंगीकृत किया गया ?
―26 नवम्बर, 1957 ई. में
● जम्मू-कश्मीर के संविधान कब लागू हुआ?
―26 जनवरी, 1957 को
● जम्मू-कश्मीर के संविधान में संशोधन करने का अधिकार किसे है ?
―राज्य विधानमंडल को
● भारत में संविधान का कौन-सा भाग जम्मू-कश्मीर में बिल्कुल लागू नहीं
होता है?
―राज्य नीति निर्देशक तत्वों से सम्बन्धित भाग-4
● केन्द्र सरकार किस प्रकार की आपातकालीन व्यवस्था को जम्मू-कश्मीर
राज्य में लागू नहीं कर सकती है?
―वित्तीय आपात
● भारतीय संविधान में कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने का क्या
अभिप्राय है?
―कश्मीर का अलग संविधान होने के कारण
● जम्मू-कश्मीर का ‘सदर-ए-रियासत’ पदनाम कब बदलकर राज्यपाल
कर दिया गया ?
―1965 ई. में
● विशेष श्रेणी का दर्जा प्राप्त भारतीय राज्य एवं वर्ष
राज्य वर्ष
जम्मू-कश्मीर 1969 ई.
असम 1969 ई.
नगालैंड। 1969 ई.
हिमाचल प्रदेश 1971 ई.
त्रिपुरा 1972 ई.
मेघालय 1972 ई.
मणिपुर 1972 ई.
सिक्किम 1975-76
मिजोरम 1986-87
अरुणाचल प्रदेश 1986-87
उत्तराखण्ड 2001 ई.
सीमांध्र 2014 ई.
◆